*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा ने भू-जल स्तर बढ़ाने व पानी का सदुपयोग करने को लेकर ली अधिकारियों की बैठक*

*-सभी अधिकारियों को भू-जल स्तर के बारे में जल्द एक्शन प्लान तैयार करने के दिये निर्देश*

*-योजना को सफल बनाने के लिये पंचायतों को भी किया जायेगा शामिल* 

For Detailed News


पंचकूला, 15 मार्च- अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में भू-जल स्तर बढ़ाने व पानी का सदुपयोग करने को लेकर जिला जल संसाधन योजना से संबंधित बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले के सभी ब्लाॅको में भू-जल स्तर के बारे में एक्शन प्लान बनाकर भेजें ताकि जल्द से जल्द उन पर कार्य करवाकर पानी की समस्या से निजात पाया जा सके। बैठक में हरियाणा वाटर रिसोर्सिस अथोरिटी के स्टेट कोर्डिनेटर एनके निझावन व  बिन्नी मुंजाल भी उपस्थित थे। हरियाणा वाटर रिसोर्सिस के स्टेट कोर्डिनेटर एनके निझावन व बिन्नी मुंजाल ने बैठक के दौरान जल संसाधन योजना की विस्तार से जानकारी व अपने सुझाव दिये।  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि विभागों द्वारा भू-जल स्तर को बढ़ाने व पानी के सदुपयोग के दृष्टिगत जो योजनायें तैयार की जानी है। उसकी रिपोर्ट हरियाणा वाटर रिसोर्सिस को जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पानी की महत्वता के बारे हमें स्वयं जागरूक होना है और दूसरों को भी जागरूक करना है। जल सुरक्षा योजना को सफल बनाने के लिये योजना में पंचायतों को भी शामिल किया जायेगा। इसके लिये सिंचाई विभाग व जिला कार्यान्वयन एजेंसी एमआरआई के सभी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ वीरेंद्र पूनिया, बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, सोय्ल कंजरवेशन अधिकारी राहुल एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद 

https://propertyliquid.com/