Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अग्रणी जिला प्रबंधक पंचकुला द्वारा जिला स्तरीय ग्राहक आउटरीच कैंप का किया गया आयोजन

  • मुख्यातिथि श्री जे के पाण्डे, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई ने किया कैंप का शुभारंभ
  • यह कार्यक्रम वित्तीय सेवा विभाग द्वारा महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी योजना के एक मुख्य बिंदु के रूप में शुरू किया गया है

For Detailed News-

पंचकूला 23 अक्टूबर: वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर एवं नवंबर के महीने में चलाए जा रहे ग्राहक आउटरीच प्रोग्राम के तहत अग्रणी जिला प्रबंधक पंचकुला द्वारा रेड बिशॉप, सेक्टर 1 में जिला स्तरीय ग्राहक आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया ।


यह कार्यक्रम वित्तीय सेवा विभाग द्वारा महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी योजना के एक मुख्य बिंदु के रूप में शुरू किया गया है जिसमें सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अलावा जम्मू और कश्मीर बैंक हरियाणा राज्य में भागीदारी सुनिश्चित करेगा । इस कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, पीएमईजीपी, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चलाई जा रही अन्य सरकारी योजनाओं के तहत आवेदकों को ऋण सुविधा प्रदान करने में तेजी लाए जाने का प्रयोजन है ।


इसके अतिरिक्त जनधन खातों में सभी पात्र लोगों को जिन्होंने अभी तक जनसुरक्षा स्कीमों जैसे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना में अपना एनरॉलमेंट नहीं किया उन सबका इन स्कीमों में पंजीकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा । कैंप का शुभारंभ मुख्यातिथि श्री जे के पाण्डे, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कैंप की अध्यक्षता करते हुए श्री विनय प्रताप सिंह,उपायुक्त पंचकुला द्वारा सभी बैंकों द्वारा इसमें अंत्योदय के संकल्प को ध्यान में रखते हुए पूर्ण भागीदारी के साथ इसे पूरी तरह से सफल बनाने का आग्रह किया ।

https://propertyliquid.com


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाण्डे ने इस कार्यक्रम को चलाए जाने के पीछे सरकार की मंशा के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी प्रदान की तथा सभी बैंक अधिकारियों को प्रायोजित ऋण आवेदनों का तत्काल निपटान करने का आग्रह किया व सरकार द्वारा चलाए गए ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने का आहवान किया । इसमें पंचकुला जिले के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के साथ जम्मू एंड कश्मीर बैंक द्वारा भाग लिया गया कैंप के दौरान विभिन्न बैंकों की शाखाओं में लंबित ऋण आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया ।इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न बैंकों के ऋणीयों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए । कैंप के दौरान पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक,बैंक आफ बड़ोदा,भारतीय स्टेट बैंक व अन्य बैंकों द्वारा अपने बैंक में चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की । इसके अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय सलाहकार द्वारा सभी जन सुरक्षा स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री दीपक जाखड़, सभी बैंकों के जिला स्तरीय अधिकारी, उपनिदेशक पशुधन विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम व अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।