उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्लूकोमा जागरूकता वाॅक का किया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 11 मार्च- अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत  आज दृष्टि आई अस्पताल पंचकूला द्वारा यावनिका गार्डन, सेक्टर 5, में ग्लूकोमा जागरूकता वाॅक का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर श्री जगदीप ढांडा एचसीएस तथा एडवांस आई सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ के एचओडी डॉ सुरिंदर पांडव ने विशेष रूप से शिरकत की। डाॅ अशोक गुप्ता, निदेशक दृष्टि आई अस्पताल पंचकूला ने रोग के कारण होने वाले अंधेपन को रोकने के लिए ग्लूकोमा के शीघ्र निदान पर जोर दिया। श्री ढांडा ने ग्लूकोमा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दृष्टि आई अस्पताल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्लूकोमा एक गंभीर और एक लक्षणहीन आंख की बीमारी है।इस अवसर पर दृष्टि आई असपताल की ओर से लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए ब्रोशर भी वितरित किए गए। दृष्टि आई अस्पताल पंचकुला की यह चैथी वार्षिक वॉक थी।

https://propertyliquid.com/