Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सिरसा के वार्ड नम्बर 24, 16 व कीर्ति नगर में एक-एक तथा गांव नटार में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

सिरसा, 3 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नंबर 24, 16 व कीर्ति नगर में एक-एक तथा गांव नटार में दो कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा संबंधित क्षेत्रों में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

सिरसा के वार्ड नंबर 24 में महावीर दल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित:


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सिरसा के वार्ड नंबर 24 में गली उधम सिंह वाली में इंद्रपाल के घर से गली में अंत तक वेद प्रकाश के घर तक (एक तरफ) व दर्शन लाल के घर से गली के अंत तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 24 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी दर्शन सिंह (94162-57609) व पीटीजी विशाल बागड़ी (94168-22238) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट सुखदेव व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा भी सहयोग करेंगी।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नंबर 16 में अमनदीप हाई स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित:


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के सिरसा के वार्ड नंबर 16 में गली होटल चावला वाली में नरेंद्र के घर तक (एक तरफ), मै. वधवा बुक स्टोर से मै. गुप्ता ग्लास – प्लाइवुड स्टोर गोदाम तक (दूसरी तरफ) शिव चौक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 16 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लैक्चरर संजय कुमार (94166-43777) व पीटीजी दिनेश कुमार (94671-33344) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए होटल अतिथि सर्कुलर रोड़ सिरसा में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल गौरी शंकर (94162-16303) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा भी सहयोग करेंगी।

सिरसा के कीर्ति नगर में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित (94666-97348):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के सिरसा के कीर्ति नगर की राम गली वार्ड नंबर 9-10 में मै. गुरुकृपा प्रोपर्टी से मनीष गोयल (एक तरफ) व मै. टेलर प्वाइंट से मै. पीयूष प्रोविजनल स्टोर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कीर्ति नगर के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लैक्चरर संजय शर्मा (90503-66161) व अध्यापक प्रदीप कुमार (70826-05004) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल (94666-97348) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी देवेंद्र कुमार (98121-65035) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा भी सहयोग करेंगी।


खंड सिरसा के गांव नटार के सब हैल्थ सैंटर में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 94666-14266, ग्राम सचिव 86859-00019):


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के खंड सिरसा के गांव नटार में दो कोरोना पॉजिटीव केस सामने आने पर वार्ड न बर 6 में देश राज नंबरदार के घर से गुरुद्वारा सहिब (एक तरफ) व कृष्ण कुमार के घर से गुरुद्वारा साहिब के सामने (दुसरी तरफ) तक के क्षेत्र व वार्ड न बर 8 में गली केअंत में वाटर वर्कस (एक तरफ) व मु तयार चंद्र के घर से दर्जे राम के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड न बर 6 व 8 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मनोज कुमार (98131-22483) व अध्यापक भीम सैन (94161-17551) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सब हैल्थ सैंटर (सरपंच 94666-14266, ग्राम सचिव 86859-00019) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल साहिब राम (94164-13623) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नितिन व डब्ल्यूसीडीपीओमाधोसिंघाना भी सहयोग करेंगी।

कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।उन्होंने सिरसा के लिए कार्यकारीअ धिकारी नगर परिषद व गांव नटार के लिए बीडीपीओ सिरसा को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति संबंधित क्षेत्र के एएफएसओ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोईअधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

ऑफ ग्रिड सोलर वाटर पंप पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान : एडीसी उत्तम सिंह

सिरसा, 3 जुलाई।

For Detailed News-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। विभाग द्वारा किसानों के लिए विशेष योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना चलायी जा रही है जिसमे 3 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सौर पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किसानों के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में प्रथम फेज में 15 हजार ऑफ ग्रिड सोलर वाटर पंप लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है। सौर ऊर्जा से चलने वाले इस पंप पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल हरियाणा के माध्यम से सोलर पंप के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें आवेदन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है। विभाग द्वारा अधिकृत सौर कंपनी के द्वारा किसानों के खेतों एवं टयूबवैल इत्यादि का सर्वे के पश्चात किसान अनुदान के बाद की राशि एडीसी कार्यालय में डिमांड ड्राफ्ट जमा कराएं। उन्होंने बताया कि जो किसान पम्प की राशि कार्यालय में जमा करवा चुके है, उनके पंप स्थापन कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया है उन किसानों के पंप प्रथम चरण में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान किसी सामुदायिक सेवा केंद्र / अटल सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और जमीन की फर्द दिखानी होगी।

https://propertyliquid.com/


किसान फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान :


एडीसी ने बताया कि कुछ फर्जी वेबसाइट भी किसानों को धोखा देने के लिए बनाई गई हैं। ऐसे में किसान इन फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें। फर्जी वेबसाइट से पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान में पंजीकरण के नाम पर किसानों से खर्चा मांग रही हैं। किसान सतर्क रहें और इन वैबसाइटों पर आवेदन न करें। उन्होंने बताया कि किसान ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट एमएनआरवीडॉटजीओवीडॉअन (द्वठ्ठह्म्द्ग.द्दश1.द्बठ्ठ) तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरेड़ा डॉट जीओवी डॉट (222.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ) पर योजना का पूरा विवरण देख सकते हैं।
तीन, पांच व साढे सात हॉर्स पावर में दिया जा रहा सोलर वाटर पंप : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि सोलर वाटर पंप तीन, पांच व साढे सात हॉर्स पावर में दिया जा रहा है। इसमें किसान को तीन हॉर्स पावर पंप डीसी के लिए 42 हजार 342 रुपये, डीसी सरफेस के लिए 40 हजार 779 व एसी सबमर्सीबल पंप लेने के इच्छुक आवेदक को 41 हजार 390 रुपये जमा करवाने होंगे। पांच हॉर्स पावर डीसी के लिए 59 हजार 491, एसी के लिए 57 हजार 826 रुपये देने होंगे। साढे सात हॉर्स पावर का पंप एसी 83 हजार 860 रुपये एवं डीसी पंप 88 हजार 52 रुपये में दिया जाएगा। इसका ड्राफ्ट एडीसी कम सीपीओ सिरसा के नाम से बनवाया जाएगा। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वïान किया है कि वे योजना काअधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

दिन के साथ-साथ अब रात्रि में भी होगी शहर की सफाई : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 3 जुलाई।

राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत घग्घर एक्शन प्लान व कचरा प्रबंधन के संबंधित में अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने निर्देश दिए कि शहर में स्वच्छता अभियान को और गति प्रदान करते हुए दिन के साथ-साथ रात्रि में भी सफाई कार्य करवाया जाएगा। इसके अलावा जिला में कूड़ा एकत्रित करने के लिए वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत घग्घर एक्शन प्लान व कचरा प्रबंधन के संबंध में कार्य करने वाले सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिला में स्वच्छता के लिए संबंधित सभी विभाग आपसी तालमेल और गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

For Detailed News-


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इससे पूर्व एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतम पाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला में राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के तहत कार्यों की समीक्षा की और जरुरी दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस में  हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव एवं एनजीटी द्वारा गठित एग्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्य ऊर्वशी गुलाटी व टेक्रिकल एक्सपर्ट बाबू राम ने भी अधिकारियों को एनजीटी को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com/


            वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिïगत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सोलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बॉयो मैडिकल वेस्ट, ई-वेस्ट तथा कंस्ट्रक्शन आदि के प्रबंधन के लिए जो नियम बनाए गए है उनका सफल तरीके से क्रियांवयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा एकत्रित योजना पर विशेष ध्यान दें और जिन डंपिंग साइटों पर चार दीवारी नहीं है, वहां पर चार दीवारी बनाई जाए और कूड़ा कर्कट पर दवा का छिड़काव भी करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि डंपिंग प्वाइंटों से लगते 2 किलोमीटर के दायरे में पानी की सैंपलिंग की जाए और पाइपलाइन लीकेज हो तो उसे तुरंत दुरुस्थ किया जाए।


            उपायुक्त ने नगर पालिका व नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग न करें और दूसरों को भी पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीवरेज की सफाई व्यवस्था समय-समय पर अवश्य करवाएं। यदि कहीं भी सीवर व्यवस्था बंद हो रही है तो उसे सुचारु करवाएं तथा सीवरेज से निकलने वाले अवरोधकों को तुरंत उठवाएं ताकि सड़कों पर गंदगी न फैले और सफाई व्यवस्था कायम रहे।


            बैठक में क्षेत्रिय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आरके भौसले, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुमित मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

युवक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा, 2 जुलाई…………जिला की डिंग थाना पुलिस ने बीते दिवस गांव शेरपुरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक अनूप की हुई हत्या मामले में तत्काल कारवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय पुत्र सतबीर व शंकर उर्फ संजय पुत्र सिंह राज निवासियान शेरपुरा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक अनूप के चाचा राजबीर की शिकायत पर इस संबंध में थाना डिंग में हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

260 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 2 जुलाई………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ओढां क्षेत्र से एक युवक को 260 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ओढां थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बंसीलाल पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ओढां के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि ओढां थाना पुलिस के उप निरीक्षक मदन लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव ओढां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 260 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सिरसा का नोहरिया बाजार व ऐलनाबाद का वार्ड 13 कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा/ऐलनाबाद, 2 जुलाई।

For Detailed News-


              सिरसा के नोहरिया बाजार ऐलनाबाद का वार्ड नम्बर 13 में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना मामला सामने आने पर सिरसा नोहरिया बाजार व ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 13 क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था। अब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


             उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इं लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अनलॉक-2 : जिला में प्रात : 9 से सायं 8 बजे तक खुलेंगी दुकान : उपायुक्त

सिरसा, 2 जुलाई।

अनलॉक-2 की जारी हिदायतों के तहत रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात्रि कफर््यू


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन के तहत जिला में अब प्रात: 9 से 8 बजे तक दुकान खोली जा सकेंगी। मेडिकल हॉल, पैट्रोल पंप, दूध डेयरी व दूध उत्पाद की दुकान के खुलने का समय प्रात: 7 से रात 8 बजे तक रहेगा।

For Detailed News-


              उन्होंने बताया कि अनलॉक-2 में सरकार की नई गाइडलांइस के अनुसार रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा, इस दौरान जरुरी चिकित्या सुविधा को छोड़ कर बाकी सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक रहेगी। नेशनल और स्टेट हाइवे पर यात्रियों और सामान की आवाजाही की अनुमति होगी। बस, ट्रेन और विमान से उतरकर अपने घर जाने वाले लोगों को भी रात के कफ्र्यू से छूट मिलेगी। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, दस वर्ष आयु तक के बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। कोविड-19 से बचाव के संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) की जारी हिदायतों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 व आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


https://propertyliquid.com/

बरतनी होंगी ये सावधानियां :


                   जारी हिदायतों के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों व यातायात के दौरान फेस मास्क पहनना जरुरी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर 6 फिट की सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) बनाए रखना जरुरी है। अत्यधिक संख्या में एक स्थान पर लोग इक_ïा नहीं हो सकते, विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा दाह संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व थूकने पर जुर्मानें का प्रावधान है। कार्यस्थलों के एंट्री, एग्जिट प्वाइंटों व अन्य प्वाइंटों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉश व सैनिटाजर होना जरुरी है। सार्वजनिक व सामान्य स्थानों व अन्य बार-बार छूए जाने वाले स्थानों को लगातार सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

लिंगानुपात में सुधार के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 2 जुलाई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर कि गतिविधियों की समीक्षा


              जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए अधिकारी गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात में सुधार की जरुरत है, उन्हें चिह्निïत कर विशेष अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए।

For Detailed News-


              यह निर्देश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में टॉस्क फोर्स द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई और इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीएसपी आर्यन चौधरी, कार्यकारी अधिकारी पंचायती राज भरत सिंह, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में लिंगानुपात संतुलन को लेकर आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सहयोग दें। जिला के जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है, उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर आमजन को जागरुक किया जाए। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों व ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक करने के साथ-साथ लोगों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा उन्होंने पोक्सो एक्ट, आरोग्य शस्त्र, हरियाणा कन्या कोष योजना व वन स्टॉप सैंटर बारे भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता, शौचालय और स्वच्छता, खाद्यान्न और पोषाहार की उपलब्धता, बच्चों और माताओं के टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच समय-समय पर करें। उन्होंने बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि चाइल्ड केयर सैंटरों का समय-समय पर निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करें कि सैंटरों में किसी प्रकार की सुविधाओं की कोई कमी न हो।


              उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर बड़े जागरुकता कार्यक्रमों की अपेक्षा आंगनवाड़ी वर्कर डोर टू डोर जाकर गर्भवति महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य व पोषाहार संबंध में जागरुक करें और शिशु की खुराक व टीकाकरण के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को विभाग द्वारा महिलाओं व लड़कियोंं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दें जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ई-दिशा, अस्पताल आदि स्थानों पर बच्चों के साथ छेड़छाड़ व यौन शोषण से बचाव संबंधी पोस्टर लगाएं ताकि आमजन को जागरुक किया जा सके। इसके अलावा फोन के माध्यम से भी बच्चों को गुड टच व बैड टच में फर्क के बारे में बताया जाए।


              उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का निरीक्षण करें और जहां कही कोई भी भ्रूण लिंग जांच करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पंजाब व राजस्थान सीमा से लगते गांवों में छापामारी करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई गर्भ में लिंग जांच करता है या करवाता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।


              आईसीडीएस विभाग की पीओ डा. दर्शना सिंह ने मीटिंग का एजेंडा पेश किया। उन्होंने जिला टास्क फोर्स द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के दौरान विभाग द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव, सावधानी व सोशल डिस्टेंस के महत्व के बारे में जागरुक किया गया। इसके अलावा विभाग ने अपने स्तर पर मास्क बना कर जरुरतमंदों को वितरित करवाए गए।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति बरतें सतर्कता : दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 2 जुलाई।

कोरोना संबंधी उपायों व सावधानियों के प्रति न करें कोई लापरवाही, मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने की बनाएं आदत

अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति बरतें सतर्कता : दिलबाग सिंह


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि आमजन की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक किया गया है। लोग अनलॉक में मिली छूट के बीच कोरोना से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। क्षेत्रवासी जिम्मेवारी के साथ अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति सतर्कता बरतें और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनी आदत बनाएं।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो गया है। अनलॉक का उद्ेश्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। लेकिन लोग अनलॉक में कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति गंभीरता को भूलकर लापरवाही बरत रहे हैं, जोकि बीमारी के फैलने में सहायक हो सकती है। उन्होंने उप मंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने लॉकडाउन में संक्रमण के प्रति सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन का सहयोग किया था, ठीक उसी प्रकार अनलॉक में भी करें। क्षेत्र के लोग संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय व सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन न केवल स्वयं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने बारे प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि ऐलनाबाद में अब कोई भी कोरोना का मामला नहीं है। प्रशासन की सजगता व आमजन के सहयोग के फलस्वरूप ही ऐलनाबाद क्षेत्र कोरोना मुक्त हुआ है। क्षेत्र में दोबारा संक्रमण का मामला न हो, इसके लिए जरूरी है कि आमजन सतर्कता बरतें और जिस प्रकार लॉकडाउन में प्रशासन की हिदायतों की पालना की थी, ठीक उसी प्रकार अनलॉक में भी कोरोना के प्रति सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि बाजार में हो या अन्य किसी भी कार्य क्षेत्र पर हों, तो एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर रहें। मुंह को मॉस्क या किसी कपड़े से ढकें। यदि हम मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों व उपायों को अपनाते हैं तो काफी हद तक कोरोना से बच रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जल जीवन मिशन के तहत वैध कनेक्शन के लिए लोगों को करें जागरुक : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 1 जुलाई।

For Detailed News-


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन योजना के तहत वर्ष 2022 तक हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाना लक्ष्य रखा गया है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के तहत कार्य में तेजी लाए और यह सुनिश्चित करें कि कोई घर इस योजना से वंचित न रहे। इसके अलावा अवैध कनेक्शनों को योजनाबद्ध तरीके से वैध किया जाए। उपायुक्त बिढ़ान बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला जल एवं सीवरेज मिशन के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विधायक डबवाली अमित सिहाग, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, बीडीपीओ बलराज सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


                    उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि वर्ष 2022 तक जिला के सभी गांवों के हर घर में पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। ऐसे में अधिकारी इस काम में और अधिक तेजी लाएं ताकि तय समय पर कार्य पूरा हो सके, इसमें सामुदायिक सहभागिता जरूरी है। जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से वर्ष 2022 तक हर घर नल से प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और इसे निर्धारित समय सीमा से पूरा करना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिए प्रत्येक विभाग का आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करना जरूरी है।


                    उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिए सभी विभागों की भूमिका निर्धारित की गई हैं, संबंधित सभी विभाग आपसी तालमेल से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में जागरूक करने के साथ साथ विभाग का हर स्तर पर सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के बारे में पंच, सरपंच के सहयोग से ग्रामीणों को जल का महत्व समझाएं और अवैध कनेक्शनों को वैध करवाने के लिए प्रेरित करें।


                    कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जिला में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा 86 हजार अवैध कनेक्शनों में से 76 हजार कनेक्शनों को वैध किया जा चुका है और बाकी बचे कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ-साथ गांवों में विभाग द्वारा ग्रामीणों को पानी के कनेक्शन वैध करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 500 रुपये की राशि जमा करवा कर नागरिक अवैध कनेक्शन को वैध करवा सकते हैं।  500 रुपये न देने की स्थिति में सामान्य वर्ग के कनेक्शन धारक को 40 रुपये मासिक बिल के साथ 10 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति के कनेक्शन धारकों को 20 रुपये मासिक बिल के साथ 10 रुपये की अतिरिक्त राशि देनी होगी।

Watch This Video Till End….