Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

संत शिरोमणि कबीर साहेब की शिक्षाएं समाज की धरोहर, युवा प्रेरणा लेकर समाजहित में लगाएं अपनी ऊर्जा : सांसद सुनीता दुग्गल

– संत शिरोमणि सदगुरु श्री कबीर साहेब जी के 624वें प्रकट दिवस पर अनाज मंडी सिरसा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन


सिरसा, 14 जून।

For Detailed News


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि संत कबीर दास जी धार्मिक एकता के प्रबल समर्थक थे। उनकी शिक्षाएं समाज की धरोहर हैं और हम संत कबीर के सिद्धांतों के अनुरूप अंत्योदय को वचनबद्ध हैं। उनकी शिक्षाएं और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कमजोर वर्गों का सर्वांगीण विकास ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगा। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों, संतों, महात्माओं एवं महापुरुषों को याद करना किसी भी समाज एवं देश के लिए गौरव की बात है, इससे हमारी युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के आदर्शों एवं शिक्षाओं की जानकारी मिलती है।


वे आज स्थानीय अनाज मंडी में जगतगुरू संत शिरोमणि सदगुरु श्री कबीर साहेब जी के 624वें प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डीपी वत्स, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, श्री धानक धर्मशाला के प्रधान रतनलाल बामणिया, बसंत नागोकी, प्रदीप रातुसरिया, भूपेश मेहता, धवल कांडा, नक्षत्र सिंह, सांसद के सचिव पंकज दुग्गल, मुकेश मोहर, ओम प्रकाश गडवाल, विनोद नागर, राजू गडवाल, राजेंद्र कड़वासरा, बच्चन मास्टर, रमेश इटकान, लखविंद्र डालीवाल, हरमिंद्र राड़ी, साजिंद रोड़ी, विजेंद्र गिरी, सत्यवान दुग्गल, जगराज भीमा, अमरजीत ढिल्लो, प्रगट थिराज, गुरदेव भादू, रमन सिहाग, रजत खंडा, रामरत्न इंदौरा, प्रधान सोम झरंड, प्रधान महावीर पहलवान, सुमन बामणिया, रेणू बरौड़, रेणू, औम बहल मौजूद थे। श्याम भारती और सुनील बामणिया ने मंच का कुशल संचालन किया। पंकज दुग्गल, विनोद नागर, प्रगट सिंह थिराज, रजत खांडा ने सांसद सुनीता दुग्गल को तलवार भेंट कर सम्मानित किया।


इससे पहले सांसद सुनीता दुग्गल ने अनाजमंडी स्थित संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुनीता दुग्गल ने संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया और जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गई। इसके अलावा समारोह स्थल पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा छबील भी लगाई गई।


सांसद दुग्गल ने कहा कि संत किसी एक जाति विशेष के नहीं होते बल्कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत होते हैं। महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गीता जयंती, कबीर जयंती, रविदास जयंती, वाल्मीकि जयंती, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, बाबा बंदा सिंह बहादुर जैसे वीरों को याद किया जा रहा है। जयंतियों के माध्यम से हर व्यक्ति तक उनके जीवन दर्शन तथा देश व समाज हित के लिए उन्होंने जो कार्य किए हैं उनके बारे में सभी विशेषकर युवा पीढी को अवगत करवाया जा रहा है।


राज्य सभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि जितने भी महापुरुष पैदा हुए हैं उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि हम किसी धर्म या जाति से संबंध रखते हैं, उनका तो केवल एक ही ध्येय था मानव कल्याण। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास ने विभिन्न दोहों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया। कद ऊंचा हो जाने से मनुष्य बड़ा नहीं हो जाता, अच्छे कर्म करने वाला व्यक्ति ही हमेशा बड़ा होता है।

https://propertyliquid.com/


जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस संसार में आता है चाहें वह अमीर हो या फिर गरीब हो वे आखिरकार, इस दुनिया से समान रुप से चले जाते है। एक व्यक्ति को धन दौलत मिलती है जबकि दूसरा जात पात की जंजीरों में जकड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि कबीर दास जी के मुख पर सरस्वती विराजमान थी जिससे उन्होंने ऐसे ऐसे दौहे बनाएं जो मनुष्य के मन को छु जाते हैं।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि कबीर पहले संत थे जिन्होंने मूर्ति पूजा का विरोध किया। उन्होंने लोगों को जागृत करके बताया कि ईश्वर मंदिर में न होकर मन में विराजमान है। सबको मिलकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संत कबीर जी के दोहों में जीवन का सार छुपा है उनके दोहे समाज को जीने की कला सिखाते है। उन्होंने कहा कि संत कबीर की वाणी का सार प्रेम और विश्व बंधुत्व का है। संत कबीर की वाणी सभी धार्मिक ग्रंथों में संकलित है जो इस बात का प्रतीक है कि संत कबीर की वाणी को सभी धर्मों में विशेष स्थान मिला है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

– जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी करें सुनिश्चित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर


– स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस समारोह, ब्लॉक स्तर पर भी होगा कार्यक्रमों का आयोजन


सिरसा, 13 जून।

For Detailed News


स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वर्ष 2022 का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ‘इंसानियत के लिए योगÓ थीम पर आधारित होगा। योग दिवस समारोह जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर मनाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री विज सोमवार को वीसी के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। सिरसा के लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त अजय सिंह तोमर व एसडीएम जयवीर यादव मौजूद थे।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज पूरे विश्व में 21 जून को बड़ी उमंग के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि योग दिवस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार किया जाए ताकि लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी हो सकें। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में आयुष विभाग के अलावा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस, विकास एवं पंचायत विभाग तथा स्थानीय शहरी निकाय, एनएचएम व सभी प्रमुख सामाजिक संस्थाओं, नेहरू युवा केंद्र को शामिल किया जाए। वीसी के दौरान आयुष विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने भी योग दिवस कार्यक्रम के बारे में जरूरी निर्देश दिए।


वीसी के उपरांत उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 जून को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें। समारोह में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लें। इसके अलावा कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और आमजन को योग का महत्व बताएं। विशेषकर स्कूली बच्चे व युवाओं की भागीदारी अधिक हो, यह सुनिश्चित करें।


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, आयुष विभाग से एएमओ सुरेंद्र पाल नागर, योग विशेषज्ञ मांगेराम मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से छात्रों का बढ़ता है आत्मविश्वास : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 13 जून।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से बच्चों का केवल बौद्धिक विकास होता है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसलिए समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अभिभावक व शिक्षक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और इस दिशा में उनका मार्गदर्शन करें।


उपायुक्त ने सोमवार को अपने कार्यालय में ओलंपियाड परीक्षा में जिला के विजेता छात्रों को सम्मानित करने उपरांत कही। ओलंपियाड परीक्षा (मैथ) में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कक्षा छह: के दिव्यांश को इलेक्ट्रिक साइकिल, ओलंपियाड परीक्षा (विज्ञान) में दूसरा स्थान हासिल करने वाले कक्षा तीन के प्रियांश को एलेक्सा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ओलंपियाड परीक्षा (अंग्रेजी) में तीसरा स्थान हासिल करने वाले कक्षा तीन के शिवांश को भी एलेक्सा दी जाएगी। इसके साथ ही तीनों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर डीआईओ सिकंदर सिंह, एडीआईओ ज्योति, जिला प्रबंधक सीएससी सविता अरोड़ा सहित स्कूली बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जिलावासी : सांसद सुनीता दुग्गल

– संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर 12 जून को रोहतक में होगा राज्य स्तरीय समारोह


सिरसा, 09 जून।

For Detailed News


संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर आगामी 12 जून को प्रात: 10 बजे रोहतक स्थित नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह आयोजन किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय पंचायत भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर एडीसी सुशील कुमार, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रतनलाल बामणिया, बसंत नागोकी मौजूद थे। बैठक का आयोजन जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com/


सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों की शिक्षाओं को युवाओं तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हमारे संत महात्माओं के विचार युवाओं तक पहुंचे और हमारी उत्कृष्ठï संस्कृतिक के बारे में युवाओं को अवगत करवाया जा सके ताकि वे उनके विचारों का अनुसरण करके देश व समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सके। रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भारी संख्या में जिला सिरसा से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सांसद दुग्गल ने कहा कि 14 जून को प्रात: 10 बजे सिरसा की अनाजमंडी में संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी बैठक में उपस्थित लोगों को निमंत्रण दिया।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने बैठक में भाग ले रहे उपस्थितजनों का आह्वïान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में रोहतक कार्यक्रम में लोगों को पहुंचने के लिए प्रेरित करें तथा इसके लिए गांव-गांव स्तर पर राज्य स्तरीय समारोह के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाएं तथा कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित करें। जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने संतों, महात्माओं और महापुरुषों के इतिहास को जनता के सामने लाने का काम किया है ताकि युवा उनके योगदान से प्रेरणा ले सके। इसी दिशा में रोहतक की अनाज मंडी में 12 जून को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय समारोह में जिला सिरसा से बढ़चढ़ कर भागीदारी करें। इस समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन, लंगर, जलपान, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न संस्थाओं व विभागों द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की जाएंगी।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा व सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 08 जून।

For Detailed News


खेल एवं कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार के लिए गत एक वर्ष तथा सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन के लिये गत तीन वर्षों की उच्च कोटि की उपलब्धियों के आधार पर आवेदन मांगे गए हैं। सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों के आधार पर ही दिए जाएगें। इच्छुक व्यक्ति / संगठन अपने आवेदन 22 जुलाई 2022 तक स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में दोहरी प्रति में जमा करवा सकते हैं।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सुरेंद्र हॉकी प्रशिक्षक सुरिंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ युवा को 20 हजार रुपये तथा सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को 30 हजार रुपये व राज्य स्तर पर पांच सर्वश्रेष्ठ युवाओं को 40 हजार रुपये प्रति युवा तथा एक सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को 75 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं युवा/ युवा संगठनों का पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महत्तवपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह आयोजन, सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम, सफाई अभियान साहसिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियां, संसाधन निर्माण, रोजगार उत्पादन संबधिंत कार्यक्रम, महत्वपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह आयोजन, सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम, सफाई अभियान, साहसिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता संबंधी कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कार्य किया हो। युवा पुरस्कार के लिए आवेदन कर्ता की आयु 15 से 29 वर्ष तथा सरकारी व अर्ध सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदनकर्ता किसी राजनीतिक, धार्मिक व राष्ट्रीय स्तर के महासंघों, सम्प्रदाय विशेष जाति / वर्ग आदि संघ में न हो। पुरस्कार का चयन आवेदनकर्ता की केवल एक साल की उपलब्धि के आधार पर किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन के लिए क्लब 2012 एक्ट के आधार पर रजिस्टर्ड हो। केवल ऐसे युवा क्लबों को प्राथमिकता दी जाएगी जो केवल खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा व नेहरू युवा संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हो। युवा संगठन किसी व्यक्तिगत अथवा सामूहिक लाभ के लिए न चलाया जा रहा हो व गत तीन वर्षों की उपलब्धियों पर ही विचार किया जाएगा।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

प्रशिक्षित चालक सहित ट्रेक्टर हायर के लिए निविदा आमंत्रित : विजय कुमार

-बंद लिफाफे में 9 जून तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाई जाएंगी निविदा


सिरसा, 07 जून।

For Detailed News


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतू न्युमैटिक प्लांटर, मल्टीक्रॉप मशीन, वेजिटेबल वाशर और डीएसआर (धान की सीधी बिजाई मशीन) के लिए 2 ट्रैक्टर (50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद) प्रशिक्षित चालक सहित हायर करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति 180 दिन के लिए दस घंटे प्रतिदिन की दर की निविदा सील बंद लिफाफों में निर्धारित प्रपत्र में किसी भी कार्यदिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा सकता है। कार्यालय से प्रपत्र किसी भी कार्य दिवस में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि निविदा के लिफाफे पर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ  लिखा हो व टै्रक्टर की आर सी की प्रति संलग्न हो। निविदा 180 दिन के लिए (दस घंटे प्रतिदिन) के लिए वैध होगी। ट्रैक्टर 50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद का होना चाहिए। सर्विस प्रदाता को प्रशिक्षित ऑपरेटर उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा सर्विस प्रदाता को अनुबंध अवधि के दौरान अपने ट्रैक्टर की मेंटेनेंस खुद करनी होगी। बिजाई/अन्य कार्य के दौरान ट्रैक्टर के लिए डीजल लाभार्थी किसान द्वारा दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि चयनित सर्विस प्रदाता को दस हजार की प्रतिभूति राशि विभाग के पास जमा करवानी होगी जो 180 दिन की सफल अनुबंध अवधि के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। सभी निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष 10 जून को सहायक कृषि अभियन्ता सिरसा के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे खोली जाएंगी। आवेदक अपनी निविदाएं कार्यालय सहायक कृषि अभियन्ता, संयुक्त निदेशक(कपास) भवन, सिरसा के पते पर 9 जून को सायं 5 बजे तक भेज सकते हैं।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित आवेदन 17 तक करवाएं अपलोड : सुशील कुमार

सिरसा, 07 जून।

For Detailed News


डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों में से अधिकतर आवेदनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेज पूर्ण करवाके 17 जून 2022 तक अपलोड करवा दें।

https://propertyliquid.com/


जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र जिनके परिवार की आमदनी वार्षिक चार लाख रुपये से अधिक न हो, विभाग द्वारा ऐसे छात्रों के आवेदन गत 10 जनवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने योजना के पात्र छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे छात्रों के आवेदनों को 17 जून तक दुरुस्त करवाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 05 जून।

For Detailed News


जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा रविवार को रेडक्रॉस कार्यालय में ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया गया। इस कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी नवल किशोर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि 5 जून, 1973 से पूरे विश्व में ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सामुदायिक केंद्र में सिरसा के वन मण्डल अधिकारी नवल किशोर के कर कमलों द्वारा फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया।

वन मण्डल अधिकारी नवल किशोर ने कहा कि पेड़-पौधे, पृथ्वी, जमीन, पहाड़, पर्वत, नदियां, भूमि सब कुछ पर्यावरण का हिस्सा है। हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि जिस पृथ्वी और पर्यावरण में हम रहते हैं उसकी रक्षा करें और उसे दूषित न होने दें।

उन्होंने कहा कि औद्योगिकरण, शहरीकरण और विकास के नाम पर हर दिन पर्यावरण का शोषण किया जा रहा है तथा हवा में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बहुत बढ़ रही है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हर साल पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है तथा जलवायु परिवर्ततन का खतरा बढ़ता जा रहा है इसलिए हमारी यह जिम्मेवारी बनती है कि आज ‘विश्व पर्यावरण दिवस-2022’’ पर हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध करने में अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर रैडक्रॉस के सहायक पवन राणा, वजीर सिंह सिहाग, वन मण्डल विभाग से वन राजिक अधिकारी प्रेम कुमार, लिपिक विनोद टुटेजा, समाज सेवी पवन शाह, केतन नागपाल तथा राहुल चौधरी भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शास्त्रीय नृत्य कत्थक एवं भरतनाट्यम की रुचि कक्षाओं का आयोजन

– 11 जून 2022 से कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएंगी रुचि कक्षाएं, 06 जून तक करें आवेदन


सिरसा, 02 जून।

For Detailed News


भारत में नृत्य प्राचीन काल से एक समृद्ध एवं जीवंत परम्परा रही है। ऐसे में प्रदेश के किशोरों व युवाओं में इस परंपरा को प्रचलित रखने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शास्त्रीय नृत्य कथक एवं भरतनाट्यम की रुचि कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में इन रुचि कक्षाओं का आयोजन 11 जून से कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर के निकट कला कीर्ति भवन में किया जाएगा।
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी अनुसार रुचि कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक छात्र – छात्राओं द्वारा आवेदन 06 जून तक  विभाग की ई-मेल आईडी [email protected] पर भिजवाए जा सकते हैं। रुचि कक्षाएं दो आयु वर्ग पांच से पंद्रह वर्ष व पंद्रह वर्ष से पचीस वर्ष में आयोजित की जाएंगी। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने पर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। रूचि कक्षाओं के विषय में अधिक जानकारी के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के दूरभाष नंबर 0172-27923896 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जुलाई माह में शुरू होगी आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया

सिरसा, 02 जून।

For Detailed News


राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया जुलाई माह के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। जिला सिरसा में 8 राजकीय आईटीआई तथा 9 प्राइवेट आईटीआई में दाखिला होने जा रहे है।

https://propertyliquid.com/


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लालचंद रेवाडिया ने बताया कि विभाग द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने के निर्देश जारी किए है ताकि विद्यार्थियों को निकट भविष्य में होने वाले सत्र 2022-23 के दाखिले के समय दस्तावेजों की वजह से किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फैमिली आईडी, ई-मेल आईडी व मैट्रिक का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक आउंट की कॉपी होना अनिवार्य है।