Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 6 अक्तूबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में प्रीत नगर गली नंबर 13 बेगू रोड़, मेला ग्राउंड रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट के सामने गली नंबर एक, गली नंबर 4 नजदीक ट्यूबवेल मेला ग्राउंड व सुभाष कॉलोनी गली नंबर 1 (01666-246001), कीर्ति नगर राम गली बेगू रोड़ (94162-57609), डीसी कॉलोनी गली नंबर 3 बरनाला रोड़, पे्रम नगर सैंनी धर्मशाला के पीछे, मुख्य गली संत कबीर स्कूल व राम कॉलोनी गली नंबर 3 (01666-247300), हिसार रोड़ नजदीक एसबीआई/पुल, गोविंद नगर गली नंबर 5, नजदीक भारतीय स्टेट बैंक / पुल, गोबिंद नगर गली नंबर 5 व गंाधी नर्सिग होम वाली गली व खैरपुर जंडी वाली गली नजदीक आरसीएच सेंटर (93557-96000), चत्तरगढ़ पट्टी वार्ड नंबर 31 नजदीक लेख राम की चाकी (94169-24113), रानियां गेट ग्रोवर स्वीट्स के सामने व गांधी आश्रम वाली गली रानियां गेट (86838-97518), इंद्रपुरी मौहल्ला मुलतानी कॉलोनी नेशनल टाइप वाली गली नजदीक शिव चौक व नामधारी वाली गली (01666-220613), एफ-ब्लॉक (01666-240724), हुड्डा सेक्टर 20 पार्ट-2 व 3 (01666-247135), सी-ब्लॉक नजदीक आनंद वाटिका वाली गली व डी-ब्लॉक श्री दुर्गा माता मंदिर के सामने वाली गली (01666-240289, 240091), गौशाला रोड़ नजदीक श्री वाल्मीकि चौक व भादरा बाजार शंखु वाली गली (01666-220815), मंडी डबवाली वार्ड नंबर 12 विकास मॉडल स्कूल वाली गली व निंरकारी भवन के पीछे (01668-222784), वार्ड नंबर 15 डॉ. रवि वर्मा वाली गली (94662-60569), वार्ड नंबर 21 गली निर्मल प्रधान वाली गली नंबर 3 (94667-79977), वार्ड नंबर 17 राजू ढाबे वाली गली (01668-227253), गांव तेजाखेड़ा सरकारी हाई स्कूल के पीछे (सरपंच 87082-46818/ग्राम सचिव 81686-88084), ऐलनाबाद में ढाणी चंदु की बेहरवाला रोड़ (सरपंच 94161-84766/ग्राम सचिव 98130-97321), वार्ड नंबर 3 गणेश मंदिर वाली गली (01698-220352/93066-78952), मंडी कालांवाली वार्ड नंबर 7 नजदीक श्री हनुमान मंदिर, वार्ड नंबर 13 जागिड़ सिंह कॉलोनी व वार्ड नंबर 15 (01696-222014), गांव पनिहारी रामदेव मंदिर वाली गली (01666-258681), गांव नाथूसरी चोपटा गली मास्टर कॉलोनी वाली (सरपंच 99964-32920/ग्राम सचिव 98126-88492) व गांव नाथूसरी कलां नजदीक खेड़ी रोड़ (सरपंच 99964-32920/ग्राम सचिव 70152-44973), खंड डबवाली गांव अबूबशहर वार्ड नंबर 9 व नजदीक श्री हनुमान मंदिर (सरपंच 94670-44446/ग्राम सचिव 98128-29936), खंड ऐलनाबाद गांव मिठ्ठी सुरेरा नजदीक गौशाला (सरपंच 94163-35172, ग्राम सचिव 70152-80858), गांव तलवाड़ा खुर्द ओबीसी बैंक वाली गली (सरपंच 94169-79909/ग्राम सचिव 94664-82483), खंड रानियां गांव सादेवाला वार्ड नंबर 8 (सरपंच 94167-69306/ग्राम सचिव 81683-78501), गांव ननुंआना (सरपंच 94163-03164/ग्राम सचिव 94673-30023), खंड ओढा गांव भागसर वार्ड नंबर 2 (सरपंच 90507-79501/ग्राम सचिव 99967-86035) व गांव ओढा सिरसा-डबवाली रोड़ (01696-251257) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सिंगी काट मोहल्ला व जेजे कालोनी में लोगों नशा के प्रति किया जागरूक

सिरसा, 6 अक्तूबर।


                जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में जिला बाल कल्याण परिषद ने सिंगी काट मोहल्ला व जेजे कालोनी में लोगों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया।


For Detailed News-

                जिला बाल कल्याण परिषद के आऊटरीच एंड ड्राप इन सैंटर ने सिंगी काट मोहल्ला व जेजे कालोनी में लोगों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए उन्हें नशा न करने के लिए जागरूक किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के मार्गदर्शन में जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशा एक ऐसी बीमारी है जोकि व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देती है। इसलिए नशा के प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत ही जरूरी है।

https://propertyliquid.com


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशा प्रवृति को खत्म करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा और इस दिशा में एकजुटता से आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि युवा इस कार्य में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति नशा बेचता है या इस धंधे में संलिप्त है, उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को बिना किसी डर के दें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में 216 मीट्रिक टन धान व 180.2 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 06 अक्तूबर।


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 216 मीट्रिक टन धान 180.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न 22 खरीद केंद्रों पर धान तथा 6 खरीद केंद्रों पर बाजरा की खरीद की जा रही है।

For Detailed News-


                 उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि सोमवार तक नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर हैफेड ने 85 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर हैफेड ने 6 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर हैफेड ने 2 मीट्रिक टन, सिरसा में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पाेरेशन ने 40.9 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद में एचडब्ल्यूसी ने 46.3 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी खरीद केंद्रों पर सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।


अधिकारी खरीद केंद्रों पर सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान : उपायुक्त बिढ़ाण


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडिय़ों व खरीद केंद्रों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए जाएं। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।

https://propertyliquid.com


इन एजेंसियों द्वारा की जा रही है फसल खरीद :


                 जिला में फसल खरीद के लिए एचडब्ल्यूसी, हैफेड व डीएफएससी ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार कपास की खरीद कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(सीसीआई) द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नटार घटना में साहसिक कार्य करने वालों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

सिरसा, 6 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने सोमवार को कैंप कार्यालय में नटार घटना में साहसिक कार्य के लिए 12 लोगोंं को सम्मानित किया। इन लोगों ने सीवर में गिरे किसान को बाहर निकालने में प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ अपने स्तर पर भी साहसिक कार्य किया था। उपायुक्त ने सभी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उनके साहसिक कार्य की जमकर सराहना की।

For Detailed News-


गौरतलब है कि 12 अगस्त की रात को गांव नटार में खेतों में पानी लगाने के दौरान दो लोग सीवर में गिर गए थे। एक व्यक्ति को उसी समय निकाल लिया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति पानी के बहाव के कारण सीवर के अंदर चला गया। प्रशासन ने व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया। इन्हीं लोगों में कई ऐसे लोग थे जिन्होंने ने सर्च ऑपरेशन की शुरूआत से लेकर आखिर तक सहयोग करते हुए अपने साहसिक कार्य का परिचय दिया। प्रशासन की ओर से ऐसे 12 लोगों को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने सोमवार को कैंप कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com


ये लोग हुए सम्मानित :


सम्मानित होने वालों में गांव नटार के बिजेंद्र पुत्र शेर चंद सरपंच, राकेश कुमार पुत्र छंबा राम, तरसेम सिंह पुत्र मक्खन सिंह, शेरचंद पुत्र रामचंद, बुटा राम पुत्र खुशहाल चंद, वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल, अशोक कुमार पुत्र बालू राम, रूपचंद पुत्र खुशहाल चंद, रणजीत कुमार पुत्र शेर चंद, लक्ष्मण चंद पुत्र सुंदर राम, मंगत राम पुत्र बशावा राम व रमेश चंद शामिल हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में खरीफ फसल की खरीद शुरू, 70 मीट्रिक टन से अधिक बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त

सिरसा, 5 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी खरीद केंद्रों पर सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि अब तक जिला में बाजरा की 70.1 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। इसी प्रकार 5 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार तक नाथूश्री चौपटा खरीद केंद्र पर हैफेड ने 44 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने सिरसा में 3.3 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद में एचडब्ल्यूसी ने 22.8 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। इसी प्रकार सिरसा मंडी में हैफेड व एचडब्ल्यूसी ने 5 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। उन्होंने बताया कि कपास की भी खरीद शुरू हो चुकी है। कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(सीसीआई) द्वारा गौरीवाला खरीद केंद्र में 6.7 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 37.2 मीट्रिक टन कपास की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, फसल लाने की लिए सुगम आवगमन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।


उन्होंने बताया कि फसल खरीद के लिए एचडब्ल्यूसी, हैफेड व डीएफएससी ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार कपास की खरीद कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(सीसीआई) द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए आगे आएं युवा क्लब : उपायुक्त

सिरसा, 5 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशे की चपेट में आज युवा पीढी सबसे अधिक प्रभावित है। युवाओं को इस बीमारी से बचाने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा। युवा शक्ति में किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने की अधिक क्षमता होती है। इसलिए नशा मुक्ति अभियान में अधिक से अधिक युवा जुड़ककर गांव व जिला को नशा मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।


उपायुक्त सोमवार को कैंप कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों के साथ नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक कर रहे थे। बैठक में खैरकां युवा क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा भी मौजूद रहे। खैरकां युवा क्लब ने उपायुक्त को अपने गांव में करवाए गए विभिन्न सामाजिक, खेल गतिविधियों व विकास कार्यों बारे अवगत करवाया। उपायुक्त ने क्लब द्वारा किए गए इन कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उपायुक्त ने क्लब के सदस्यों को नशा मुक्ति को लेकर भी इसी तरह कार्य करने का आह्वान किया।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि नशा प्रवृति को खत्म करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा और इस दिशा में एकजुटता से आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि युवा इस कार्य में अहम भूमिका निभा सकते हैं। सभी युवा क्लब नशा मुक्ति अभियान से जुड़ें और गांव स्तर से नशा को खत्म करने की शुरूआत करें। युवा क्लब गांव को नशा मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को अपने साथ जोड़ें। इस कार्य में कोई दिक्कत आती है तो उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। नशा को खत्म करने के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति नशा बेचता है या इस धंधे में संलिप्त है, उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को बिना किसी डर के दें।

https://propertyliquid.com


बैठक में खैरकां युवा क्लब के सदस्यों द्वारा गांव में खेल गतिविधियों को बढावा, जरूरतमंदों की मदद, गांव के सौंदर्यकरण, स्कूल में चित्रकारी आदि कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खैरकां युवा क्लब इसी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए भी कार्य करें। प्रशासन की ओर से जो भी मदद होगी वह दी जाएगी। उन्होंने खैरकां क्लब की ओर से रखी शिकायतों व समस्याओं को सुनते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि क्लब द्वारा गांव में गत वष राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय कदम है। युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों की अहम भूमिका होती है। खेलों को बढावा दें, ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों के साथ जुड़े।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि कानून बिल किसानों के हित में, कांग्रेस कर रही है राजनीति : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 04 अक्तूबर।

ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गांवों गठित किए सेल्फ हेल्प ग्रुप : दुष्यंत चौटाला


             प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कृषि कानूनों पर भोले भाले किसानों को गुमराह कर रही है और प्रदेश का किसान जागरुक है और वो कांग्रेस के बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान को भलीभांति पता है कि उनके हित किनके हाथों में सुरक्षित है। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों के हित में अनेक एतिहासिक निर्णय लिए हैं और किसानों की आय दौगुनी करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने आजतक किसानों को खुशहाल बनाने तथा उनकी आमदनी बढ़ाने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल किसानों के हित में क्रांतिकारी निर्णय लिए बल्कि अबतक का रिकार्ड मुआवजा राशि किसानों को दी गई है।

For Detailed News-


                 उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज सिरसा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को कृषि शब्द के पहले अक्षर क के बारे में भी ज्ञान नहीं है। पंजाब और हरियाणा के दौरे पर आ रहे राहुल गांधी केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानून के बारे में भी पूरी जानकारी नहीं है। दुष्यंत ने यह भी कहा कि चार दिन से पूरे राज्य में नॉन एमसीपी की धान की किस्म 1509 आज 2100 रूपए प्रति क्विंटल बिक रही है, जबकि कॉटन भी अच्छे दाम पर बिक रहा है। विपक्ष की ओर से इस मसले पर राजनीति की जा रही है। आगामी रबी सीजन की गेहूं की फसल पर केंद्र सरकार ने 50 रूपए प्रति क्विंटल का बोनस देकर यह जाहिर कर दिया है कि किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।

https://propertyliquid.com


                 दुष्यंत चौटाला ने बरौदा उपचुनाव के बारे में कहा कि दोनों ही संगठनों (जजपा व भाजपा) का दोनों पार्टियों के प्रदेशाध्यक्षों का समंवय लगातार जारी है, जल्द ही अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हैं। वे स्वयं किसान हैं और वे किसानों के हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं भी सुनी।


                 दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आंध्र प्रदेश और केरल की तर्ज पर हरियाणा में भी महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाएगा और सभी गांवों में महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे। हिसार में महिला स्वयं सहायता समूह की पहल कामयाब रही और महिलाओं ने अनेक तरह के उत्पाद बनाकर आर्थिक स्वावलंबन की ओर कदम बढाए। उन्होंने कहा कि न केवल ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि इसके साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी प्रतिभाओं को नई पहचान व उड़ान दिलवाई जाएगी। इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को प्रदेश के जिला फरीदाबाद में लगने वाले अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के माध्यम से अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

nbf

                 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि शहरों के साथ-साथ गांवों में भी महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हों, ताकि महिलाओं की आमदनी बढ़े और वे आर्थिक तौर पर सुदृढ बनेंगे। इसके लिए प्रदेशभर के गांवों में जहां सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्वयं सहायता समूह) का गठन हो चुका है उन्हें एक्टिव करने तथा जिन-जिन गांवों में अभी सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन नहीं हुआ है वहां शीघ्र ही स्वयं सहायता समूह बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नारनौंद, बरवाला, हिसार-1 में 12 हजार से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम जुड़कर मास्क, मसाले, बाजरे के लड्डू, सॉफ्ट ट्वाय, आचार आदि अन्य उत्पाद तैयार करके अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि सभी 22 जिलों के गांवों में महिला स्वयं सहायता समूह एक्टिव करने के अलावा हरियाणवी कल्चर को बढावा देने का भी काम किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लॉकडाउन के बाद गांवों में महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न करने के लिए दुष्यंत की पहल, हर गांव में महिलाओं के लिए बनेगा सेल्फ हेल्प ग्रुप

सिरसा, 03 अक्तूबर।

For Detailed News-


                लॉकडाउन के दौरान आई आर्थिक मंदी से उबरने के लिए प्रदेश सरकार रोजगार को बढ़ाने में जुटी है। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हों ताकि महिलाओं की आमदनी बढ़े। इसके लिए प्रदेश के हर गांव में सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्वयं सहायता समूह) का गठन होगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। योजना को क्रियांवित करने का जिम्मा ग्रामीण विकास विभाग को सौंपा गया है।


                वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्मम से अधिकारियों की बैठक में डिप्टी सीएम ने महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने और परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए स्वयं सहायता समूह के गठन पर फोकस किया। जहां पहले से सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हुए है उन्हें एक्टिव करके प्रोत्साहित करें। उन्होंने आगामी वर्ष लगने वाले सूरजकुंड मेले में भी स्वयं सहायता समूह की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर आदेश दिए ताकि प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर को प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका मिले।

https://propertyliquid.com


                डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसके लिए जिला स्तर पर हर गांव समूह के गठन को लेकर कार्य-योजना तैयार करके उनकी रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में महिलाओं का स्वयं सहायता समूह का गठन होने से गांव में बने नए प्रकार के उत्पाद मार्केट में उपलब्ध तो होंगे ही, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता की दर भी बढ़ेगी।

               डिप्टी सीएम ने बैठक में हिसार चल रहे स्वयं सहायता समूह का उदाहरण देते हुए बताया कि नारनौंद, बरवाला, हिसार-1 में 12 हजार से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम जुड़कर मास्क, किट, मसाले, बाजरे के लड्डू,  सॉफ्ट ट्वाय, आचार आदि अन्य उत्पाद तैयार करके अच्छी-खासी कमाई कर रही है। इतना ही नहीं हिसार के लघु सचिवालय परिसर में स्वयं सहायता समूह का बूथ भी चल रहा है। दुष्यंत चौटाला ने हिसार की तर्ज पर अधिकारियों को स्वयं सहायता समूह एक्टिवेट करने के बाद उनके उत्पाद बेचने के लिए प्रशासन की ओर से प्रदेशभर में जिला स्तर पर एक बूथ स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वच्छता को एक मुहिम न मानें बल्कि अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं नागरिक: सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा, 03 अक्तूबर।


              सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश का हर नागरिक स्वच्छता अभियान को केवल एक दिन की मुहिम न माने, बल्कि इसे निरंतर व्यवहार में लाकर अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। हमें स्वच्छ रहने व आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि देवता वहीं पर वास करते हैं, जहां पर स्वच्छता होती है।

For Detailed News-

              सांसद सुनीता दुग्गल, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल व एसडीएम जयवीर यादव ने शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्थानीय अंबेडकर चौक के पास स्वयं झाडूू़ उठा कर सफाई अभियान चलाया। पखवाड़े के तहत शहर के सभी इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जाएगी।


              सांसद दुग्गल ने कहा कि राष्टï्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती पर सभी नागरिक जिला को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें और इस मुहिम में अपना पूर्ण योगदान देंं यहीं उनके चरणों में सच्ची श्रद्घांजलि होगी। हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आसपास स्वच्छता रखे और इस स्वच्छता अभियान में बढ-चढकर भाग लें। अगर अपने आसपास गंदगी फैलाएंगे तो उसमें मच्छर-मक्खियां पैदा होगी और अनेक बिमारियों को जन्म देंगी जिससे मनुष्य को अनेक बिमारियों से ग्रस्त होने का खतरा होगा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वïान किया कि वे अपने घरों में प्लास्टिक के प्रयोग की जगह बॉयो-डिग्रेडबल मैट्रियल का प्रयोग करें। क्योंकि प्लास्टिक को अगर हमें जलाएंगे तो उसे निकालने वाला धुआं हमें अनेक बिमारियों से ग्रस्त कर देगा और अगर हम उसको जमीन में दबाएंगे तो वह नष्टï नहीं होगा और हमारी मिट्टïी को दूषित करेंगा।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमें सामाजिक दूरी का पालन करना है। अपने मूंह पर मास्क का प्रयोग करना है और दूसरे लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना है। इसके अलावा हमें दिन में अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोंए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सबसे बड़े सफाई योद्घा है जिनकी बदौलत आज हमारा शहर साफ-सुथरा रहता है।


जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में पूर्ण योगदान दे नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि कहा कि स्वस्थ एवं सुंदर शहर बनने के लिए सबसे पहले स्वच्छता जरूरी है। लेकिन यह तभी हो सकता है जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति ईमानदारी से अपनी जिम्मेवारी निभाएं। न तो खुद गंदगी फैलाएं और न ही किसी अन्य व्यक्ति को गंदगी फैलाने दें। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता पखवारा तभी सफलता माना जाएगा जब प्रत्येक व्यक्ति अपने जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य अपनी जिम्मेवारी समझ कर करें। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा। गंदगी में बीमारियां पनपती है जोकि हमें और हमारे बच्चों को बीमार करती हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक जिला प्रशासन की शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में पूर्ण योगदान दें और अपने घरों व दुकानों में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर नगर परिषद के वाहन में ही डाले।

स्वच्छता ही विकास एवं प्रगति का मूलमंत्र : संगीता तेतरवाल


              नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा और सकारात्मक सोच के साथ शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए, जब खुद से शुरुआत करेंगे, तो वो ज्यादा प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि राष्टï्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि गांवों के विकास से ही भारत का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता विकास एवं प्रगति की मूल मंत्र है और इसका सीधा संबंध देश की अर्थव्यवस्था से भी जुड़ा हुआ है। उनहेांने कहा कि महात्मा गांधी की सोच थी कि स्वच्छता केबिना देश व प्रदेश का विकास संभव नहींं है, इसलिए हमें उनकी इस मुहिम में बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाने और एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वान किया और कहा कि जिलावासी प्लास्टिक के बैग की बजाय कपड़े या जूट से बने थैले का उपयोग करें ताकि स्वच्छता अभियान सार्थक बन सके। उन्होंने कहा कि जिला में 2 अक्तूबर को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया था और यह पखवाड़ा आगामी 17 अक्तूबर, 2020 तक चलेगा। इस दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

स्वच्छता को अपनी आदतों में करें शुमार : एसडीएम जयवीर यादव


             एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि किसी भी मुहिम के उद्देश्य को लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही प्राप्त किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने की मुहिम में हर नागरिक जुड़े और अपने जिला को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेते हुए अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमें अपने आस-पास तथा रहने के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ इसे अपनी आदतों में शुमार करना होगा और अपने स्वभाव को भी बदलना होगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि अध्यादेशों के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस : सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा, 03 अक्तूबर।


                सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 साल के राज के दौरान किसानों के हित व उनकी आमदनी को बढ़ाने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया। आज किसान हितैषी होने का ढोंग करते हुए कांग्रेस किसानों को बरगलाने का कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी धरातल स्तर पर अपना आधार खो चुकी है और इसी बौखलाहट में किसानों को इन अध्यादेशों के नाम पर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा एमएसपी को लेकर झूठा प्रचार किया गया लेकिन भाजपा सरकार द्वारा खरीफ ही नहीं बल्कि रबी की फसल पर भी एमएसपी घोषित किया गया।

For Detailed News-


                सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल शनिवार को सिरसा में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, वरिष्ठï भाजपा नेता पदम जैन, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, सुरेश पंवार आदि मौजूद थे।


                सांसद दुग्गल ने कहा कि तीनों अध्यादेश किसानों के साथ-साथ व्यापारियों के हित में भी हैं। किसानों को उनकी उपज बेचने के लिए नए द्वार खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी भी चलेंगी और एमएसपी पर खरीद भी होती रहेगी। अब प्रदेश का किसान जागरुक हो चुका है और वह कांग्रेसी नेताओं के झांसे में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कपास, बाजरा व मूंग की खरीद शुरु हो चुकी हैं और किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। सरकार द्वारा पारदर्शी ढंग से खरीद के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। खरीद में कालाबाजारी बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में नीतियां लागू कर रहे हैं और किसानों की आमदनी दौगुनी करने के लिए कृतसंकल्प हैं। किसान परंपरागत खेती को त्याग कर आधुनिक खेती को अपनाएं और कृषि के साथ-साथ बागवानी को बढ़ावा दें जिससे उनकी आमदनी दौगुनी हो व आर्थिक स्थिति मजबूत हो, क्योंकि भारत देश कृषि प्रधान देश है और किसानों की स्मृद्धि से ही राष्टï्र की स्मृद्धि होती है।

विपक्ष को रास नहीं आ रहे किसान हित में आए तीन अध्यादेश : सांसद दुग्गल


                सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि किसान हित में आए गए तीनों अध्यादेशों की हर तरफ सराहना हो रही है, जो विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने किसानों को सब्जबाग दिखा कर आंखों में धूल झोंकने का काम किया है और किसानों को बरगलाकर उनके वोट हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि तीनों अध्यादेश प्रदेश के किसान को खुशहाल व उन्नत करने का काम करेंगे। किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल बेच सकेगा और किसान पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अध्यादेशों में किसानों को अपनी फसल बिक्री के लिए छूट दी गई है और किसी भी प्रकार से एमएसपी कम नहीं होगा। अब वन नेशन-वन मार्केट की तर्ज पर किसानों को अपनी ऊपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आजादी होगी। इससे कृषि उपज का बाधा मुक्त अंतर-राज्य व्यापार संभव हो सकेगा। किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी। इस फैसले से उत्पादन, भंडारण, ढुलाई और वितरण करने की आजादी से व्यापक स्तर पर उत्पादन करना संभव होगा।

https://propertyliquid.com



कृषि अध्यादेश एक देश – एक बाजार की दिशा में बड़ा कदम : सांसद


                सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश 2020 को भी स्वीकृति दे दी है। यह अध्यादेश किसानों को शोषण के भय के बिना समानता के आधार पर सामानों की खरीद बिक्री की आजादी देगा। कृषि उत्पादों के लिए एक देश एक बाजार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि ऊपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 किसानों को उनकी ऊपज देश में किसी भी व्यक्ति या संस्था को बेचने की ईजाजत देता है। इस अध्यादेश से किसानों को अपना उत्पाद देश भर में कहीं भी बेचने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह किसानों की आर्थिक आजादी के लिए उठाया गया सही कदम है। किसान के उत्पाद बेचने के लिये चार विकल्प दिए गए हैं। किसान अपना माल बेचें, उत्पादक संघ बनाकर अपना माल बेचें, किसी व्यवसायी से अनुबंध करके अपना माल बेचें अथवा स्थानीय मंडी में समर्थन मूल्य पर अपना माल बेचें। अनुबंध खेती में ई- रजिस्ट्री में सारा लेखा-जोखा होगा। अनुबंध करने वाला व्यवसायी अपनी शर्तों से भाग नहीं सकेगा। कोई भी व्यवसायी अनुबंध खेती की आड़ में किसानों की जमीन नहीं ले सकेगा। कोई भी व्यवसायी एक बार अधिक धन देकर उसके चुकाने की एवज में किसानों से बंधुआ खेती भी नहीं करा सकेगा। इतना ही नहीं कोई व्यवसायी खेत में यदि ट्यूबवेल व पोली हाउस जैसा ढांचा खड़ा कराता है और यदि वह अनुबंध के बाद निश्चित समय के भीतर उसे नहीं हटाता है, तो किसान उसका मालिक हो जाएगा। इसके अलावा  किसानों को नवीनतम खेती की जानकारी मिल सकेगी। इन अध्यादेशों में आवश्यक वस्तु अधिनियम में भी छूट दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी अटल टनल की सौगात :


                सांसद सुनीता दुग्गल ने अटल टनल की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का आज यानी शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया। इस अटल सुरंग के खुल जाने की वजह से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई। उन्होंने बताया कि अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है और 9.02 लंबी सुरंग मनाली को सालों भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। पहले घाटी छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। सुरंग को हिमालय के पीर पंजाल की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है।