Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का किया जा रहा समग्र विकास : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा 19 जनवरी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की समावेशी शिक्षा योजना के तहत जिला के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें सामान्य बच्चों के समान अवसर उपलब्ध करवाते हुए उनके समग्र विकास की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को विभिन्न भत्तों के रूप में आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। जिला के 2307 दिव्यांग बच्चों को योजना के तहत वित्त वर्ष 2019-20 में 18 लाख 33 हजार रुपये की राशि भत्तों के रूप में प्रदान की है।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा (इनक्ल्यूसिव एजूकेशन फॉर डिसेबल चिल्ड्रन) योजना के अंतर्गत जिला के सभी सातों खंडों में रिर्सोस सैंटर कार्यरत हैं। दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों की भांति समाज से जुड़ा हुआ महसूस करें तथा उन्हें भी समान अवसर उपलब्ध हों, इसके लिए ये रिसोर्स सैंटर स्थानीय सरकारी स्कूलों में ही स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये रिसोर्स सैंटर सिरसा में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, रानियां के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, ऐलनाबाद में राजकीय(लड़के) सीनियर सैकेंडरी स्कूल, चौपटा में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, डबवाली में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ओढा में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा बडागुढा में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में रिसोर्स सैंटर स्थापित हैं।


              उन्होंने बताया कि समावेशी शिक्षा दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह ही शैक्षणिक गतिविधि में भाग लेने का अवसर प्रदान कर उन्हें आत्म निर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ती है। दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु समावेशी शिक्षा सर्वोत्तम विकल्प है। उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगों के लिए नई नई योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने की दिशा में कार्यरत है। दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशासन गंभीरतापूर्वक कार्य कर रहा है।

विभिन्न भत्तों के रूप में दी 18 लाख से अधिक की आर्थिक सहायता :


              जिला परियोजना अधिकारी पवन सुथार ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ विभिन्न भत्तों के रूप में आर्थिक सहायता भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि जिला में 2307 दिव्यांग बच्चे समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनके लिए 24 अध्यापक कार्यरत है। उन्हांने बताया कि दिव्यांग बच्चों को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान भत्तों के रूप में 18 लाख 33 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। यह राशि सीधे दिव्यांग बच्चों के खाते में डाली गई है। इस राशि में 9 लाख 8 हजार रुपये की राशि केवल दिव्यांग कन्याओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी शामिल है।

https://propertyliquid.com


दिव्यांग को दी जाने वाली सुविधाएं :


              जिला परियोजना अधिकारी पवन सुथार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा योजना के तहत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में स्थाई फंड, होम बेस्ड अलाउंस, रीडर भत्ता आदि दिया जाता है। इसके अलावा विभिन्न खेल गतिविधियां भी करवाई जाती है, जिनमें लूडो चेस, सांप सीढी, बॉल साउंड आदि खेल शामिल हैं।


हुनर के तहत दिव्यांगों को बनाया जाता है रोजगारपरक :


              सहायक परियोजना अधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को रोजगारपरक परीक्षण भी दिया जाता है। इस प्रोजेक्ट को हुनर नाम दिया गया है। हुनर के तहत 50 बच्चों का चयन कर उन्हें अगरबत्ती, प्रफ्यूम आदि के वोकेशनल कोर्स करवाए जाते हैं, ताकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।


ठीक होने वाले दिव्यांगों की सर्जरी का खर्च किया जाता है वहन :


              सहायक परियोजना अधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि समावेशी शिक्षा के तहत समय-समय पर मैडिकल कैंप लगाकर दिव्यांग बच्चों का मेडिकल चैकअप किया जाता है। जिस दिव्यांग के ठीक होने की संभावना होती है, उसकी सर्जरी का पूरा खर्च वहन करते हुए पूरा इलाज करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि मैडिकल में जरूरत अनुसार दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र, बेसाखी, कैलिपर, ट्राई साईकिल आदि दी जाती हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल

सिरसा, 19 जनवरी।

For Detailed News-


              जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए मंगलवार को एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में स्थानीय जीआरजी स्कूल के ऑडिटोरियम में विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के विद्यार्थियों ने रिहर्सल की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, जीआरजी स्कूल की प्रिंसिपल किरण, डीपी सुभाष, प्रेम कंबोज, विक्रम कुमार, नवप्रीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


              एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार आज बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंं दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन व रिहर्सल की गई। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए देशभक्ति व लोक संस्कृति से औतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अधिक भव्य व मनमोहक नजर आए और यह सुनिश्चित करें कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तय समय में पूरी हो। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल डे्रस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।


इन स्कूलों ने लिया रिहर्सल में भाग :


              रिहर्सल में प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवणवाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘हम सब भारतीय हैÓ प्रस्तुत किया। इसके अलवा शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के विद्यार्थियों ने टेबल डांस ‘जय होÓ व क्षेत्रीय राजस्थानी डांस  ‘कालो कूद पडय़ों मेले मेंÓ, महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने देशभक्ति एक्शन सांग ‘मेरी मां-प्यारी मांÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यायल चत्तरगढ़पट्टïी के बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कॉरियोग्राफी, डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य ‘पधारो म्हारे देसÓ, विवेकानंद स्कूल सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य ‘कुटंब कबीलाÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘लोहड़ी तीयां दीÓ, राजकीय नैशनल कॉलेज सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘मैं गबरु देश पंजाब दाÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेलाकलां के विद्यार्थियों ने ‘ये देश है वीर जवानों काÓ तथा न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की रिहर्सल की।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

For Detailed News-

अश्वनी बठला प्रधान व गुलशन गाबा महासचिव बने

सिरसा : श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक सूर्या होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान अश्वनी बाठला ने की। बैठक में सर्वप्रथम ट्रस्ट हाकम राय मैहता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया। हाकम राय मैहता ने 46 सालों तक रामलीला में भगवान राम का किरदार अदा किया था। बैठक में महासचिव गुलशन गाबा ने पिछली बैठक की कार्रवाई से अवगत करवाया। कोषाध्यक्ष सुरेश अनेजा द्वारा गत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात चुनाव प्रक्रिया के तहत सर्व सम्मति से प्रधान अश्वनी बाठला को पुन: प्रधान पद के लिए चुना गया जबकि गुलशन गाबा को पुन: महासचिव चुना गया। ट्रस्ट की शेष कार्यकारिणी का चयन दोनों मिलकर करेंगे। इस अवसर पर श्याम बजाज सरंक्षक द्वारा बैठक की मेजबानी कर रहे विजय जुलाहा की प्रशंसा की। इस अवसर पर क्लब के पुराने इतिहास से अवगत करवाया गया। बैठक के समापन पर प्रधान अश्वनी बाठला द्वारा सबका सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। बैठक में 30 ट्रस्टियों ने भाग लिया। 

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना टीकाकरण के लिए आगे आए नागरिक, करें हिदायतों की पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 जनवरी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में कोरोना टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया और टीकाकरण के दौरान बरती जा रही सावधानियां व सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। चिकित्सकों की टीम की निगरानी में सबसे पहला कोरोना वैक्सीन का टीका सफाई कर्मचारी अंजली को लगाया गया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने भी नागरिक अस्पताल पहुंच कर किए जा रहे टीकाकरण कार्य की जानकारी ली और जिन व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, उनसे बातचीत भी की। इसके उपरांत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बंसल ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस अवसर पर सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी नागरिक प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार अपना पंजीकरण करवा कर कोरोना वैक्सीन का टीका जरुर लगवाएं और टीकाकरण के उपरांत भी जरुरी सावधानी अवश्य बरतें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारियों की गई है। इस कार्य में सभी नागरिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें ताकि जिला सिरसा जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो सके। उन्हांने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए दवाई भी जरूरी है और इसके साथ-साथ सावधानी भी जरूरी है। टीकाकरण के दौरान व बाद में भी मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना व साफ-सफाई बहुत जरूरी है। उन्होंने टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि टीकाकरण के दौरान जिस व्यक्ति का टीकाकरण किया गया है उसे सावधानियों व हिदायतों की पालना के लिए विशेष तौर पर कहें। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कोरोना महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीन तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ सिरसा जिला में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण करने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। टीकाकरण उपरांत आब्जर्वेशन रूम में करीब 30 मिनट के लिए आराम करवाया जाता है और उसका हालचाल के बारे में जानकारी ली जाती है।


              पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और प्रशासन व पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण कार्य को लेकर हर संभव सहयोग किया जा रह है ताकि टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सिविल सर्जन से टीकाकरण अभियान की पूर्ण जानकारी ली और नागरिक अस्पताल में आमजन को दी जा रही सुविधाओं बारे भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने आज चिकित्सक व सफाई कर्मचारियों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाई गई तथा उनसे भी बातचीत की।

https://propertyliquid.com


              सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली से देशभर में ऑनलाइन कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया है जिसका स्थानीय नागरिक अस्पताल में सीधा प्रसारण किया गया है। इसके साथ-साथ प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज जिला में चार बूथों सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, डबवाली व कालांवाली में टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को पहले से पंजीकृत किए गए कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी चारों बूथों पर सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता का विशेष प्रबंध किया गया है। जिन व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है, उनका डाटा तैयार किया गया है। सबसे पहले टीका लगने वाले व्यक्ति को एसएमएस के माध्यम से टीकाकरण की तिथि व स्थान की जानकारी दी जाती है और टीकाकरण से पहले पंजीकृत व्यक्ति की पहचान के उपरांत ही उसे टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के उपरांत व्यक्ति को नागरिक अस्पताल में बनाए गए वेटिंग रुम में स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में 30 मिनट तक बिठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 दिनों की अवधि के दौरान कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 7 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों व अन्य सहायक कर्मियों को टीका लगाया जाएगा और तीसरे चरण में 50 वर्ष से उपर हाइपरटैंशन व शुगर के पीडि़त रोगियों का टीकाकरण होगा।

टीकाकरण के बाद खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं : डा. बालेश


              जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बंसल ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं टीका लगवा कर बड़ा गौरवांवित महसूस कर रहा हूं, किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढऩे में कुछ समय लग सकता है, इसलिए टीकाकरण के उपरांत भी नागरिक लगातार मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता से पालना करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वे स्वयं आगे आ कर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाएं और निर्धारित समय व स्थान पर पहुंच कर टीकाकरण जरुर करवाएं।

टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कोरोना फ्रंट लाइन वारियर से किया जाना बेहद सम्मानजनक : अंजली


              सफाई कर्मचारी अंजली ने टीकाकरण के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ कोरोना फ्रंट लाइन वारियर से किया जाना बेहद सम्मानजनक है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से घबराने की जरुरत नहीं है, चिकित्सकों की टीम द्वारा पूरी सजगता व सावधानी के साथ टीकाकरण किया गया ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पहले चिकित्सकों द्वारा उनका हौसला बढ़ाया गया, अब वे पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही है और मुझे उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब मुझे टीकाकरण की दूसरी वैक्सीन दी जाएगी।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विद्यार्थी का हमेशा लक्ष्य पर हो ध्यान केंद्रित : अनिल मलिक

सिरसा, 15 जनवरी।


राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि बच्चों के मन में जिज्ञासा वश उत्पन्न सवालों का समय रहते समाधान जरुरी है और यह तभी संभव है जब घरेलू वातावरण सौहार्दपूर्ण, मित्रवत हो परिवार के सभी सदस्यों के लिए संवाद के अवसर खुले हो।

For Detailed News-


मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक व राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक शुक्रवार को वेबीनार के माध्यम से आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव झिड़ी के शिक्षार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। वेबीनार का आयोजन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महत्वाकांक्षी राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केंद्रों के अंतर्गत किया गया। वेबीनार में उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों से प्राप्त विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सफलता के लिए ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ केंद्रित करें तथा कल्पना शक्ति को बढ़ाएं। अंदरुनी शक्तियों पर हमेशा भरोसा कायम रखें, व्यर्थ में समय बर्बाद न करें, आलस्य और बुरे कर्म से हमेशा बचे क्योंकि कर्म ही पूजा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आदर्शवादी बातें न करें बल्कि उन्हें जीवन में उतार ले तथा व्यवहारिक बने। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अनमोल रत्न है और शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का दामन थाम ले क्योंकि शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं, शिक्षा ही जीवन है। कॉविड-19 के दौर में संक्रमण से बचाव हेतु शिक्षा पद्धति ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की जा रही है। तनाव का बेहतर प्रबंधन करते हुए खुद के स मुख चुनौती रखें, रटना बोरियत भरा होता है इसलिए अच्छे से समझें। अपने पूर्व अनुभवों से आगे बढ़े, खुद का फीडबैक भी हासिल करते रहे, विषय की गहराई में उतरे, रुचिकर बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल प्रेम कंबोज ने की सफल आयोजन में प्राध्यापक रितेश व सहायक बाल कल्याण परिषद, प्रेम शर्मा समाजसेवी-अभिषेक सैनी, इशिता की विशेष भूमिका रही।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए योजनाबद्ध ढंग से करें कार्य : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 जनवरी।


          उपायुक्त प्रदीप कुमार ने निर्देश दिए कि सक्षम हरियाणा (शिक्षा) के तहत बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए योजना बनाएं, जिन खंडों की योजना के तहत परफोर्मेंस में सुधार की जरुरत है, उन स्कूलों का चयन करें तथा  अध्यापक व मैंटरों से तालमेल स्थापित कर इस कार्य में तेजी लाई जाए। इसके अलावा बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें ताकि बच्चों के परीक्षा परिणाम अच्छे रहें।

For Detailed News-

          उपायुक्त प्रदीप कुमार शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में नगराधीश गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने बैठक में अवसर एप, समीक्षा एप, ई-मॉनेटरिंग व ई-पीटीएम आदि बारे विस्तारपूर्वक समीक्षा की।


          उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि योजना की सफलता में अध्यापक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा घर से पढ़ाओ कैंपेन शुरु किया गया है ताकि बच्चों की बिना रुकावट के शिक्षा जारी रह सके। एजुसैट के माध्यम से रिकार्ड लैक्चर लगातार भेजें। अध्यापक कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से विद्यार्थियों की शंकाओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचाने के लिए शिक्षा मित्र अवधारणा को शत प्रतिशत लागू किया जाएं, ताकि हर विद्यार्थी की शिक्षा सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने घर से पढ़ाओ कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं को पूरी गंभीरता से कार्य करने की दिशा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


          जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बताया कि उम्मीद करियर काउंसलिंग प्रोग्राम के तहत जिला के 10वीं से 12वीं कक्षाओं के 17 हजार 318 विद्यार्थियों का उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है ताकि जिला का परीक्षा परिणाम अच्छा रहे। उन्होंने कहा कि 21 से 23 दिसंबर 2020 तक ई-पीटीएम का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से 98,845 विद्यार्थियों को जोड़ा गया। 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अब नागरिक अटल सेवा केंद्रों बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 जनवरी।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आयुष्मान योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अब नागरिक आयुष्मान कार्ड अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से भी बनवा सकते हैं।

For Detailed News-


               उपायुक्त ने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। सीएससी के माध्यम से 300 से अधिक सुविधाएं व योजनाओं के फार्म भरे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनका पूरा डाटा बेवसाइट पर है। इसलिए वे अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र (सीएससी) पर पहुंच कर अपने-अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। सीएससी संचालक भी अपने क्षेत्र के लोगों से संपर्क करके उनके आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि अब भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने बाकी हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे अटल सेवा केंद्रों पर जाकर अपने कार्ड बनवाएं और योजना का लाभ उठाएं। परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड सहित सरकारी योजनाओं का लाभ देना सीएससी संचालकों की प्राथमिकता है। इसके लिए जो भी राशि तय की गई है, उससे ज्यादा सीएससी संचालक नहीं वसूल सकते। यदि ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवार पहचान पत्र के लिए किसी प्रकार की राशि उपभोक्ताओं से नहीं ली जानी है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सभी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली से हो फाइलों की मूवमेंट : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 जनवरी।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सख्त निर्देश दिए कि जिन विभागों में अभीतक ई-ऑफिस प्रणाली शुरु नहीं हुई है, वे विभाग सोमवार तक ई-ऑफिस प्रणाली को शुरु करना सुनिश्चित करें। इस कार्य को प्राथमिकता से करें और किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी स्तर पर कोई तकनीकी दिक्कत है तो वे उन्हें तुरंत अवगत करवाएं ताकि ई-प्रणाली के तहत कार्य शुरु हो सके।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर नगराधीश गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, जिला बागवानी अधिकारी डा. रघुबीर सिंह झोरड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी विभागों को पेपरलैस बनाने की दिशा में कार्य करते हुए ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत की गई है। इसलिए जिला में सभी विभागों व कार्यालयों में पेपरलैस काम होना चाहिए तथा सभी पत्रों की मूवमेंट ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया जा चुका है, इसलिए सभी विभाग ई-ऑफिस के माध्यम से ही फाइल की मूवमेंट करना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने कहा कि समयबद्ध सेवा देना भी हम सबका कर्तव्य है और यह नागरिकों का अधिकार भी है। कार्यालयों में भौतिक रूप से फाइलों तथा कागजों का प्रबंधन करने में काफी समय लग जाता था, लेकिन अब ई-फाइल प्रणाली के तहत यह कार्य होगा, जिससे समय तथा श्रम शक्ति की बचत होगी और लोगों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी। इस प्रणाली में कार्य को तय समय में निपटान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी। सभी विभागाध्यक्ष पूरी सजगता के साथ ई-ऑफिस सिस्टम को प्रभावी रुप से शुरु करते हुए सिस्टम के भागीदार बने।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लिंगानुपात सुधार में दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरा सिरसा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 जनवरी।

For Detailed News-


                जिला प्रशासन द्वारा योजनाओं व गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन, संबंधित विभागों का बेहतर सामजस्य लोगों की जागरूकता किसी भी कार्य को सफलता के मुकाम तक पहुंचा सकती हैं। सिरसा जिला का लिंगानुपात में प्रदेश में नम्बर वन पर पहुंचना भी प्रशासन की प्रभावी गतिविधियों व आम जनमानस की जागरूकता का ही परिणाम है। आज सिरसा लिंगानुपात में प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं की मेहनत के कारण ही आज प्रदेशभर में हजार लड़कों के पीछे सबसे अधिक बेटियों ने सिरसा में ही जन्म ले रही हैं।
                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा दृढ इच्छा व संकल्प हो तो कोई भी काम नामुकिन नहीं होता और मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने पर निश्चित रुप से लक्ष्य की प्राप्ति होती है। जिला सिरसा में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग व अन्य समाजसेवियों के अथक प्रयास व सामूहिक योगदान के कारण ही जिला सिरसा की लिंगानुपात सुधार में लगातार हो रही बढोतरी की सराहना हो रही है। पिछले छह वर्षों के दौरान ही प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की दिशा में बनाई गई कारगर नीतियों व जिला प्रशासन द्वारा आपसी तालमेल व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जिसके कारण लिंगानुपात सुधार में लगातार सफलता मिली।

https://propertyliquid.com


                उपायुक्त ने कहा कि जिला की इस उपलब्धि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभाग के साथ-साथ  जिला की समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों ने लोगों में जागरूकता पैदा करके लिंगानुपात सुधार में अपना सहयोग दिया है वे सभी बधाई की पात्र हैं। लिंगानुपात में चौथी बार सिरसा जिला अव्वल आने पर समाजसेवी संस्थाएं, सरपंचों व नागरिकों ने भी खुशी का इजहार किया। प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात में सुधार व बेटियों की शिक्षा के लिए क्रियांवित की गई कारगर नीतियों व जागरुकता कार्यक्रमों की बदौलत जिला के लिंगानुपात में सुधार हुआ है।
               

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने सभी से अपील की कि वे लड़का-लड़की में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें। लड़कों की तरह लड़कियों को समान अवसर दें। उन्होंने बच्चियों की शिक्षा पर भी बल देते हुए कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्हें शिक्षा के समान अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे लिंग जांच करने वाले लोगों के खिलाफ अवश्य उठाएं। यदि किसी गांव में कोई भी व्यक्ति लिंग जांच में स िमलित पाया जाता है तो उसकी शिकायत अवश्य दें। विभाग द्वारा उसका नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा।


                इस मुहिम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत अबतक 36 रेड की गई जिससे न केवल कन्या भ्रूण हत्या करने वालों के हौसले पस्त हुए बल्कि दूसरों को भी सबक मिला। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य विभागों द्वारा गांव-गांव में किए गए जागरुकता कार्यक्रमों में भी समाज में बेटियों के प्रति रुढीवादी विचारधारा को बदलने का काम किया। उन्होंने बताया कि जिला में वर्ष 2020 में 20 हजार 788 बच्चों ने जन्म लिया जिनमें से 10668 लड़कों के पीछे 10 हजार 120 बेटियों की किलकारी गूंजी। जिला के लिए गर्व की बात है कि जिला में लिंगानुपात एक हजार लड़कियों के पीछे 949 है, जो प्रदेश में सर्वाच्च स्थान पर है। इससे पहले भी जिला लिंगानुपात के मामले में वर्ष 2015, 2016 व 2018 में भी अव्वल रहा है।


लिंगानुपात में नम्बर वन बनने पर लोगों ने की खुशी जाहिर :


                गांव मौजगढ़ के सरपंच सुखजिंद्र सिंह मान ने जिला के लिंगानुपात में नम्बर वन बनने पर कहा कि यह सिरसावासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार प्रशासन द्वारा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व लोगों में लड़कियों के प्रति बनी सकारात्मक सोच का ही परिणाम है।


                गांव मटदादू के सरपंच पृथ्वी सिंह ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि सिरसा जिला में सबसे अधिक लड़कियां जन्म ले रही हैं, सिरसावासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हमें लिंगानुपात सुधार को ओर अधिक आगे ले जाना है और इसके लिए हमें लड़का-लड़की में भेद को मिटाते हुए उन्हें समान अवसर उपलब्ध करवाएं। गांव रिसालियाखेड़ा के सरपंच आजाद सिंह ने कहा कि सिरसा जिला चौथी बार लिंगानुपात में अव्वल बना है। इतनी बार टोपर बनना दर्शाता है कि लोगों में बेटियों के प्रति सोच बदली है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात सुधार की दिशा में सफलता का श्रेय प्रशासन के संबंधित विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं व गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन को जाता है। गांव रिसालियाखेड़ा की सोनू देवी पत्नी राज कुमार ने सिरसा जिला में लिंगानुपात में प्रथम होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी दो बेटियां हैं। उन्होंने कहा कि लड़के व लड़कियों में कोई भेद नहीं है और नहीं समझना चाहिए। आज लड़कियांं किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लड़कियों के हित में चलाई योजनाओं व लोगों की जागरूकता से लिंगानुपात सुधार हो रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सभी सरकारी / गैर सरकारी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य

सिरसा, 14 जनवरी।


              एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पंजीकृत वाणिज्य और अवाणिज्य वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है।


For Detailed News-

              उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरियाणा सरकार ने सभी वाहन मालिको से आह्वान किया है कि वे अपने वाहनों एचएसआरपी (उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाना सुनिश्चित करें। इस नंबर प्लेट के न होने कारण वाहन चोरी तथा अपराध जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पुराने व नए वाहनों पर लगाना अनिवार्य किया गया है।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि सभी सरकारी / गैर सरकारी विभागों की गाडिय़ों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाई जारी अनिवार्य है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे अपने-अपने विभाग के सरकारी वाहनों पर एचएसआरपी प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वाहन में प्लेट न लगाए जाने पर अधिनियम के तहत चालान किया जाएगा।