Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि पंचकूला जिला में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न करवाने के लिये हरियाणा पुलिस, अर्धसैनिक बल के लगभग 1500 जवान तैनात रहेगे

पंचकूला 11 मई 

 पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि पंचकूला जिला में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न करवाने के लिये हरियाणा पुलिस, अर्धसैनिक बल के लगभग 1500 जवान तैनात रहेगे। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में कानुन व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिये 36 पैट्रोलिंग पार्टिया तैनात रहेगी। इसके अलावा जिला के सभी थाना प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरंतर दौरा करते रहेगे।

पुलिस उपायुक्त ने यह जानकारी आज जिला सचिवालय के काॅन्फै्रंस हाॅल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 12 मई को पडोसी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश चण्ड़ीगढ के सहयोग से जिला की सभी सीमाओ को सील किया गया है और अलग-अलग स्थानों पर 22 नाके लगाये गये है। उन्होंने बताया कि मोहली पुलिस द्वारा 9, सोलन पुलिस द्वारा 4, बददी पुलिस द्वारा 3, सिरमौर पुलिस द्वारा 2 और चण्ड़ीगढ़ पुलिस द्वारा 3 नाके लगाये गये है।

इसके अलावा 9 एस.एस.टी व 6 फ्लाईंग टीमें तथा शहरी क्षेत्र में 3 पुलिस नाको से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन भवनों में एक से अधिक मतदान केंद्र है वहां प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2-2 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेगे। इसी प्रकार सवेंदनशील व अतिसवेंदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलो के जवान भी तैनात किये गये है।  उन्होंने बताया कि दूर, दराज के क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किये गये है। उन्होंने कहा कि पुलिस शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिये वचनबद्ध है और किसी भी प्रकार की अप्रिय धटना की सुचना मिलते ही 5 से 7 मिनट में अतिरिक्त पुलिस भी वहां पहुचाने की व्यवस्था की गई है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

12 मई के मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन व पुलिस के पुख्ता प्रबंध

पंचकूला 11 मई

जिला सचिवालय के काॅन्फ्रैंस हाॅल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह व पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने कहा कि जिला में सामान्य मतदाताओं के साथ साथ दिव्यांग मतदाता के लिये मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केंद्रो पर 81 व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा मोरनी क्षेत्र के दुर्गम इलाको में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये रैडक्रास के 6 आरोग्य वाहन परिवहन सुविधा उपलब्ध करवायंेगे।

उपायुक्त ने यह जानकारी आज जिला सचिवालय के काॅन्फ्रैंस रूम में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 मई को जिला पंचकूला के 01 कालका व 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 376271 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। ऐसे मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत 11 प्रकार के अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकार मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 171030 है, जिसमें 90700 पुरूष व 80318 महिला तथा 12 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 205173 है, जिनमें 108926 पुरूष व 96240 महिला व 7 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में 711 सर्विस वोटर है, जिनमें 660 सैनिक शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिये जिला में 254 भवनों में 410 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 213 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 36 भवनो पर 86 मतदान केंद्र अतिसवेंदनशील तथा 19 भवनों में 31 सवेंदनशील मतदान केंद्रो की पहचान करके वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

उपायुक्त ने बताया कि मतदान करवाने के लिये 1808  पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी तैनात किये गये है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 278 माइक्रो आब्जोर्वर ड्यूटी पर तैनात किये गये है। इसके अलावा 9 स्कवायड टीमें और 6 फ्लाईंग टीमें भी तैनात है। उन्होंने बताया कि जिला में तैनात की गई एस.एस.टी टीमों द्वारा लगभग 14 लाख कीमत की शराब व अन्य समान जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि के दौरान टोल फ्री नम्बर 1950 पर 341 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनका निर्धारित समय अवधि में निपटान किया गया है। इसी प्रकार सी-विजिल पर भी 71 शिकायते प्राप्त हो चुकी है। 

नियंत्रण कक्ष किये गये है स्थापित 

मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रो पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मतदान सम्बंधी किसी समस्या के बारे में विधानसभा स्तर के अथवा जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष पर जानकारी दी जा सकती है। यह नियंत्रण कक्ष प्रातः 6 बजे से मतदान प्रक्रिया पूरी होने पर काम करेगे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण क़क्ष का नम्बर 0172-2582295, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0172-2582283, 2582297 है। इसी प्रकार जिला स्तरीय नियंत्रण के नम्बर 0172-2561262, 2566262 है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने दोनों स्थलों का दौरा करके पुरी प्रक्रिया का जायजा लिया

पंचकूला 11 मई

राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 में पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित करने के कार्य का निरीक्षण करते हुये पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार राय व उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह। चुनाव सामग्री का निरीक्षण करते हुये पोलिंग पार्टियों के सदस्य।

जिला प्रशासन द्वारा कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव के सभी प्रबंध पुरे करके पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिये रवाना कर दिया गया है। कालका विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 से तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पार्टियों को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सैक्टर 1 से चुनाव सामग्री, ई.वी.एम और वी.वी.पैट मशीने वितरित की गई। लोकसभा चुनाव के पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार राय और उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अघिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने दोनों स्थलों का दौरा करके पुरी प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। 

उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रो तक पहुचाने के लिये 82 बसे लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी बसों में जी.पी.एस सिस्टम लगा है और जिला स्तर व विधानसभा स्तर के नियंत्रण कक्षो के माध्यम से इस सभी वाहनों पर निरतंर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मी भेजे गये है और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में ही मतदान के बाद सभी ई.वी.एम को मतगणना केंद्रों तक पहुचाया जायेगा। मतगणना केंद्रों पर स्ट्राॅग रूम में ई.वी.एम को रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ फ्लाईंग टीमों, जोनल मैजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट, सैक्टर अधिकारी भी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेगे। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका श्रीमती मनिता मलिक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी

पंचकूला 11 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी मतदान केंद्रो पर आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के 10 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के कारणपुर, एस.डी.ओ आॅफिस पब्लिक हैल्थ कार्यालय, कालका राजकीय महाविद्यालय के नाॅर्थ विंग एच.एम.टी पिंजौर स्थित सेट विवेकानन्द मिलेनियम हाई स्कूल, एस.डी.ओ कृषि विभाग, राजकीय आई.टी.आई बिटना, टीपरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ईस्ट व मिडल विंग, अमरावती हाई स्कूल कालका तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुररानी स्थित मतदान केंद्रो से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग होगी।

इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय बुडनपुर, पंचकूला सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 2, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21, पंचकूला संस्कृृति माॅडल राजकीय विद्यालय सैक्टर 20, राजकीय मिडल स्कूल अभयपुर, राजकीय विद्यालय रामगढ़, राजकीय उच्च विद्यालय खेतपराली, राजकीय विद्यालय रत्तेवाली, राजकीय विद्यालय कोट, राजकीय मिडल स्कूल खंगेसरा, राजकीय उच्च विद्यालय जलौंली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड में स्थित मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग की जायेगी।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे

पंचकूला, 11 मई-

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील

हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिए अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया

पंचकूला, 10 ंमई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिये पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक उपकरण, स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान कार्ड, स्वतंत्रता सेनानियों का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, सशस्त्र लाईसेंस, दिव्यांगता पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला की सीमा में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है।

पंचकूला, 10 मई-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला की सीमा में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है।

जारी किये गये आदेशों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने तथा नागरिकों और संपत्ति की सुरक्षा हेतू ये आदेश जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और चुनाव आचार संहिता की अवधि संपन्न होने तक प्रभावी रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इन आदेशों के तहत कोई भी व्यक्ति अपने साथ किसी भी प्रकार का अग्नि अस्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, कुलहाड़ी व हथियार की श्रेणी में आने वाला कोई भी सामान लेकर नहीं चल सकेंगे। उन्होंने बताया कि सिखों द्वारा धार्मिक चिन्ह के रूप में ग्रहण की जाने वाली कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को इन आदेशों से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा बैंकों, ज्वैलरी शाॅप व अन्य व्यवसायिक संस्थानों में तैनात किये गये सुरक्षा गार्ड अपने संस्थान बैंक और दुकान के सामने ही खुले तौर पर हथियार रख सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसे सुरक्षा गार्डों को अपने हथियार घर से संस्थान तक ले जाते समय ढककर रखने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाही की जायेगी।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने कहा कि 10 सायं 6 बजे के बाद कोई भी राजनैतिक दल व उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिये बैठक व जनसभायें नहीं कर सकेंगे

पंचकूला, 10 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 10 सायं 6 बजे के बाद कोई भी राजनैतिक दल व उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिये बैठक व जनसभायें नहीं कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति के लिये नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की समयावधि के दौरान चुनाव प्रचार प्रसार बंद हो जाता है। इस समयावधि में कोई भी उम्मीदवार किसी तरह की जनसभा आयोजित नहीं कर सकता और न ही उसमें शामिल हो सकता है। इस दौरान किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को सिनेमाटाग्राफी, टेलीविजन या अन्य उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी मतदान क्षेत्र में 48 घंटे की अवधि के दौरान मतदाताओं को आकर्षित करने की दृष्टि से सांस्कृतिक कार्यक्रम, थियेटर कार्यक्रम व अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से किसी प्रकार का चुनावी प्रचार नहीं किया जा सकता। 

उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि के दौरान लाउड स्पीकर के प्रयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी उम्मीदवार व राजनैतिक पार्टी अपना प्रचार नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा धारा 126 की उल्लंघना की जाती है तो उसके लिये दो वर्ष की सजा या जुर्माना अथवा दोनों सजाओं का प्रावधान है। 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला मैजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये जिला के चार वरिष्ठ अधिकारियों को सूपर जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

पंचकूला, 10 मई-

जिला मैजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये जिला के चार वरिष्ठ अधिकारियों को सूपर जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 

जारी किये गये आदेशों की जानकारी देते हुए डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री निशु नी नम्रता सिंघल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिरण पंचकूला की सचिव डाॅ0 रिचा राठी तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी आशुतोष राजन को सूपर जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों के साथ सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार, विजय देसवाल, ओमप्रकाश और नुपूर बिश्नोई तैनात रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह के साथ सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार कालका व पिंजौर क्षेत्र, सुश्री निशु नी नम्रता सिंघल के साथ सहायक पुलिस आयुक्त विजय देसवाल मोरनी क्षेत्र, डाॅ0 रिचा राठी के साथ सहायक पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश रायपुररानी क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया व कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में रामगढ़ व बरवाला क्षेत्र के लिये डाॅ0 रिचा राठी व एसीपी ओमप्रकाश, पंचकूला शहरी क्षेत्र के लिये आशुतोष राजन व एसीपी नुपूर बिश्नोई कानूनी व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे। 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

12 मई को जिला के 376203 मतदाता करेंगे मतदान-जिला प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी- उपायुक्त

पंचकूला, 10 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि 12 मई को जिला पंचकूला के 01 कालका व 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 376203 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। ऐसे मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत 11 प्रकार के अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकार मतदान कर सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान के लिये मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 11 मई को कालका विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 से मतदान केंद्रों के लिये रवाना किया जायेगा। उल्लेखनीय हैं कि छठे चरण के मतदान में अंबाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है, जिसके कारण प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक की बजाय दो बैल्ट यूनिट प्रयोग की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 171030 है, जिसमें 90700 पुरूष व 80318 महिला तथा 12 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 205173 है, जिनमें 108926 पुरूष व 96240 महिला व 7 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में 711 सर्विस वोटर है, जिनमें 660 सैनिक शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिये जिला में 252 भवनों में 410 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 213 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि सुविधाओं के साथ साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिये व्हीलचेयर और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील व 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इसी प्रकार पंचकूला में 62 अतिसंवेदनशील तथा 7 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करके ऐसे केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

उपायुक्त ने बताया कि मतदान करवाने के लिये 851 पीठासीन अधिकारी, 979 अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, 1649 पोलिंग अधिकारी तैनात किये गये है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 295 माइक्रो आब्जोर्वर ड्यूटी पर तैनात किये गये है। इसके अलावा 9 स्कवायड टीमें और 6 फ्लाईंग टीमें भी तैनात है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस के साथ साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा जोनल मैजिस्ट्रेट, सेक्टर सुपरवाईजर व पोलिंग पार्टियां भी निरंतर पूरे क्षेत्र पर नजर बनाये रखेगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिये मतदान केंद्रों पर पंहुच ताकि पंचकूला जिला मतदान प्रतिशत में अग्रणी जिला बन सके।