Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

IGNOU, Regional Centre, Chandigarh Organized A Placement Drive on 9th May, 2019

Panchkula:

Indira Gandhi National Open University (IGNOU), Regional Centre, Chandigarh organized Placement Drive for the pass out students of Bachelor Degree Programmes which include BA/BCOM/BTS/BSW and some Master Degree Programmes in collaboration with Axis Bank Ltd. at its Regional Centre, SCO – 208, Sector –  14, Panchkula. Students were informed through SMS and their confirmation was also obtained through online Google Form. More than 150 students took interest and registered online for the said placement for Business Development Executive in Axis Bank Ltd. After scrutiny of their applications around 150 students were invited to take part in the placement drive and 91 students reported for placement drive. The HR Team of Axis Bank including Mr. Varun Naagar (Assistant Manager, NIIT Ltd.), Mr. Suryansh and Mr. Rishbh (Cluster Head, Chandigarh) made presentation about the Bank, job profile etc. The students went under several round of screening before final interview. The recruitment team finally selected 16 candidates as Business Development Executive for Axis Bank Ltd. and their training will be held on 11thMay, 2019 at Axis Bank Ltd. Hqrs., New Delhi. Dr. Anil K. Dimri (Regional Director) and Dr. Nurul Hasan (Asstt. Regional Director) of IGNOU provide all the support to Axis Bank Ltd. recruitment team to make the placement initiative successful.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला जिला की सीमा में 10 मई सांय 6 बजे से 12 मई सांय 6 बजे तक शराब के सभी ठेके बन्द रहेगे।

पंचकूला 9 मई

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला जिला की सीमा में 10 मई सांय 6 बजे से 12 मई सांय 6 बजे तक शराब के सभी ठेके बन्द रहेगे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने की संभावना को रोकने के लिये जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के शराब के सभी ठेके 10 मई सांय 6 बजे से 12 मई सांय 6 बजे तक  बन्द रहेगे। उन्होंने बताया कि इस अवधि में शराब के ठेको के साथ साथ होटल, रैस्टोरैंट, कल्ब और शराब परोसने के लिये अधिकृत अन्य स्थानों पर भी शराब उपलब्ध करवाने पर प्रतिबंध रहेगा।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कांग्रेस के न्याय से हार रही है भाजपा, सत्ता खिसकने की बौखलाइट में पीएम मोदी स्वर्गीय राजीव गांधी को बना रहे हैं निशाना

प्रचार के अंतिम चरण में झोंकी पूरी ताकत, कहा भाजपा की जनविरोधी नीतियों से कांग्रेस दिलाएगी निजात, पुरजोर समर्थन का किया आग्रह 

पंचकुला। अम्बाला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने वीरवार को  प्रचार अभियान आखिरी चरण में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर वार किए। सैलजा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को अब हार साफ नजर आ रही है। तभी तो वे पूर्व पीएम राजीव गांधी को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनकी बौखलाहट साफ दिख रही है। हार का डर उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है। सत्ता खिसकने के डर से वे विकास की बजाय ऐसे मुद्दों पर बोलकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जिनका कोई औचित्य नहीं है। सैलजा ने वीरवार को पंचकुला व कालका विस क्षेत्र में करीब एक दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनका हर जनसभा में लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। 

रायपुर रानी से शुरु हुआ प्रचार 

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने वीरवार को अपना प्रचार रायपुररानी के मुख्य बाजार से शुरु किया। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सैलजा ने यहां अपने संबोधन में कहा कि मैं पहले दस साल तक इस क्षेत्र से सांसद रही। मैंने इस इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की बड़ी योजनाओं से मैंने विकास के मामले में अति पिछड़े इस इलाके की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मगर यूपीए सरकार के सत्ता से हटते ही इस इलाके के बुरे दिन शुरु हो गए। लोगों ने भाजपा के जिस प्रत्याशी को यहां से सांसद बनाकर लोकसभा में भेजा था मगर वह यहां दोबारा लौटकर  नहीं आया। सिर्फ थोथे प्रचार में पांच  साल निकाल दिए। सैलजा ने कहा कि मेरे कार्यकाल की अधूरी योजनाओं को भी सांसद ने पूरा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसकी वजह से इलाका विकास के मामले में पूरी तरह पिछड़ गया। सैलजा लोगों को विश्वास दिलाया कि सांसद बनते ही इस इलाके का नए सिरे से विकास करवाया जाएगा। इसके बाद सैलजा ने मांडवाला में ग्रामीणों से वोट मांगें। उन्होंने कहा कि वे लोगों के विश्वास पर खरी उतरने में कोई कसर नहीं छोडेंगी। मांडवाला के बाद सैलजा ने सैक्टर एक में बार एसोसिएशन के वकीलों से बात की। चुनाव में उनसे वोट देने का भी आग्रह किया। इसके बाद रामगढ़,पंचकुला के सेक्टर-6, 20 व 15 में जनसभाओं के जरिए प्रचार किया। उन्होंने आने वाली 12 मई को कांग्रेस के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाने का आग्रह ताकि झूठी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए। 

कांग्रेस के न्याय की होती जीत 

सैलजा ने कहा कि इस बार कांग्रेस के न्याय की जीत होगी। देश के 25 करोड़ लोगों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो न्याय योजना बनाई है उससे इनकी तकदीर बदलेगी।पांच करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में हर साल 72 हजार रुपए जमा करवा जाएंगे। 22 लाख सरकारी नौकरियों के खाली पद एक साल में भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्जदार किसान को कर्ज से मुक्ति मिलेगी।युवतियों को बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा व दूसरी सुविधाएं मिलेंगी। सैलजा ने कालका के वाल्मीकि समुदाय के लोगों की हर समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस अधिकारियों को किशोर अवस्था के बच्चों से संबंधित अपराधिक मामलों में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गई

पंचकूला, 9 मई-

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस अधिकारियों को किशोर अवस्था के बच्चों से संबंधित अपराधिक मामलों में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम न्याय परिसर पंचकूला के विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें किशोर न्याय बोर्ड पंचकूला के प्रिंसीपल मैजिस्ट्रेट सौरभ गुप्ता व मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल ने किशोर न्याय व पोक्सो से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी दी।

प्रिंसीपल मैजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि किशोर न्याय अधिनियम बच्चों के कल्याण और सुधार के लिये बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत सामान्य अपराधिक मामलों की तुलना में न्यायिक अपराध से जुड़े मामले के निपटने में अलग प्रक्रिया अपनानी होती है। उन्होंने कहा कि बच्चें अधिक संवेदनशील होते है और उनके लिये दंड प्रक्रिया अपनाने की बजाय सुधार प्रक्रिया अपनानी होती है। इसके अलावा उन्होंने किशोर न्याय के मामले में बाल संरक्षण संस्थानों के कत्र्तव्यों की जानकारी भी दी और इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ साथ महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण और बाल संरक्षण अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल ने बच्चों के यौन शोषण से संबंधित अधिनियम 2012 के विभिन्न पहलुओं की भी जानकारी दी। उन्होंने पोक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित बच्चों को राहत देने और उनके पुर्नवास से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और ऐसे मामलों में पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की। विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्ता मनबीर राठी ने पाॅवर प्रोजैक्टर के माध्यम से पोक्सो एक्ट और किशोर न्याय के विभिन्न पहलुओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चें को सुधार घर भेजने से पूर्व उसकी चिकित्सा जांच जरूरी है और किशोर बच्चा यदि लड़की है तो उसकी चिकित्सा जांच महिला चिकित्सक द्वारा ही की जानी चाहिए। 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय विद्यालय सेक्टर-19 में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने की शपथ दिलवाते हुए रेडक्राॅस कर्मी।

पंचकूला, 9 मई-

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियां चलाई जा रही है। सोसायटी द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और विद्यार्थियों को संदेशवाहक के रूप में भूमिका अदा करने के लिये प्रेरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में रेडक्राॅस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे 12 मई को अपने माता पिता व आस पास के अन्य मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि एक विद्यार्थी पांच मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करता है तो बच्चों के माध्यम से शहर के अधिकतर मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश पंहुचाया जा सकता है। इस मौके पर स्कूल के पिं्रसीपल महेंद्र सिंह चैहान ने भी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ व रेडक्राॅस के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अवैध खनन रोकने के लिये प्रशासन सख्त- जिला मैजिस्ट्रेट ने उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में गठित की टास्क फोर्स

पंचकूला, 9 मई-

जिला में अवैध खनन को रोकने के लिये जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने पंचकूला व कालका उपमंडल में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करके ऐसे मामलों की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि टीम के सभी सदस्य सूचना तंत्र को मजबूत करके अवैध खनन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर ध्यान रखें और मामला ध्यान में आने पर तुरंत कानूनी कार्रवाही भी अमल में लाये। जिला मैजिस्ट्रेट ने इसके लिये लिखित आदेश जारी किये है। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में अवैध खनन का मामला ध्यान में आयेगा, उसके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि उपमंडल स्तर की टास्क फोर्स में एसडीएम को चेयरमैन बनाया गया है जबकि दोनों मंडलों में जिला खनन अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, उपमंडल में आने वाले थाना प्रभारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, खनन निरीक्षक और वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के रेंज अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की जिम्मेवारी तय की गई है कि अवैध खनन के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। 

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की सूचना जुटाने के लिये संबंधित क्षेत्र के कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, फोरेस्ट गार्ड, नंबरदार और चैंकीदार को सूचना तंत्र के तौर पर प्रयोग करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तंत्र के अलावा भी यदि किसी अन्य माध्यम से टास्क फोर्स के चेयरमैन अथवा किसी सदस्य के पास अवैध खनन की सूचना पंहुचती है तो वह इसकी जानकारी सदस्यों को देकर सामुहिक रेड कर सकते है। इसके अलावा टास्क फोर्स में शामिल सदस्य स्थिति के अनुरूप अकेले भी कानूनी कार्रवाही अमल में ला सकते है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रतिमास बैठक आयोजित करके अवैध खनन रोकने के लिये की गई कार्रवाही की समीक्षा करेंगे और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक में भी इन सभी सदस्यों से महीने के दौरान की गई रेड, दर्ज किये गये मामलों व अवैध खनन रोकने के लिये उठाये गये अन्य कदमों की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल खनन कानूनों की उल्लंघना है बल्कि इससे पर्यावरण और राजस्व का भी नुकसान होता है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है

पंचकूला, 9 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 8 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 50991 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 22980 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 9379 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 18632 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड  और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 8 मई तक 35415 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 9379 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये अनाज को मंडियों से साथ की साथ उठवाया जा रहा है और अब तक 42995 टन गेहंू का उठान किया जा चुका है। 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मतदान ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज हो सकती है एफआईआर- उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

गैर हाजिर कर्मी 10 मई को पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में ले सकते है प्रशिक्षण

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही एक गंभीर मामला है और चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध रिप्रज़़ैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है। 

उन्होंने बताया कि कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने के लिये पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों को तैनात किया गया है। मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये 6 व 7 मई को इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में इन सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन और पोलिंग अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। 

उपायुक्त ने कहा कि किसी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले इन सभी कर्मियों को एक और अवसर दिया जा रहा है और ये कर्मचारी 10 मई को प्रातः 10 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर-1 में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि गैर हाजिर कर्मी 10 मई को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते तो उनके विरूद्ध रिप्रजैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

देश के भविष्य के लिये 12 मई को हर मतदाता करें मतदान-उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पंचकूला वासियों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने की। इन बच्चों ने यह मानव श्रृंखला नो वोट लैफ्ट बिहाइंड, डिस्ट्रिक्ट इलैक्शन आॅफिसर पंचकूला, लेट्स वोट ओन 12 मई, वोट फाॅर नेशन आकार में खड़े होकर तैयार किये और इस श्रृंखला में बच्चें पीले, हरे, लाल, सफेद, नीले सहित अलग-अलग रंग की ड्रैस में शामिल हुए। 

उपायुक्त ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए पंचकूला वासियों से अपील की कि वे 12 मई को देश के भविष्य के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के लिये देश के भविष्य निर्धारण के लिये प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिये एक घंटे का समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी लाईने न लगे, इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 12 मई को मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान के अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने परिजनों व जान पहचान के लोगों को इस बात के लिये भी प्रेरित करें कि वे किसी लालच अथवा दबाव में मतदान करने की बजाय स्वैच्छा से अपने पसंद के उम्मीदवार के लिये मतदान दें। उन्होंने कहा कि यदि उनके ध्यान में मतदाताओं को लालच देने जैसी कोई गतिविधि आती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है। 

विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश ने इस मौके पर बताया कि विद्यालय में रंगोली बनाकर भी अभिभावकों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा इस विद्यालय में 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चार मतदान केंद्र स्थापित किये गये है तथा विद्यालय परिसर में मतदाताओं के आकर्षण के लिये सैल्फी प्वाईंट भी बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में अलग-अलग रंग के परिधानों में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सैनी, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया, प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश व अन्य अधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे। 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

ज्ञान चंद गुप्ता : अपनी हार देख कर कांग्रेस बौखला गयी

पंचकुला:

पंचकुला में आज भाजपा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें भाजपा की तरफ से पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार सांझा किए।

आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होने कटारिया और सैलजा के बीच कड़े मुयाबले की बात को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देख कर बौखला गयी है। और उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित ढंग से गुंडा गर्दी पर भी उतर आई है।

गुप्ता ने लोक तंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात करने कि आज़ादी कि बात कि और कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि वह दूसरों कि सभाओं में अपने दो चार आदमी भेज कर हुड़दंग मचवाती है ओर फिर विडियो बना कर उसे वाइरल करवा देती है। गुप्ता के अनुसार यह लोकतंत्रिय प्रणाली नहीं है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कुमारी सैलजा पर आरोप लगते हुए कहा कि

  • पिछले 16 सालों में पंचकुला कि उन्नति के लिए उन्होने कौन से कार्य किए हैं?
  • पिछले 6 साल के अंदर कुमारी सैलजा राज्यसभा कि सांसद के तोर पर सांसद निधि के 30 करोड़ रुपयों में से पंचकुला के विकास पर क्या खर्चा?
  • सांसद निधि का 95% उन्होने सिरसा और हिसार के लिए इस्तेमाल किया तो वह अब पंचकुला किस मुंह से वोट मांगने आयीं हैं?

अंत में उन्होने सैलजा के झूठ से पर्दा हटाते हुए कहा कि जिस NIFT का सैलजा जी श्रेय ले रहीं हैं वह समृति ईरानी जी के कार्यकाल में पास हुआ और उन्होने ही उसका शिलान्यास किया लेकिन सैलजा इसे अपने खाते में गिनवा रहीं हैं।

बेशक पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में कटारिया को 50 फीसदी से भी अधिक वोट मिले थे। मगर पिछले चुनावों में सैलजा चुनावी मैदान में नहीं थीं। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2004 के चुनाव में कुमारी सैलजा ने कटारिया को मात दी थी। तब चुनाव में सैलजा को 4,15,264 मत मिले थे जबकि कटारिया को 1,80,329। इसी तरह 2009 चुनावों में सैलजा को 3,22,258 मत पड़े थे जबकि कटारिया को 3,07,688। वहीं 2014 के चुनाव में रतनलाल कटारिया को 6,12,121 मत पड़े जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 2,72,047 मत मिले थे।

अंबाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को ज्यादा सफलता मिली है। एक-एक बार जनता पार्टी (1977) और बसपा (1998) ने जीत हासिल की है। दो प्रत्याशियों भाजपा के सूरजभान (1967, 1977, 1980 व 1996) और कांग्रेस के रामप्रकाश (1971, 1984, 1989 व 1991) को जीत मिली। कांग्रेस के चुन्नी लाल (1951 व 1962) और कुमारी सैलजा (2004 व 2009) और भाजपा के के रतनलाल कटारिया (1999 व 2014) भी दो-दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल कर चुके हैं।