Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 14 जनवरी को होगी* 

For Detailed

पंचकूला, 13 जनवरी – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com


*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

भारत का युवा अपने चरित्र बल और संकल्प शक्ति से विकसित भारत का निर्माण करेगा: प्रो बृज किशोर कुठियाला

For Detailed

पंचकूला 12 जनवरी – राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला ने कहा हर मां आज सपना देखती है कि मेरा बेटा विवेकानंद जैसे तेजस्वी ओजस्वी और महान बने।

विवेकानंद के जीवन से हमारे युवा उच्च संकल्प शक्ति, आदर्श चरित्र, और भारतीय संस्कृति और परंपरा को अपने जीवन में धारण करने की प्रेरणा ग्रहण करना चाहिए। भारत जब पराधीन था गुलाम था तब अपने देश के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था, हे भारत के अमर संतानों जागो उठो और जब तक तुम्हें लक्ष्य प्राप्त हो न हो जाए तब तक विश्राम मत करो। अपने अंदर की हीन भावना और दुर्बलता को मिटाना होगा। हम सभी दिव्य परमात्मा की संतान हैं। आज भारत इसी भाव और चेतना के साथ आगे बढ़ रहा है भारत माता को गौरवान्वित कर रहा है।

स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म संसद में भारत की संस्कृति का डंका बजाया था। आज हमारा युवा विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी देश में गिना जाता है। अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत का इसरो संस्थान
चंद्रयान,आदित्य यान आदि के माध्यम से पूरे विश्व में भारतीय मेधा और प्रतिभा का प्रकाश फैला दिया है। आज भारत के युवाओं को विवेकानंद की तरह चरित्रवान बनना होगा। भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए साधना करना होगा अपनी संकल्प शक्ति से अपने ज्ञान और अनुसंधान को लगातार विकसित करना होगा।

आज राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से भारत की युवाओं को वैचारिक रूप
से सशक्त और शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा रहा है। हमें अपनी संस्कृति परंपरा और अपने ज्ञान वैभव पर गर्व है। विवेकानंद को अमेरिका में विभिन्न प्रकार के प्रलोभन मिले लेकिन उन सब को ठुकरा दिया अपनी दृढ़ प्रतिज्ञा और व्रत पर अडिग रहे आज भारत को भी अपनी युवाओं को सफल और सशक्त बनाने के लिए अपनी गुरुकुल परंपरा की शिक्षा की प्रेरणाओं को ग्रहण करना चाहिए। भारत का युवा अपने विलास और फैशन के द्वारा नहीं बल्कि अपनी सांस्कृतिक चेतना, आध्यात्मिक बल और नैतिक चरित्र के कारण जाना जाता है।

एनएसएस जिला कोऑर्डिनेटर डॉ अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया इस सिविल में 200 विद्यार्थियों को उनके शारीरिक विकास के लिए योग प्राणायाम मंत्र उच्चारण आदि कराया जाता है तथा मानसिक और वैचारिक विकास के लिए बौद्धिक सत्र में महान शिक्षाविदों और विद्वानों के माध्यम से प्रेरणा दी जाती है। एक ही लक्ष्य है हमारे देश का युवा जो कल का भावी नागरिक है अपने सांस्कृतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़े। अंत में डॉ सम्राट ने सब का धन्यवाद किया शिविर में रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, अनिल अत्री, योगेश कुमार, डॉक्टर सम्राट, रणदीप मान सुशीला मोनिका वीणा कीर्ति आदि प्रोग्राम ऑफीसरों का प्रमुख रूप से योगदान रहता है।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अंबाला में बनाए जा रहे शहीद स्मारक का कार्य जल्द पूरा – के एम पांडुरंग

जल्द ही स्मारक जनता के अवलोकनार्थ करवाया जाएगा उपलब्ध

मार्टियर्स वॉल पर लिखे जाएंगे शहीदों के नाम – महानिदेशक

For Detailed

पंचकूला 12 जनवरी – सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने कहा कि अंबाला में बनाए जा रहे शहीद स्मारक का अधिकांश कार्य पूरा किया जा चुका है जिसे आगामी 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।

महानिदेशक आज यहां शहीद स्मारक से जुड़ी हुई एजेंसियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ शहीद स्मारक के निदेशक कुलदीप सैनी भी मौजूद रहे। उन्होंने बिंदु वार एजेंडा पर विस्तार से समीक्षा की और सभी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

महानिदेशक ने कहा कि शहीद स्मारक में किये जा रहे हैं विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए एक ही समय सीमा निर्धारित की गई है। इसलिए इन सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक समय सीमा में ही पूरा किया जाए ताकि जनता को इसका जल्द ही लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक की गैलरियों में लगाई जाने वाली प्लाई बोर्ड व पत्थरों का ट्रीटमेंट आदि का कार्य उपरी मंजिल से शुरू किया जाए और नीचे ग्राउंड तक जल्द पूरा करके हैंड ओवर कर दिया जाए। शहीद स्मारक के सामने की चार दिवारी के बाहर का लॉन चारों तरफ से कवर किया जाना है। इसके अलावा म्यूजियम में स्थापित किए गए टावर के पीछे मार्टियर्स वॉल बनाई जानी है उस पर शहीदों के नाम लिखे जाएंगे। इन शहीदों की सूची भी लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है।

श्री पांडुरंग ने स्मारक का आर्ट वर्क सलाहकार से अनुमोदित डिजाइन अनुसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और म्यूजियम का कुछ कार्य छोड़कर अधिकाशं कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसे 15 फरवरी तक हैंड ओवर कर दिया जाएगा। स्मारक का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए मैनपावर बढ़ा दी गई है और निरन्तर कार्य जारी है।।

उन्होंने आर्किटेक्ट और कंसल्टेंट के साथ सिविल कार्य एवं आर्ट वर्क से जुड़ी सभी एजेंसी एक एक प्रतिनिधि का चयन कर सब कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए ताकि कार्य को जल्द क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा स्मारक की गैलरियों हेतु 100 से ज्याद फिल्में बननी हैं उनकी स्क्रिप्ट तैयार कर अनुमोदन के लिए भेजें। उन्होंने स्मारक की इंडेक्स भी तैयार करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं के लिए सौग़ातों की लगाई झड़ी

ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 ज़िम का किया उदघाटन

अंतर युवा क्लब खेलों ” को वार्षिक खेल कैलेंडर में शामिल करने की घोषणा

कहा ,हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोली जाएगी

20 ब्लाकों में भी आई.टी.आई. खोलने पर 400 करोड़ रुपये की आएगी लागत

विभिन्न देशों की भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए बनाई जाएगी एक खास नीति , संबंधित एजेसी से प्रमाणित करवाने का खर्च वहन करेगी सरकार

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती युवाओं को समर्पित करते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए सौग़ातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 ज़िम का उदघाटन करने के बाद जहां आठ अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण तथा राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में ” अंतर युवा क्लब खेलों ” को शामिल करने की घोषणा की , वहीं प्रदेश के हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोलने की बात कही।

मुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने विभिन्न देशों की भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए एक खास नीति बनाने और उसे संबंधित एजेसी से प्रमाणित करवाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए प्रेरित करने वाले एक गीत का लोकार्पण किया जिसको प्रसिद्ध गायक नवीन पुनिया ने गाया। उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को जॉब के ऑफर लैटर भी प्रदान किए। उन्होंने एनएसएस के अवार्डी युवाओं और वालंटियर्स को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपने ओजस्वी भाषण में स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए युवाओं को प्रदेश से नशा की सामाजिक बुराई को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने भारत में नव-जागरण का शंखनाद किया था। उन्होंने देशवासियों में आत्म-सम्मान और गौरव से जीने की लौ तथा आध्यात्मिक जागृति पैदा की।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द भी कुश्ती के खेल को बहुत पसंद करते थे। वे पढ़ने के भी बहुत शौक़ीन थे , इतने ध्यान और एकाग्रचित्त होकर पढ़ते थे कि वे एक बार जिस किताब को पढ़ लेते थे वह कभी नहीं भुलते थे।

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के बचपन से लेकर रामकृष्ण परमहंस आश्रम में पहुंचने और अमेरिका की धर्म संसद में दिए गए उनके प्रभावशाली भाषण का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि हमारे संविधान और संस्थाओं के भविष्य की जिम्मेदारी भी आप युवाओं के कंधों पर है। आगे चलकर संविधान की मूल भावना के अनुरूप देश आपको ही चलाना है।

10 वर्षों में हमने युवाओं को दिया खुला आसमान

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार का यह तीसरा कार्यकाल है। पिछले दो कार्यकालों के 10 वर्षों में हमने पूरा प्रयास किया है कि आपको खुला आसमान दें। हमने आपको 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहे हैं। हाथ के हुनर से कमाल करने वाले नौजवानों की मदद के लिए पी.एम. विश्वकर्मा योजना लागू की है। प्रदेश के युवाओं को स्किल से जोड़ने के लिए राज्य में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खोला गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां एचसीएस जैसी नौकरियों की बन्दरबाट सत्ताधारी नेताओं के रिश्तेदारों में होती थी वहीं हमारी सरकार ने युवाओं को मेरिट के आधार पर लगाया है , कई गरीब घरों के प्रतिभावान युवा एचसीएस नौकरी लगे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में हमने बिना पर्ची-खर्ची के 1 लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं और तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा हुआ है।

कौशल के माध्यम से बनाया युवाओं को हुनरमंद

उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी युवाओं को न केवल रोजगार दिया है बल्कि उनके रोजगार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है। ‘नल जल मित्र’ कार्यक्रम के तहत हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड से 6 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया है। वे ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति में मदद कर रहे हैं। हमारी सरकार ने ‘ड्रोन दीदी योजना’, ‘कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा योजना’, और ‘आई.टी. सक्षम युवा योजना’ जैसी योजनाओं की शुरूआत की है। इस योजना से 25 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले हैं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने डोंकी रुट से युवाओं के विदेश भेजने पर चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस ग़लत प्रक्रिया से बचाएं। उन्होंने बताया कि विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं की मदद के लिए ‘विदेश सहयोग विभाग’ बनाया है।

विदेशों में बसे हरियाणवियों के लिए बनाया ‘ग्लोबल हरियाणवी’ पोर्टल

उन्होंने बताया कि जो हरियाणवी दूसरे देशों में बसे हुए हैं और उनके परिवार यहीं पर हैं। ऐसे हरियाणवियों के लिए हमने ‘ग्लोबल हरियाणवी केन्द्र’ नामक एक पोर्टल बनाया है। इस पर वे अपनी समस्याओं को डालकर मदद पा सकते हैं। चाहे वह जमीन-जायदाद से जुड़ी हुई समस्या हो या परिवार में किसी भी प्रकार के झगड़े की अथवा प्रदेश में निवेश करने के लिए उनकी इच्छा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राइवेट क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए सरकार ने ‘डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग’ के तहत लगभग 258 उद्योगों के साथ साझेदारी कर व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का भी काम शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्कूलों में NSQF. कॉलेजों में ‘पहल योजना’, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. करने जैसे कारगर कदम उठाये गये हैं।

उन्होंने युवाओं से राजनीति में भागीदारी करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान किया है कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आगे आना चाहिए , क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं के लिए कई घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ‘हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2024-25’ के तहत खेलों के मुफ्त खेल उपकरण देती है ,अब इस योजना में युवा क्लबों को भी शामिल किया जाएगा। भविष्य में राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में ‘अंतर युवा क्लब खेलों’ को शामिल किया जाएगा। खेल विभाग इन खेलों का आयोजन हर साल करेगा।

आठ अधिसूचित खेलों के लिए दिए जाएंगे मुफ्त खेल उपकरण

उन्होंने बताया कि 8 अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण दिए जाएंगे। इन खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो और क्रिकेट शामिल हैं। हर साल खेल विभाग युवा क्लबों के लिए दो साहसिक खेल शिविरों का आयोजन करेगा।

श्री नायब सिंह ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा के हर ब्लाक में कम से कम एक आई.टी.आई. खोली जाएगी। राज्य के 142 ब्लाक में से 26 ब्लाक ऐसे हैं जहां आई.टी.आई. नहीं है। इनमें से 6 ब्लॉकों में नए सरकारी आई.टी.आई. खोलने का प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत हो चुका है और भवन निर्माण प्रक्रिया में है। शेष 20 ब्लाकों में भी आई.टी.आई. खोले जाएंगे जिन पर 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं का विदेशी भाषा सीखने और उसे संबधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि आज से हॉरट्रान एडवांस्ड स्किल सेंटर परियोजना शुरू कर रहे हैं। इसके तहत पहले वर्ष में 87 एडवांस्ड स्किल सेंटर खोले जाएंगे। ये केंद्र NSQF मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। इससे हमारे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले हॉरट्रान के स्किल सेंटर मुख्य रूप से जिला स्तर पर ही खुले हुए थे। अब एडवांस्ड स्किल सेंटर उप-मंडल और ग्रामीण विकास खंडों पर भी खोले जाएंगे। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और ब्लॉकचेन जैसी उभरती हुई तकनीकों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी।

युवा अपनी ऊर्जा को नवाचार के सदुपयोग में लगाएं : गौरव गौतम

खेल एवं युवा सशक्तिकरण व उद्यमिता राज्य मंत्री श्री ग़ौरव गौतम ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन युवाओं में साहस और ऊर्जा का संचार करने वाला दिन है। उन्होंने विवेकानंद जी द्वारा कहे वो शब्द दोहराए जिनमे उन्होंने कहा था कि मुझे 100 युवा दे दीजिये , मैं भारत की तकदीर बदल सकता हूँ। उन्होंने कहा कि अगर विवेकानंद आज होते तो वे डिजिटलकरण के इस युग में इंटरनेट को केवल मनोरंजन का साधन बनाने की बजाए अपनी ऊर्जा को नवाचार में सदुपयोग करने के लिए युवाओं को प्रेरित करते।

श्री गौतम ने हरियाणा को खेलों का पॉवर हाउस और पदकों की खान का दर्जा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

इससे पूर्व , उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए युवाओं के हित में शुरू की गई अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के एम पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी उपस्थित थी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के साथ युवाओं ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह

मुख्यमंत्री करेंगे नशामुक्त साइकिल रैली को फ़्लैगऑफ

मुख्यमंत्री युवाओं को करेंगे जॉब ऑफर लेटर वितरित

For Detailed

पंचकूला 11 जनवरी – स्वामी विवेकानंद जयंती पर इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में 12 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा युवा अधिकारिता, उद्यमिता एवं खेल मंत्री गौरव गौतम भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग, ए डी आई पी आर वर्षा खनगवाल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, एच एस वी पी के मानव मालिक, एस डी एम कालका राजेश पुनिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि संत महापुरूष सम्मान प्रचार प्रसार योजना के तहत स्वामी विवेकानंद जयंती प्रदेश में युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इस रैली को मुख्यमंत्री फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री आई टी आई प्रशिक्षण युवाओं को जॉब ऑफर लेटर भी वितरित करेंगे

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में अपनी संस्कृति और मूल की ओर लौटने का दिया संदेश: प्रो कुलदीप अग्निहोत्री

For Detailed

पंचकूला 11 जनवरी – भारत समस्त संस्कृतियों का पालन है, सभ्यताओं की जन्मभूमि है।
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर विश्व की समस्त संस्कृतियां समय-समय पर उत्थान और पतन की लीला को झेलती रही है। कितनी संस्कृतियों मृतप्राय हो गई। भारतीय संस्कृति युगो युगो से जीवंत चली रही है। किसी देश का पतन उसके भूमि के खत्म हो जाने से नहीं होता बल्कि उसकी सांस्कृतिक मूल्य समाप्त हो जाने से होता है। हमें अपना सर्वस्व देकर अपने सांस्कृतिक मूल्यों और विचारों को बचाना चाहिए।
प्रसिद्ध समाज सेवी रमाकांत भारद्वाज ने स्वयंसेवकों को भारत के गौरवपूर्ण इतिहास का भावपूर्ण वर्णन किया।
भारतीय चिंतन और परंपरा बहुत ही प्राचीन है। वैदिक गणित, चिकित्सा, नक्षत्रो की खगोलीय गणना, दर्शन और अनुसंधान भारतीय चिंतन परंपरा का आधार रहा है। भारतीय चिंतन परंपरा सर्वग्रहणीय रही है। कितने यवन, शक, हूण कुषाण, तुर्क, मुगल, फ्रांसीसी, अंग्रेज भारत में आए और भारतीय परंपरा को अपनाकर के यही बस गए। भारतीय परंपरा में हम पंचांग के माध्यम से तिथियां और नक्षत्र तक की गणना कर लेते थे आज नासा के वैज्ञानिक भी हमारी परंपरा को देखकर के हैरान है। भारतीय चित्रकला शिल्प कला स्थापत्य कला और द्रव्य विज्ञान का इतना ज्ञान हमारे ग्रंथो में भरा पड़ा हुआ है। हजारों साल से मिट्टी में दबे तलवारों में जंग नहीं लगे, उनको इस विधि से बनाया गया है कि आज वैज्ञानिक फिर देख करके हैरान है। हमें ऐसे राष्ट्रीय योजना शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों में अपने राष्ट्र समाज और संस्कृति के प्रति प्रेम की भावना को जागना चाहिए। आज के स्वयंसेवक विद्यार्थी कल के भावी नागरिक हैं। इन विद्यार्थियों के ऊपर हमारा भविष्य टिका हुआ है। जिस देश के युवा अपने सांस्कृतिक मूल्यों और आदर्शों से जुड़े हैं वह देश युगों–युगों तक जीवित और जागृत रहेगा।
शिविर के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया विद्यार्थियों के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए हम योग प्राणायाम व्यायाम मंत्र उच्चारण के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां खेल, मंत्र उच्चारण, भाषण , चित्रकला संगीत आदि प्रतियोगितायों माध्यम से स्वयंसेवकों में संस्कार देने का कार्य कर रहे हैं।
शिविर में संजीव कुमार रविंदर कुमार,डॉ सम्राट अनिल अत्री, रणदीप मान वीना, सुशीला, ममता आज के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश में सड़क सुरक्षा कोष का किया जाएगा गठन – रणबीर गंगवा

पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों की गुणवत्ता जांच करने वाले आधुनिक यंत्रों की कर रहा खरीद – लोक निर्माण मंत्री

पीडब्ल्यूडी विभाग ने बड़े स्तर पर समयबद्ध 3700 किलोमीटर सड़कों पर लगाई सफेद पट्टी – रणबीर गंगवा

लोक निर्माण मंत्री 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी – लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर अतिरिक्त काम करने की जरूरत है। जिसके लिए प्रदेश में जल्द ही सड़क सुरक्षा कोष का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों की क्वालिटी जांच के लिए प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग गुणवत्ता जांचने वाले आधुनिक यंत्रों की खरीद कर रहा है, जो निर्माण के दौरान और बाद में गुणवत्ता बताते हुए सड़कों के सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देने में मददगार होगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में बतौर मुख्यतिथि संबोधित कर रहे थे।

श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि इस बार पीडब्ल्यूडी विभाग ने बड़े स्तर पर समय रहते 3700 किलोमीटर दूरी को सफेद पट्टी से कवर किया है। जो धुंध व फोग के दौरान सड़क हादसे रोकने में मद्दगार साबित होगी। साथ ही इनसे वाहन चालकों को अपने गंतव्य पर जाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को पहले ही इस कार्य के निर्देश दिए गए थे। जिसको समयबद्ध विभाग ने पूरा किया है। इसके लिए विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अलग-अलग राज्यों से एक्सपर्ट को बुलाकर कार्यशाला का आयोजन करते हुए विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो पूरे साल सड़कों पर रहने वाली कमियों को पूरा करने में मद्द करेगा। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद विभाग का स्टाफ जागरूकता के साथ सड़क निर्माण व सुविधाओं को मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

युवाओं को किया जाएगा जागरूक
श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सड़कों पर कुछ स्कूल और कॉलेज बने हुए हैं, जहां पर हर समय हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को जागरूक किया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के समयानुसार शिविरों का आयोजन कर पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कार्यशालाओं का आयोजन कर युवाओं को जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्कूलों को भी अपनी तरफ से जो कार्य व सुविधाएं तैयार करवानी है। उनको भी इस बारे में बताकर उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि स्कूलों और कॉलेजों में ही युवाओं को अपनी सुरक्षा की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे जानकारी होने के बाद हादसों में काफी गिरावट आएगी।

दुर्घटना रोकने के लिए सड़कों के गड्ढे खत्म हों
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। किसी भी कार्य में क्वालिटी के साथ समझौता नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अब विभाग क्वालिटी जांच के लिए आधुनिक यंत्रों की खरीद कर रहा है। ये यंत्र ऐसे हैं जो निर्माण के दौरान और निर्माण होने के कई साल बाद भी गुणवत्ता की जानकारी मुहैया करवाएगा। इससे क्वालिटी में गिरावट आएगी तो संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश की किसी भी सड़क में गड्ढे नहीं होने चाहिए। गड्ढेमुक्त सड़कें होने पर हादसों को काफी हद तक रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर आवश्यकता के अनुसार जहां जरूरत हो वहां पर साइन बोर्ड, ब्रेकर, रिफलेक्टर, सफेद पट्टी सहित अन्य सेफटी आइटम लगाई जाए।

सड़कों पर दी जाने वाली सुविधाओं की लगाई प्रदर्शनी
लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जहां पर विभाग ने सड़कों पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी और प्रारूप को तैयार किया हुआ था। साथ ही सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री के नमूने भी प्रदर्शनी में शामिल किये गए। प्रदर्शनी में विभाग ने उन वस्तुओं को भी शामिल किया गया, जो आने वाले समय में विभाग द्वारा प्रयोग में लाई जानी हैं। इनमें विशेषकर गुणवत्ता जांचने वाला यंत्र शामिल रहे। जिनकी लोक निर्माण मंत्री ने काफी सराहना की।

प्रधानमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना-4 को देशभर में हुई लागू
ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं नेशनल ग्रामीण सड़क एवं बुनियादी ढांचा विकास एजेंसी के निदेशक अमित शुकला ने बताया कि विश्व के हिसाब से देश की आबादी एक प्रतिशत है, दुर्घटनाएं 6 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिनमें काफी जान व माल का नुकसान होता है। इस लिए हमें सड़क सुरक्षा सप्ताह को हर रोज अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना-4 को लागू किया गया है। इसके तहत जिन गांवों में संपर्क के लिए सड़क नहीं है, वहां पर सड़कों को निर्माण किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी इंजीनियर इन चीफ राजीव यादव ने भी प्रदेश की सड़कों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इवनिंग सत्र में 3डी कंपनी के रेगुलेटरी अफेयर मैनेजर ऑफ इंडिया ट्रेनर स्वतंत्र कुमार, एक्ससीआरआरआई ट्रेनर सतेन्द्र कुमार और जयपुर से ट्रेनर अश्वनी बग्गा ने रोड सेफटी को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर इन चीफ अनिल दहिया, एचएसआरडीसी के प्रबन्ध निदेशक वीरेन्द्र मलिक, चीफ इंजीनियर योगेश मोहन मेहरा और अरूण जगा, चीफ इंजीनियर नेशनल हाईवे हनुमत सांगवान, एडवाइजर एसपी सिरोहा, चीफ इंजीनियर बिल्डिंग एवं मैकेनिक राजेश आहूजा, एसई चंडीगढ़ संदीप गोयल, एक्सईएन जगविन्द्र रंगा, एसडीओ सुमित, जेई जतिन एवं अमन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*पंचायत समिति रायपुररानी उप-अध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए बैठक 20 जनवरी को होगी* 

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 को नियम 76 के तहत पंचायत समिति रायपुररानी उप-अध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए बैठक 20 जनवरी को पंचायत समिति रायपुररानी के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति रायपुररानी के उप- अध्यक्ष हरप्रीत कौर के विरुद्ध 7 जनवरी 2025 को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के उपरान्त राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने अधिसूचना 09 जनवरी 2025 को पंचायत समिति रायपुररानी के उप-अध्यक्ष पद से हरप्रीत कौर का नाम अधिसूचना से रदद किया गया है। इसके फलस्वरुप पंचायत समिति रायपुररानी के उप-अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने उनके कार्यालय के पत्र 9 जनवरी 2025 द्वारा उक्त पद का चुनाव दिनांक 20 जनवरी 2025 को निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव को करवाने के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 76 के तहत जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, को शक्तियों प्राप्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1 के सदस्य अनि कुमार, वार्ड नंबर 2 के सदस्य रेशमा, वार्ड नंबर 3 के सदस्य माम राज, वार्ड नंबर 4 के सदस्य निर्मल सिंह, वार्ड नंबर 5 के सदस्य रितु वार्ड नंबर 6 के सदस्य सतबीर सिंह, वार्ड नंबर 7 के सदस्य रजनी, वार्ड नंबर 8 के सदस्य मनोज कुमार, वार्ड नंबर 9 के सदस्य बलदेवी, वार्ड नंबर 10 के सदस्य रीटा देवी, वार्ड नंबर 11 के सदस्य कमलदीप शर्मा, वार्ड नंबर 12 के सदस्य हरप्रीत कौर को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के सभी सदस्य 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे पंचायत समिति रायपुररानी के कार्यालय में हाजिर होकर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में चुनाव में भाग लेना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

बाल विवाह दंडनीय अपराध-उपायुक्त 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव खंडग मंगोली में नाबालिग लड़की की शादी को रोका गया-उपायुक्त 

For Detailed

 पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। इस अधिनियम के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह करना गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है और उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है तो उसे 2 साल तक की कड़ी कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। जिला संरक्षण एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी सोनिया सब्र्रवाल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव खंडग मंगोली में एक नाबालिग 16 वर्ष की लड़की की शादी को रूकवाया गया। नाबालिग लड़की के माता-पिता ने भी माना कि लड़की की शादी बालिग होने पर ही करवाई जाएगी। श्रीमती सब्रवाल ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत लडकी की उम्र 18 वर्ष से कम हो और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम में शादी करवाना गैर कानूनी है। इसके तहत बाल विवाह करने वाले या बाल विवाह को बढ़ावा देने वाले को 2 साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने निर्देश दिए शिक्षा, आशा वर्कर, आंगनवाॅडी व जिला के अन्य विभागों को बाल विवाह कानून अपराध है, इसके बारे में ग्रामीण आंचल के लोगों को जागरूक करें और बाल विवाह अपराध है, इसके तहत सजा व जुर्माना भी हो सकता है के बारे में जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

श्रीमती अरुणा आसफ अली स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाषण, रंगोली, व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन 

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी श्रीमती अरुणा आसफ अली स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में जिला स्तरीय भाषण, रंगोली, व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का संचालन एलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ. गुलशन कुमार ने किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शबाना, द्वितीय स्थान बी.सी.ए. की छात्रा वंशिका, तृतीय स्थान एम. ए. प्रथम वर्ष हिंदी की छात्रा काजल ने प्राप्त किया। रंगोली में प्रथम स्थान बी.ए. की शबाना, द्वितीय स्थान बी. ए. की प्राची व तृतीय स्थान पर बी. ए.की रिया व पिंकी रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. ए. की प्रीतिजीता, द्वितीय स्थान बी. ए. की लक्ष्मी व तृतीय स्थान बी. ए. की हर्षप्रिया ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन करने में प्रोफेसर सुनीता चैहान और सहायक प्रोफेसर सविता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉ. बिंदु शर्मा, प्रोफेसर पूजा सिंगल, डॉ. कविता बलहारा, डॉ. नवनीत नैंसी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com