Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*डीटीपी की टीम ने गांव कौना, लहरौंडी में अवैध 2 कॉलोनियों, गांव खोखरा में 1 अवैध कॉलोनी और गांव चरनियां में 3 दुकानों को जेसीबी से किया ध्वस्त*

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव कौना, लहरौंडी में अवैध रूप से पनप रही 2 कॉलोनियों, गांव खोखरा में 1 अवैध कॉलोनी तथा गांव चरनियां में 3 दुकानों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री कुलदीप चंद, उपमंडल अभियंता, पुलिस हाउसिंग कोरपोरेशन, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त कॉलोनियों पर कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध कॉलोनियों में मकान या दुकान ना लेंवें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*जिला के 19378 किसानों के खाते में भेजी पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त – श्रवण गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी – गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग की अध्यक्षता में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजीं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने झज्जर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की।

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला के 19378 किसान का पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत हैं। जिन्हें आज लगभग तीन करोड़ 87 लाख 56 हजार रूप्ये 19वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे डीबीटी के माध्यम से खातों में पहुंचाकर लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजनाओं को भाजपा सरकार ने वर्ष 2019 में शुरू किया था। इसके अलावा किसानों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया हुआ है। 

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लिए प्रदेश में लागू योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, कृषि उप निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव सहित किसान व अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सामग्र शिक्षा 2025 के तहत मेंटरिंग कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला 24 फरवरी – पीएम श्री राजकीय  कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में सामग्र शिक्षा 2025 के तहत मेंटरिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रभारी मीना गेहलावत की उपस्थिति में नीलम सभरवाल, पीजीटी केमिस्ट्री द्वारा किया गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयबीर सिंह रंगा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान धारा के लिए प्रेरित करना था। इसके लिए कई वैज्ञानिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सरोज, गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 1, पंचकूला ने मेंटरिंग व्यक्ति के रूप में भाग लिया। स्नेह लता, पीजीटी फिजिक्स, निशा गुप्ता, पीजीटी बायोलॉजी, और  सुमन सांगवान, पीजीटी बायोलॉजी ने भी भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

दुर्गा मंदिर गणेशपुर भोरिया में मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप आयोजित – शक्ति रानी शर्मा

220 से अधिक लोगों को मिली निशुल्क मेडिकल सुविधा

कालका विधानसभा क्षेत्र में हर रविवार को निशुल्क मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप आयोजित – विधायक

For Detailed

पिंजौर, पंचकूला 23 फरवरी – सिद्ध पीठ श्री दुर्गा माता मंदिर, गणेशपुर भोरिया पिंजौर में पंडित केदारनाथ हॉस्पिटल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क मेडिकल एवं रक्त जांच कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा मौजूद रही। इस निशुल्क मेडिकल कैंप में पहुंचे मरीजों को जोड़ों एवं हड़ियों, आंखों तथा जर्नल मेडिकल जाँच के साथ ही निशुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कालका पिंजौर की डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

कैंप में जर्नल 74, जोड़ों एवं हड़ियों के 25, आंखों के 62, रक्त जाँच के 59 समेत कुल 220 से अधिक मरीजों की जाँच की गई।

कैंप संबंधी जानकारी देते हुए कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि पंडित केदारनाथ हॉस्पिटल व चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कालका विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिसों में हर रविवार को निशुल्क मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप आयोजित किया जाता है। जिसमें जर्नल मेडिकल चेकअप, आर्थो, आंखों तथा दांतों का चेकअप तथा निशुल्क दवाइयां दी जाती है। कालका विधायक ने कहा कि स्थानीय निवासी भारी संख्या में कैंप में पहुंच मेडिकल सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

रोजाना एक घंटा मैदान में रहने वाला हमेशा रहता है स्वस्थ – बंडारू दत्तात्रेय

राज्यपाल ने विजेता टीम हिम्स हॉक्स को ट्राफी देकर किया सम्मानित

राज्यपाल यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शहीद चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 23 फरवरी – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जो व्यक्ति रोजाना एक घंटा मैदान में रहता है, उसे कभी बीमारी नहीं आती है। प्रदेश के हर स्कूल में भी एक घंटा खेल होना चाहिए। इससे स्वास्थ्य बना रहेगा। स्वास्थ्य बना रहने के साथ आत्म विश्वास में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आज की इस प्रतियोगिता में जो जीते हैं और जो हारे हैं। सभी ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया। हार के बाद एक नया जोश उत्पन्न होता है, जो भविष्य की जीत को तय करता है।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज सेक्टर – 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शहीद चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

शहीद चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हिम्स हॉक्स टीम ने वाइल्डवुड वॉरियर्स को हराकर टाइटल जीता। विजेता टीम को राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का किताब खिलाड़ी शिवम बामरी को मिला। फाइनल मुकाबले के बेस्ट खिलाड़ी और बेस्ट गेंदबाज राहुल सिंह रहे और देवांश कौशिक को बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी दक्षता, शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया है। मेरी कामना रहेगी कि आप सभी जीवन में ऊंची उपलब्धियां हासिल करें। उच्च मनोबल व दृढ निश्चय द्वारा ही सभी कठिनाईयों का सामना कर लक्ष्य की प्राप्ती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की जयंती है। उन्होंने बाल विवाह और सती प्रथा जैसी कुरीतियों को समाज से दूर करने में अपना योगदान दिया। मैं उन्हें नमन करता हूं और आप सभी से उनके द्वारा दिए गए संदेशों को जीवन में अपनाने का आग्रह करता हूं।

राज्यपाल ने बताया कि जुलाई 2019 में बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करने के बाद व पैंतीस वर्षों के अथक प्रयासों के बाद, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। बताया गया है कि यूटीसीए के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने बीसीसीआई टूर्नामेंटों में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है। कई खिलाड़ियों ने वर्ष 2021 से वर्ष 2025 के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा की है। उन्होंने बताया कि यूटीसीए सालाना 60 से अधिक बीसीसीआई-स्वीकृत मैचों की मेजबानी करता है, जिसमें प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी खेल शामिल हैं। एसोसिएशन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) शिविर आयोजित करता है, जिससे चंडीगढ़ की स्थिति एक प्रमुख क्रिकेट केंद्र के रूप में मजबूत होती है।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस प्रतियोगिता से निश्चय ही सभी खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जिससे खिलाड़ी उच्च प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी दक्षता को साबित कर देश का नाम और अधिक रोशन करेंगे। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलकर सहज वार्तालाप के जरिए प्रेम-प्यार, मैत्री और भाईचारे और सद्भाव की भावना सीखेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है और खेलों में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है। एक अच्छा खिलाड़ी खेल में आई हुई कठिनाईयों से उभरकर जीत हासिल करता है।
यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय टंडन ने शहीद चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर सभी आयोजकों का आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने ताऊ देवलाल क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन करवाने पर जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय टंडन, सचिव देविंदर शर्मा, क्रिकेट टूर्नामेंट चेयरमैन डा. रूपेश सिंह, पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, रंजीता मेहता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, अमरजीत कुमार, सुदीप रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

विद्यार्थियों में आत्मविश्वास होना चाहिए, तभी वह अपनी मंजिल पा सकते है – मोनिका मलिक

38 वें दीक्षांत समारोह में 267 डिग्री की प्रदान

For Detailed

पंचकूला/ कालका 23 फरवरी – राजकीय महाविद्यालय कालका में 38 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को कुल 267 डिग्रियां देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका मलिक, आईएएस निदेशक, महिला एवं बाल विकास हरियाणा का हार्दिक अभिवादन एवं स्वागत किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका मलिक ने कहा की विद्यार्थियों में आत्मविश्वास होना चाहिए, तभी वह अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। अपने लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढें। यह आपके जीवन का एक ऐतिहासिक दिन है, यह दिन आपके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है और यही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

श्रीमती मालिक ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए केवल किताबों में लिखी बातें ही जरूरी नहीं होती। जीवन का असली पाठ हमें कठिनाइयां, संघर्षों और असफलताओं से मिलता है। यह वही पल होते हैं जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें और भी अधिक आत्मविश्वास, साहस और संघर्ष की आवश्यकता होगी जो हम कल थे उससे बेहतर बनने के लिए हमें लगातार प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि हर सफलता के पीछे असफलता का अनुभव छिपा होता है और हमें इन असफलताओं से निराश नहीं होकर उनसे सीखना चाहिए। इस दिन को हम सभी जीवन के प्रेरणादायक दिन के रूप में याद रखेंगे।

दीक्षांत समारोह के संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

डब्लू डी इंजीनियर ने पी डब्लू डी कांट्रेक्टर को 77 रनों से हराया

For Detailed

पंचकूला, 22 फरवरी – पी डब्लू डी इंजीनियर और पी डब्लू डी कांट्रेक्टर के बीच हुए क्रिकेट मैच में पी डब्लू डी इंजीनियर ने 77 रनों से जीत लिया।

रामगढ़ के मोहित ग्राउंड में हुए मुकाबले में कार्यकारी अभियंता आशीष चौहान की टीम ने पहले टॉस जीतकर खेलना शुरू किया और टीम ने 8 विकेट गंवाकर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें परमिल ने 34 बॉल पर 55 रन, कलम ने 28 और सुनील ने 27 रन बनाए। प्रशांत ने चार ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसके मुकाबले पी डब्लू डी कॉन्ट्रैक्टर की टीम प्रशांत शर्मा कैप्टन के नेतृत्व में निर्धारित 20 ओवर में 135 रन पर पूरी टीम सिमट गई। इसमें अजय ने 37, अनिल ने 26 रन बनाए। सुनील ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए, आशीष चौहान ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। इस प्रकार पी डब्लू डी इंजीनियर टीम विजई हुई।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिलावासियों की समस्याओं को सुना गया और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करें जिलावासी – मोनिका गुप्ता

केन्द्र सरकार प्रति किलोवाट पर 30 हजार और प्रदेश सरकार परिवारिक वार्षिक आय के हिसाब से दे रही सबसिडी – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने भारत सरकार ने फरवरी 2024 से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजी एमबीवाई) को शुरू किया हुआ है। योजना के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) और राज्य वित्तीय सहायता (एसएफए) प्रधान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा बिजली बिल को कम करती है। सरकारी प्रोत्साहन सरकार द्वारा दी गई वित्तीय सहायता स्थापना लागत की भरपाई करती है। सौर ऊर्जा एक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है और यह वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त है।

उपायुक्त ने बताया कि आवासीय परिवारों को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दो किलोवाट तक आनुपातिक आधार पर 30,000 रुपये प्रति किलोवाट और तीन किलोवाट तक की अतिरिक्त क्षमता के लिए आनुपातिक आधार पर 18,000 रुपये प्रति किलोवाट अधिकतम 78 हजार रूपये की सबसिडी उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एक लाख अंत्योदय परिवारों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले पारिवारों के उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक 25,000 रुपये प्रति किलोवाट और 1.80 लाख रुपये से लेकर 300 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले पारिवारिक के उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक आनुपातिक आधार पर 10,000 रुपये प्रति किलोवाट राज्य वित्तीय सहायता के रूप में देंगी।

उपायुक्त ने बताया कि आवेदक के पास दो किलोवाट या उसके बराबर स्वीकृत भार (एसएल) के साथ घरेलू आपूर्ति (डीएस) कनेक्शन होना चाहिए। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के अनुसार श्रेणी के तहत होनी चाहिए। उपभोक्ता की औसत खपत वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 200 यूनिट/माह या वित्त वर्ष 2023-24 में 2400 यूनिट प्रतिवर्ष तक होगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वो इस योजना में आवेदन कर लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पीएम श्री राजकीय  कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, में  मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  

For Detailed

पंचकूला 21 फरवरी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता जयबीर सिंह रंगा ने विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के बांग्लादेश से जुड़े इतिहास के साथ मातृभाषा का राष्ट्र निर्माण के संबंध में महत्व बताते हुए कहा दुनिया में 7000 से भी ज्यादा भाषाएं और भारत में आधिकारिक रूप से 22 भाषाएं प्रचलन में हैं। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व है जिसके बल पर भारत की विश्व स्तर पर  पहचान कायम है।

विद्यालय की छात्राओं ने भी मातृभाषा पर  प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान विस्तार से व्याख्यान दिए जिनमें ठीक उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को इनाम दिए गए।

इस अवसर पर शिक्षक चंद्रमोहिनी शर्मा, योगिता जोशी, सीमा, मीना अत्री, प्रियंका, मोनिका जोशी, रितु, इकबाल गिल, सोनिया, वंदिता, संजीव, मोना वालिया उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com