Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

राजकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता अभियान की अध्यक्षता करते कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा।

पंचकुला, 30 सितंबर-

पंचकूला सेक्टर एक स्थित राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में महात्मा गांधी की 150वीं  जयंती वर्ष के अवसर पर सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम तथा रोड सेफ्टी और प्लास्टिक फ्री मूव पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पर्यावरणीय चिंताओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि यह गैर-अपघटनीय है और  जब इसका अपघटन होता है तो माइक्रोप्लास्टिक बनता है जो कि कैंसर का प्रमुख कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना भारत के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और नए मोटर वाहन अधिनियम के पालन से  ही देश में सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।

जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने पर्यावरण को संरक्षित करने और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए डूज और डॉन्ट्स से छात्रों को परिचित कराया। कार्यक्रम में ईवीएम एक्सपर्ट अनिल कुमार ने छात्रों को ईवीएम के माध्यम से मतदान का प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी, पंचकुला के रमेश चैधरी ने छात्रों को नए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों और विनियमों के बारे में प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के अंत में प्लास्टिक बैग से बचने के लिए छात्रों को इको फ्रेंडली बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों सहित पत्रिकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अश्विन नवरात्र मेला के दूसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 25 लाख 31 हजार 704 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख तीन हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।

पंचकूला, 30 सितंबर-

अश्विन नवरात्र मेला के दूसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 25 लाख 31 हजार 704 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख तीन हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि दूसरे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 15 तथा चांदी के 115 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 65 डॉलर तथा 15 पोंड भी दान में चढ़ाये गए। 

उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 23 हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 12 लाख 76 हजार 953 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। उन्होंने बताया कि आज दूसरे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 7 व चांदी के 33 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 5 डाॅलर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान में मीडिया के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आज के दौर में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया का आम जन जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।

पंचकूला, 30 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान में मीडिया के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आज के दौर में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया का आम जन जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। समाज में किसी भी अभियान की सफलता व असफलता मीडिया पर निर्भर करती है। मीडिया के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर सकते हैं। 

श्री आहूजा आज पंचकूला में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कृत संकल्प है। जिला में चुनावी प्रक्रिया संबंधी गतिविधियां दुरूस्त तरीके से चल रही हैं। सभी एसएसटी टीमें, फलाईंग स्कवेड, वीडियो विंग टीमें तथा अन्य टीमें अपने कार्य मुस्तैदी से कर रही हैं। जिला में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो जिला में कानून एवं सुरक्षा पुख्ता है परंतु ऐहतिआत के तौर पर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों की पहचान की जा रही है। इसके साथ-साथ ही चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पोलिंग टीमों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर नगराधीश नवीन आहूजा भी उपस्थित थे। फोटो कैप्शन-उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा पंचकूला में मीडिया कर्मियों से बात-चीत करते हुए। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

इस बार विधानसभा चुनावों में पहली बार सर्विस वोटर के लिए सी डैक के सहयोग से विकसित इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टर बैलेट (ईटीपीबी) जारी किया जाएगा।

पंचकूला, 30 सितंबर-

इस बार विधानसभा चुनावों में पहली बार सर्विस वोटर के लिए सी डैक के सहयोग से विकसित इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टर बैलेट (ईटीपीबी) जारी किया जाएगा। इसी संबंध में आज भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रोग्रामर ने राज्य के सभी आर.आ.ज़ की मौजूदगी में संबंधित आॅपरेटरों को वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इटीपीबी के तहत सर्विस वोटरों को उनके मेल आइडी पर पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे।

यानी जहां पर सैनिक तैनात है वहां के अफसरों की ये जिम्मेदारी रहेगी कि वे उन्हें ये बेलेट डाउनलोड करके दें। मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिह्न के कॉलम में मताधिकार का प्रयोग कर मतपत्र लिफाफे में सील कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को डाक के माध्यम से प्रेषित करेंगे। ये पोस्टल बेलेट 8 से 21 अक्टूबर तक डाउनलोड किए जाएंगे। इसके बाद उन्हें डाक द्वारा 24 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे तक चुनाव कार्यालय में पहुंचाना होगा। इसके बाद किसी भी डाक को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चुनाव कार्यालयों से डाक द्वारा पोस्टल बेलेट भेजे जाते थे। इस प्रक्रिया में कई दिन लगते थे। अब सैनिकों की सुविधा व पारदिर्शता के लिए यह व्यवस्था की गई है कि सभी को ईटीपीबी भेजा जाए।

बाक्स-कौन होते हैं सेवा मतदातासेवा मतदाता वो मतदाता हैं,

जो विभिन्न कारणों से अपने मतदान क्षेत्र के बाहर कार्यरत या पदस्थापित हैं। इसमें केंद्रीय सशस्त्र बल, राज्य पुलिस, केंद्र सरकार के कर्मचारी, विभिन्न देशों के भारतीय दूतावासों में राजदूत व अधिकारी-कर्मचारी व विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिक शामिल हैं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक स्वीप कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।

पंचकूला, 30 सितंबर-

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक ने लघु सचिवालय में जिला में स्वीप गतिविधियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, जिला आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, जिला प्रोग्राम अधिकारी, प्रोटोकाॅल अधिकारी, सेक्टर-1 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रिंसीपल, सेक्टर-14 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पिं्रसीपल व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। 


अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभाग मतदाता जागरूकता स्वीप के कार्यक्रमों को एक मुहिम के तौर पर चला रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान की अलख घर-घर जगाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी के माध्मय से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने अभिभावकों को मतदान के महत्व के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण एवं गरीब क्षेत्रों में मतदान अधिक होता है और शहरी क्षेत्र के लोग मतदान के प्रति उदासीन रहते हैं। सभी निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, आस-पड़ोस तथा अपने बड़े भाई-बहनों के साथ-साथ अन्य रिश्तेदारों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान केवल सरकारी और प्रशासनिक माध्यम से ही नहीं किया जा सकता, इसमें जनता की भागीदारी भी बहुत आवश्यक है। जिला प्रशासन जनता के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए हर मंच को प्रयोग कर रहा है। नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी मंदिर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्टाल लगाया गया है, जिसके द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिये प्रेरित किया जा सके। पंचकूला जिला में दो मतदाता जागरूकता वैनों के माध्यम से अधिक मतदान के फायदे के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर बैनर्स/पोस्टर्स व फलैक्स के माध्यम से मतदान करने के संदेश दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कविता, भजनों व मैराथन के माध्यम से भी लोगों को वोट डालने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला योजना अधिकारी के माध्यम से कालेजों में विद्यार्थियों को ईवीएम मशीनों पर वोट डालने और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

   Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला: शारदीय नवरात्रि की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे जय माता दी।

News 7 World Exclusive Report :-

29-09-2019

आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है।

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में शारदीय नवरात्रि पर माता रानी का दरबार आकर्षित करने वाला है।

शारदीय नवरात्रि की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे जय माता दी

जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उत्तरी भारत के ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहले आश्विन नवरात्र मेला के अवसर पर मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया।

पंचकूला, 29 सितंबर-         

   उत्तरी भारत के ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहले आश्विन नवरात्र मेला के अवसर पर मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर तथा उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थे।

मुख्य सचिव हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ शाला में आयोजित यज्ञ में आहूतियां भी डाली। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एस. यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की ओर से पोषण मेला आयोजित किया गया

पंचकूला, 28 सितंबर-

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की ओर से पोषण मेला आयोजित किया गया जिसमें रंगोली, व्यंजन, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट तथा मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। 

इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों को पोष्टि आहार लेने के प्रति जागरूक किया गया। पोषण मेला में छोटे बच्चों द्वारा पोष्टिक आहार पर कविता सुनाई गई तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की गई। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी तथा मोरनी की महिलाओं व बच्चीयों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

आश्विन नवरात्र मेला 29 सितंबर से 7 अक्तूबर

पंचकूला, 28 सितंबर-

श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर पर लगने वाले नवरात्र मेलो के सभी प्रबंध पूरे-उपायुक्त

29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक चलने वाले आश्विन नवरात्र मेला के आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है। 

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ साथ दोनों स्थानों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। 

उपायुक्त ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने और पाॅलिथीन का प्रयोग रोकने के लिये अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। मेले के दौरा पाॅलीथिन का प्रयोग करने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, बेचे जा रहे पदार्थों के नापतोल के मामले में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अथवा आदेशों की उल्लंघना पर नियमानुसार कार्रवाही करने के लिये भी कहा गया है। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था बनाये रखने में मेला प्रशासन का सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर में आने जाने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है ताकि दर्शन के समय अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माथा टेक सके। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी।

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एस. यादव ने बताया कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी गई है तथा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 तथा सेक्टर 4 एमडीसी की डिस्पेंसरी में 6-6 अतिरिक्त बैड लगाने के लिए भी निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना एवंज न संपर्क विभाग की ओर से सूचना केन्द्र भी स्थापित किया गया है। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में हुई शुरू श्री आदर्श रामलीला

पंचकूला:

रामलीला का शुभारंभ वर्ष 1981 से चली आ रही श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला का मंचन शुक्रवार से शुरू कर दिया गया। बारिश के चलते हालांकि ग्राउंड में पानी भर गया था, जिसके चलते पहले दिन हवन यज्ञ कुछ देरी से हुआ। परंतु सभी कलाकारों और आयोजकों ने मिलकर ग्राउंड से पानी निकाला और उसके बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब के चेयरमैन मुंशी राम अरोड़ा, वाइस चेयरमैन सुभाष पपनेजा, प्रधान रमेश चड्ढा, डायरेक्टर पवन शर्मा सहित अन्य कलाकार एवं समिति के सदस्य हवन यज्ञ में सम्मिलित हुए। 


पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधान रमेश चड्ढा ने बताया कि इस रामलीला का शुभारंभ वर्ष 1981 में सेक्टर 10 से हुआ था। इसके बाद कई स्थान बदले गए और अब शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 में पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन चल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले ब्लैक एंड वाइट रामलीला होती थी, लेकिन अब रंगीन रामलीला देखने के लिए लोगों का उत्साह बड़ा है।

सुभाष पपनेजा ने बताया कि इस रामलीला के मंचन के दौरान लोगों को कई सामाजिक संदेश भी दिए जाएंगे, जिसमें पॉलिथीन का प्रयोग ना करें, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, नशे से दूर रहने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। डायरेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि सीता स्वयंवर, लंका दहन, राम विवाह, मेघनाथ वध, रावण वध जैसे सीन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस रामलीला के दौरान एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिसके माध्यम से दृश्यों को मनमोहक बनाया जाना है। जो सीन पहले लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आते थे, उन्हें कोरियोग्राफ करके म्यूजिक के साथ आकर्षित बनाने का भी प्रयास किया गया है। इन दिनों में मुख्यत:  सीता की सखियों  से राम जी का मिलना  और  रावण को सीता हरण के दौरान राम रूप धर लेने पर मां सीता  बहन के रूप में दिखाई देना  जैसे सीन कोरियोग्राफ किए गए हैं। इसके अलावा  खेवट  का बेटा अपने पिता को जब खैनी खाते हुए देखता है, तो उसके द्वारा लोगों को  नशे के खिलाफ संदेश दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को अब यह सीन पसंद आएंगे। प्रधान रमेश चड्डा ने बताया कि रामलीला पर लगभग 10 से 12 लाख रुपए का खर्च आएगा, यदि लोगों का अच्छा सहयोग मिला तो आने वाले समय में रामलीला को और भी बड़े स्तर पर करने के प्रयास किए जाएंगे।

डायरेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि राम का रोल शंकर दत्त, लक्ष्मण का रोल रवीश गौतम, सीता का रोल चेतन, रावण का रोल रोबिन सक्सेना, भरत का रोल राजीव बंगा और दशरथ का रोल स्वयं पवन शर्मा निभाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक अशोक वर्मा, महासचिव लीला धारी सचदेवा, वरिष्ठ उपप्रधान ज्ञान सिंह, उपप्रधान प्रदीप कांसल, प्रबंधक अंचित आनंद, सचिव निशांत आनंद, कोषाध्यक्ष कृष्ण चौहान, संयुक्त सचिव सुंदर लाल कांसल सहित अन्य मौजूद थे।

Watch This Video Till End….