Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज पंचकूला सेक्टर 5 स्थित परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

पंचकूला, 15 अगस्त-

हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज पंचकूला सेक्टर 5 स्थित परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड की सलामी ली और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न जिलों के लिये खरीदी गई बेसिक लाईफ सेविंग 15 एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर जिला के 7 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और 11 सेना अधिकारियों व सैनिकों की युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन की मुबारबाद दी। उन्होंने देश को आजाद करवाने व आजादी को बरकरार रखने के लिये अपने जीवन का बलिदान देने वाले सभी जाने अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खां, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित देश पर आहूत होने वाले हजारों बलिदानियों को हम हमेशा याद करते रहेंगे। देश के सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान में डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्ट्रभक्तों की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि दुनिया की प्राचीनतम संस्कृति भारत भूमि को आजाद हुए आज 72 साल हो चुके हैं। इस कालखंड में आपने अनेक प्रधानमंत्रियों की कार्यशैली को परखा होगा, परन्तु देश के लोकप्रिय एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व का आज पूरा विश्व लोहा मान रहा है। श्री मोदी ने दुनिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर देश के मान, सम्मान और उत्थान के साथ कभी समझौता नही किया। देश के आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षाचक्र को मजबूत करने के लिए न केवल बांग्लादेश एवं पूर्वोत्तर राज्यों से लगती विदेशी सरहदों का मामला सुलझा दिया है बल्कि भारत की सुरक्षा के लिए शत्रुओं को मुहंतोड़ जवाब भी दिया है। 

श्री विज ने कहा कि भारत के इतिहास में यह स्वर्णिम अवसर रहा है जब जम्मू-कश्मीर को पूर्ण आजादी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि 1949 में दी गई धारा 370 की व्यवस्था के दुष्परिणामों को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह ने इसे समाप्त करने का साहसिक निर्णय लिया है। इस फैसले से श्री मोदी के कश्मीर से कन्याकुमारी तक के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ होने की संकल्पना को बल मिला है, जिससे देश नवभारत के निर्माण की ओर अग्रसर हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के समावेशी विकास के लिए सरकार ने फाईव पी फॉमूले पर काम किया है। इसमें पीपल, प्रोसपेरिटी, पीस, पार्टनशिप तथा प्लानेट (प्राणीमात्र) पर आधारित विकास की प्राथमिकता शामिल है। 

उन्होंने कहा कि भारत के मिशन चंद्रयान-2 और अंतरिक्ष से अंतरिक्ष में मारक क्षमता हासिल करने से देश को विश्व की महाशक्तियों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है जोकि हमारे लिए गौरव का विषय है। सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोद्य के सिद्धांत पर चलते हुए ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी आयोग का गठन किया। आजादी के बाद पहली बार लिए गए इस बड़े फैसले में ओबीसी आयोग को भी एससी-एसटी आयोग की तर्ज पर संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो गया है। ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत सभी योग्य लोगों को समान उपचार की सुविधा दी गई है। इसी प्रकार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था का आधुनिकीकरण, यातायात की सुगमता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया है। सरकार द्वारा राज्य को ‘गरीबी मुक्त’ बनाने के लिए युवाओं को ‘शिक्षा एवं रोजगारयुक्त’ बनाया जा रहा है। इतना ही नही, प्रदेश को ‘रोग मुक्त’ करने के लिए जनता को ‘उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधायुक्त’ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए गए है। इसके तहत वर्ष 2025 तक बच्चों को कुपोषण मुक्त करने तथा वर्ष 2030 तक प्रदेश के किसी भी नागरिक को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश के उपराष्ट्रपति ने सरकार को पहली बार ‘आऊटलुक पोषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया है।

For Sale

उन्होंने कहा कि सरकार ने सैनिकों के सम्मान के लिए ‘वन रैंक, वन पैंशन’ तथा सुचारू बाजार व्यवस्था के लिए एक देश, एक टैक्स, एक बाजार की व्यवस्था लागू की है। देश में जीएसटी लागू करने के लिए वस्तुओं पर पहले से लगे 14 प्रकार के टैक्सों को हटाया गया है। केन्द्र सरकार की एक नई योजना के तहत व्यापारी वर्ग में छोटे दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं एवं स्वरोजगार करने वाले लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए मासिक पैंशन देने की योजना को स्वीकृति दी है। किसानों की खुशहाली के लिए उनकी फसलों के समर्थन मूल्य में डेढ़ गुणा तक की वृद्धि की है, जिसको 2022 तक बढ़ाकर दोगुणा करने का लक्ष्य है। किसानों की समृद्धि के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपए वार्षिक आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। इतना ही नही ‘सॉयल हैल्थ कार्ड’, ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई’ योजना शुरू की है तथा ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत राज्य के 8.50 लाख किसानों को 1935 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है।

श्री विज ने कहा कि हरियाणा की धरती से सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद तथा क्षेत्रवाद रूपी कलंक को मिटाने के लिए ग्रुप सी एवं डी की नौकरियों में साक्षात्कार समाप्त कर दिया है। राज्य में कर्मचारी भर्ती प्रक्त्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाकर करीब 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई है तथा करीब 30 हजार नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए है। इसके साथ ही राज्य में एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी दिया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 11 नए विश्वविद्यालय तथा 52 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गये, जिनमें 31 महिला महाविद्यालय खोले गए हैं। हमने एक्सटेंशन लैक्चरार का मानदेय 25 हजार से बढ़ाकर 57 हजार रुपए कर दिया। राज्य में निःशुल्क माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ 990 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 14 व्यावसायिक कोर्स शुरू किये हैं। कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को 150 किलोमीटर तक फ्री बस पास सुविधा दी गई है। लड़कियों की सुरक्षित यात्रा के लिए 181 रूटों पर महिला बस सेवा शुरू की है। सरकार द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाएं गए हैं। इसके चलते कुरूक्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ‘श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय’, करनाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय तथा बाढसा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान स्थापित किये जा चुके हैं। इसके अलावा पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान तथा रेवाड़ी जिले में प्रदेश का पहला एम्स बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं। प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज तथा 6 नर्सिंग कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा है तथा 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं। पहली बार राज्य के सरकारी अस्पतालों में एमआरआई, सीटी स्कैन, हिमो-डायलिसिस तथा कैथ-लैब की आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई है। राज्य के 60 चिकित्सा केन्द्रों को एनक्यूएएस एवं एनएबीएच प्रमाणित करवाया गया है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के चलते स्वास्थ्य मानकों में अप्रत्याशित सुधार हुआ है। इसके लिए नीति आयोग ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे तेज गति से सुधार करने में हरियाणा को पहला स्थान प्रदान किया है। आयुष्मान भारत योजना के सफलतापूर्वक संचालन में भी हरियाणा को देश में अव्वल स्थान मिला है। इसके तहत प्रदेश के करीब 15 लाख से अधिक परिवारों को 5 लाख रुपए तक की फ्री वार्षिक चिकित्सा सुविधा के दायरे में लाया गया है। सरकार द्वारा सोनीपत के राई में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। खेल सबके लिए के नारे को चरितार्थ करने हेतु प्रदेश में अभी तक 1025 से अधिक ‘व्यायाम एवं योगशालाएं’ तथा 440 खेल नर्सरियों का निर्माण करवाया है। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11293 खिलाडियों को कुल 425 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की है। नई खेल नीति के तहत खिलाडियों की योग्यतानुसार 45 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को सरकारी नौकरी दी गई है। इसके अलावा शहीदों की याद में प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपये पुरस्कार की राष्ट्रीय कुश्ती दंगल व कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना के तहत बिजली चोरी न करने और समय पर बिल भरने वाले राज्य के 3950 गांवों को 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि चैधरी छोटूराम के नाम पर ‘‘दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय’ योजना के तहत 3 से 10 हजार आबादी वाले 1,700 गावों के विकास पर 5 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। राज्य के 1830 गांवों में ग्राम सचिवालय बनाए गए है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण‘के तहत अभी तक 32,480 मकान बनाये गये तथा 6971 मकान निर्माणाधीन है। इन पर 513 करोड़ 52 लाख रुपये की राशि खर्च की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत वर्ष 2022 तक 2,44,849 मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अभी तक 14,234 मकान बनाये जा चुके है तथा 3,584 मकान निर्माणाधीन है। हरियाणा को देश का पहला ‘कैरोसीन मुक्त, एलपीजी युक्त’ राज्य बनाया है और 8.84 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं। इसके अलावा उपभोक्ताओं को कैशलेस ट्रांजैक्शन फैस्लिटी उपलब्ध करवाने के लिए पायलट प्रोजैक्ट पंचकूला से शुरू किया जा रहा है। सरकार ने प्रदेश में दशकों से अधूरे पड़े 135.65 किलोमीटर लम्बे कुण्डली-मानेसर-पलवल के शेष भाग का निर्माण कार्य पूरा कर दिया है। केएमपी एक्सप्रैस-वे के किनारे 5566 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे लाईन बनेगी, जिसमें 14 नये रेलवे स्टेशन बनेंगे। सरकार की र्नइ ‘उद्यम प्रोत्साहन नीति’ से प्रदेश में 62 हजार से अधिक उद्योग स्थापित हुए है। इनसे प्रदेश में लगभग 34 हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ है। श्रमिकों के न्यूनतम वेतनमान में 52 से 72 प्रतिशत तक की वृद्घि की है।

Watch This Video Till End….

उन्होंने कहा कि सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं की आर्थिक सहायता बढ़ाकर 10 हजार रुपये मासिक की है। इसके साथ ही शहीद सैनिकों के 292 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी भी दी गई है। सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान चुनावों में किए गए वायदों से बढकर काम किया है। बुजुर्गों के सम्मान भत्ते को बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है। इसके साथ ही प्रेस नीति की शर्तें पूरे करने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकारों, लोकतंत्र सेनानियों, हिन्दी आंदोलनकारियों को 10-10 हजार रूपये मासिक पैंशन दी है। पूर्व मेयर को 2500 रुपये, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर तथा पूर्व नगर परिषद प्रधान को 2000 रुपये तथा पूर्व सरपंच को एक हजार रुपये मासिक पैंशन देनी शुरू कर दी है तथा नम्बरदारों का मासिक मानदेय बढ़ाकर 3000 रुपए किया गया है। 

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इंडो तिब्बत बोडर पुलिस, हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस  व गृह रक्षिका टुकड़ियों सहित कुल 13 टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट के एनसीसी सीनियर विंग में राजकीय महाविद्यायल सेक्टर 1 की एनसीसी सीनियर डिविजन टुकड़ी ने प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की टुकड़ी ने द्वितीय, सीनियर वर्ग में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार मार्च पास्ट के जुनियर वर्ग में एनसीसी जुनियरस लड़कों की टुकडी ने प्रथम, एनसीसी जुनियरस लडकियों की टुकडी ने द्वितीय और बीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12 की टुकडी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्काई स्कूल सेक्टर 21 के बच्चों के देश भक्ति एक्शन सोंग को प्रथम, सार्थक स्कूल सेक्टर 12 की छात्राओं के हरियाणवी नृत्य को द्वितीय व सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर-16 राजस्थानी लोक नृत्य को तृतीय पुरस्कार हासिल हुआ। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर देश के शहदों को पुष्पांजलि भेंट की और उनकी कुर्बानी का नमन किया। 

 स्वास्थ्य मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले बच्चों की मिठाई के लिये 5 लाख रुपये तथा शुक्रवार के अवकाश की घोषणा भी की। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गगनदीप सिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, विमुक्त जाति आयोग के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, पूर्व सेनाधिकारी और शहरवासी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मेें कालका उपमंडल का समारोह सब्जी मंडी कालका में आयोजित किया जायेगा।

कालका, 14 अगस्त-

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मेें कालका उपमंडल का समारोह सब्जी मंडी कालका में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में एसडीएम वीरेंद्र चैधरी ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे।

यह जानकारी देते हुए तहसीलदार राजेश पुनिया ने बताया कि उपमडल स्तर के कार्यक्रम के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है और 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे ध्वारोहण होगा। उन्होंने बताया कि कालका उपमंडल के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को सम्मानित भी किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है।

पंचकूला, 14 अगस्त-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है। इस समारोह को 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे परेड मैदान सेक्टर-5 पंचकूला में हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और पेरड की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इस दिन स्वास्थ्य विभाग की रैफरल ट्रांसपोर्ट  सेवा के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिये 15 बेसिक लाईफ स्पोर्ट एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरने के साथ साथ देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि 3 विद्यालयों के 200 विद्यार्थी सामुहिक पीटी प्रदर्शन और 200 विद्यार्थी डम्बल का प्रदर्शन करेंगे। इंडो तिब्बत बोडर पुलिस, हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस  व गृह रक्षिका टुकड़ियों सहित कुल 14 टुकड़ियां शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करेंगी।

श्री आहूजा ने बताया कि देश को आजाद करवाने मे ंसहयोग करने वाले स्वतंत्रा सेनानियों और देश की आजादी का बरकरार रखने के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले सेना अधिकारियों और सैनिकों की वीरांगनाओं को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

For Sale

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी गांव कंडियावाला के साधु राम की धर्मपत्नी श्रीमती जयवंति देवी, कालका निवासी हरबंस लाल की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमकौर, पिंजौर निवासी सीताराम की धर्मपत्नी श्रीमती बचनी देवी, अमदुलापुर निवासी भगत सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती आज्ञाकौर, पपलोहा निवासी परमानंद की धर्मपत्नी संतोषी देवी, सेक्टर 8 पंचकूला निवासी मुल्लखराज भीर की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी, सेक्टर 4 पंचकूला निवासी राकेश कुमार गांधी तथा सेक्टर-8 निवासी देसराज पंछी के सुपुत्र श्री जोगेंद्रपाल गुप्ता को भी सम्मानित किया जायेगा। 

इसी प्रकार शहीद कैप्टन हरविंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती परविंद्र कौर, शहीद मेजर नवनीत वत्स की धर्मपत्नी श्रीमती शिवानी वत्स, शहीद लैफ्निेंट कर्नल राजीव बक्शी की धर्मपत्नी श्रीमती नंदिता बक्शी, शहीद मेजर गुरप्रीत सिंह धर्मपत्नी श्रीमती मनदीप कौर, गांव टीपरा निवासी शहीद गुरूदेव सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती दर्शनकौर, गांव नानकपुर निवासी शहीद गनर ओमप्रकाश की धर्मपत्नी श्रीमती सलोचना, गांव हरिपुर निवासी सिपाही रामेश्वर की धर्मपत्नी श्रीमती स्वर्णोंदेवी, गांव टोडा निवासी शहीद सिपाही त्रिलोक सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती दयाल कौर, रूड़की निवासी शहीद सिपाही प्रीतम सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती हरदेव कौर, गांव नग्गल निवासी शहीद सुबेदार बुद्ध सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रामप्यारी, बरवाला निवासी शहीद हवलदार राजपाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष देवी को भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मनित किया जायेगा।  

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में श्रावण मास के चार सोमवार पूर्ण होने पर हर साल की तरह इस साल भी भगवान शंकर का विशाल छप्पन भोग लगाया

पंचकूला:

News 7 World Exclusive Report :-

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में श्रावण मास के चार सोमवार पूर्ण होने पर हर साल की तरह इस साल भी भगवान शंकर का विशाल छप्पन भोग लगाया जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण व सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री वर्जित है।

पंचकूला, 13 अगस्त-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण व सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री वर्जित है। इसके अलावा धूम्रपान का विज्ञापन लगाना भी गैर कानूनी है। 

For Sale

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस अधिनियम की पालना के लिये नोडल विभाग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना भी वर्जित किया गया है और ऐसा करने पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदारों अथवा तंबाकू उत्पादक कंपनियां तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन बोर्ड लगाते है तो उन पर न केवल चलान किया जा सकता है बल्कि इसके लिये 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद नहीं बेच सकता। ऐसी शिकायत मिलने पर एक लाख रुपये तक जुर्माना व 7 वर्ष तक की सजा का प्रावधान किया गया है। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

पंचकूला, 13 अगस्त-

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। 

For Sale

विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से आरंभ हो चुकी है और 15 सितंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटनवोदयाडाॅटजीओवीडाॅटइन या डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएनवीएसएडमिशनक्लासआईएक्सडाॅटइन पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट-डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटजेएनवीपंचकूलाडाॅटइन पर उपलब्ध है। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला स्तरीय समारोह में 15 अगस्त को हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

पंचकूला, 12 अगस्त


  जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस जिला स्तरीय समारोह में 15 अगस्त को हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। 


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को फाईनल रिहर्सल होगी और इस रिहर्सल की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा करेगें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा पी.टी. शो और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और गल्र्ज गाईड की टुकडियों द्वारा शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।

For Sale

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जिला के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों, विद्यार्थियों व नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। आज के इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एल.एस. सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता जैन सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ

पंचकूला, 12 अगस्त


  श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ। जिला में पहुंचने पर प्रशासन के अधिकारियों, शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों शिरोमणी अकालीदल के प्रतिनिधियों व हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों के साथ इस नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। प्रशासन की ओर से नगर कीर्तन की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलैस, फायर बिग्रेड, मार्ग की सजावट इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। यह नगर कीर्तन प्रात: 4 बजे गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचा और यहां थोडे विश्राम के बाद प्रात: 8.30 बजे पंजाब के रास्ते अम्बाला के लिए रवाना हुआ। 

पंचकूला में नगर कीर्तन का दृश्य।

पांच प्यारों की अगुवाई में इस नगर कीर्तन में एक वातानुकुलित बस में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को सुशोभित किया गया था और उसके पिछे वाहनो के लम्बे काफिले में सिक्ख गुरूओं के शस्त्रों तथा गुरू नानक देव जी की खंडाउं से सजी बस व श्रद्धालुओं से भरी गाडियां कीर्तन करते हुए चल रही थी। पंचकूला की संगत आज सैक्टर 6-7 के चौक, माजरी चौक और नाडा साहिब गुरूद्वारा में जलपान व लंगर के स्टाल सजाए हुए थे। 

For Sale


शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने इस मौके पर कहा कि श्री गुरू नानक देव जी ने पुरी मानवता को अंधविश्वास त्याग कर एक अकाल पुरख की अराधना करने का उपदेश दिया। उन्होंने चार पदयात्राएं करके देश और विदेश में मानवता को ज्ञान दिया और जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह नगर कीर्तन 12 अगस्त को अम्बाला होते हुए यमुनानगर जिला में कपाल मोचन नानक स्थान पर रात्रि विश्राम करेगा और वहां से हिमाचल मे प्रवेश करेगा।

इस मौके पर रघुजीत सिंह विर्क के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी, अकाली दल के जिला अध्यक्ष मलविन्द्र सिंह बेदी, डा0 हरनेक सिंह, शरणजीत सिंह सौंटा, जगीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला में पंजाब के युवक की तेजधार हथियार से हत्या

पंचकूला के सेक्टर 3 में मौजूद ताऊ देवीलाल स्टेडियम के पीछे रविवार सुबह एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार मृतक गगनदीप पंजाब के गढ़शंकर का रहने वाला है और यहां पंचकूला के सेक्टर 26 के मकान नंबर 511 में किराये पर रहता था। हत्या करने वाले व्यक्ति द्वारा गगनदीप के शरीर पर कई वार किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

For Sale

पुलिस ने बताया कि आज सुबह वह अपने दोस्त को छोड़ने के लिए घर से निकला था और करीब 9:00 बजे उसका शव ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे पड़ा मिला है। मृतक की पंजाब नंबर गाड़ी भी वारदात वाली जगह पर ही खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि जिस दोस्त को मृतक गगनदीप छोड़ने जा रहा था पुलिस उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा वारदात पर से सैंपल कलेक्ट किए गए हैं और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि तेजधार हथियार से गगनदीप के शरीर पर कई वार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या किसने की है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पौधगिरी में हरियाणा में पंचकूला नंबर 1 पर

पंचकूला,

हरियाणा सरकार ने घटते वन क्षेत्र को बढ़ावा देने व भावी पीढ़ी को पर्यावरण सरंक्षण करने में योगदान करने के लिए पौधगिरी करवाने का निर्णय किया था। इस बारे में जानकारी देते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी एच0एस0सैनी ने बताया कि पौधगिरी धरातल स्तर पर हो इसके लिए पौधगिरी ऐप बनाई गई है।इस ऐप में विद्यार्थी का एसआरएन नम्बर व जन्मदिन की तिथि व वर्ष भरने पर पौधे कौन सा है व विद्यार्थी ने उसका नाम रखने के बाद पौधे के साथ विद्यार्थी का चित्र खींचकर अपलोड किया जाता है। इस तरह से विभाग के पास पता चल पाता है कि किस जिले के कितने स्कूलों के विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया है।

Watch This Video Till End….


उन्होंने बताया कि पंचकूला ज़िले के 149 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 30684 विद्यार्थियों में से 22176 यानि 72.27 प्रतिशत पौधरोपण पौधगिरी ऐप पर अपलोड हुआ है। कुछ तकनीकी खामियों के कारण अपलोड करने में दिक्कत आ रही है, जिसके बारे में विभाग को सूचित कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों में अभी पौधरोपण में पीछे रहने के कारण ज़िले का कुल प्रतिशत कम है, परन्तु प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने निजी विद्यालयों से अपील की है कि धरा को स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बनाने में अपना योगदान करें।


शनिवार का दिन विशेष तौर पर पौधगिरी मनाने के लिए रखा गया। पंचकूला के विद्यालयों द्वारा आज तक 25000 पौधे लगाए गए।

Watch This Video Till End….