महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं और लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिये ऋण के ब्याज पर पांच प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। सामान्य नागरिकों के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों की लड़किया भी इस सुविधा का लाभ हासिल कर सकती है।
हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक विजय सैनी ने बताया कि यदि महिलाएं और लड़कियां देश अथवा विदेश में उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर, मानक उपाधि अथवा पोस्ट डाॅक्ट्रेट इत्यादि के लिये इस सुविधा का लाभ हासिल कर सकती है। उन्होंने बताया कि वित वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत 67 लाभार्थियों को 2495993 रुपये की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा निगम द्वारा महिलाओं के लिये व्यक्तिगत ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। ऐसी महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से अधिक न हो और परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता न हो, उन्हें स्वरोजगार के लिये ऋण और अनुदान उपलब्ध करवाये जाते है। उन्होंने बताया कि सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, किरयाणा, मनीयारी, रेडीमेंट गारमैंटस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बूटिक व जनरल स्टोर इत्यादि कार्यों के लिये 1.50 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिस पर 5 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-19 17:56:202019-08-19 17:56:23महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं और लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिये ऋण के ब्याज पर पांच प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिये प्रदेश का पहला पार्क विकसित किया जा रहा है। रिलाइंस कंपनी के सहयोग से 0.6 एकड़ क्षेत्र में विकसित किये जा रहे इस पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिये मनोरंजन की विशेष सुविधाएं होगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पार्क पर लगभग 65 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है और यह पार्क अगस्त मास के अंत तक पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिये विशेष प्रकार के झूले, टे्रक व अन्य सुविधायें उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पंचकूला जिला से इस तरह की विशेष पहल की है ताकि दिव्यांग बच्चें भी पार्क में मनोरंजन की सुविधाओं का लाभ हासिल कर सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-19 17:49:332019-08-19 17:49:36सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिये प्रदेश का पहला पार्क विकसित किया जा रहा है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधारो की कार्ययूची को आग बढ़ाते हुए, वित्तीय सेवाएं विभाग ने शाखा स्तर परर बहु-स्तरीय परामर्श प्रक्रिया और नए सुझाव की शुरूआत की है । यह परामर्श बैठक अभिनव विचारों और विभिन्न बैकिंग से संबंधित मुद्दों पर अलग सोच उत्पन्न करने के लिए प्रस्तावित की गई है ताकि बैंकिंग क्षेत्र प्रभावी रूप से राष्ट्र को $ ५ ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में ले जाए ।
Watch This Video Till
End….
बैंक के शीर्ष प्रबंधन ने देश के विभिन्न स्थानों पर शाखा प्रबंधकों के साथ विचार-विमर्श किया है । यहां हमने इंडियन बैंक के चण्डीगढ़ अंचल कायार्लय द्वारा १७ अगस्त, २०१९ को चण्डीगढ़ (यूटी), हिमाचल प्रदेश व पंजाब राज्य के छ जि़लों में स्थित अपनी विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की सक्रिय भागीदारी के साथ बैठक का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस बैठक की अध्यक्षता कॉपोर्रेट कार्यालय, चेन्नई से पधारे महाप्रबंधक श्री आज़ाद सिंह के द्वारा की गयी । बैठक में शाखाओं के कारोबार के विकास, अवसरों और विकास की संभावित संभावनाओं, ग्राहकों की आवश्कताओं, डिजिटलकरण में सुधार आदि को प्रभावित करने और स्थानीय प्राथमिकताओं / आवश्यकताओं से जुड़े क्षेत्र विशिष्ट मुद्दों के संबंध में उपयोगी चर्चा की गयी ।
एमएसएमई क्षेत्र को बैंक ऋण देने पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें स्टैंड-अपइंडिया, मुद्रा ऋण, पीएसबी ऋण ञ्च५९ मिनट आदि के तहत ऋण शामिल हैं । इसी तरह, कृषि और एसएचजी उाार हेतु बैंक वित्त पर भी ध्यान केंद्रित किया गया । अन्य क्षेत्र जैसे खुदरा ऋण, सुविधा और आउटरीच दोनों के लिए डिजिटल लेन-देन भी चर्चा में शामिल था ।
हम इस परामर्श प्रक्रिया के परिणाम से सकारात्मक हैं क्योंकि शाखा प्रबंधक, जनता के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए प्रथम बिंदु हैं, के साथ हमारी बातचीत से कई नए विचार / सुझाव सामने आए हैं
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-18 17:24:172019-08-18 17:24:20सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधारो की कार्ययूची को आग बढ़ाते हुए, वित्तीय सेवाएं विभाग ने शाखा स्तर परर बहु-स्तरीय परामर्श प्रक्रिया और नए सुझाव की शुरूआत की है ।
मुसलाधार बारिश भी नहीं रोक पाई मुख्यमंत्री के प्रति जनता का उत्साह
मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में आज कालका सब्जी मंडी से जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य आगाज हुआ। इस यात्रा को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ढोल नगाड़ों, शंखनाद और हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने पुष्पवर्षा करके इस यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। कालका से 18 अगस्त को आरंभ हुई यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 8 सितंबर को रोहतक में इस यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने इस यात्रा के आरंभ होने से पूर्व कालका में श्री काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर के साथ स्थित पहली पातशही गुरुद्वारा में भी नत्-मस्तक हुए। मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें विजयीभव का आशीर्वाद दिया गया जबकि गुरुद्वारा साहिब में सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को शिरोपा और कृपाण भेंट करके उनकी जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता की कामना की। इस पूजा अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन, स्थानीय विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया तथा श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के पदाधिकारी व स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित रहे।
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के द्वार कालका से आरंभ हुई जनआशीर्वाद यात्रा पिंजौर, अमरावती, चंडीमंदिर, माजरी चौंक, श्री नाडा साहिब, रामगढ़, बरवाला, मौली, रायुपररानी व जिले के अंतिम गांव प्यारेवाला से होते हुए अंबाला जिला के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश की जो नारायणगढ से यमुनानगर के सढोरा विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुई। कालका से लेकर जिला के अंतिम गांव प्यारेवाला तक सड़क के दोनो ओर लोगों का हजूम देखने को मिला और वर्षा की परवाह किये बिना लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिये खड़े रहे। मुख्यमंत्री ने हर पडाव पर लोगों को संबोधित किया और उनसे हाथ खड़े करके विधानसभा में भाजपा को समर्थन देने का अनुरोध किया। उपस्थित लोगों ने भी भारत माता की जय, फिर एक बार मनोहर सरकार, अबकी बार 75 पार के गगनभेदी नारों से मुख्यमंत्री को समर्थन का आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री ने अलग अलग स्थानों पर लोगों से पूछा कि क्या वे सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल से खुश है या नहीं। लोगों ने हाथ खड़े कर अपनी खुशी और सहमति का इजहार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सरकार बदलने की बजाय व्यवस्था परिवर्तन के प्रयास किये, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचा है। ऑन लाईन व्यवस्था से काफी हद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शीता आई है। ये बात केवल मैं स्वयं ही नहीं प्रदेश का हर व्यक्ति कह रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास किया है लेकिन अभी और अधिक प्रयास करने बाकी है। उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में इस अवधि में 800 करोड. रुपये और पंचकूला प्रदेश का जो एक महत्वपूर्ण नया जिला है, के विकास पर लगभग 2000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।
उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद लेकर वे आगामी कार्यकाल में पंचकूला को मौहाली से ज्यादा विकसित करेंगे और इस जिले को विकास की नई बुलंदियों पर ले जायेंगे। उन्होंने पंचकूला में 160 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राष्ट्रीय फैंशन डिजाईंिनग संस्थान, मनसा देवी काम्पलैक्स में 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे आयुर्वेंदिक संस्थान और माजरी चौंक से यमुनानगर तक 611 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे चार मार्गिंय राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी परियोनाओं का जिक्र भी किया।
उन्होंने रायपुररानी में युवाओं द्वारा ढोल नगाडों के साथ किये गये स्वागत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के आगामी कार्यकाल में उनका फोक्स युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने पर रहेगा। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में कहा कि विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और कालका विधायक लतिका शर्मा ने क्षेत्र के लिये जो भी मांग रखी, उन्होंने उसे विशेष प्राथमिकता पर पूरा किया।
मुख्यमंत्री के साथ रथ पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्यमंत्री रतनालाल कटारिया, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, भाजपा के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक एवं मुख्यसचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्षक दीपक शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन व अमित आर्य और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस जनआशीर्वाद यात्रा का रुबि भगत सिंह, विशाल सेठ, हरेंद्र मलिक, नवीन गर्ग, कुलभूषण गोयल, संजय शर्मा, कृष्ण ढुल, वीरेंद्र भावु, बलजिंद्र गोयल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारियों, सरंपचों और महिलाओं और पुरूषों ने स्वागत किया।
झलकियां मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने जन आशीर्वाद यात्रा से पहले कालका में श्री काली माता मंदिर में महामाई और गुरुद्वारा साहिब में आशीर्वाद लिया।
सब्जी मंडी कालका में भारी वर्षा के बावजूद हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री सहित सभी नेता हुए गदगद।
मंडी परिसर में ढोल नगाड़ों, विभिन्न प्रदेशों के वाद्य यंत्रों और शंखनाद से पूरा वातावरण हुआ जोशिला।
केंद्रीय रक्षमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल को बताया फकीर, ऐसा फकीर जो अपनी चिंता करने की बजाय दिन रात प्रदेशवासियों के लिये काम करता है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में भाजपा बिना मुख्यमंत्री के चेहरे को विधानसभा चुनावों में उतरी थी और इस बार स्वच्छ छवि के श्री मनोहरलाल मुख्यमंत्री का चेहरा होगें।
पिछले दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के बावजूद जिलावासियों ने जनआशीर्वाद यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला।
कालका से लेकर रायुपररानी तक वर्षा के बीच भी लोग सडको के दोनों ओर मुख्यमंत्री को सुनने के लिये डटे रहे।
मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं पर फूलमालाएं व पुष्पवर्षा करके उनके उत्साह में वृद्धि की।
मुख्यमंत्री के आग्रह पर हर पड़ाव पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर विधानसभा चुनावों में आशीर्वाद देने का भरोसा दिलाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-18 16:58:312019-08-18 16:58:35ढोल नगाड़ों, शंखनाद और पुष्पवर्षा के बीच कालका से जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ भव्य आगाज
उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहुजा ने आज कालका का दौरा करके 18 अगस्त के केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यक्रमों में सुरक्षा व यातायात प्रबन्धों का जायजा लिया। उन्होंने श्री काली माता मन्दिर कालका क्षेत्र का भी दौरा किया। उनके साथ पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, नगराधीश गगनदीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सुरक्षा व यातायात के समूचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होनें केन्द्रीय रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के आने व जाने के रूट को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्किंग व यातायात की समूचित व्यवस्था जरूरी हैं। उन्होंने पार्किंग इत्यादि के लिए निर्धारित स्थानों का भी जायजा लिया।
Watch This Video Till
End….
भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रात: श्री काली माता मन्दिर कालका में पूजा अर्चना करेगें। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर सब्जिमंडी कालका में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगें और उसके उपरांत जन आर्शीवाद यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेगें।
उन्होनें बताया कि यह यात्रा कालका से आरम्भ होकर पिंजौर, माजरी चौंक, नाडा साहिब, बरवाला और रायपुरानी होते हुए यमुनानगर जिला में प्रवेश करेगी। मुख्यमंत्री 8 सितम्बर तक प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा के माध्यम से जनता का आर्शीवाद ग्रहण करेगें।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-17 17:54:232019-08-17 17:54:26उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहुजा ने आज कालका का दौरा करके 18 अगस्त के केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यक्रमों में सुरक्षा व यातायात प्रबन्धों का जायजा लिया।
Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor, MCC releasing Poster for the 116th Sports meet at Khudda Ali Sher, Chandigarh scheduled to be held on 24th August,2019
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-16 17:44:492019-08-16 17:44:52Senior Deputy Mayor releases poster for 116th Sports Meet
विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि 18 अगस्त की मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कालका विधानसभा की जनता में विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 हजार से अधिक क्षेत्रवासियों की उपस्थित में कालका से इस यात्रा का भव्य आगाज किया जायेगा।
श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर इस कार्यक्रम के प्रबंधों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रही थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक द्वार और वार्ड में जाकर लोगों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है और क्षेत्र की जनता में बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कालका सहित पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के चुनावों में 75 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है और मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पार्टी इससे भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनायेंगी।
Watch This Video Till
End….
विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री 18 अगस्त को प्रातः श्री काली माता मंदिर कालका में नत्-मस्तक होकर और पूजा अर्चना के बाद करेंगे। यह यात्रा कालका सब्जी मंडी की विशाला जनसभा के बाद आरंभ होकर पिंजौर सहित जिला के अन्य क्षेत्रों से होती हुई अंबाला जिला में प्रवेश करेंगी और 8 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री इस यात्रा के माध्यम से प्रदेशवासियों से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-16 17:40:272019-08-16 17:40:2918 अगस्त को कालका से जन आशीर्वाद यात्रा का होगा भव्य आगाज-लतिका शर्मा
स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज सेक्टर-5 पंचकूला से रैफरल ट्रास्पोर्ट योजना के तहत 15 बेसिक लाईफ सेविंग एंबुलेंस गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सेक्टर-5 पंचकूला से रैफरल ट्रास्पोर्ट योजना के तहत 15 बेसिक लाईफ सेविंग एंबुलेंस गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाडियों में से 7 गाड़ियां हिसार जिला, 5 अंबाला, 2 चरखी दादरी और 1 करनाल जिला को उपलब्ध करवाई जायेगी।
Watch This Video Till
End….
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस तरह की 30 गाड़ियां प्रदेशवासियों को समर्पित की गई है, जिनमें से 15 पंचकूला से रवाना हुई है और शेष 15 गाड़ियों को सोनीपत जिला से मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया है। उन्होंने कहा कि रैफरल ट्रांसपोर्ट सुविधा से मरीजों विशेषकर गरीब लोगों और महिलाओं को विशेष लाभ मिल रहा हैं। इस वर्ष इस सुविधा के लिये 70 गाड़ियां ली गई है और पहले से उपलब्ध गाड़ियों में से जो पुरानी हो चुकी हैं उनके स्थान पर इन्हें शामिल किया गया है।
इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, सिविल सर्जन योगेश शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गगनदीप सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-15 14:49:512019-08-15 14:49:54स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज सेक्टर-5 पंचकूला से रैफरल ट्रास्पोर्ट योजना के तहत 15 बेसिक लाईफ सेविंग एंबुलेंस गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज सेक्टर-5 स्थित परेड मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिये 60 खिलाड़ियों, कर्मचारियों, अधिकारियों व नागरिकों को सम्मानित किया।
Watch This Video Till
End….
सम्मानित होने वालों में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता अक्षिता कश्यप, स्कूल शिक्षा बोर्ड में दसवीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले गीतिका मथारू, 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली ललिता, द्वितीय स्थान हासिल करने वाली सुमनदीप, हेंडबाल मे ंस्वर्ण पदक विजेता गर्वित, बाक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता प्रांजल यादव, पांच अंतराष्ट्रीय 35 राष्ट्रीय पदक विजेता सत्यवान, जुडो चेंपियनशिप की पदक विजेता अनु, ताईक्वांडो में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली तरूषी गौड, रिलेरेस के पदक विजेता बलजीत सिंह, रोलर स्केटिंग और रोलर हाॅकी की खिलाड़ी महक शर्मा, जिम्नास्टिक खिलाड़ी अनंदिता शर्मा, निकिता, जिम्नास्टिक कोच नील कमल, हरियाणवी रागनी गायक सौरव शर्मा, दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ पंकज सूरी, रेडक्राॅस गतिविधियों मे सहयोग करने वाली श्रीमती प्रभा शारदा, गरीब बच्चों को मार्शल आर्ट व अन्य कलाएं सीखाने वाली अनिता मरवा, सेक्टर-1 राजकीय महाविद्यालय की अनुराधा, वन विभाग के वन संरक्षक तेजबीर, ग्राम सचिव योगेश कुमार, रत्तेवाली के सरंपच रोकीराम, ग्राम सचिव विकास रावल, गणेशपुर भोवरियां के सरपंच नरेश कुमार, ग्राम सचिव कमल सिंह, रायपुररानी के सरपंच मुकेश कुमार, राज्य परिवहन के परिचालक सतीश कुमार, चालक राकेश कुमार, उपायुक्त कार्यालय के विविध सहायक शिव शंकर, चुनाव कार्यलय के सहायक अजय राठी, रत्तेवाली राजकीय विद्यालय के प्रदीप कुमार, डाॅ. पंकज गर्ग, डाॅ पायल पुरी, स्वास्थय विभाग के टेक्निशियन सुरेंद्र कुमार, सहायक जिला न्यायविध कपिल गौड, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, मुख्य सिपाही रविश कुमार, निरीक्षक राजीव कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, सिपाही मंदीप कुमार, सिपाही गुरमीत सिंह, सिपाही कश्मीर सिह, कानूनगो हरिओम, नंबरदार ताज मोहम्मद, सार्थक स्कूल सेक्टर 12 की रेणु बाला, बरवाला के नरेंद्र मोदगिल, मोरनी के सुभाष चंद्र, सेक्टर-20 राजकीय विद्यालय की संगीत अध्यापिका बिंदु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय तकनीकि सहायक बलजीत सिंह, सहायक कमलेश राणा, कंप्यूटर आॅपरेटर गगनदीप गोयल, सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक कुमार, आयुर्वेदिक विभाग के रमनकुमार, रोलर हाॅकी खिलाड़ी सीरत, खिलाड़ी शुभरिका राघव, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जबरैल सिंह, जेई सचिन, कंप्यूटर आॅपरेटर अनुज, प्रदीप, आयुष विभाग के निदेशक डाॅ. सतपाल ब्राह्मणी शामिल है। इसके अलावा जल संरक्षण में सहयोग देने के लिय ग्राम पंचायत मानक टबरा और हंगोला को जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30-30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-15 14:28:202019-08-15 14:28:23स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज सेक्टर-5 स्थित परेड मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिये 60 खिलाड़ियों, कर्मचारियों, अधिकारियों व नागरिकों को सम्मानित किया।
73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने उपायुक्त कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर पुलिस की टुकड़ी ने तिरंगे को सलामी दी और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों व बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के उपरांत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत ने सेक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फल और मिठाई वितरित की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
Watch This Video Till
End….
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी व प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-15 14:20:372019-08-15 14:20:3973वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने उपायुक्त कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।