Posts

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

अग्रवाल जनआरोग्य ट्रस्ट ने लगाया जांच शिविर

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने किया उद्घाटन


पंचकूला। अग्रवाल जनआरोग्य ट्रस्ट की ओर किडनी और गाल ब्लेडर की पथरी, मुंह के कैंसर की डिटेक्शन, रसोली की समस्या के चैकअप किया गया। ट्रस्ट संरक्षक राकेश अग्रवाल, विनोद कुमार बंसल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि पांच डाक्टरों की टीमों ने मरीजों का चैकअप किया। इससे पहले अंबाला में लगाया गया था। कई गांवों और कालोनियों से लोग चैकअप करवाने के लिये पहुंचे। विभिन्न दानी सज्जनों ने इस कैंप में मरीजों के इलाज करवाने का आश्वासन दिया। डिटेक्शन करने के बाद भविष्य में ओर भी कैंप लगाये जायेंगे। राकेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था पहले भी इस तरह के कैंप लगा चुकी है और लोगों को काफी लाभ मिला है। पथरी के कारण लोगों को काफी दर्द होता था, लेकिन संस्था की ओर से जिनके आप्रेशन करवाये गये हैं, वह आरामदायक जिंदगी जी रहे हैं। राकेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल के मुताबिक गरीब लोगों को फ्री इलाज मुहैया करवाने के लिये उनकी संस्था प्रयासरत है। डा. पुष्पा मोहकर, डा. सुभाष शर्मा सहित अन्य ने मरीजों का चैकअप किया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा ज्ञान चंद गुप्ता जी ने या इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता जी ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों पदाधिकारियों को ऐसे नेक कार्य करने के लिए बधाई दी इसके उपरांत ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने ज्ञान चंद गुप्ता जी को स्पीकर बनाए जाने की खुशी में भंडारे का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ज्ञान चंद गुप्ता जी के हाथों करवाया गया इस दौरान दो लोगों के मुंह के कैंसर डिटेक्ट की गई। आज शिविर में लगभग 500 लोगों का चैकअप किया गया। इस अवसर पर संरक्षक राकेश अग्रवाल, विनोद कुमार बंसल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपप्रधान रमेश गुप्ता, चैयरमैन रामअवतार बंसल, चेयरमैन अंबाला क्षेत्र नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज लाहोरिवाला, उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, महासचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल, संयोजक अमित जिंदल, तकनीकी सलाहकार संजय रुंगटा, क़ानूनी सलाहकार संजय अग्रवाल, आरोग्य प्रबंधक डा. पवन गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य विठल रुंगटा, संस्था सहलाकर सुभाष जगनानी, सचिव अनिल मित्तल, पवन केजरीवाल भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

पंचकूला, 17 नवंबर-     जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायŸा संस्था विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा संचालीत है।

विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्तूबर से आरंभ हो चुकी है और 10 दिसंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद या ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट- ूूूण्रदअचंदबीानसंण्पद पर उपलब्ध है, विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली जिला पंचकूला में दुरभाष संख्या 01734 – 258450 पर संपर्क कर सकते हैं।  

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

सीटीएम नवीन कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार व डीईओ हरमिंदर सैनी (एचटेट) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए।

  पंचकूला,17 नवंबर-         उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित पीजीटी, टीजीटी और जेबीटी की हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा संपन्न। पंचकूला जिला से 2734 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया था, इसके इलावा विशेष उड़नदस्तो का भी गठन किया गया था।

सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये गए थे। इसके इलावा परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई थी। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के अनुसार धारा 144 लागू की है। जारी आदेशों में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, आग्रेय अस्त्र विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ तलवार, भाला, बरछा, चाकू व लाठी आदि हथियार लेकर नहीं चल सकता।    

सीटीएम नवीन कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार व डीईओ हरमिंदर सैनी  ने हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, डीसी मोडल सिनियर सैक्ंडरी  स्कूल सेक्टर-7, मोतीराम आर्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-7, में बने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

हरियाणा बोर्ड के सुपरिडेंट जोगिन्द्र ने बताया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) में कुल 3091 परीक्षार्थीयों मे से 2734 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी।  

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल (एचटेट) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए।

पंचकूला,16 नवंबर-         उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 16 नवंबर को सायं 3 से 5.30 बजे की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) की परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया। इस परीक्षा में पंचकूला जिला से 951 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तैनात किए गए थे, इसके इलावा विशेष उड़नदस्तो का भी गठन किया गया था।

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, इन्हें परीक्षा केंद्रों तक लाने के विशेष प्रंबंध किये गए थे। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये गए थे। इसके इलावा परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि कल आयोजित होने वाली टीजीटी और जेबीटी की हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है।    इससे पहले आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, डीसी मोडल सिनियर सैक्ंडरी  स्कूल सेक्टर-7, मोतीराम आर्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-7, ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में बने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

जिला रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ।

पंचकूला, 15 नवम्बर- जिला रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं का  आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विभिन विद्यालयों की 16 टीमों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उदेश्य दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को विभिन्न परस्थितियों में  दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे मे बेहतर ढंग से सिखाना है। 

एम्बुलेंस ( फर्स्ट एड ) प्रतियोगिताओं का  परिणाम इस प्रकार रहा । सीनियर वर्ग लड़केप्रथमः  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला दिव्तीय: जैनेन्द्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला तृतीयः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौरजूनियर वर्ग में 

प्रथम:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला

दिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौर

तृतीय:  राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 पंचकूलालड़कियां सीनियर वर्ग प्रथमराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूलादिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौर

तृतीय:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूलाजूनियर लड़कियां प्रथम: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूलादिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला

तृतीय: सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए पंचकूलाइन सभी विजेताओं को रैड क्रॉस सचिव ने स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। उन्होंने कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम के अंत मे नशा न करने की शपथ भी ली गई । इस  अवसर  पर रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझे किये । डॉक्टर राजकुमार गोयल , श्रीमती नीलम कौशिक ट्रेनर द्वारा इन प्रतियोगीताओं का संचालन करने में निर्णायक की भूमिका की गई ।

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

सैक्टर- 7 स्थित मेजर संदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर स्कूली बालकों को संबोधित कर रहे उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

 पंचकूला, 15 नवम्बर-   उपायुकत मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बच्चों के भीतर बेहद सकारात्मक ऊर्जा होती है और वे बच्चों की इन तरंगों को ग्रहण करने का अवसर कभी नहीं गवाते, इसलिए बार -बार इस तरह के कार्यक्रमों में जरूर आते है। श्री आहूजा आज सैक्टर- 7 स्थित  मेजर संदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर स्कूली बालकों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि बाल मन सौम्यता से भरा होता है। इसके भीतर नाकारात्मता और नफरत के लिए कोई जगह नहीं होती। उन्होंने कहा कि बाल मन जिज्ञासु होता है और बड़े ही सरल तरीके से चीजों को जानने की कोशिश करता है । वह सीखने के लिए किसी अवैध तरीके का प्रयोग नहीं करता। जैसे-जैसे वह बड़ा होता जाता है उसके सरल और शांत मन में दुनियावीं प्रपंच आ जाते है। इनके कारण समाज और जीवन दोनों में मुश्किले आती है। इसलिए यदि सारे मानव जीवन में यह मन बाल म नही बना रहे तो इससे बड़ी मानवता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो कई बार लगता है कि जितना हम बच्चों को सिखाते है उससे भी ज्यादा हमें उनसे सीखने की जरूरत है। फिर भी चुकि हमें बच्चों को आगे बढाना है। इसलिए उन्हें गुणवत्तापूरक एंव संस्कारी शिक्षा प्रदान करनी है। ताकि वह देश के लिए अमूल्य मानवीय संसाधन बन सकें। हमें अपने देश के ऊपर गैर जिम्मेदार और नशे में लगी हुई पीढियां नहीं चाहिए। हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, खेलों, स्ंास्कारों की मिलजुली घट्टी पिलानी होगी।  जिला शिक्षा अधिकारी एच.एस. सैनी ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों मे बच्चों के लिए बेहतरीन माहौल प्रदान करवाया जा रहा है। बच्चों के बौद्धिक और मानसिक स्तर को मजबूत करने के लिए उन्हें व्यवहारिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। बच्चों को शारीरिक तौर पर मजबूत करने के लिए  खेल संबधित गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।  

स्कूल के  प्राचार्य  सतीश शर्मा ने बताया कि इस दौरान बच्चों की चित्रकला, रंगोली, ग्रुप नृत्य, स्कीट, रागनी, सांझी, ग्रुप गायन, सोलो, इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें चारों ब्लाॅक रायपुररानी, पिंजौर, मोरनी, बरवाला के 700 बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें। उपायुक्त ने बच्चों की रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रंशसा की । इस दौरान उपायुक्त ने मेजर संदीप सिंह व भगत सिंह प्रतिमा पर पुष्पांजली दी। 

इस अवसर पर डाइट पिं्रसिपल उर्मिला देवी, डीइओ निरूपमा कृष्ण, डिप्टी डीइओ इंदु दहिया, सतपाल कौशिक, बीइओ अजित सिंह चुघ उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

किसानों के लिए शुरु की गई जुर्माना माफी योजना 2019

ट्यूबवैल बिजली कनेक्शनों पर 31 मार्च, 2019 तक के बकाया बिलों का जुर्माना माफ

पंचकूला, 14 नवंबर-  हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए जुर्माना माफी योजना-2019 शुरु की गई है। यह योजना उन किसानों के लिए है जो किसी कारण अपने ट्यूबवैल कनेक्शनों पर बिजली बिल नहीं जमा करवा पाए। 31 मार्च, 2019 तक के बकायदार किसान बिना जुर्माने के सिर्फ मूल बिल राशि जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना 30 नवंबर तक लागू रहेगी।

– दो लाख से अधिक किसान उठा सकेंगे योजना का लाभ

यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च, 2019 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंर्तगत 152 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबित हैं। जिसमें करनाल सर्कल के 35235 उपभोक्ता, यमुनानगर के 30641, कुरुक्षेत्र के 20894, पानीपत के 20046, सोनीपत के 14388, कैथल के 12871, अंबाला के 11657, झज्जर के 5649 और रोहतक सर्कल के 787 उपभोक्ता शामिल हैं। वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंर्तगत 105 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबित हैं। जिसमें सिरसा सर्कल के 18183 उपभोक्ता, फतेहाबाद के 15189, भिवानी के 13828, रेवाड़ी के 11774, नारनौल के 10088, जींद के 8339, पलवल के 7242, हिसार के 6974, गुरुग्राम-1 के 5585, फरीदाबाद के 4348 और गुरुग्राम-2 सर्कल के 3773 उपभोक्ता शामिल हैं।

– बिना जुर्माना सिर्फ बकाया मूल राशि जमा करवाकर निकलें बकायदारों की सूची से बाहर

For Sale

उन्होंने आगे बताया कि वे किसान जिनका कनेक्शन बिजली बिल न जमा करवाने के कारण काट दिया गया है, वो भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। जिन किसानों का टयूबवेल बिजली कनेक्शन बीते दो साल में कटा है, बिना जुर्माने के सिर्फ बकाया मूल राशि जमा करवाने व निगम के अनुसार रीकनेक्शन की फीस जमा करवाने पर उनका कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा। वहीं, दो साल से भी पुराने कटे हुए कनेक्शनों की बकाया मूल राशी जमा करवाने पर किसान नए कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर पाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के बकाया बिल संबंधी मामले कोर्ट में लंबित हैं, वह भी अपना केस वापिस लेकर सिर्फ मूल राशि जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 

योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता संबंधित बिजली दफतर से संपर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किसानो के लिए सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

पंचकूला, 14 नवंबर-   हरियाणा  सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किसानो के लिए सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ किसानों के साथ साथ गौशाला संचालक, वाॅटर यूजर एसोसियेशन और सामुहिक सिंचाई से जुड़ी संस्थायें और संस्थान भी ले सकते है।

For Sale

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन नवीनीकरण ऊर्जा की मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत 3 होर्स पाॅवर से 75 होर्स पाॅवर तक के सोलर पंप उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इन सोलर पंप पर आने वाले खर्च पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वहीं किसान सोलर पंप योजना के पात्र होंगे, जिन्होंने सूक्षम सिंचाई प्रणाली अथवा भूमिगत पाईप लाईन बिछाई है। जिन किसानों ने अभी तक यह दोनों पद्धतियां नहीं अपनाई और वे इन्हें अपनाने के लिये सहमत है, वे भी योजना का लाभ उठा सकते है। 

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक किसान सरल पोर्टल पर 29 से 30 नवंबर तक ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद साईट पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आॅफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अथवा मोबाइल नंबर 7986033796 या दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है।

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा विधानसभा स्पीकर बाल दिवस के अवसर पर जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए व बच्चें इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर बाल दिवस के अवसर पर जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए व बच्चें इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए।

पंचकूला, 14 नवंबर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों को प्रदेश सरकार की तरफ से अधिक से अधिक सुवधिाएं और ग्रांट प्रदान की जा रही है ताकि इन स्कूलों में पढ़े विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों के बराबर परिणाम ला सके। 

हरियाणा विधानसभा स्पीकर बाल दिवस के अवसर पर जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए व बच्चें इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए।

श्री गुप्ता आज यहां जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्रा गुरूकुल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल दिवस को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। श्री नेहरू भारत की महान नेता थे, जिन्होंने भारत को नई दिशा दी और कई महान संस्थाओं की नींव डाली। उन्हें बच्चों से विशेष लगाव था। इसलिये उनके जन्म दिन पर बाल दिवस का मनाया जाना इस दिन के औचित्य को सिद्ध करता है। हरियाणा सरकार के एजेंडे पर शिक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकता पर है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को  मिड-डे-मिल, वर्दियां भी दी जाती है। बच्चों को खेलों और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिये भी प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चों की चित्रकला, रंगोली, फेस पेंटिंग, थाली पूजन, कलश सजावट, ग्रुप गायन, एक नृत्य, ग्रुप नृत्य, फेंसी ड्रेस, क्ले माॅडलिंग को देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही हैं। बच्चों ने व्यवसायिक कलाकारों से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में बिना हार जीत की भावना के भाग लेना चाहिए। इनमें भाग लेना अपने आप में एक जीत है। इस अवसर पर 78 स्कूलों के 2000 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 57 स्कूलों के 532 बच्चे विजेता रहे। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सभी 532 विजेता बच्चों को पुरस्कार देते हुए कहा कि बच्चों का उत्साहवर्द्धन अत्यंत अनिवार्य हैं। बच्चों के लिये उपहार में मिली ये वस्तुऐं मात्र भौतिक वस्तुए नहीं है। उनके लिये ये प्रेरणा देने का अद्वितीय स्त्रोत है। बच्चें कई-कई दिनों तक इन उपहारों को देखकर उत्साहित और प्रेरित होते है। उन्हें इस अवसर पर यह उपहार प्रदान कर आत्मिक तौर पर बड़ी खुशी हो रही है। जिला स्तर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता के 6 विजेताओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त ने नकद राशि व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 

For Sale

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों की भलाई और विकास और उनके उत्थान के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय आने वाले बच्चे डिविजन लेवल पर 18, 19 व 20 नवंबर 2019 को अंबाला में डिविजन लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। डिविजन लेवल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले बच्चें को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

इस मौके पर प्रिंसिपल जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल पूनम ठाकुर, जिला बाल कल्याण परिषद् के अजीवन सदस्य मेजर मो0 सफीक, श्रीमती इन्दु बाला, श्री चन्द्र हास डोगरा, श्री बृज मोहन अग्रवाल, व बाल कल्याण के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन लोगो की समस्याए सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओ को गहराई से समझ कर उनका निदान किया जा सके।

पंचकूला, 13 नवंबर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि  जिला प्रशासन लोगो की समस्याए सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओ को गहराई से समझ कर उनका निदान किया जा सके। श्री गुप्ता आज यहा रैड-बिशप काॅम्पलैक्स में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्ेश्य पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेही प्रशासन देना है। यह तभी संभव है जब सरकारी अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिलकर जन सेवा की भावना से मिलकर काम करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल के नेत्तृव मे सरकार दुबार आई है । इसका मुख्य कारण सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही की नीती है। 

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अनुशासन का पालन करते हुए समय पर अपने कामो को निपटाए । सभी विकास कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखे। आपस में मिल जुल कर टीम की भावना से कार्य करे। जनता से मिलने के समय में कोई कोताही ना बरते। लोगोे के बार- बार चक्कर ना लगवाए। सिटीजन चार्टर को अपने कार्यालय में लगवाए । जिस दिन कार्य शुरू हो उसी दिन उसके संपन्न होने की तिथि निर्धारित कर दें। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिये की पैंडिगं पडे कार्यो की सूची उन्हें सात दिनों के भीतर भिजवाए। सभी अधूरे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाएं । 

जन सेवा को लेकर ही हमें दोबारा जनता का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल के नेत्तृव मे एक बार फिर प्रदेश का विकास तेज गति से दोड़ेगा। जनता से मिले इसी जनादेश को कार्य रूप देने के उद्ेश्य से ही हम विकास के पथ पर आगे बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान है और हम इसी जनता की सेवा करने के लिए हमेशा हाजिर रहेगें । जन आकांक्षाओं को पुरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों, राजनेताओं व आम जनता को मिलकर काम करने का  आहवान किया। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तरह से पारदर्शी प्रशासन दे और जन सेवा के लिए सहयोग दे। 

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….