Posts

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है।

पंचकूला, 13 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है। श्री आहूजा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में सभी केंद्रो पर परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गए हैं और अलग से सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराने के लिए धारा 144 परीक्षा केंद्रों पर लागू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान यातायात की भी सुचारू अवस्था के लिए प्रबंध किए गए हैं वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नकल रोकने के लिए एकदम सतर्क रहना होगा लेकिन किसी भी परीक्षार्थी को नाजायज तरीके से तंग ना किया जाए मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में डयूटी देने वाले स्टॉप के पास पहचान पत्र होना चाहिए इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने फसल अवशेषों को ना जलने देने के बारे में भी निर्देश दिए।

उन्होंने नशे पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया जाए और कोई भी नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस के संचालित ने हो मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए हर तरह के उपाय किए जाए उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थानों पर रिफ्लेक्टर व साइंस लगाई जाए सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य भी तुरंत प्रभाव से आरंभ किया जाए ताकि ढूंढ के समय में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों के चालान किए जाए वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बीपीएल कार्ड स्वच्छता अभियान आदि के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए वीडियो कांफ्रेंस में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस आयुक्त सौरव सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद थे। 

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर कवियत्री श्रीमती नीलम त्रिखा की पुस्तक मेरी बेटी मेरा अभिमान काव्य संग्रह का विमोचन अपने निवास स्थान पंचकूला में किया।

पंचकूला, 13 नवंबर- हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर कवियत्री श्रीमती नीलम त्रिखा की पुस्तक मेरी बेटी मेरा अभिमान काव्य संग्रह का विमोचन अपने निवास स्थान पंचकूला में किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद श्री सी बी गोयल, रजनीश चंद्र त्रिखा, जीएस चहल के साथ-साथ स्थानीय निवासी व उमंग अभिव्यक्ति मंच के सदस्य भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी इस पुस्तक की सराहना करते हुए बधाई दी है और मंगल कामना की है कि वे इस तरह की पुस्तके जो बेटियों के लिए जागरूकता का काम करती है, आगे भी लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि समाज में बेटा और बेटी में भेद नही होना चाहिए। लड़कियां समाज का अह्म हिस्सा होती है। देश को आगे बढ़ाने में वे अपना काफी  सहयोग देती है। आज देश में कोई भी ऐसा कार्य नहीं हो जो लड़किया न कर सके। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम के आरंभ में रजनीश चंद्र त्रिखा, दृष्टि त्रिखा व नीलम त्रिखा, शिखा श्याम राणा ने मंच के सदस्यों के साथ फूल माला व गुलदस्ता भेंट करके अध्यक्ष का सम्मान किया और उसके बाद पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सभी का मिठाई व लड्डू से मुंह मीठा कराया गया। 

नीलम त्रिखा ने बताया की उनकी पुस्तक मेरी बेटी मेरा अभिमान की सभी कविताएं बेटियों के गौरव गान पर लिखी हुई हैं। समाज में बेटा और बेटी में कोई भेद न हो, इसके लिये लोगों को जागरूक किया गया है। इसमें बताया गया है कि बेटिया किसी से कम नहीं है। उन्होंने संदेश दिया है कि अपनी बेटियों को आगे बढ़ाएं और भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध ना करें। उनकी सारी कविताएं बहुत ही सरल भाषा में लिखी हुई है। उन्होंने बेटियों के गौरव गान  के साथ-साथ  आम जीवन में भी  भेदभाव के कारण बेटियों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस विषय में भी कविताओं के माध्यम से बताया है। उनका ऐसा मानना है कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जो बेटियां नहीं कर सकती। अपने मंच के माध्यम से भी वह बेटियों व नारी के लिए अनेक तरह के जागरूक अभियान पहले भी करती आई हैं।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के माध्यम से अनुसूचित जाति के परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिये प्रशिक्षण और अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

पंचकूला, 13 नवंबर- मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के माध्यम से अनुसूचित जाति के परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिये प्रशिक्षण और अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिये इच्छुक आवेदक नये जिला सचिवालय सेक्टर.1 पंचकूला में स्थित मत्स्य पालन कार्यालय में संपर्क कर सकते है। 

जिला मत्स्य अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि इस वित वर्ष में वेलफेयर आॅफ शैडयूल कास्ट योजना के तहत पंचकूला जिला के लाभार्थियों को विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ मछली पालन हेतू तालाब पट्ठे पर लेने के लिये प्रथम वर्ष की पट्टा राशि और मछलियों की खाद खुराक के लिये अनुदान दिया जाना है। उन्होंने बताया कि आवेदक को प्रार्थना पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड और आधार लिंग बैंक पास बुक की प्रति उपलब्ध करवानी होगी। इसके लिये इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल पर आॅन लाईन भी आवेदन कर सकता है।


Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया

पंचकूला-

भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया

आज दिनांक 12 नवंबर 2019 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन पंचकूला की ओर से स्थान – भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया सत्संग में विशेष रूप से पहुंचे भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के आदि धर्म गुरु वीरेश महेंद्र भगत जी ने प्रवचनों की अमृत वर्षा कीसत्संग मैं विशेष रूप से पहुंचेभारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय महामंत्री वीर श्रेष्ठ ओपी भट्टी जीव वीर श्रेष्ठ बलवीर भूमबक राष्ट्रीय निर्देशक (भारत) आयोजन करता- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ सुरेश बेनीवाल जी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर श्रेष्ठ मुकेश  सिरसवाल जीभारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन पंचकूला के कार्यकारिणी सदस्यवीर सुखबीर गहलोत, मांगेराम चौहान,  रणवीर,  गौतम बेनीवाल, साहिल चौहान युवा विंग जिला अध्यक्ष, रमेश, जगबीर, रघुवीर, सुरेंद्र, अमन वालिया, रामफल, सूरज, वीरांगना सुनीता बेनीवाल, ओमवती गहलोत, मुन्नी बेनीवाल, आदि सत्संगी परिवार ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता ने गुरु चरणों मे माथा टेक कर परशाद ग्रहण किया।

पंचकूला 12, नवम्बर   हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव अवसर पर प्रसिद्ध नाडा साहिब गुरुद्वारा मे गुरु ग्रंथ साहिब को शीश नवाकर माथा टेका और इस शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी ने  पूरे विश्व मे घूम कर मानवता और लोक भलाई के संदेश का प्रचार किया। उन्होंने धार्मिक अंधविश्वासों जाति-पाति और अन्य आंडबरों का विरोध किया। उन्होंने समाज को वंड छक्को, कीर्त करो और नाम जपो का संदेश दिया। उन्होंने हमेशा हक हलाल की कमाई पर जीवन गुजारने का संदेश दिया। उन्होंने दान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्हीं के संदेशो का पालन आज भी सिक्ख समुदाय कर रहा है। गुरुद्वारो में 24 घण्टे लगंर चलता है। गरीबो के लिए आसरा मिलता है। जन कल्याण के लिए सिक्ख संगत को पूरे विश्व में जाना जात है। यह सब गुरु नानक देव जी के सिखाए रास्ते की बदौलत है। 

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व  पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता ने गुरु चरणों मे माथा टेक कर परशाद ग्रहण किया।

इसके पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता ने सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब सैक्टर-7 के गुरुद्वारे में भी गुरू चरणों मे माथा टेकर प्रशादा छका और गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व  पर हरियाणा वासियों को बधाईं दी। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को विश्वास दिलाया मैं गुरुद्वारे के लिए हर संभव सहयोग करने की कोशिश करूगा।इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला बीजेपी के जिला प्रधान दीपक शर्मा,  बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता  रवनीत सिंह मान, मलविंदर सिंह बेदी जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल पंचकूला, गुरुद्वारा नाडा साहिब के हेड ग्रंथी जगजीत सिंह,  मैनेजर  गुरुद्वारा नाडा साहिब जागीर सिंह, अमित गुप्ता, पंचकूला बीजेपी महिला मोर्चा नेता नवनीत कौर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कवंरपाल सिंह, उप प्रधान प्रोफेसर गुरिन्द्र सिंह, जनरल सैक्टरी सरदार पाल सिंह सांघा मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए देश भर के शिक्षकों को निःशुल्क देने के लिए ‘निष्ठा’कार्यक्रम आरम्भ किया है।

पंचकूला, 11 अक्तूबर ( News 7 World ) मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए देश भर के शिक्षकों को निःशुल्क देने के लिए ‘निष्ठा’कार्यक्रम आरम्भ किया है। राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक पहल के तहत स्कूल प्रमुखों व शिक्षिकों की प्रगति के लिए निष्ठा कार्यक्रम बनाया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ डाइट की प्रधानाचार्या व निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम की पंचकूला ज़िले की संजोयक उर्मिल देवी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस प्रशिक्षण में ज़िले के लगभग 150 विद्यालय प्रमुखों व अधयापकों ने हिस्सा लिया।


इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित विद्यालय प्रमुखों व अध्यापकों से कहा कि देश के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत निष्ठा योजना चलाई गई है। इस योजना का मुख्य ध्येय ही प्रशिक्षण द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए देश भर के शिक्षकों को निःशुल्क  देने के लिए 'निष्ठा'कार्यक्रम आरम्भ किया है।


कार्यक्रम समन्वयक सुशीला खोखर ने निष्ठा एकीकृत प्रशिक्षण में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाए बच्चों के बौद्विक विकास करना ही लक्ष्य होगा। प्रशिक्षण का ध्येय बच्चों में सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित व सुसज्जित करना है।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निदेशक सुजाता राणा, ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा कृष्ण, ज़िला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ,वरिष्ठ प्रवक्ता सुदेश व खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजित सिंह चुघ ने अपने -अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र तब विविध स्थितियों को संभालने में सक्षम होंगे जब शिक्षक प्रथम स्तर के काउंसलर के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला ज़िले के सभी अध्यापक इस कार्यक्रम को पूरी आत्मीयता से सीखेंगे व विद्यार्थियों के बौद्विक विकास में सहायक होंगे। इस अवसर पर ज़िले के सभी की रिसोर्स पर्सन, बीआरसी, सीआरसी भी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला लघु सचिवालय के सभागार में खंड बरवाला तथा रायपुररानी के पोल्ट्री फार्म मालिकों की बैठक ली।

पंचकूला, 11 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने   जिला लघु सचिवालय के सभागार में  खंड बरवाला तथा रायपुररानी के पोल्ट्री फार्म मालिकों की बैठक ली। उन्होंने पोल्ट्री फार्म मालिकों की चर्चा करते हुए कहा कि इन खंडो  के पोल्ट्री फार्माे में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और इनके कारण भयानक गंदगी है। क्षैत्र में गंदगी से उत्पन्न मक्ख्यिों ने आत़ंक मचा रखा है। चर्चा के दौरान  उन्होंने बताया कि खंड के पोल्ट्री फार्मो का डीडीपीओ की टीम  के निरिक्षण के दौरान विभिन्न पोल्ट्री फार्मो में अव्यवस्था पाई गई। आर0के0 पोल्ट्री फार्म में गंदगी के कारण मक्खियों की संख्या बहुत अधिक थी, ब्राईट पोल्ट्री फार्म में भी गंदगी होने के कारण बहुत बदबू थी। दवाईयो का रिकार्ड मेन्टेन नहीं था। मृत पक्षी फार्म में ही गिरे पड़े थे, एस0एस0 पोल्ट्री फार्म में पानी की लिकेज होने के कारण बदबू और मक्ख्यिां थी, सनराईज पोल्ट्री फार्म में भी अत्यधिक बदबू, गंदगी व मक्यियों की संख्या अधिक थी, यूनाईटिड पोल्ट्री फार्म में भी गंदगी के कारण्रा अत्यधिक बदबू तथा मक्ख्यिां अधिक थी, दवाईयों का रिकार्ड भी मेन्टेन नहीं था, नवभारत पोल्ट्री फार्म गांव टोड़ा, डिवाइन पोल्ट्री फार्म गांव खेड़ी, सुनील पोल्ट्री फार्म गांव हरिपुर,नवीन पोल्ट्री फार्म गांव हरिपुर। उपायुक्त ने सख्त  संज्ञान लेते हुए उन्हें स्पष्ट किया कि यदि तीन दिनों के अंदर इन्होंने अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो  इन सभी पोल्ट्री फार्मो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 11 नवंबर-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने आज लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों, राजस्व कोर्ट केस, सरल प्रोजेक्ट, फैमली आई डी, सीएम विंडो, सोशल मीडिया व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कामों की समीक्षा की। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणांए अति महत्वपूर्ण है। इन घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अमलीजामा पहनाने के लिए विभागों द्वारा विशेष तरजीह दी जाए।

उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के अनुरुप करवाए जाने वाले विकास कार्यों  की जानकारी को अपडेट रखें तथा जिन कार्यों के टैंडर हो चुके हैं उन्हें शुरु करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को तुरंत निपटाएं तथा उनकी रिपोर्ट समय अनुसार भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है उनहका प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर ए.टी.आर. अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है। 

उपायुक्त ने इस बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही मुख्यमंत्री की विकास परियोजनाओं को लेकर की गई घोषणाओं की जानकारी ली, कालका विधानसभा में 22 घोषणाओं पर काम चल रहा है, 10 घोषणाए रूकी हुई हैं और पंचकूला विधानसभा में 27 घोषणाओं पर काम चल रहा है, 14 घोषणाए रूकी हुई हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Chess Championship was organised by The Chess Association Panchkula.

News 7 World:

Panchkula:

Bhavik Jindal of St. Soldier’s School, Sector-16, Panchkula won a Medal in Panchkula Open Chess Championship 2019 held at The British School, Sector-8, Panchkula on 10-11-2019.

Chess Championship was organised by The Chess Association Panchkula.

He is 6 years old and studying in class I. He is learning Chess Skills from Mr Harish Sharma.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

सेक्टर -16, पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 10-11-2019 को पंचकूला के द ब्रिटिश स्कूल, सेक्टर -8 में आयोजित पंचकूला ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2019 में पदक जीता।

शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन द शतरंज एसोसिएशन पंचकुला द्वारा किया गया था।

वह 6 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। वह श्री हरीश शर्मा से शतरंज कौशल सीख रहा है।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

कैप्टन शहीद रोहित कौशल के शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 11 नवंबर-   हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। श्री गुप्ता आज यहां जलौली गांव में शहीद कैप्टन रोहित कौशल के 24वें बलिदान दिवस की स्मृति में आयोजित कबड्डी समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर के लिये भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी। आज शहीद रोहित कौशल भले ही हमारे बीच में नहीं है परंतु जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का हर सैनिक का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर पूरा कर देश के सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में शांति आई हैं। आपसी भाईचारा उत्पन्न  हुआ है। इस पूरी प्रक्रिया में शहीद रोहित कौशल जैसे बहादुर सैनिकों का अमूल्य योगदान है। 

उन्होंने कहा कि गांव जलौली के वासियों ने इस पवित्र दिन पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को इस शानदार भारतीय खेल में भाग लेने का एक नया मंच प्रदान किया है। खेलों और देशभक्ति का अटूट संबंध है। यदि युवाओं का शरीर बलिष्ठ और मजबूत होगा तो वे देश की सेना के लिये एक अमूल्य धरोहर के समान होंगे। हरियाणा को अपने खिलाड़ियों और सैनिको पर गर्व है। देश के दो प्रतिशत भू भाग वाले इस क्षेत्र से दस प्रतिशत सैनिक और अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आधे से अधिक पदक विजेता खिलाड़ी हरियाणा के हैं। खेलों से सेना की ओर और सेना से देशभक्ति की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त होता है। हरियाणा में इस दिशा में नई मिसाल प्रस्तुत की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से युवा नशे की ओर भी जाने लगे है। कैप्टन शहीद रोहित कौशल की स्मृति अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कबड्डी प्रतियोगिताओं से युवाओं को न केवल भाग लेने का मंच प्राप्त होता है। अपितु नशों से भी दूर होते है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में आने के लिये 24 घंटे उनके दरवाजे खुले हैं। 

कार्यक्रम के दौरान कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल ने रोहित कौशल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैप्टन रोहित कौशल 10 व 11 नवंबर 1995 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। वे कंपनी कंमाडर थे, जिन्होंने बड़ी वीरता एवं निडरता से उग्रवादियों को सामना किया तथा सीने में गोलियां लगने के बाद भी दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। भारत सरकार ने उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया। शहीद कैप्टन रोहित की शहादत से न सिर्फ देश व अपने माता-पिता को गौरवांवित किया, बल्कि वे देश व प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्रोत भी बने। 

कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिये श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से खिलाड़ियों को 21 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता ने 32 हजार रुपये की राशि प्रदान की। कबड्डी प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कैप्टन शहीद रोहित कौशल के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, हरीश राणा, संदीप राणा, वेद पाल, एक्स एमसी सलीम खान, जय गोपाल शर्मा, सतबीर फौजी, वेदपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।