Posts

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 जनवरी, 2020 को पंचकूला में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेगें।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 जनवरी, 2020 को पंचकूला में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेगें।

पंचकूला, 9 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 जनवरी, 2020 को पंचकूला में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेगें।


पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हरियाणा पुलिस, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और भारतीय पुलिस फाउंडेशन संस्थान (आईपीएफआई) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, श्री विजय वर्धन शाम 4 बजे कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन के समापन दिवस पर हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और आईपीएफआई के अधिकारियों के प्रतिनिधियों के साथ अन्य लोग भी शामिल होंगे।


समापन दिवस पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई ‘‘महिला सुरक्षा और अधिकारिता पहल‘‘ पर एक प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। पांच कार्य समूहों, जिन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, वे अपने निष्कर्ष को उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के लोगो के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, ताकि इन सुझावों को अंतिम रूप दिया जा सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

“महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत

पंचकुला, 9 जनवरी – हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो व इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट (आईपीएफआई) के सहयोग से आज पंचकुला के सेक्टर -1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत की गई।


सम्मेलन के प्रथम दिन, पुलिस और सिविल अधिकारियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, न्यायपालिका और कानून अधिकारियों, शोधकर्ताओं, गैर सरकारी संगठन के सदस्यों, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के पांच विशेष कार्य समूहों द्वारा मंत्रणा की गई ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर भविष्य की रणनीतियों को अपनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा सके।


पुलिस महानिदेशक हरियाणा, श्री मनोज यादव और आईपीएफआई के अध्यक्ष श्री एन0 रामचंद्रन ने समूहों को संबोधित किया।


अपने उद्घाटन भाषण में, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को हरियाणा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा कई पहल की गई हैं। हरियाणा को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए राज्य में 30 से अधिक महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, दुर्गा शक्ति ऐप, महिला हेल्पलाइन, पुलिस स्टेशनों पर महिला हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की गई है।


डीजीपी ने अनुसंधान और क्षमता निर्माण के माध्यम से पुलिसिंग में सुधार के लिए आईपीएफआई के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में एक मील का पत्थर साबित होगा।


इस अवसर पर बोलते हुए आईपीएफआई, अध्यक्ष श्री एन0 रामचंद्रन ने पंचकूला में इस महत्वपूर्ण विषय पर सम्मेलन आयोजित करने के लिए डीजीपी, हरियाणा और उनकी समस्त टीम को धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होने कहा कि कई राज्यों में पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं और यह प्रसन्नता का विषय है कि हरियाणा भी उनमें से एक है। उन्होंने संपूर्ण आपराधिक न्याय प्रणाली के सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा पर जमीनी हकीकत का एक देशव्यापी मानचित्रण किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पेशेवर जांच के लिए पुलिस अधिकारियों में स्पेशल प्रोफेशनल सकिल भी विकसित की जानी चाहिए।


सम्मेलन में सार्वजनिक और निजी स्थान पर महिलाओं का उत्पीड़न, ऑनलाइन यौन उत्पीड़न और हिंसा, साइबर स्टाकिंग, मानव तस्करी, नैतिक मूल्यों की शिक्षा के बारे में जागरूकता जैसे अन्य अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।


सम्मेलन में श्रीमती विमला मेहरा, आईपीएस (सेवानिवृत्त), सीपी पंचकूला, श्री सौरभ सिंह, आईजी करनाल रेंज, श्रीमती भारती अरोड़ा, आईजी चारू बाली, एसपी क्राइस्ट अगेंस्ट वुमन, श्रीमती मनीषा चाौधरी, विभिन्न जिलों के एसपी, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, शैक्षिक विद्वानों, छात्रों और नागरिक हितधारकों ने भी भागेदारी की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता मनसा देवी काम्पलैक्स सैक्टर 6 में आयोजित खुले दरबार मेें जनता की समस्याओं को सुनते हुए।

पंचकूला,9 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में मनसा देवी काम्पलैक्स सैक्टर 6 में आयोजित खुले दरबार मेें कुल 69 शिकायतों की सुनवाई हुई। इन शिकायतों में बिजली, पानी, सीवरेज, कानून व्यवस्था व आवरा पशुओं से संबधित समस्याएं थी। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये महज शिकायतें नहीं है बल्कि जनता द्वारी भोगी जाने वाली तकलीफें और इन तकलीफों को हमें जल्द से जल्द सुलझाना है। इन तकलीफों को मानवीय संवेदनाओं के साथ समझ कर इनका ईलाज करना है।


इंदिरा कालोनी व राजीव कालोनी में नशे की समस्या को देखकर उन्होने कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों से कमेटी से तुरंत इस पर एक्शन लेने को कहा। स्पीकर ने कहा कि वे किसी भी हालत में पंचकूला में नशे को पांव नहीं पसारने देंगें। राजीव कालोनी में पीने के पानी की आपूर्ति में गंदा पानी आने और पानी पीकर निवासियों के बीमार होने की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से लीकेज को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। राजीव कालोनी मेें ही स्कूली बच्चियों से छेड़खानी की शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लिया और पुलिस अधिकारियों को बच्चियों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए। इसी कालोनी में बिजली के करंट से होने वाले खतरे से निबटने के लिए श्री गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि वे किसी भी लापरवाही को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगें।


भैसं का टिब्बा क्षे़़त्र में सरकारी जमीन पर झुग्गी होने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी का भी नाजायज कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और जिसके पास कागजात पूरे हों उन्हें किसी भी प्रकार तंग नहीं किया जाएगा। भैंस का टिब्बा क्षेत्र से ही राशन के डिपो पर नाजायज तंग करने पर उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को इसकी जांच कर व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। अधिकारी परियोजना बनाकर लाएं। पार्कों में झूले और जिम की व्यवस्था के लिए पर्याप्त बजट है। उन्होने एमडीसी 5-6-4 को सैक्टरों में परिवर्तित करने के बारे में आएडब्लूए व अन्य निवासियों से सुझाव से भी मांगे। उन्होंने कहा कि यह तीसरा खुला दरबार था । इससे पूर्व के दरबारों में आने वाली समस्याओं का समाधान हुआ है और जो समस्याएं अभी रह गई हैं उनके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होने जनता को आश्वासन दिया कि पहले के दो खुले दरबारो की एक्शन टेकन रिर्पोट जांची जाएगी।


इस दरबार में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, नगराधीश सुशील कुमार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दिलबाग सिंह व अन्य विभागों के संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार नगराधीश सुशील कुमार ने ली आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक

पंचकूल, 8 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार, 12 जनवरी को आयोजित होने वाली रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन युवा शक्ति में नई ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रहित की भावना पैदा करेगी। यह बात नगराधीश ने कही। वे बुधवार को अपने कार्यालय में मैराथन व संवाद कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।


बैठक नगराधीश सुशील कुमार में ने कहा कि राष्ट्र के विकास में युवा वर्ग की अहम भागीदारी होती है, ऐसे में युवाओं को सही मार्ग की ओर ले जाने में इस प्रकार के आयोजन प्रेरणादायक रहते हैं। उन्होंने रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से रविवार की सुबह 7 बजे से मैराथन को पूरा किया जाएगा। वहीं सुबह 10ः30 बजे शहर के पीडब्लयूडी के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रेवाड़ी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मैराथन के लिए अब तक 8 हजार से अधिक लोगांे ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।


मैराथन का यह रहेगा रूट


नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के के मार्गदर्शन में शालीमार ग्रांउड से सुबह 7 बजे 3, 5 व 10 किलोमीटर की मैराथन शुरू होगी। यह मैराथन शालीमार ईस्ट साईड रोड , शक्ति भवन चौंक, सैक्टर 8 और 9 , टैªफिक लाईट, सैक्टर 5 पुलिस स्टेशन, इन्द्रधनुष थियेटर, परेड ग्राउंड, हैफेड बिल्डिंग के बैक साईड से होते हुए बेलाविस्टा बैक साईड से होते हुए शालीमार सैक्टर 8की पार्किंग पर संपन्न होगी। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार से भी परेशानी न हो इसके लिए पूरा रूट चार्ट रास्ते में प्रदर्शित किया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।


महाविद्यालय सभागार में होगा युवाओं से संवाद


नगराधीश ने कहा कि मैराथन उपरांत दूसरे चरण में कार्यक्रम की श्रंखला के तहत मुख्यमंत्री युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। उन्होंने बताया कि पीडब्लयूडी सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में युवा वर्ग को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन होगा और युवाओं से रूबरू होंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

पंचकूला:

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा  एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की कंसलटेंट राजवंत कौर की देखरेख में प्रोफेशनल डेवलोपमेन्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज विषय पर जानकारी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा  एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

इस अवसर पर सैक्टर 2 स्थित डाइट की प्रधानाचार्या उर्मिला देवी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा यह सराहनीय प्रयास है, जिससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।इस कार्यशाला का उद्देश्य अंग्रेजी भाषा के अधयापकों के शैक्षिक कौशल में वृद्धि करके इससे विद्यार्थियों को लाभान्वित करना है। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर रीटा वर्मा व सुनीता सूरा ने प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा, जिसमे पीजीटी के तीन बैच, टीजीटी का पहला बैच तथा दूसरे और तीसरे बैच में 120 जेबीटी अध्यापकों को लाभान्वित किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।

 खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।

पंचकूला,8 जनवरी- खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने आज जिला पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम,2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिए भेजा दिया।

 खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।


टीम में पंचकूला के पदाभिहित खाद्य अधिकारी सुरक्षा सुभाष चन्द्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा शामिल थे। टीम ने विशाल मेगा मार्टस, सैक्टर-5 पंचकूला में चिडवा नमकीन, निक बेकर्स एससीओ-182, सैक्टर-5 पंचकूला में बेलजियम बदाम रोक्स चाॅकलेट, मोनिका बेकर्स डीएसएस-316 सैक्टर-9 में चाॅकलेट केक, ब्रान कूकिज, वाईस सनेक्स, एससीओ-322 सैक्टर-9 में दूध व वेज सेंटविज, सिंगला मेगा माॅल एससीओ-324 सैक्टर-9 में गाय के घी व कस्र्ट पाउडर के नमूने भरे।


निरीक्षण के दौरान खाने के अयोग्य खाद्य पदार्थो को नष्ट करवा दिया गया एवं सभी दुकानदारों को निर्देेश दिये सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। मिठाईयों को ढक कर रखें। दुकानदार खाद्य पदार्थो को खुले में न रखें। कटे हुए फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ बेचता पाए जाने की स्थिती में खाद्य पदार्थो को नष्ट करवा दिया जाएगा व उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की ने एस आर एम कालेज ओफ एजुकेशन फिरोजपुर में विधार्थियों व स्टाफ के लिए रैड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

पंचकूला,8 जनवरी- जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की ने एस आर एम कालेज ओफ एजुकेशन फिरोजपुर में विधार्थियों व स्टाफ के लिए रैड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।


रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण ने बताया कि भारतीय रैड क्रॉस द्वारा इस वर्ष रैड क्रॉस जन्म शताब्दी मनाई जा रही है । इस उपलक्ष्य ज्यादा से ज्यादा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । शिविर मे नशा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । नशा न करने व अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलवाई गई ।


इस शिविर में मुख्य मुख्य वक्ता जिला प्रशिक्षण अधिकारी , रमेश चैधरी व श्रीमती नीलम कौशिक फर्स्ट एड व होम नर्सिंग लेकचरार ने इस शिविर के दौरान विधार्थियों को पट्टी बांधना , खून का रोकना , कृत्रिम सांस देना , ह्रदय गति रुकने पर कृत्रिम ह्रदय गति देना, जलना , सांप काटना , कुते का काटना , मिर्गी का दौरा , घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस तक ले जाना इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त दिलबाग सिंह ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में लोगों को अपना योगदान देना होगा

 पंचकूला।

नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त दिलबाग सिंह ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में लोगों को अपना योगदान देना होगा और लोगों को समझना होगा कि यह हमारा शहर है, हमें खुद इसे साफ सुथरा रखना होगा। दिलबाग सिंह ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें लोगों की फीडबैक बढ़ाने के लिये फोक्स करने को कहा। उन्होंने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से आगे आकर योगदान देने के लिये कहा। ओडीएफ प्लस को मेटेंन रखने के लिये कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं। सभी शौचालयों को साफ सुथरा रखने एवं मलबा उठाने के लिये कहा गया है। सडक़ों को दुरुस्त करने एवं चौकों के सौंदर्यीकरण को बनाये रखने के लिये प्रयासरत हैं। दिलबाग सिंह ने बताया कि फीडबैक के लिये ज्यादा से ज्यादा फार्म भरे जायेंगे। नागरिकों को ऑनलाइन फीडबैक देने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। दिलबाग सिंह के पंचायती राज विभाग में रहते हुए रुलर एरिया में अव्वल स्थान रहा था। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी में जल्द ही सभी वेंडर्स को हाइकोर्ट के निर्देश पर ही जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। सेक्टर 19 में सबसे पहले जगह दी जाएगी। ई काटर््स के मामले में अभी स्टडी की जाएगी और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

An 8-day workshop on ‘Professional Development of English’ is being organised by the Dptt.

Panchkula:

An 8-day workshop on ‘Professional Development of English’ is being organised by the Dptt. of Education, Haryana under Samagra Shikha Abhiyan at DIET, sec-2 Panchkula. The program has been started under the guidance and observance of Ms. Rajwant Kaur, consultant, HSSPP. The objective of this workshop is to develop the teaching skills of English teachers as well as to make the students English – friendly through activity based learning. Mrs. Rita Verma,Mrs. Sunita Sura are the master trainers in this workshop. The program will run for one month in which three batches of respectively PGTs and TGTs in the first batch and 120 JBTs for the second and third batch will be benefitted.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

बगवानी के क्षे़त्र में पसरी हैं अपूर्व संभावनाएंः राजीव भास्कर

पंचकूला,7 जनवरी- खेती और बागवानी को घाटे का सौदा मानकर मायूस हो चुके किसानों के लिए पंचकूला जिले के खेड़ी गांव के बागवान राजीव भास्कर प्रेरणास्त्रोत बन कर उभरे हैं। कृषि विषय में स्नातकोतर तक पढ़ाई करने के बाद किसान राजीव भास्कर के पास नौकरी के अच्छे अवसर थे परन्तु मन में बागवानी क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने की चाह ने आज उनको प्रगतिशील किसानों की फेहरिस्त में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब परंपरागत कृषि को अलविदा कह कर विविधिकरण व नई तकनीक अपनाकर बागवानी को अपनाने का समय आ गया है।


किसान राजीव भास्कर ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने रायपुर (छतीसगढ़) में 10 लाख सालाना की नौकरी को अलविदा कहकर जिला पंचकूला के गांव खेड़ी में आठ एकड़ जमीन पट्टे पर ली। जिसमें 5 एकड़ में अमरूद की वी.एन.आर. किस्म का बाग लगाया।


राजीव ने पहले बाग की मिट्टी, पानी की जाँच करवाई और रिपोर्ट के आधार पर उर्वरक व माइक्रोन्यू टैªंट की कमी को दूर किया। पाँच एकड़ जमीन में किसान राजीव ने लगभग 2250 अमरूद की वी.एन.आर. किस्म के पेड़ लगाए और शुरूआत के दो वर्षों में पौधों के बीच की जगह में तरबूज व खरबूज की खेती भी की। तरबूज और खरबूजे की फसल से अमरूद के बाग की लागत का खर्च पूरा हो गया।


राजीव भास्कर ने बताया कि उद्यान विभाग पंचकूला की सहायता से उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई व बाग में इस्तेमाल होने वाली खाद व मशाीनों को अनुदान सहायता से प्राप्त किया। किसान से बातचीत के दौरान जिला उद्यान सलाहकार व उद्यान विकास अधिकारी ने इतनी कमाई का राज पूछा तो किसान ने बताया कि वह अपने अमरूद पर फाॅम की कवरिंग की जिससे अमरूद में चमक बनी रहती है और मुख्य कीट जैसे फल मक्खी से भी बचाव रहता है। उन्होंने ज्यादा जोर अमरूद की गुणवता पर दिया जिसके फलस्वरूप वह अपनी सारी अमरूद की फसल मेट्रो सिटी दिल्ली गुड़गांव व नोएडा डिमाण्ड के अनुसार भेज देता है जिससे अमरूद की अच्छी कीमत मिल जाती है। वह लगभग 100-120 रूपये प्रति किलोग्राम अमरूद को बेचते है।


पंचकूला के जिला उद्यान अधिकारी डा0 अशोक कुमार कौशिक ने बताया कि आज उनका बगीचा चार साल का हो चुका है। वह प्रति एकड़ कुल नौ लाख रूपये का अमरूद उत्पादन करते है। जिसमें उन्हें लेबर, यातायात व अन्य खर्च निकालकर साढे़ 6 से 7 लाख रूपये प्रति एकड़ की आमदनी प्राप्त होती है।


उन्होंने कहा कि जिला उद्यान विभाग उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की प्रेरणा से युवा बागवानी उद्यमियों की सहायता करने के लिए संकल्पित है। बागवानी विभाग ने युवा किसानों के लिए अनेकों योजनाए शुरू की है। युवा उनके कार्यालय में आकर इन योजनाओं का लाभ उठाकर राजीव भास्कर की तरह सफल रोजगार प्राप्त कर सकते है। इन योजनाओं में बागवानी व फूलों की खेती शामिल है जिसमें कम जमीन पर ही अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है। उन्होने कहा कि आज की तकनीक से एक दो एकड. में ही लाखोें की फसल प्राप्त की जा सकती है। बागवानी का मिशन है कि गांव में सीमान्त किसान को शहरों में रोजगार के लिए भटकने की कोई जरूरत नहीं है। पंचकूला जिला इसके लिए अत्यंत अनुकूल है, क्योंकि इसके पास चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला अंबाला और अन्य बड़ी मंडियां उपलब्ध हैं।


जिला उद्यान अधिकारी ने जिला पंचकूला के किसानों से आह्वान किया कि वो भी कृषि की पुरानी पाद्द्यतियों को छोड़कर आधुनिक तरीके से बागवानी अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!