Posts

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।

पंचकूला,19 दिसम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इस ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा राहगीरी का कार्यक्रम 15 दिसम्बर को मनाया गया था। 

परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ऊर्जा सरंक्षण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-7 में होगा।  कार्यक्रम में सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व निबन्ध प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी । विजेता बच्चों को जिला उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा ऊर्जा सरंक्षण उपकरण वितरित किए जाएगें। इसके अलावा भारत सरकार की कम्पनी ईईएसएल द्वारा ऊर्जा सरंक्षण लाईट की भी स्थल लगाई जाएगी।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति  बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला,19 दिसम्बर-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्यव से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं सीएम विंडो व अन्य लोक कल्याणकारी परियोजनाओं को निश्चित समय में पूरा करें ताकि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। श्री आहूजा  आज यहां लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों, राजस्व कोर्ट केस, मनरेगा के अंर्तगत नई परियोजनाओं, गांवों में सफाई व्यवस्था एवं तलाबों के सौन्दर्यकरण, एमपीलैंड, आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, वुमेन हैल्पलाईन, बाल मजदूरी की रोकथाम, फैमली आई डी, सीएम विंडो, स्वच्छता अभियान, सिंगल यूजड प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी, लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। 

उन्होंने सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणांए अति महत्वपूर्ण है। इन घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अमलीजामा पहनाने के लिए विभागों द्वारा विशेष तरजीह दी जाए।उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के अनुरुप करवाए जाने वाले विकास कार्यों  की जानकारी को अपडेट रखें तथा जिन कार्यों के टैंडर हो चुके हैं उन्हें शुरु करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को तुरंत निपटाएं तथा उनकी रिपोर्ट समय अनुसार भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है उनहका प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर ए.टी.आर. अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति  बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त ने इस बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही मुख्यमंत्री की विकास परियोजनाओं को लेकर की गई घोषणाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी  से अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति के विरूद्ध अत्याचार तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज केसो की समीक्षा ली। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से लम्बित सीएम एनाउसमैंट व सरल केन्द्रों पर दी जा रही सेवाओं की प्रगति बारे समीक्षा ली। सचिव, मार्किट कमेटी से प्लास्टिक कैरी बैगस के प्रयोग की रोकथाम बारे की गई कार्यवाही की समीक्षा ली। जिला संख्यान अधिकारी से 20- सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी ली। जिला बाल संरक्षक अधिकारी से महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी स्कीमों की समीक्षा की और जरूरी आदेश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी स्कीमों की समीक्षा ली व स्कूलों में पीने के पानी, शौचालयों व बिजली के प्रबन्ध की समीक्षा ली। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक से खाद्य एवं पूर्ति विभाग की गतिविधियां एवं विभिन्न स्कीमों में लिफटिंग बारे और पैट्रोल पैम्पों, एलपीजी सप्लाई तथा डीलरों की चैंकिग। सम्पदा अधिकारी हुडडा से विभिन्न सैक्टरों की मार्किट में अनाधिकृत कब्जों को हटाने बारे। उपमण्डल अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी से बुढ़ापा पैंशन,लाडलीं पैंशन आदि की अदायगी तथा पैंशनरों के बैंक खाते खोेलने व बैंकों के माध्यम से पैंशनों के वितरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा ली। सहायक श्रम आयुक्त से जिला बंधुआ मजदूरी एवं बाल श्रम चैकसी समिति की समीक्षा तथा ईट भट्ठों पर विभिन्न श्रम कानूनों को लागू किए जाने बारे गतिविधियों की समीक्षा ली।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव जी पंचकूला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में दिव्यांगजन, वृद्धजन और नशा क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति और संस्थाओं को सम्बोधित करते हुए। (18.12.2019)
पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव जी पंचकूला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए। (18/12/2019)

पंचकूला,18 दिसम्बर- भारतीय रैड क्रॉस समिति  हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार श्री मुकेश कुमार आहूजा  उपायुक्त एवम प्रधान जिला रैड क्रोस शाखा पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ । इस शिविर का शुभारंभ    श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव जिला रैड जिला क्रॉस समिति  पंचकूला    द्वारा किया गया । इस अवसर  उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया वे   इस शिविर में रैड क्रॉस द्वारा जो भी जानकारी दी जाए उसका प्रचार प्रसार अपने विद्यालय , परिवार व समाज में भी करें । कैम्प निदेशक रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है तथा इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक भाग ले रहे हैं । इस शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या , रक्तदान , अंगदान , कन्या भ्रूण हत्या , नशा मुक्ति , मोबाइल का दुरुपयोग, एच् आई वी एड्स, सड़क सुरक्षा ,स्वछता , संक्रमित रोग इत्यादि विषयो की जानकारी दी जाएगी । डॉक्टर राखी शर्मा व डॉक्टर उदिता बाल्याण ने एच् आई वी एड्स विषय की जानकारी दी ।नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या  लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी देते हुए कहा कि यदि घायल व्यक्ति को समय पर प्राथमिक सहायता दी जाए तो उस व्यक्ति को बचाया जा सकता है । डॉक्टर पवन गुप्ता जी ने स्वास्थ्य शैली पर अपने विचार सांझे किये  तथा कि यदि हमने खान पान पर ध्यान दे तो बीमारियों से बचा जा सकता है ।वशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला श्री रजनीश आचार्य जी ने भी अपने संबोधन में कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए , ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा से प्रचार प्रसार करें।रमेश चैधरी कैम्प निदेशक  जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला ने   मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद किया ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हर व्यक्ति मे किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा है जिनको अनेक मंचों के माध्यम से दिखाया जाता है।

पंचकूला, 18 दिसम्बर-  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हर व्यक्ति मे किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा है जिनको अनेक मंचों के माध्यम से दिखाया जाता है। उन्होंने यह बात दिव्यांगजन, वृद्वजन और नशा के क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्कृष्ट व्यक्तियो और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करने पर कही है। कार्यक्रम में पहुचनें पर राज्य मंत्री यादव ने दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया, और वहां पर दिव्यांग बच्चों, जिला रेडक्रास सोसाईटी करनाल, राजकीय दिव्यागं स्कूल पानीपत द्वारा लगी गई प्रर्दशनी व बच्चों की पेंटिग का अवलोकन कर बच्चों की सहराना की।

उन्होनें इस अवसर पर दिव्यांगजन, वृद्धजन व नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार में कुल 11 लाख 50 हजार रूपये की राशि वितरित की गई है। जिसमें 13 दिव्यांग जनों को 3 लाख 60 हजार, 15 वृद्धजनों को 4 लाख 40 हजार और 10 व्यक्तियों व संस्थाओं को नशा मुक्ति के क्षेत्र में 3 लाख 50 हजार रुपये की राशि पुरस्कार और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।राज्य मंत्री ने 104 वर्षीय पंडित शादी राम वेद्व जिला कुरूक्षेत्र को प्रथम पुरस्कार, शतवर्षीय पुरस्कार 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है और श्रेष्ठ माता का प्रथम पुरस्कार श्रीमती रेवती देवी जिला रेवाडी को भी 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले नशा मुक्ति एवं परामर्श केंद्र भगत फूल सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय खनपुर कलां सोनीपत को प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये का चेक से नवाजा गया है। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी का प्रथम पुरस्कार श्री भुदत्त शर्मा जिला रेवाडी को 25 हजार रुपये का चेक  और शील्ड व प्रंशसा पत्र  देकर सम्मान किया गया है और अलावा अन्य द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनांए दिव्यांग, वृद्धजनों के लिए चलाई गई है। दिव्यांगजन भी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए दिव्यांगों की हर व्यक्ति को हरसंभव सहायता अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से दिव्यांग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ें रहेंगे और वे समाजहित व देशहित में पूरी ताकत से काम करते रहेंगे। श्री यादव ने कहा कि हमारे बुजुर्ग ही समाज की सबसे अनमोल धरोहर हैं। बुजुर्गों के ज्ञान और अनुभवों की बदौलत से ही देश और समाज को खुशहाली और विकास की सही दिशा की ओर ले जाया जा सकता है। इनके अनुभवों व मार्गदर्शन से समाज में न केवल उन्नति और विकास की राह आसान होती है, बल्कि पारिवारिक संबंधों में भी घनिष्ठता और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है।

श्री यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के जिलो से आए दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई है वह अपने आप में अनूठी है और उन्होनें कहा कि दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा से खेलों के माध्यम से मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि नशा एक बहुत ही गंभीर समस्या है जो आज के युवाओं को अपने जाल में जकड रही है। इसको खत्म करने के लिए व्यक्ति और संस्थाओं को आगे आकर काम करना चाहिए।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर ने कहा कि विभाग आगे आने वाली योजनाओं की रूप रेखा तैयार कर रहौ है। उन्होनें कहा कि दिव्यांगों को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा, खेल और व्यावसाय में उनकी भागीदारी जरूरी है। उन्होनें कहा कि विभाग की वेबसाइट पर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। 

इस अवसर पर दिव्यांग जन हरियाणा के आयुक्त श्री दिनेश शास्त्री, विभाग की निदेशक श्रीमती ऋतु , अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रानी नागर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

कानूनी जागरूक शिविर लगाया-

कानूनी जागरूक शिविर लगाया-

पंचकूला, 17 दिसंबर-   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर- 19 में आज कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया । जिसमें सीजेएम विवेक गोयल के निर्देशानुसार कानूनी सेवा प्राधिकरण पंचकूला के अधिवक्ता सिकन्दर बक्शी ने  कानून जागरूता संबंधित जानकारी दी।  

कानूनी जागरूक शिविर लगाया-

इस शिविर में बच्चों को आधारभूत अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई व साथ ही नशे का शिकार हुए लोगों के लिए कानूनी सेवाएं तथा नशे की बुराई को जड़ से समाप्त करने संबंधित स्कीम 2015 के बारे में बताया गया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 17 दिसंबर- जिला रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई पंचकूला के सहयोग से आईटीआई सैक्टर-14 पंचकूला में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मेले में मुख्य अतिथि रहे। 20 कंपनियों ने रोजगार मेले में 360 से अधिक प्रार्थियों के साक्षात्कार लिए जिनमें से 230 प्रार्थियों को शाॅर्टलिस्ट किया गया।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में 35 कंपनियों को निमंत्रण दिया गया था। इनमें से 20 कंपनियों ने मेले में भाग लिया। जिनमें एमबिट जाॅब कंसलटेंट मौहाली, आईसीआईसी बैंक पंचकूला, माइलस्टोन प्राईवेट लिमिटिड, सटाइलैम इंडस्ट्री लिमिटिड, महिंद्रा एवं महिंद्रा स्कूल, राजा गियरस प्राईवेट लिमिटिड, ऐकूरामा ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंडिया सरकट पंचकूला, आईसीईआई फाॅर एक्सीस बैंक, दृशसूज लिमिटिड, अमित इंजिनियरिंग बद्दी, यूनाईटिड गियरस, तेजस प्राईवेट लिमिटिड, हरियाणा इंटर प्राइजेज, विनस रैमेडिज पंचकूला, बीएसडी इंटर प्राइजेज, सालूस फार्मा बद्दी, जौमैटो चंडीगढ, पंच आॅटो, एईन सिस्टम, ग्लोबल सिक्योरिटी, गणपती ट्रेडर्स, कंटोयर सीएनसी प्रोडेक्ट प्राईवेट लिमिटिड, आरडीएटी चंडीगढ़, बीएन हितेष, पल्लवी होटल आदि कंपनियां शामिल है।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

 रोजगार मेले में भाग लेने युवा प्रार्थियों एवं अपने उद्यमों के लिए मानवीय संसाधनों की भर्ती करने आए उद्यमियों को संबोधित करते हुए  उपायुक्त ने कहा कि यह मेला एम्पलोयर और एम्पलोयी दोनों की जरूरतों को एक ही जगह पर पूरा करता है। उन्होंने कहा कि यहां हमें केवल  रजिस्ट्रेशन तक ही सीमित नहीं रहना है अपितु युवाओं को रोजगार देकर जाना है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि कार्य करने लिए अनुभव की जरूरत होती है पंरतु वे केवल अनुभव को ही प्राथमिकता पर न रखें बल्कि प्रतिभा और कार्य करने की भावना को भी तरजीह दें। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को आईटीआई व अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ये युवा जोश, उमंगों व उम्मीदों से भरे होते है। उद्यमी थोडे धैर्य के साथ इन सब को प्रशिक्षित कर किसी भी कार्य में निपुण बना सकते है। इसलिए इन्हें अवसर दें। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने के लिए झूजते हुए युवा प्रार्थियों की वास्तविक समस्या को सबके सामने प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने युवाओं को मंच पर आमंत्रित किया। युवा प्रार्थी रोहिणी ने उद्यमियों को बताया कि रोजगार देते हुए वे ‘‘अनुभव‘‘ की शर्त को बहुत अधिक महत्व देते हैं। पंरतु उनकी पीड़ा यह है कि वे पढ़ते हुए अनुभव कहां से लाएं। उन्हें अनुभव के लिए भी एक बार संस्थानों में काम पर तो रखना ही होगा। उपायुक्त ने प्रार्थियों की इस गंभीर समस्या को उद्यमियों के सामने रखा और उद्यमियों तथा संस्थानों से आग्रह किया कि वे अपने संस्थानों में पढ़ाई के साथ-साथ औद्यौगिक संस्थानों में साथ-साथ भेजकर काम की व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करें। उद्यमी युवाओं पर भरोसा करें। उन्हें अवसर प्रदान करे वे निपुण हो जाएगें। उन्होंने कहा कि अभी यह मेला छोटे स्तर पर लगाया गया है। यह लगातार लगता रहना चाहिए व हर बार इसके स्तर में वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यहां पंचकूला, बद्दी, मौहाली की स्थानीय कंपनियों ने भाग लिया है। आगे देश स्तर कि कंपनियां इसमें भाग लेंगीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय जिला अधिकारियों को बैठक में संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 16 दिसंबर- अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने जिला अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक ली। बैठक में उनके साथ जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जिला में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के आंगनवाॅडी में रजिस्ट्रेशन और बच्चों को दिये जाने वाले संतुलित आहार, टीकाकरण व स्वास्थ्य की नियमित जांच तथा स्कूल पूर्व की शिक्षा और अन्य परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान उनकी ख्ूान और यूरिन की जांच अवश्य करवाये और उसका पूरा रिकाॅर्ड रखें। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमारियों का पता इन्हीें दो टैस्टों के द्वारा चलता है। श्री सिंह ने कहा कि इन आंगनवाॅड़ियों के जरिये हमारा उद्देश्य केवल खानापूर्ति करना नहीं है बल्कि वास्तविक धरातल रूप में बच्चों को सही से लालन पालन करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को अल्पसंख्यक समुदायों तक पंहुचाने पर विशेष जोर दिया है। 

उन्होंने कहा कि यहां अल्पसंख्यकों के लिये इसलिये बल दिया जा रहा है कि समाज में अल्पसंख्यक अपने आप को अलग थलग न मानकर समाज का संपूर्ण हिस्सा माने। बुनियादी सुविधाओं और शिक्षा को लेकर उनके भीतर किसी प्रकार की हीनता का बोध न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदायों में अवश्य जाना चाहिए। इसके लिये प्रशासन को संजिदा व संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अल्पसंख्यक समुदायों के शैक्षणिक संस्थानों में नियमित पाठयक्रम की शिक्षा देने के लिये इन समुदायों के धार्मिक नेताओं के साथ बैठक करें और बच्चों के भविष्य के लिये नियमित शिक्षा की व्यवस्था भी करें। उन्होंने मदरसों में शिक्षा के आधुनिकीकरण करने की वकालत करते हुए कहा कि यह समय की जरूरत है। अन्यथा इन मदरसों के बच्चे अन्य स्कूलों के बच्चों की तुलना में पिछड़ जायेंगे। 

उन्होंने निर्देश दिये कि जिला प्रशासन अल्प संख्यक समुदायों के होनहार बच्चों की पहचान कर उनके लिये छात्रवृति की व्यवस्था करें। अल्पसंख्यक समुदायों में स्वयं सहायता समूह की स्थापना व आईटीआई तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व अन्य विभागों की सहायता से इन समूहों की वोकेशनल ट्रेनिंग पर केंद्रीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों को रोजगारपरक तकनीकों व व्यवसायों की जानकारी दी जानी चाहिए। साथ ही लीड बैंक मैनेजर से मौखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि टे्रनिंग के साथ इन्हें लोन दिया जाये और साथ-साथ मार्केंटिंग के लिये भी टे्रंड किया जाये ताकि स्वाभिमान के साथ रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कील डवलैप करना ही हमारा सबसे बड़ा काम है। इसमें आॅरगेनिंक उत्पादों की कृषि व उनके सह उत्पादों के निर्माण से संबंधित वस्तुएं शामिल हो। हमें अल्पसंख्यक समुदायों में नई चेतना का संचार करते हुए, उन्हें रोजगार देना है। उनके अंदर विश्वास पैदा करना है। अल्पसंख्यक समुदायों के लिये आवासीय योजनाओं में उनका भाग सुनिश्चित करना है। समाज के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम और समन्वय तथा किसी भी अनहोनी घटना के समय आपसी विश्वास की बहाली के लिये सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि समाज विरोधी तत्व बिना किसी मुद्दे के भी समाज में जहर फैलाने के लिये सोशल मीडिया का प्रयोग करते है। इसके लिये उन्होंने जिला उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त को एक पीस कमेटी बनाने के निर्देश दिये। इस कमेटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सोशल मीडिया के जानकार प्रतिनिधि को शामिल करने की सलाह दी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों की सहायता हेतू जिला कमेटी शीघ्र ही गठित कर दी जायेगी और उनके कल्याण के लिये बनाई गई योजनाओं का लाभ इस उन्हें पंहुचाया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 16 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है।

आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट ूूूwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

पंचकूला, 15 दिसंबर-  यवनिका पार्क मे लोगों को स्वास्थ्य, मनोरंजन व खुशहाल जीवन तथा स्वयं और समाज के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मंे इस बार की थीम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित थी। प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से लघु नाटिका व पेंटिंग प्रतियोगिता के द्वारा लोगों को ऊर्जा  संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार पंचकूला विरेंद्र गिल, एसीपी पंचकूला सतीश कुमार, डिप्टी डीओ निरूपमा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवी संस्थाओं, रंग कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया और प्रण लिया कि वे ऊर्जा संरक्षण के इस अभियान को ठोस रूप से लागू करेंगें और जितनी जल्दी हो सकेगा अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम में श्री गिल ने बताया कि राहगिरी गंभीर एवं सामाजिक विषयों को मनोरंजन और लोगों की भागीदारी के द्वारा जन मानस में प्रचारित करने का एक सरल परंतु सशक्त माध्यम है, जिसमें बिना किसी बोझ के प्रशासन और आम नागरिकों में आपसी समन्वयता और संचार प्राकृतिक रूप से बढ़ती है। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

इस सरंक्षण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा संरक्षण के बारे जानकारी देने के लिये भारत सरकार की कंपनी ईईएसएल (एन्र्जी एफिशियेंट सर्विसज लिमिटिड) ने अपना स्टाल लगाकर सरकारी रेटो पर एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब और पंखों की बिक्री की। साथ ही एलईडी बल्ब व पंखों के द्वारा की जाने वाली बिजली बचत से संबंधित ब्रोशर फोल्डर जनता में वितरित किए और अपने कर्मचारियों द्वारा जनता को जानकारी दी कि एलईडी बल्ब व पंखों के उपयोग से बिजली में 50 से 70 प्रतिशत की बचत होती है। कार्यक्रम में अक्षय ऊर्जा विभाग ने भी अपने स्टाल के माध्यम से लोगों को सोलर सिस्टम का उपयोग करने वाले पानी के गीजर व सोलर सिस्टम से बिजली बनाने वाले यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में लोगों ने बढ़चढ़कर रूचि ली। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

अक्षय ऊर्जा से संबंधित नव एवं नवीकरणीय विभाग ऊर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा का एक कभी न खत्म होने वाला स्त्रोत है। आधुनिक तकनीक के द्वारा हम इस पर्यावरण हितैषी व तकनीक में भी अत्यंत सरल सौर सिस्टम प्रणाली के द्वारा ऐसी ऊर्जा प्राप्त करते है, जिसमें प्रदूषण न के बराबर होता है, बहुमूल्य प्राकृतिक एवं मानवीय ऊर्जा का बहुत ही कम क्षरण होता है। यह अन्तत काल तक चलने वाली कोयला, परमाणु व अन्य उग्र प्रणालियों की अपेक्षा अत्यंत शांत एवं कम श्रम शोधक प्रणाली है। भविष्य सौर ऊर्जा का ही है। लोगों विशेषकर बच्चों ने सौर ऊर्जा के स्टाल पर विशेष रूचि दिखाई। बच्चों ने लघु नाटिका व पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण व कम श्रम शक्ति वाली शांत तकनीक को प्रदर्शित किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया, बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया।

पंचकूला, 15 दिसंबर- उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया,  बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया। बच्चों ने इस अवसर पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बच्चों ने बुजुर्गों के साथ दोपहर का भोजन लिया और बुजुर्गों से सस्नेह आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने जीवन के संस्मरण साझे किये। बुजुर्गों ने अपने अनुभवों के द्वारा बच्चों को जीवन में सफलता पाने के गुर भी सिखाये। कार्यक्रम में भावुक क्षण उस समय आये जब बच्चे और बुजुर्ग आपस में मिले तो आसुंओं और संवेदनाओं का मानवीय आदान प्रदान हुआ। बुजुर्गों ने कहा कि ये बच्चे हमारे लिये पौत्र और पौत्री के समान है और हमारे लिये बिलकुल सगे रिश्तेनातों की तरह ही है। हम बार-बार चाहेंगे कि ये बच्चे हमसे मिलते रहे। बच्चों ने भी बार-बार बुजुर्गोंं के आशीर्वाद की कामना की और उपायुक्त महोदय से निवेदन किया कि वे इस तरह के आयोजनों के लिये अपना आशीर्वाद देते रहे। यह हमारे लिये पाठशाला और परिवार दोनों का ही काम करता है। 

सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल ने बच्चों व बुजुर्गों को भी सम्भोधित करते हुए कहा कि ये एक प्रयास है ताकि बच्चे व बुजुर्ग एक दूसरे से मिलकर अपने परिवार जैसा माहौल बना सके । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर कौर, सामाजिक कायकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक, आर टी पटियाला श्री अरविंद कुमार, मोनिका गुप्ता, आशियाना सेक्टर 16 से श्रीमती विभा तलुजा, अरुण अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!