Posts

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

बगवानी के क्षे़त्र में पसरी हैं अपूर्व संभावनाएंः राजीव भास्कर

पंचकूला,7 जनवरी- खेती और बागवानी को घाटे का सौदा मानकर मायूस हो चुके किसानों के लिए पंचकूला जिले के खेड़ी गांव के बागवान राजीव भास्कर प्रेरणास्त्रोत बन कर उभरे हैं। कृषि विषय में स्नातकोतर तक पढ़ाई करने के बाद किसान राजीव भास्कर के पास नौकरी के अच्छे अवसर थे परन्तु मन में बागवानी क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने की चाह ने आज उनको प्रगतिशील किसानों की फेहरिस्त में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब परंपरागत कृषि को अलविदा कह कर विविधिकरण व नई तकनीक अपनाकर बागवानी को अपनाने का समय आ गया है।


किसान राजीव भास्कर ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने रायपुर (छतीसगढ़) में 10 लाख सालाना की नौकरी को अलविदा कहकर जिला पंचकूला के गांव खेड़ी में आठ एकड़ जमीन पट्टे पर ली। जिसमें 5 एकड़ में अमरूद की वी.एन.आर. किस्म का बाग लगाया।


राजीव ने पहले बाग की मिट्टी, पानी की जाँच करवाई और रिपोर्ट के आधार पर उर्वरक व माइक्रोन्यू टैªंट की कमी को दूर किया। पाँच एकड़ जमीन में किसान राजीव ने लगभग 2250 अमरूद की वी.एन.आर. किस्म के पेड़ लगाए और शुरूआत के दो वर्षों में पौधों के बीच की जगह में तरबूज व खरबूज की खेती भी की। तरबूज और खरबूजे की फसल से अमरूद के बाग की लागत का खर्च पूरा हो गया।


राजीव भास्कर ने बताया कि उद्यान विभाग पंचकूला की सहायता से उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई व बाग में इस्तेमाल होने वाली खाद व मशाीनों को अनुदान सहायता से प्राप्त किया। किसान से बातचीत के दौरान जिला उद्यान सलाहकार व उद्यान विकास अधिकारी ने इतनी कमाई का राज पूछा तो किसान ने बताया कि वह अपने अमरूद पर फाॅम की कवरिंग की जिससे अमरूद में चमक बनी रहती है और मुख्य कीट जैसे फल मक्खी से भी बचाव रहता है। उन्होंने ज्यादा जोर अमरूद की गुणवता पर दिया जिसके फलस्वरूप वह अपनी सारी अमरूद की फसल मेट्रो सिटी दिल्ली गुड़गांव व नोएडा डिमाण्ड के अनुसार भेज देता है जिससे अमरूद की अच्छी कीमत मिल जाती है। वह लगभग 100-120 रूपये प्रति किलोग्राम अमरूद को बेचते है।


पंचकूला के जिला उद्यान अधिकारी डा0 अशोक कुमार कौशिक ने बताया कि आज उनका बगीचा चार साल का हो चुका है। वह प्रति एकड़ कुल नौ लाख रूपये का अमरूद उत्पादन करते है। जिसमें उन्हें लेबर, यातायात व अन्य खर्च निकालकर साढे़ 6 से 7 लाख रूपये प्रति एकड़ की आमदनी प्राप्त होती है।


उन्होंने कहा कि जिला उद्यान विभाग उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की प्रेरणा से युवा बागवानी उद्यमियों की सहायता करने के लिए संकल्पित है। बागवानी विभाग ने युवा किसानों के लिए अनेकों योजनाए शुरू की है। युवा उनके कार्यालय में आकर इन योजनाओं का लाभ उठाकर राजीव भास्कर की तरह सफल रोजगार प्राप्त कर सकते है। इन योजनाओं में बागवानी व फूलों की खेती शामिल है जिसमें कम जमीन पर ही अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है। उन्होने कहा कि आज की तकनीक से एक दो एकड. में ही लाखोें की फसल प्राप्त की जा सकती है। बागवानी का मिशन है कि गांव में सीमान्त किसान को शहरों में रोजगार के लिए भटकने की कोई जरूरत नहीं है। पंचकूला जिला इसके लिए अत्यंत अनुकूल है, क्योंकि इसके पास चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला अंबाला और अन्य बड़ी मंडियां उपलब्ध हैं।


जिला उद्यान अधिकारी ने जिला पंचकूला के किसानों से आह्वान किया कि वो भी कृषि की पुरानी पाद्द्यतियों को छोड़कर आधुनिक तरीके से बागवानी अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

पंजाब व चंडीगढ़ का निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन पंचकुला

पंचकुला 6 जनवरी, 2020: – 

पंजाब व चंडीगढ़ का निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन पंचकुला

(पंजाब) सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से पंजाब व चंडीगढ़ के निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन पंचकुला के सेक्टर -5 स्थित शालीमार ग्राउंड में सम्पन्न हुआ।

पंजाब व चंडीगढ़ का निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन पंचकुला

            इस अवसर पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने सभी निरंकारी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि – सत्संग, सेवा और सुमिरण यह केवल 3 शब्द बनकर न रह जाये। इसे हम हमारी रोज़मर्रा कि जिंदगी में ऐसे बसा ले कि हमारा हर पल आनन्द की अवस्था में गुजरे। हम सब इस एक निरंकार प्रभु परमात्मा के हो रहे हैं। हमारा ध्येय केवल इस निराकार प्रभु परमात्मा से आत्मसार हो जाना ही हो जिससे ब्रह्मज्ञान हमारे मन में इस प्रकार से बस जाये कि वह हमारी सोच व जीवन में भी उतर सके।

पंजाब व चंडीगढ़ का निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन पंचकुला

            सद्गुरु माता जी ने आगे फरमाया कि इन तीन दिनों में जिसमें पहले दिन खेल व अन्य दो दिन यूथ सिम्पोजियम के माध्यम से जहां पर सभी जन एकत्रित हुए और अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया जिससे यहीं भाव निकलता है कि हमने व्यक्तिगत तौर पर ही श्रेष्ठ नहीं बनना, अपितु अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन व उनकी शिक्षाओं का सानिध्य लेकर जीवन को जीना है।

            निरंकारी यूथ सिम्पोजियम के दूसरे दिन तीन तत्वों वायु, आकाश व जीव को विभिन्न कलाओं व संवाद के सहयोग से दर्शाया गया जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी के विचार ‘‘नफरत करने वाले से ईष्या न करें, बल्कि जिनके लिए भी नफरत के भाव मन में पनपते हैं, उनकी सूची बनाकर उसे समाप्त करने पर बल देना है।

            यह विचार भी उभरकर आया कि आज पदार्थों की अंधी दौड़ में हमारी जीवन यात्रा प्रभु परमात्मा  की ओर जाने की बजाए सांसारिक  पदार्थों की और जा रही  है।

 अपनी ज़रूरतों को पूरा करने में कहीं हम प्रभु भक्ति से दूर न हो जाएं, जिसके लिए हमें यह मनुष्य जीवन प्राप्त हुआ है। दुनियावी कार्य करते हुए भी प्रभु सुमिरण में एकमिक होकर सत्संग, सेवा व सुमिरण को प्राथमिकता दें। 

गाँधी जी के सिद्धांतों का भी उल्लेख हुआ जिसमें ‘‘बुरा न देखें, बुरा न कहें व बुरा न सुने‘‘ पर ज़िक्र हुआ और इन सबमें सबसे अधिक ज़ोर दिया कि ‘‘बुरा न सोचें।“ जब सोच अच्छी होगी तो ऐसा कोई कर्म ही नहीं हो पायेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

गांव के हर घर में पेयजल कनैक्शन पंहुचाना हमार लक्ष्य- उपायुक्त

पंचकूला, 06 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में शत-प्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति पहुंचाने का लक्ष्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य से पहले ही प्राप्त किया जाए। इसके लिए जिला स्तर के अधिकारी से लेकर ग्राम स्तर के कर्मचारी तक अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुट जाएं।


उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को 500 रुपये सिक्योरटी में पेयजल कनेक्शन दिए जा रहे है। अगर ग्रामीण 500 रुपये की सिक्योरटी देने में असमर्थ है तो 500 रुपये इकटठे ना देकर हर माह 10 रुपये देकर पेयजल कनेक्शन ले सकता है। पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। जिला के गांव के हर घर तक में पेयजल कनैक्शन पंहुचाना हमार लक्ष्य है।


इस बैठक में डीडीपीओ कुवर दमन सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता विकास लाठर, एक्सईएन संदीप कुमार मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

रन फॉर यूथ-यूथ फॉर रन 12 को, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश।

पंचकूला, 06 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से रन फॉर यूथ-यूथ फॉर रन मैराथन व इसके पश्चात् पीडब्ल्यूडी के सभागार में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम रखा गया है। श्री आहूजा लघु सचिवालय के समीति कक्ष में रन फॉर यूथ-यूथ फॉर रन मैराथन की तैयारियों को लेेकर अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने ने बताया कि इस मैराथन में क्रमशः 3, 5 व 10 कि.मी. की दौड़ होगी। कार्यक्रम में जहां युवाओं को सामाजिक जिम्मेवारी के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं मुख्यमंत्री का शुभ संदेश युवा वर्ग में नई ऊर्जा का संवार करेगा। रन फार यूनिटी में मुख्यमंत्री राज्य के सभी जिलों में युवाओं से सीधा संवाद भी करेंगे।


रन फॉर यूथ-यूथ फॉर रन की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन के लिए पंजीकरण आरंभ हो चुका है और उम्मीद है कि हजारों युवा इस मैराथन में भागीदारी करेंगे। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटनेशनलयुथडेडोटईन वेब साईट पर अपना पंजीकरण किया जा सकता है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, युवा क्लबों, तथा संबधित विभागों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों विशेष कर युवाओं व अन्य सामाजिक संगठनों को भी भागीदार बनाया के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपल्बिधी प्राप्त करने वाले युवाओं, जनप्रतिनिधियों और स्वंय सहायता समूहों के युवाओं को मुख्यमंत्री के साथ होने वाले सीधे संवाद वाले कार्यक्रम में आंमत्रित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जनगणना की नोडल अधिकारी मनिता मालिक 2021 में की जाने वाली जनगणना के अंर्तगत बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जनगणना की नोडल अधिकारी मनिता मालिक 2021 में की जाने वाली जनगणना  के अंर्तगत बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 06 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त एवं जनगणना की नोडल अधिकारी मनिता मालिक की अध्यक्षता में जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वर्ष 2021 में की जाने वाली जनगणना की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि पहली बार जनगणना डिजिटल रूप से की जा रही है, जिसमे मोबाइल-एप के माध्यम से सभी आंकडो को संकलित किया जाएगा। इस नई तकनीक के प्रयोग से एकत्रित आंकडे तेजी से एवं सटीकता से संकलित होंगे। जनगणना आंकड़ों को निर्धारित समय में जारी किया जा सकेगा। जनगणना कार्य के सुगमतापूर्वक संचालन के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को दिनांक 31 दिसम्बर 2019 को तैनात कर दिया गया है। इसके पश्चात् जनगणना कार्य की समाप्ति तक प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटीयों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा 2021 की जनगणना के मुख्यजनगणना अधिकारी होंगे। जनगणना दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में मकानों की जनगणना का कार्य 1 मई, 2020 से 15 जून, 2020 तक किया जायेगा। जनगणना के दूसरे चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 तक पूरा किया जाएगा।

इसके पश्चात् रिवीजनल राउंड कार्य 01 मार्च, 2021 से 05 मार्च, 2021 तक पूरा किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि ग्रामीणों क्षेत्र मे जनगणना के लिए सम्बधित तहसीलदार और शहरी क्षेत्र में नगर निगम के ईओ को चार्ज अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। पंचकूला के सुरक्षा क्षेत्र वाले आईटीबीपी, टीबीआरल, चंडीमंदिर और एचएमटी इलाको के लिए निदेशक जनगणना द्वारा 10 विशेष चार्ज अधिकारी नियुक्त होंगे। उन्होंने बताया कि 2021 की जनगणना को सुचारू रूप से करने के लिए 2 मास्टर ट्रेनर, 1500 गणनाकार और 260 सुपरवाइजर की नियुक्ती की जायेंगे ।
इस बैठक में डीआरओ रामफल कटारिया, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, एडीआईओ आस्था एवं जनगणना विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।

पंचकूला,5 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के आने से पड़ोसी देशों से प्रताडि़त लोगों को नागरिकता मिलने के रास्ते खुल गए हैं। इस अधिनियम के तहत हरियाणा में भी ऐसे लोगों को नागरिकता मिल सकेगी और अब वे भारत के नागरिक बन कर खुशहाल जीवन जीएंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।


मुख्यमंत्री आज पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर इस अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस अधिनियम से देश के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि सीएए पड़ोसी देशों के धार्मिक तौर पर प्रताडि़त अल्पसंख्यक लोगों की नागरिकता सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि सीएए के संसद में पास होने पर कुछ लोगों ने भ्रांतियां फैलाने का काम शुरू कर दिया जिसके कारण देश व प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया। लोगों में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए हमने लोगों तक सही एवं स्टीक संदेश देने का निर्णय लिया है। इसीलिए पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया है जिसका शुभारम्भ हरियाणा के पंचकूला से किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के पड़ोसी पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगलादेश आदि देशों में हिन्दु, सिख, जैन, बौद्ध, इसाई आदि कम संख्या में होने के कारण जलालत सहनी पड़ती थी जिसके कारण वे उन देशों को छोडकर भारत आ गए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहले 1955 के कानून के तहत 11 साल बाद नागरिकता देने का प्रावधान था लेकिन अब इस अधिनियम के तहत 2014 से पहले भारत में आए लोगों को नागरिकता दे दी जाएगी । उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेेयी के शासनकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने भी प्रताडि़त लोगों को नागरिकता देने पर विचार करने बारे कहा था।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पाकिस्तान में सिख गुरुद्वारे पर हुए पथराव के प्रति पीडा होती है इसलिए हमें पाकिस्तान सरकार के रवैये के विरूद्ध मानवाधिकार आयोग के समक्ष आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएए का साहित्य छपवाकर वितरित किया जा रहा है। इसलिए लोगों को सीएए को भली-भांति पढकर और मोबाईल नम्बर 8866288662 पर मिसड कॉल देकर इसके समर्थन में अपनी सहमति दें। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे नागरिकता संशोधित बिल को सहमति अवश्य प्रदान करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।

पंचकूला 5 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सैक्टर 28 स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया और ट्रीटमेंट के बाद पानी की गुणवता को मापने वाले मीटर की रीडिंग नोट की। मुख्यमंत्री ने ट्रीटेड पानी की गुणवता पर संतोष व्यक्त किया।


उल्लेखनीय है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट में सैक्टर 23 से 28 तक के सैक्टरों का सिवरेज का पानी आता है और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अनुसार इस प्लांट के माध्यम से साफ करके यह पानी घग्गर नदी में डाला जाता है।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्लांट से होने वाले साफ पानी को घग्गर में न गिराकर शहर के विभिन्न पार्को व अन्य सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जाए।


उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास खाली जगह पर सब्जिंया उगाने में इस पानी का उपयोग किया जाए। इससे खाली जमीन भी उपयोग में लाई जा सकेगी और बहुमूल्य पानी का भी प्रयोग किया जा सकेगा।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन अशोक खेेत्रपाल, एचएसवीपी संजय चोपड़ा, एक्स ई एन एन के पायल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

हरियाणा सेवा भारती द्वारा आज गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 17 पंचकुला के प्रांगण में गरीबों को शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

पंचकूला- हरियाणा सेवा भारती द्वारा आज गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 17 पंचकुला के प्रांगण में गरीबों को शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में 100 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों में बसर करने वाली महिलाएं, बच्चे एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर मंच संचालन सेवा भारती हरियाणा के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल जी एल मल्होत्रा रहे इस मौके पर मुख्य अतिथि ने आई हुई महिलाओं को अपने संबोधन में कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएँ ताकि ये बच्चियां और बच्चे भी ऊंचे पदों पर पहुंच सके इस मौके पर महिलाओं बच्चों को 1 साल और भारत माता का कैलेंडर दिया गया इससे पूर्व हरियाणा सेवा भारती द्वारा संचालित सिलाई सेंटर की लड़कियों ने देशभक्ति के गीत गाकर कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं महिलाएं बच्चे मंत्रमुग्ध हो गये हरयाणा सेवा भर्ती के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल ने बताया कि गरीब झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के उत्थान के लिए समय-समय पर सहायता किसी न किसी रूप में करते रहते हैं उन्होंने बताया कि 6 दिन स्वास्थ्य संबंधी एक मोबाइल वन जो की सव: ड्राइव करते हैं जिसमें डॉ. भी साथ में होता है और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य को चेक करके उन्हें दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाती हैं इस मौके पर कार्यक्रम में पंचकुला के गणमान्य व्यक्ति और सेवा भारती के पदाधिकारी मौजूद रहे

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

Bhavik Jindal of St. Soldier’s School, Panchkula won Gold Medal in Indo Nepal Open International Taekwondo Championship 2019 held at Asansol, West Bengal between 29th December to 31st December, 2019.

News 7 World:

Bhavik Jindal of St. Soldier’s School, Panchkula

Bhavik Jindal of St. Soldier’s School, Panchkula won Gold Medal in Indo Nepal Open International Taekwondo Championship 2019 held at Asansol, West Bengal between 29th December to 31st December, 2019.

It was an International Event in which players from India and Nepal participated to showcase their talent.

Around 500 taekwondo players participated.

He has won 25 Medals in various competitions till now.

He is 6 years old and studying in class I.

Bhavik is learning Taekwondo from Mr Satinder Singh of Onyx Taekwondo Academy, Panchkula.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण

उपायुक्त – आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सभी संबधित अधिकारियोें की बैठक ली।

उपायुक्त - आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सभी संबधित अधिकारियोें की बैठक ली।

पंचकूला 3 जनवरी उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष मंे आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सभी संबधित अधिकारियोें की बैठक ली।


उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। हरियाणा पुलिस, आईटीबीपी, ग्रह रक्षी, एनसीसी, स्काउट के युवा मुख्य अतिथी के सम्मुख परेड में भाग में लेंगे। स्कूलों के बच्चे पीटी शो में अपने जौहर दिखाएंगे। जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के विद्यार्थी संास्कृतिक कार्यक्रम में अपनी छटा बिखेरेंगे। 17 जनवरी से ही स्कूलों में रिर्हसल आरंभ हो जाएगी। 21,22 व 23 जनवरी को परेड की रिर्हसल ग्राउंड में ही की जाएगी। इसमें बीस से अधिक विभागों की झांकियां प्रर्दिशत की जाएंगीं।


उन्होंने सभी विभागों को इस अवसर पर अपने अपने विभागों से संबधित नीतियों की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।


उन्होने बताया कि 24 जनवरी को फुल डेस फाईनल रिर्हसल होगी जिसमंेे उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त दोनों भाग लेंगें। उन्होंने अधिकारियों से सभी उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होनंे एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को ग्राउंड में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने , जनस्वाथ्य विभाग को पीने के पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने एवं शिक्षा विभाग को संास्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हम सभी को यह पर्व गरिमा और उत्साह से मनाना है। सभी लोग इसे राष्टीयता की भावना से मनाएं।


इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, सीटीएम सुशील कुमार सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!