Posts

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पंचकूला में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ।

पंचकूला में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ।

पंचकूला 3 अप्रैल-  आल हरियाणा अटार्नी वेल्फेयर एसोसिएशन ने  कोविड 19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के अनुरोध पर हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में सेलरी का 10 प्रतिशत सहयोग देने का निर्णय लिया है। 

इस बारे जानकारी देते हुए आल हरियाणा अटार्नी वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बैरागी बताया कि मार्च 2020 की सेलरी से बेसिक का 10 प्रतिशत कोेरोना रिलीफ फण्ड में दिया गया है। इसके अलावा अन्य स्टाफ से भी आपदा के समय सरकार का सहयोग देने का अनुरोध किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना के चलते सरकार को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में प्र्याप्त मात्रा में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधांए एवं उपकरण का स्टाॅक उपलब्ध है।

पंचकूला  2 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में प्र्याप्त मात्रा में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधांए एवं उपकरण का स्टाॅक उपलब्ध है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए आंकलन अनुसार जिला में 10275.5 लिटर हैण्ड सैनीटाईजर उपलब्ध है। इसी प्रकार हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 200 मिलीग्राम की क्षमता 8850 तथा हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 300 मिलीग्राम की क्षमता 300 तथा हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 400 मिलीग्राम की क्षमता 9850 तथा क्लोरोक्वीन फोसफेट टेबलेट 250 मिलीग्राम की क्षमता 5200 तथा फाॅसफेट टेबलेट 500 मिलीग्राम की क्षमता 700 उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि क्लोरोक्वीन फाॅसफेट सिरप 312, तथा एन 95 मास्क 2645 एवं 3 प्लाई मास्क 71060 एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण  2565 की क्षमता में उपलब्ध है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 17 पंचकूला ने भी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हरियाणा विधानसभ अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के अनुरोध पर हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में दो लाख 51 हजार रुपए की राशि का सहयोग किया है।

पंचकूला 2 अप्रैल- श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 17 पंचकूला ने भी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हरियाणा विधानसभ अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के अनुरोध पर हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में दो लाख 51 हजार रुपए की राशि का सहयोग किया है। 

यह जानकारी देते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के पर्सनल सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि जिले के नागरिक मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कोरोना रिलीफ फण्ड में सहयोग देने के लिए आगे आ रहे है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल को सेवलोन हैण्डवाश प्रदान करते हुए कम्पनी पदाधिकारी।

पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल को सेवलोन हैण्डवाश प्रदान करते हुए कम्पनी पदाधिकारी।

पंचकूला 2 अप्रैल –  जिला स्तर पर रैडक्रास के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए खोले गए राशन वितरण केन्द्र एवं बैंक खाते में राशि देकर जिले के स्वंयसेवी संगठन, समाजसेवी संस्थाएं एवं समाजसेवी व्यक्ति बढचढ कर भाग ले रहे है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आईटीसी बदी कम्पनी ने जिला के जरूरतमंद लोगों के लिए एक लाख सेवलोन हैण्डवाश उपलब्ध करवाए है। आईटीसी कम्पनी ने लगभग 9 लाख 25 हजार रुपए के हैण्डवाश प्रदान कर बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। इसके अलावा प्रोपर्टी वैलफेयर एसोसिएशन पंचकूला ने एक लाख एक हजार रुपए की राशि प्रदान की है। प्रोपर्टी एसोसिएशन के प्रधान सुरेश अग्रवाल व महासचिव अशोक पंवार ने यह चैक राशि रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को सौंपी। 

 उपायुक्त ने बताया कि राधा कृष्ण सत्संग मण्डल ने भी 100 सूखे पैकेट राशन के उपलब्ध करवाए है। इसके अलावा अन्य व्यक्ति एंव सगंठन भी इस सहयोग के लिए सक्रिय सहयोग दे रहे है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 808 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 777 व्यक्तियों को घरों में क्वांरटीन किया गया है।

पंचकूला  2 अप्रैल – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 808 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 777 व्यक्तियों को घरों में क्वांरटीन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इनमें से 30 जनवरी 2020 तक 409 व्यक्ति विदेश यात्रा करके पंचकूला में आए उनमें से 368 की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि विदेश से आए 265 व्यक्तियों को क्वांरटीन किया जा चुका है तथा अभी तक 41 व्यक्तियों का पता नहीं चल पाया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जिला के विभिन्न स्थानों पर बनाए अस्थाई आश्रय स्थलों में 392 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है।

पंचकूला  2 अप्रैल- जिला के विभिन्न स्थानों पर बनाए अस्थाई आश्रय स्थलों में 392 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है। इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो कांउसलर नियुक्त किए हैं ताकि वे लोगों को हर रोज मानसिक रूप से सशक्त बनाने की सलाह देते रहें। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर कई व्यक्तियों के मन में भय का माहौल बना हुआ है और वे संक्रमित न होते हुए भी भयभीत रहने लगते है। इसलिए विशेषकर क्ंवारटीन में रखे गए व्यक्तियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनुभवी एवं प्रशिक्षित कांउसलर नियुक्त करने का निर्णय लिया है और प्रत्येक अस्थाई आश्रय स्थल में नियुक्त कर दिया गया है। यह कांउसलर क्वंारटीन किए लोगों को सक्रिय होकर मानसिक और बौद्विक रूप से मजबूत बनाने का कार्य करेंगें और जानकारी देकर जागरूक करेंगें।

 उपायुक्त ने बताया कि जिला के राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय कालका में 96 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया हुआ है। उनके लिए सुनील व नितिका को कांउसलर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय मंढावाला में 30 व्यक्तियों के लिए सरीता, राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय रामगढ में 24 व्यक्तियों के लिए पूनम, राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय सैैक्टर 17 में 52 व्यक्तियों के लिए नीलम व  प्राजीत को सलाहकार नियुक्त किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सामुदायिक सैंटर राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 51 व्यक्त्यिों  पर सपना व राजबीर , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल सकेतड़ी में 5 व्यक्तियों के लिए अनुस बंसल तथा नाडा साहेब में क्वांरटीन किए गए 74 व्यक्तियों के लिए रचना, दीपक, व मिनाक्षी को कांउसलर नियुक्त किया है।  

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 5 नशा परामर्श केन्द्रों को राज्य स्तर पर अनुमति प्रदान की गई है। इनमें सामान्य अस्पताल सैक्टर 6,  सत्य रानी रामपाल ट्रस्ट सैक्टर 12ए, लूना न्यूरोसाईकेट्रिक एवं परामर्श केन्द्र सैक्टर 12 ए , सर्वम न्यूरोसाईकेट्रिक केन्द्र कालका तथा डा. विनित यादव मांढावाला साईकेट्रिक केन्द्र को जिला में स्थित अस्थाई आश्रय स्थलों में सलाहाकार नियुक्त करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है

News 7 World:

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मन्दिर सैक्टर 10 पंचकूला

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है

श्री रामनवमी के पावन पर्व की शुभकामनाएँ

भगवान श्री राम आपको आपके परिवार को स्वस्थ रखें सुख और शांति प्रदान करें।

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है माँ सिध्दिदात्री की पूजा करने से भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है ।

माँ के आशीर्वाद के बाद श्रद्दालु के लिए कोई कार्य असम्भव नही राह जाता है औऱ उसे सभी सुख समृद्धि प्राप्त होती है। आज के दिन ही भगवान श्रीराम ने माता कोसल्या की कोख से जन्म लिया था और तब से ही इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाए जाने की परंपरा की शुरुआत हुई ।आज माँ को हलुवा पूडी खीर नारियल मिष्ठान का भोग लगाएं ।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

आज नवरात्रि के अंतिम दिवस पर पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मन्दिर सैक्टर 10 पंचकूला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी जी का पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन का कार्यक्रम बिधिवत रूप से सम्पन्न किया गया ।

आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है

पूरे देश मे लाकडाउन है और लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है ऐसे में इस बार कन्या पूजन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।माँ जगत जननी जगदम्बा सभी की रक्षा करे सब का कल्याण करे सभी को रोग भय शोक से मुक्ति मिले माता रानी से यही प्रार्थना करते है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है

News 7 World

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी है माँ महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है।

नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्र जागृत करने का दिन है सोमचक्र हमारे ललाट में स्थित होता है श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धलुओं को प्राप्त हो जाती है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

माँ महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त हो जाते है साथ ही माँ की भक्ति से हमे मन कि शांति भी प्राप्त होती है और हमारे सभी पाप कष्ट मिट जाते है । आज के दिन मां को नारियल का भोग लगाये । मां दुर्गा की सभी भक्तों पर दया दृष्टि बनी रहे।पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में नित्य प्रति जन जन के कल्याण के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है ।

Note :- Food being cooked at Parasmani Shiv Mandir for distribution among the needy by Gau Gras Seva members at Parasmani Shiv Mandir Sector 10 Panchkula

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जिला में चल रहे 12 अस्थाई शैल्टर होम में अब तक 317 लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि इन शैल्टर होम में लगभग 1045 व्यक्तियों को रखा जा सकता है।

पंचकूला 1 अप्रैल- जिला में चल रहे 12 अस्थाई शैल्टर होम में अब तक 317 लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि इन शैल्टर होम में लगभग 1045 व्यक्तियों को रखा जा सकता है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर 17 में बनाए गए शैल्टर होम में 100 व्यक्तियों को रखा जा सकता है, इसमें 52 व्यक्तियों को रखा गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय सामुदायिक केन्द्र राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 60 तथा राजकीय उच्च विद्यालय रामगढ में 24 व्यक्तियों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सकेतड़ी में 5, राजकीय उच्च विद्यालय बरवाला में 49, राजकीय उच्च विद्यालय कालका में 97 तथा राजकीय उच्च विद्यालय मंढावाला में 30 व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इन शैल्टर होम को नियमित तौर पर पूर्ण रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है। इसके अलावा इनमें मोबाईल चार्जर की सुविधा के लिए स्पेशल प्वांईट बनाए गए ताकि वे उनके मोबाईल से उनके परिवार के सम्पर्क में रह सके। 

राशन वितरण सुनिश्चित करने हेतू नोडल अधिकारी नियुक्त 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं फूड पैक उपलब्ध करवाने के लिए पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल एवं कालका के एसडीएम राकेश संधु को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों एवं समाजसेवियों के माध्यम से जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों तक खाना पहंुचाने के साथ साथ सूखा राशन भी उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 11925 झुग्गी एवं घरों की पहचान की गई है। इनमें लगभग 51962 व्यक्तियों को राशन पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि सैक्टर 1 नजदीक सुरज सिनेमा, सैक्टर 4 नजदीक पैट्रोल पम्प, सैक्टर 21 शराब की दूकान के पीछे, खडक मंगोली, गोपाल मंदिर पुल के नजदीक, चण्डीमंदिर बीड़ घग्गर, देवी नगर, सैक्टर 5, मोगीनंद, नाडा सैक्टर 31, गांधी कालोनी सकेतड़ी झुग्गी, भैंसा टिब्बा, सैक्टर 7 व 8, महादेव गांव एमडीसी सैक्टर 6 झुग्गी, सैक्टर 15, सैक्टर 11 गीता मंदिर में लगभग 2045 सूखे राशन के पैकेट वितरित किए गए है। इसके अलावा 31 हजार से अधिक लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। 

उपायुक्त ने बताया कि सूखा राशन वितरण करने में स्वयं सेवी संगठनों, संस्थाओं एवं समाजसेवी व्यक्तियों को सहयोग लिया जा रहा है। इनमें सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरू रविदास सभा, रैडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब, दीपक कुमार माता मनसा देवी मार्केट, बाला जी सेवा ट्रस्ट व जैन सभा शामिल है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार यदि कोई कोराना वायरस से पीड़ित व्यक्ति सरकारी व निजी अस्पतालों मंे दाखिल होता है तो उनका निशुल्क ईलाज किया जाएगा।

पंचकूला 1 अप्रैल – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार यदि कोई कोराना वायरस से पीड़ित व्यक्ति सरकारी निजी अस्पतालों मंे दाखिल होता है तो उनका निशुल्क ईलाज किया जाएगा। 

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी घरेलू, वाणिज्यिक, छोटे लघु उद्योग उपभोक्ता यदि कोरोना के चलते अपना बिजली बिल समय पर अदा नहीं कर पाए 15 अप्रैल तक उनका सरचार्ज एवं ब्याज नहीं लिया जाएगा। इसी प्रकार जल एवं सिवरेज के बिलों पर भी छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मोटर वाहन टैक्सेशन अधिनियम के तहत सभी प्रकार के बकाया टैक्स को भरने के लिए एक माह की छूट दी गई है।  इसके अलावा गरीब परिवारों को मासिक राशि देने का भी निर्णय लिया गया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!