Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया था उनमें से लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्रों को छोड़कर स्वीकृत कर लिया गया है। इसलिए संबधित किसान सबसिडी का लाभ लेने के लिए 15 जून तक विभागीय पोर्टल पर www.agriharyanacrm.com पर आवश्यक कागजात अवश्य अपलोड कर दें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है उन किसानों के पास ट्रैक्टर व इससे संबधित अन्य यंत्र है तो वे किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान इन कृषि उपकरणों का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर निश्चित तिथि तक मशीन खरीद बिल तथा ई-वे बिल अपलोड कर सकते है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया किसान जमीन का विवरण, बैंक खाता, पैन न0, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आर0 सी0 जिले अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का विवरण तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की काॅपी इत्यादि कृषि यंत्र के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाए। यदि किसी भी दस्तावेज में भौतिक सत्यापन के समय कमी पाई जाती है तो सब्सिडी का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा ।


उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी राजीव गोयल कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कालका में फ्रेण्डस कालोनी, अब्दुलपुर व पंचकूला सैक्टर 20 मंे कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कालका में फ्रेण्डस कालोनी, अब्दुलपुर पंचकूला सैक्टर 20 मंे कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त आदेशानुसार सैक्टर 20 की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के ब्लाॅक ईं-13 से गु्रप हाउसिंग सोसायटी 79 को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। इस क्षेत्र में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे।


उपायुक्त के आदेशानुसार कालका की फ्रेण्डस कालानी व अब्दुलपुर में भी कोरोना पोजिटिव मामला पाए जाने पर फ्रेण्डस कालोनी की गली न0 1120/4, से 1185/3 तक का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र रहेगा। इसी प्रकार ंिपंजौर के अब्दुलपुर की आईस फैक्ट्री वाली गली मकान 525 व 786 से 513/1 तक व आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट रहेगा। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में होगा। फे्रण्डस कालोनी व अब्दुलपुर के लिए कालका के एसडीएम आल ओवर इंचार्ज होंगें और तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे।


आदेशानुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण एवं कालका क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई व कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला, काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित ढंग एवं बेहतर प्रबंधन करते हुए 9 जून से श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है।

पंचकूला 7 जून- माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला, काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित ढंग एवं बेहतर प्रबंधन करते हुए 9 जून से श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है। इसके लिए श्रद्वालुओं को आॅनलाईन एडवांस में बुकिंग करनी होगी।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 15 मिनट के एक स्लाॅट में केवल 90 व्यक्तियों के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए श्रद्वालुओं को श्राईन बोर्ड की वैबसाईट डब्लु डब्लु डब्लु एमएएनएसएडीईवीआई डाॅट ओआरजीडाॅटइन (मनसादेवीडाॅटओरजीडाटइन) पर साधारण आवेदन में वैद्य आईडी के साथ अपलोड करना होगा। उसके बाद श्रद्वालु के मोबाईल नम्बर पर संदेश आएगा। इस संदेश को मंदिर में प्रवेश करते समय दिखाना होगा। दर्शनों के लिए श्रद्वालुओं को स्वंय या अपने परिवार या समूह में 5 मिनट का समय दिया जाएग तथा मंदिर प्रातः 6 से सांय 8.15 बजे तक दर्शनार्थ खुला रहेगा।
उपायुक्त ने बताया कि श्रद्वालुओं को केवल ई दर्शन टोकन के माध्यम से ही मंदिर में दर्शनों किए जा सकेंगें। सभी श्रद्वालुओं को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशोअनुसार आवश्यक सेवा कोविड नियमों का पालन करना होगा तथा मंदिर परिसर में किसी भी दरवाजे, दान पात्र, हैण्डल आदि को छूने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्वालुओं के लिए भण्डारा, प्रसाद, धर्मशाला व मुण्डन घाट को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।


उपायुक्त ने बताया कि श्रद्वालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा मंदिर परिसर में आते ही श्रद्वालुओं को हाथ व पैर धोना व सेनीटाईजेशन करने के साथ ही थर्मल स्केैनिंग भी की जाएगी। मंदिर परिसर में 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, 10 साल से कम आयु के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को मंदिर परिसर में न आने की सलाह दी जाती है। श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्वालुओं की सुरक्षा एवं सिक्योरिटी के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया एमडीसी से सम्पर्क अभियान शुरू करते हुए।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया एमडीसी से सम्पर्क अभियान शुरू करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला 7 जून- जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने एमडीसी सैक्टर 4 पंचकूला के बूथ न0 24 पर से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सम्पर्क अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वंय लोगों घर घर जाकर केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर उपलब्धियों की प्रचार सामग्री वितरित की। इस मौके पर उनके साथ बूथ अध्यक्ष रवि शर्मा भी मौजूद रहे।


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल के अन्दर अहम फैसले लिए हैं जिनका लाभ जनता को सीधा मिला है। इन फैसलों से जनता को जागरूक करने के लिए यह सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता सरकार के फैसलों से ओर अधिक जागरूक हो सके। यह अभियान लगातार 11 जून तक चलेगा तथा प्रत्येक कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हर बूथ पर 100 घरों के परिवारों से सम्पर्क करेगा। इस प्रकार देश में 20 लाख से अधिक घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया

पिंजौर , 7 जून

News 7 World

“रक्त नालियों में नही नाड़ियो में बहना चाहिए”    

निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया

For Detailed News-

निरंकारी सतगुरु माता सूदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से स्थानीय  संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारंभ कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने  कर कमलों द्वारा किया। शिविर में 80 श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जूझ रहा है। ऐसे में ऐसे लोगों जैसे थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की जरूरत और भी बढ़ जाती है। ऐसे में निरंकारी मिशन द्वारा दी जा रही सेवाओं की जितनी सराहना की जाए कम है। निरंकारी मिशन वर्ष भर रक्तदान शिविरों को लगाकर मानव संसार को एक दूसरे के लिए जो प्रेरणा दे रहा है, उसे सभी को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर कालका के संयोजक तारा सिंह जी ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह जी के संकल्प ” मानव रक्त नालियों में नही नाड़ियों में बहना चाहिए”- को चिरतार्थ करने की प्रेरणा दे रही हैं। 

पंचकूला के क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह ने कहा कि 

मिशन के श्रद्धालु निरंतर पौधारोपण ,सफाई अभियान , रक्तदान शिविर तथा आपदाओं में निरन्तर मानवता की सेवा में अग्रसर रहते हैं। यही सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सिखलाई है।

संत निरंकारी सत्संग भवन की पिंजौर ब्रांच के मुखी जगदीश राम ने डॉ सिमरजीत के नेतृत्व में गवर्नमेंट मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल , सेक्टर 16 से रक्त के यूनिट एकत्रित करने आये डॉक्टरों व अन्य सभी गणमान्य का शिविर में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रेलगाड़ी, बस, जहाज एवं विशेष वाहन से पंचकूला में दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले आने वाले व्यक्तियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है

पंचकूला  7 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा  रेलगाड़ी, बस, जहाज एवं विशेष वाहन से पंचकूला में दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले आने वाले व्यक्तियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है ताकि उनकी कोरोना जाचं की जा सके। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि विशेषकर मुम्बई, दिल्ली, पूना, अहमदाबाद आदि अधिक कोरोना संक्रमण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के नमूने लिए जाएगंे। इसके लिए पंचकूला से बाहर कालका, पिंजौर, रायपुररानी आदि क्षेत्रों में आने वालों के नमूने स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मैडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से लिए जाएगें। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आने वाले व्यक्तियों के लिए सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में फ्लू काॅनर स्थापित किया गया है। इसलिए पंचकूला शहर में बाहर से आने वाले व्यक्ति नीजि स्तर पर इस केन्द्र में आकर अपनी जांच करवा सकते है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से दूरभाष पर सम्पर्क करके कोरोना की जांच करवाने का अनुरोध भी किया जा रहा है। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वे पंचकूला में कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें और अपनी जिम्मेवारी एवं दायित्व समझते हुए जिला में आते ही निजी तौर अवश्य जांच करवा लें। 

उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिकों की जानकारी एकत्र करने के लिए 6 नोडल अधिारियों की डयूटी लगाई गई है। सम्पदा अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण ममता शर्मा पंचकूला शहरी क्षेत्र व एसडीएम धीरज चहल इंटरनैशनल व घरेलू यात्रा करके आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी कर जानकारी एकत्र करेंगेे। उपायुक्त ने बताया कि जिला विकास एवम् पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह जिला के सरपंचों से तालमेल कर ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले तथा महाप्रबंधक रोडवेज रविन्द्र पाठक बस व रेलगाड़ी से आने वाले एवम् सहायक लेबर कमीशनर नवीन शर्मा बाहर से आने वाले मजदूरों की निगरानी रखते हुए जानकारी एकत्र कर जिला सूचना एवम् विज्ञान अधिकारी को उनकी सूची सोपेंगे। जिला सूचना एवम् विज्ञान अधिकारी जिला के इन अधिकारियों से आई इन्फॉर्मेशन एकत्र कर सिविल सर्जन को प्रस्तुत करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया

पंचकूला 7 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश में प्रत्येक बूथ पर 100 व्यक्तियों के घरों में सम्पर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौंपा जाएगा ताकि जनता सरकार द्वारा किए गए कार्यो से जागरूक हो सके। 

For Detailed News-

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 17 में उनके आवास से सम्पर्क अभियान शुरू करने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने उमस भरी गर्मी में दोपहर को अभियान का श्रीगणेश किया और अपने हाथों से घरों में प्रचार सामग्री बांटी।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक साल के दौरान ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनमें अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर के निर्माण का मार्गप्रशस्त, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित, ब्रू-रियांग समझौता एवं बोडो समझौता आदि शामिल है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आर्थिक उपलब्धियां को चरम सीमा पर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक देश ने कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया। उन्हांेने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए चार लाॅकडाउन किए ओर पंाचवी बार अनबे्रेक लागू किया। इस दौरान बहुत सी गतिविधियां देश में जारी की गई हैं। इन गतिविधियों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एक सुरक्षा कवच ओर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद भारत निश्चित ही इस कठिन दौर से बाहर आ जाएगा और आर्थिक विकास की नई ऊंचाईयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

https://propertyliquid.com/

श्री गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश के 20 लाख घरों में जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक घर में दो दो कार्यकर्ता जाएगें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के साथ जीना सिखाया जाएगा ताकि लोग इस महामारी से भयभीत न होकर अपनी शारीरिक क्षमता में वृद्धि करते हुए पूरी सजगता के साथ कोरोना पर काबू पा सके। उन्हांेने कहा कि कोरोना से बचाव बारे जागरूक करने के लिए मास्क का प्रयोग करना, दो गज की दूरी बनाए रखना, अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू एप अपलोड करना भी इस अभियान की प्राथमिकता है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके में 200 बूथ हैं। हलके में 20 हजार से अधिक घरों में व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क किया जाएगा और उन्हें सरकार की उपलब्धियों बारे जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार 2.0 का पहला साल, प्रधानमंत्री का पत्र तथा विकासात्मक गतिविधियां की प्रचार सामग्री बांटी जा रही है। यह अभियान लगातार 11 जून तक चलेगा तथा अधिक से अधिक घरों को कवर किया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अमित गुप्ता सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

Breaking : पंचकूला में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

पंचकूला में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। पंचकूला के पिंजौर के एक परिवार के चार सदस्य कालका की महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के CMO डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है।

नए मामले सामने आने के बाद अब पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 33 पार पहुंच चुका है। पंचकूला में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 4 लोग पिंजौर के अब्दुल्लापुर के एक ही परिवार के हैं। पिंजौर के अब्दुल्लापुर के रहने वाले परिवार में पति, पत्नी, बेटी और एक रिश्तेदार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह चारों लोग 4 जून को मुंबई से पिंजौर अपने घर लौटे थे।

वहीं कालका की फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। कालका की कोरोना संक्रमित महिला कोलकाता से 30 मई को अंबाला आई थी व अंबाला से घर बस के द्वारा पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग ने अब इन पांचों कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।

https://propertyliquid.com/

इन पांचों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही इन पांचों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जागरूकता शिविरों में मोबाईल एप अपलोड करने के प्रेरित किया-सीजेएम

पर्यावरण बचाओ एवं पौधारोपण का भी संदेश दिया। 

For Detailed News-

पंचकूला  6 जून- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं ने सैक्टर 12 ए में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर उन्हेें उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ सेनीटाईजर एवं हाथ से बनाए हुए मास्क वितरित किए गए।   प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है।  उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पर्यावरण बचाने हेतू ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है।  

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

किसान मक्की की फसल उगाकर प्रति एकड़ 7 हजार की राशि लें-उपायुक्त

पंचकुला 6 जून।  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा जिले  में फसल विविधिकरण स्कीम  बारे  किसानों को जागरूक करने एवम् अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसान सरकार की इस योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर स्वावलंबी बन सके। इसके अलावा घटते जल स्तर की समस्या से बचने के लिए भी किसानों को धान की बजाय मक्का की खेती करनी चाहिए।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी फसल विविधिकरण स्कीम अपनाने पर किसानों को होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदों के बारे में भी विस्तार से किसानों को जानकारी दे रहे है।  उन्होंने बताया कि फसल विविधिकरण स्कीम के तहत किसान ठेके पर  पंचायती जमीन लेकर  स्वयं नुमेटिक प्लांटर मशीन चला कर मक्का की बिजाई कर सकते है। उन्होंने बताया की घटते जल स्तर की समस्या से बचने के लिए किसान धान की बजाय मक्का की खेती करें। इसके लिए विभाग 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से उन किसानों को प्रोत्साहन राशी भी देगी, जिन किसानों ने पिछले वर्ष धान की फसल उगाई थी और इस बार उन्हीं खेतों में मक्का की फसल लगाएंगे। सरकार मक्का बिजाई की मशीन नुमेटिक मक्का प्लांटर व मेज प्लांटर पर अनुदान भी दे रही है।  

उपायुक्त ने बताया की विभाग में एक मक्का बिजाई मशीन व डीएसआर मशीन उपलब्ध है, जो किसानों को निशुल्क बिजाई के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि यंत्र नुमेटिक प्लांटर मशीन, डीएसआर मशीन, राईश ट्रांसप्लांटर व मक्का बिजाई मशीन भी 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नुमेटिक प्लांटर मशीन पर अधिकतम 2 लाख 25 हजार रुपये, डीएसआर मशीन पर अधिकतम 20 हजार रुपये, राईश ट्रांसप्लांटर पर अधिकतम 5 लाख रुपये, मक्का बिजाई मशीन पर अधिकतम 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जा है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि किसान कृषि यंत्रों की खरीद कर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एजीआरआईएचएआरवाईएएनए डॉट कॉम पर कृषि यंत्रों का बिल 30 जनू तक अपलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक नेे पिछले 4 वर्षो के दौरान उन कृषि यंत्रो पर लाभ न लिया हो और आवेदन के नाम पर 35 एचपी या उससे अधिक का ट्रैक्टर वैध आरसी सहित जिला में रजिस्टर है (केवल ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र हेतु) तथा जिला में स्वयं या माता, पिता, पुत्र, पुत्री, पति, पत्नी के नाम जिला में कृषि भूमि नाम होनी चाहिए तभी इस योजना का लाभ ले सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!