Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एसडीएम ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

लोगों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 जनवरी एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।
श्री कटारिया ने समाधान शिविर में जिले के 2 अलग अलग विभागों से संबंधित समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने अधिकारियों को बताया कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होंने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारियां ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

रत्तेवाली स्कूल में लाइफ स्किल्स प्रदर्शनी का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 जनवरी जिला के रत्तेवाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लाइफ स्किल्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य कविता ने लाइफ स्किल प्रोग्राम के तहत चल रहे विभिन्न कौशल के बारे में जागरूक किया। इस प्रदर्शनी में गांव के लोगों ने बच्चों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी को अवलोकन किया और उसकी सराहना की।

गांववासियों ने इस कार्यक्रम को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे अभी से लाइफ स्किल्स सीखते हैं, तो वे भविष्य में आने वाली चुनौतियों को आसानी से हल कर सकेंगे और जीवन को बेहतर ढंग से जी पाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक तरुण सैनी ने गांववासियों के साथ बातचीत की और उन्हें लाइफ स्किल प्रोग्राम की महत्ता और इसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक किया।

यह प्रदर्शनी में बच्चों के कौशल विकास और जीवन प्रबंधन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुई, जिसमें ग्रामीण समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कालका महाविद्यालय में पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 27 जनवरी – श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ में पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का समापन हुआ। इस वर्कशॉप में ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष व नेशनल रेफरी श्री संजय कुमार द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुरु सिखाएं और उन्हें अनेकों ऐसी तकनीक सिखाई जिससे वह मुसीबत पङने पर अपनी रक्षा खुद कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की ऐसी वर्कशॉप के आयोजन से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह किसी भी विषम परिस्थिति का मुकाबला कर सकती हैं। इस वर्कशॉप में महाविद्यालय की लगभग 80 छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक प्रोफेसर सुनीता चौहान ने छात्राओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस वर्कशॉप के सफल आयोजन में महिला प्रकोष्ठ की सह प्रभारी डॉ नीरू शर्मा, डॉ इंदु, डॉ कविता रानी, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ सविता व डॉ शबनम अरोड़ा का योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आईटीआई पंचकूला में 29 जनवरी को रोजगार मेला

For Detailed

पंचकूला, 27 जनवरी – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला की प्रधानाचार्या गीता आर सिंह ने बताया कि राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में 29 जनवरी दिन बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे और श्री संजीव शर्मा अतिरिक्त निदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग सम्मानित अतिथि होंगे।

प्रधानाचार्या ने बताया कि मेले में लगभग 35 कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें गोदरेज मोहाली, स्वराज मोहाली, एलिना ऑटो, नैक्टर लाइफ डेराबस्सी, स्टील स्ट्रीप्स लालडू इत्यादि और कुछ सरकारी विभाग भी भाग ले रहे हैं। लगभग 500 से अधिक छात्र/छात्राएं (दसवीं, बारहवीं, आई.टी.आई. पास आउट, स्नातक) इस जॉब मेले मे भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस मेले में राजकीय आईटीआई पंचकूला, कालका एट बिटना, कालका एट बिटना (महिला) और रायपुररानी संस्थानों के सभी व्यवसायों के पासआउट विद्यार्थी व इसके अलावा रोजगार भवन में रजिस्टर्ड हुए विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए रोजगार का बडा अवसर है सभी छात्र अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

संविधान निर्माताओं के सपने साकार करने के लिए एकजुटता से करें कार्य – प्रधान सचिव डी सुरेश

गणतंत्र दिवस हमे देश के लिए काम करने और विकास में योगदान की देता है प्रेरणा

For Detailed

पंचकूला 26 जनवरी – भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में प्रधान सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्री डी. सुरेश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और नागरिकों को प्रजातंत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अपने देश के संविधान, परंपरा और लोकतंत्र की स्थापना का जश्न मना रहे हैं। यह दिन हमें देश के विकास में हमारी भूमिका की याद दिलाने और हमें देश के लिए काम करने और विकास में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. अंबेडकर ने हमारे देश को मजबूत और सबके लिए न्याय एवं समान अधिकार संविधान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा साहब ने भारत के संविधान का प्रमुख वास्तुकार और गणराज्य का संस्थापक माना जाता है। बाबा साहब ने संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सबसे बड़े लोकतन्त्र की रूपरेख तैयार कर देश को समर्पित की। संविधान में बाबा साहब का योगदान भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। बाबा साहब ने भारत को संपूर्ण प्रभुता सम्पन्न और न्यायवादी बनाने के साथ साथ विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनाया।

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत अधिकारी श्री आर.पी. साहनी ने की। इसके अलावा कई अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।

गणतंत्र समारोह में महासभा के प्रधान सुरेश मोरका ने उपस्थित सम्मानित सदस्यों का अभिवादन किया। मुख्य रूप से वी.पी. चौधरी, सेवानिवृत्त सेशन जज , जयबीर रंगा महासचिव, श्री गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 पंचकूला, राजकपूर एहलावत अध्यक्ष, डी पी पूनिया सेक्रेटरी जनरल, फेडरेशन ऑफ श्री गुरु रविदास व भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर सभाएं हरियाणा, मनोहर लाल डिप्टी सेक्रेटरी, डा किशोर कुमार प्रोफेसर एच ए यू, अशोक कुमार एग्जामिनर टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा, डा रेनू एजुकेशन विभाग हरियाणा, शशि कांत कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग हरियाणा, महिंद्र सिंह राठी, सत्यवान सरोहा प्रधान ऑल इंडिया अंबेडकर सभा, संतोष अहलावत, रामेश्वर दयाल चीफ मैनेजर एसबीआई, सरदार हरपाल सिंह चीफ इंजीनियर पंजाब तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गणतंत्र दिवस के ऊपर अपने विचार रखें।

गणतंत्र दिवस समारोह पर गायक मनोज कुमार चौहान के देश भक्ति से ओतप्रोत मनभावक गीत आकर्षण का केंद्र बने। इसके अलावा समारोह में संविधान प्रस्तावना का वाचन भी करवाया गया और शहीदों के साथ संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। स्कूली बच्चों ने बाबा साहब के बनाए गए संविधान पर विस्तार से चर्चा की।

समारोह में अन्य वक्ताओं ने अपने देश के लिए एकजुट होने और विकास में अहम योगदान देने का संकल्प करवाया। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी एक सामूहिक जिम्मेदारी है और संविधान निर्माताओं के सपने पूरा करने के लिए हमें सामूहिक रूप से काम करना चाहिए। समारोह मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में अटूट लंगर वितरित किया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरकोफैड चेयरमैन ने गणतंत्र दिवस पर कालका उपमंडल में बतौर मुख्यातिथि फहराया झंडा

15 टुकड़ियों ने निकाला मार्च पास्ट, 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण होगा लागू – चेयरमैन

हमारे मुख्यमंत्री ने खुद शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग पत्र दिए थे – वेद प्रकाश फुला

For Detailed

कालका/पंचकूला, 26 जनवरी – हरकोफैड चेयरमैन श्री वेदप्रकाश फुला ने कहा कि पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।

हरकोफैड चेयरमैन श्री वेदप्रकाश फुला आज कालका के श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका के खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने झंडा फहराया और परेड का निरीक्षण किया।

चेयरमैन ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आज, मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि सभा के तमाम सदस्यों की बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।

श्री वेद प्रकाश फुला ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है।

उन्होंने युवा साथियों को खुशी बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक अभ्यार्थियों का परिणाम घोषित किया तो मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वायदा पूरा किया।

इस मौके पर एसडीएम कालका राजेश पुनिया, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, नगर परिषद ईओ जरनैल सिंह, तहसीलदार विवेक कुमार, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी विनय प्रताप, श्री काली माता मंदिर कालका सचिव पृथ्वी राज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस पर इनको किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वार विडो और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट की। विभिन्न प्रस्तुतियों में हिस्सा लेने वाले सभी स्कूलों की टीमों को सम्मानित किया गया।
अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डा. रिशू मित्तल, छात्र निशांत, जसकरण, सवलीन कौर, सूर्या सेठ, सुजैन जैकी, खुशी और हितेश, अध्यापक आशा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता में भूषण दीक्षित, चरणप्रीत सिंह, हितेश पाहवा, शेरचंद चावला, कर्ण जोशी, कर्मचारियों में दिग्विजय सिंह, मदन सिंह, कविता, अरविन्द्र कौर, एसआई नरेन्द्र कुमार, एएसआई कविता, एएसआई कप्तान सिंह, एचसी गुरगेज सिंह, धर्म सिंह, कुलविन्द्र सिंह, विक्रम, संजय कुमार, रोहताश, रत्तन लाल, नीतिश कुमार, कश्मीरा सिंह, लेखराज, नसीब सिंह, अनुराधा, अंकित कुमार, ओमबीर, नरेन्द्र कुमार, सपना, सिमरन, राजेश कुमार, विजय, रवि कुमार, गुरूदयाल, विजय कुमार को सम्मानित किया गया।

मार्च पास्ट में 15 टुकड़ियां रही शामिल

गणतंत्र दिवस के मार्च पास्ट में 15 टुकड़ियां शामिल रही। इनमें परेड सीडीवी, हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृहरक्षी, राजकीय कॉलेज एनसीसी, राजकीय कॉलेज एनसीसी लड़कियां, राजकीय स्कूल कालका एनसीसी, राजकीय स्कूल पिंजोर, सोफिया कॉनवेंट स्कूल, आर्य गर्ल्स स्कूल कालका, सिख गर्ल्स हाई स्कूल, संत विवेकानन्द मीलिनियम एनएसएस, डीएवी सुरजपुर, अकाल जोत, यूनिसन इंटरनेशन स्कूल पिंजोर की टुकड़ियां शामिल रही।

कार्यक्रम में आर्य गर्ल्स स्कूल कालका, सोफिया स्कूल, सिख स्कूल, राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी शो प्रस्तुत किया। दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने ड्रिल डम्बल की प्रस्तति दी। राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कालका के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार योग का प्रदर्शन किया। डीएसएम गत्खा खेल नर्सरी पिंजौर के सदस्यों ने गत्खा का प्रदर्शन किर्या

11 स्कूलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिसन इंटरनेशन स्कूल पिंजौर के बच्चों ने दसों दिशाओं में लहरा रहा है अपना तिरंगा प्यारा समूह गीत गाया। अलपिन स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा नाच की प्रस्तुति दी। डीएवी सुरजपुर के विद्यार्थियों ने मंगल मिशन की रोचक झलक पेश की। अकाल जोत स्कूल के विद्यार्थियों पहाड़ी प्रस्तुति दी। सोफिया कॉवेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने जय जय जय भारत माता अविरल तेरी गौरव गाथा समूह गीत गाया।

संत विवेकानंद स्कूल पिंजोर के बच्चों ने बेटियों को बचाने की मारमिक प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहना मिली। सिख स्कूल के बच्चों ने हरियाणा नाच, आर्य स्कूल के बच्चों ने क्लासिक नाच पेश किया। आइसर स्कूल परवाणू के बच्चों ने नाच और नोबल स्कूल के हरियाणवी नाच की प्रस्तुति दी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश – शक्ति रानी

शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्वाजंलि

हर क्षेत्र में ई-गवर्नेंस के माध्यम से किए क्रांतिकारी बदलाव

For Detailed

पंचकूला 26 जनवरी – विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि संविधान में समाज के कमजोर पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की गई हैं वह बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जिसमें सभी वर्गो के लोग खुश हों और सभी को इंसाफ तथा बराबर के हक मिलें। इसके साथ ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाया।

विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के पावन पर्व को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पहले विधायक ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी। पुलिस की प्लाटून ने शस़्त्र उलटे कर सलामी दी और मातमी धून बजाई।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ। इसी संविधान के कारण हमे सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर शुरू की गई है।

विधायक ने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में ‘‘पूर्ण स्वराज‘‘ के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया है। आजादी की लड़ाई में हरियाणा का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान और गौरव समझते हैं और यहीं कारण की देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है। सरकार ने अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है।
श्रीमती शक्ति रानी ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में‘ सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है।

विधायक ने कहा कि हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज-हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।

विधायक ने कहा कि नई शिक्षा नीति का एक लक्ष्य वर्ष 2030 तक उच्चतर शिक्षा में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात प्रतिशत से अधिक करना है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है। सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है।

विधायक ने कहा कि हरियाणा में सड़कों का सुधार और नई सड़कों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। केएमपी-केजीपी जैसी आधुनिक परियोजनाओं के बाद अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बना रहा है और दिल्ली के सरायं काले खां से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है। इन सब परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश की जनता को बहुत लाभ होगा। हरियाणा के किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है।

प्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। हाल ही में सरकार ने डायलिसिस की सुविधा भी निशुल्क देने का निर्णय लिया है। बिजली विकास की धुरी होती है। औद्योगिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया।

उन्होंने कहा कि उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। सरकार ने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में निवेशकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।

हरियाणा राज्य के बस बेड़े में 753 पुरानी बसों को तबदील करते हुए नई स्टैण्डर्ड बसें शामिल की गई हैं। सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हिंसा एंव भेदभाव मुक्त वातावरण में विकास प्रक्रिया में बराबरी का योगदान देते हुये शान से रहे सकें तथा बच्चों की अच्छी देखभाल के साथ एक सुरक्षित वातावरण दे सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गिरते लिंगानुपात रोकने हेतू संजीदगी से सुधार के प्रयास किए हैं जिससे लिंगानुपात 861 से बढ़कर 910 पहुंच गया है।
विधायक ने कहा कि ट्राईसिटी में पंचकूला नागरिकों की पहली पंसद बन रहा है। यहां पर स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के साथ साथ सरकार ने अनेक बड़े बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं जिनमें यहां के युवाओं को बहुत लाभ मिल रहा है। फैशन डिजाईन का निफ्ट संस्थान भी देशभर में अपनी अलग ही पहचान बना हुआ है। राष्ट्रीय स्तर का आयुष अस्पताल भी बनाया गया है जिसमें रिसर्च एवं अनुसंधान की भी सुविधाएं भी मिलनी आरम्भ हो गई है। इससे क्षेत्र में आयुर्वेद के बढावा मिलेगा। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के माध्यम से युवाओं को नवीनतम तकनीकी शिक्षा भी मुहैया करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिला के नागरिकों को जल्द ही मेडिकल काॅलेज एवं विश्व स्तर की शुटिंग रेंज भी मिलने वाली है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सेनी द्वारा इनकी आधारशिला रखी जा चुकी है। इसके अलावा गत दिनों कालका में भी बिजली घर, आरओबी का निर्माण, सड़कों तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के अलावा कई परियोजनाओं को बनाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। जिला के 6 गांवों में इंडोर जिम की सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। हम मिलकर भारत देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हम सब मिलकर सशक्त भारत विकसित भारत का निर्माण करेंगे। सभी नागरिकों को संविधान के प्रति सजग करेंगे और सबको समान रूप से जीने का अवसर प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्वाभिमान के मौके पर हम सभी देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारा भारत एक बार फिर वहीं भारत बन सके जिसके गौरव व वैभव की कहानियां सुनते आए हैं, साथ ही स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाली का भी संकल्प लें।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा नेता श्याम लाल बंसल, पार्षद सोनिया सूद, वेस्टर्न कमाण्ड से मेजर राघव, कैप्टन अविनाश, कैप्टन मनीष नागर, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एडीसी निशा यादव, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में पुलिस, शिक्षा, खेल व अन्य कर्मचारी व अधिकारियों को किया सम्मानित

विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाली झांकियों का शानदार प्रदर्शन

For Detailed

पंचकूला 26 जनवरी – गणतन्त्र दिवस समारोह में कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस, हरियाणा सशस़्त्र पुलिस, महिला विंग, गृह रक्षी, एनसीसी सीनियर, जूनियर, स्काउट गाईड की प्लाटूनों की परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी।

जिला स्तरीय समारोह में विधायक ने 9 स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारजनों, 7 वार विडो के अलावा संविधान सभा के वंशज जसपाल सिंह मलिक व 19 सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस, शिक्षा, खेल व अन्य कर्मचारियों सहित कर्मचारी व अधिकारियों को सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने पीटी डम्बल और सूर्यनमस्कार की शानदार प्रस्तुती दी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने हरियाणा की शान हरियाणवी गीत व पंजाबी गिद्वा, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों के विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाली 15 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमे पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने वाली वन मण्डल मोरनी की झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की कुशल बिजनेस चैलेेंज झांकी देशभर में 5वें और जिला स्तरीय समारोह में द्वितीय स्थान पर रही। डीआरडीए की प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा उत्थान व सोलर उर्जा पर आधारित झांकी तीसरे स्थान पर रही।

समारोह में मार्च पास्ट प्लाटून की सीनीयर डिविजन में आईटीबीपी भानू ने प्रथम, हरियाणा महिला पुलिस विंग द्वितीय तथा एनसीसी सीनियर विंग सेक्टर 1 की प्लाटून तीसरे स्थान पर रही। मार्च पास्ट की जूनियर डिविजन में एनसीसी जूनियर लड़के प्रथम, सेंट सोल्डर डिवाईन स्कूल द्वितीय की प्लाटून तथा सतलुज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की प्लाटून तीसरे स्थान पर रही।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा की गृह सचिव ने राज्यस्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

युवाओं से बिना प्रलोभन के मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की करी अपील

डाॅ मिश्रा ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डाॅ मिश्रा ने प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय आने पर प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर किया सम्मनित

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने  युवाआंे से अपील की, देश का वर्तमान और भविष्य तभी बनोगे, जब बिना प्रलोभन के अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करोगे।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर-1 के आडिटोरियम से 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय मतदाता  दिवस के अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि चुनाव के समय पर भारत निर्वाचन आयोग की बडी जिम्मेवारी होने के साथ साथ मुख्य इलैक्ट्रोल अधिकारी हरियाणा की भी पारदर्शी व शांतिपूवर्क चुनाव करवाने की जिम्मेवारी होती है। उन्होने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल को भी हरियाणा में लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव शांतिपूवर्क करवाने की बधाई दी। उन्होने कहा कि आज हरियाणा ही नही पूरे भारत में चुनावों को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। लोग स्वतंत्र होकर चुनाव में अपने मतदान का भारी मात्रा में उपयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा कि चुनावों में बूथ लेवल अधिकारी बडी भूमिका निभाते हैं। उन्होने मतदाताओं की परिपक्वत्ता की भी सराहना की। उन्होने कहा कि आज मतदाता बैलेट का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार चुन  रहे हैं।
उन्होने बताया कि चुनाव में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले में ज्यादा मतदान किया। उन्होने महिलाओं से भी बिना प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से अपने प्राथमिकताओं पर अपने मतदान का उपयोग करने की अपील की। डाॅ मिश्रा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मुझे भी मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा व कई जिलों में उपायुक्त के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, उस अवसर पर एक चैलेंज के रूप में लेते हुए अपनी जिम्मेवारियों को पूरी मेहनत व लग्न से पूरा किया।

डाॅ मिश्रा ने राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कालेज की छात्रा मुस्कान को 7500 रूपये, देशबंधु कालेज पानीपत की अंजलि को 5500 रूपये, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंचकूला सैक्टर 1 के छात्र आर्यन को 4000 रूपये, व स्कूल लेवल पर स्कूली छात्रा पूजा सिंगला आर्स गलर्स पब्लिक स्कूज पानीपत को 7000 रूपये, शिव गुरूकुलम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल छातर (जींद) की छात्रा माही को 5500 रूपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाडी को 4000 रूपये, राज्यस्तरीय प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर सम्मनित किया।

इससे पूर्व हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने स्कूली बच्चों द्वारा राज्यस्तरीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत उन्होने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया व उसकी सराहना की।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा व हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्षय में राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में 2025 निवार्चन विभाग का कैलेंडर का भी विमोचन किया।

हरियाणा के मुख्य निवार्चन  अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राज्यस्तरीय  मतदाता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में वोटर कार्ड के बिना जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, कोई भी न छूटे। इस मुहिम को लेकर राज्य में साल में चार बार नए मतदाताओं के वोट बनाकर उनको मतदाता सूचि में शामिल किया जाता है। उन्होने युवाओं से भी 18 साल की आयु पूरी होने के बाद अपना वोटर कार्ड बनवाने की अपील की ताकि वो भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। उन्होने बताया कि हमने बुजुर्गों, फिजिकल चैलेंज के लिए होम वोटिंग को भी शुरू किया। उन्होने सरपंचों, पंचों व जिले के ग्रामीण आंचल से आए हुए लोगों का धन्यवाद व मतदाता दिवस की बधाई दी।

राज्यस्तरीय मतदाता कार्यकम में युवाओं ने नुक्कड नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से युवाओं को बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा डाॅ हेमा शर्मा, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एडीसी व नोडल अधिकारी स्वीप निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, ईआरओ राजेश पुनिया, जिला उप चुनाव अधिकारी विश्वनाथ, उपनिदेशक चुनाव राजकुमार लोहान, अजय राठी, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला ने मनाया मतदाता दिवस।  

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी – पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर आधिकारिक रूप से उपलब्ध संबंधित प्रतिज्ञा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने पीजीटी कीर्ति खटकड़ का अनुसरण करते हुए ली ।

विद्यालय प्रभारी मीना गहलावत ने अपने संक्षिप्त संबोधन में मतदान से जुड़ी कुरीतियां बताते हुए निरंकुश रूप से मतदान के महत्व को बताया तथा सभी को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता जयबीर सिंह रंगा ने विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदाता दिवस के इतिहास के साथ महत्व बताते हुए कहा की विश्व में भारत का लोकतंत्र सफलतम एवं 99 करोड़ से भी ज्यादा मतदाताओं के साथ सबसे विशाल होने के बावजूद सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्वक होता है।

इस अवसर पर विचार गोष्ठी के अतिरिक्त जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com