Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Big Breaking : पंचकूला में 1 नया कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आया सामने।

पंचकूला:15-05-2020-

पंचकूला में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आया सामने। पंचकूला के सेक्टर 10 की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि।

पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल की डिप्टी CMO डॉ सरोज अग्रवाल ने की पुष्टि। कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला का पंचकूला के सेक्टर 23 पारस अस्पताल में चल रहा था कैंसर का ट्रीटमेंट । कीमोथेरेपी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में हुआ कोरोना संक्रमण का खुलासा।

For Detailed News-

फ़िलहाल कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया है भर्ती। 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में हुई है।जिसके बाद पंचकूला जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन सरकारी लैब में दोबारा से कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल आज भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के परिवार के 5 सदस्यों को भी आइसोलेशन में किया एडमिट। आज इन सभी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग व पंचकूला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के बाकी के अन्य परिजन व संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया में जुटा।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

ब्लैक परल काॅस्मैटिक और एलना बायोटक प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से दूध वालों व दुधियों के ड्रमों को सेनिटाईज किया और उनको होममेड मास्क वितरित किये।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 मई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष मेहला के दिशानिर्देशानुसार और चीफ जुडिसयल मैजिस्ट्रेट एवं सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में ब्लैक परल काॅस्मैटिक और एलना बायोटक प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से दूध वालों व दुधियों के ड्रमों को सेनिटाईज किया और उनको होममेड मास्क वितरित किये।

https://propertyliquid.com/

इस दौरान पैनल एडवोकेट पियूष मित्तल, संदीप राय, प्रदीप, सपना वासुदेव और पीएलवी श्रीमती सुषमा ने सेनिटाईज और मास्क वितरित करते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा।  अधिवक्ताओं ने बताया कि दुधियों को बार बार सेनिटाईजर से हाथ धोने की और मास्क पहने की आवश्यकता है क्योंकि ये लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में आते है। दूध डालते समय दुधिये दूध डालने वाले के बर्तन को न छुए उपर से ही दूध डाले। कोरोना वायरस से बचने के लिये सेनिटाईज और मास्क बहुत जरूरी है। ऐसा करने से ये स्वयं व दूसरों को कोरोना वायरस से बचा सकते है। अधिवक्ताओं ने गरीबों के कल्याण हेतू हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उन्हंे बताया और उन्हें अपने मोबाईल में आरोग्य एप डाउनलोड कर उसका प्रयोग करके कोरोना के बारे में पता लग सकता है इनके बारे में समझाया। अधिवक्ताओ ंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का हेल्प लाईन नंबर 0172-2585566 24 घंटे काम कर रहा है। कोई भी इस नंबर पर जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने कहा कि जिला के किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिये कृषि विभाग के पास दो लेजर लेंड लेवलर मशीन सरकार ने किसानों केलिये उपलब्ध करवाई है।

पंचकूला, 14 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिये कृषि विभाग के पास दो लेजर लेंड लेवलर मशीन सरकार ने किसानों केलिये उपलब्ध करवाई है। कृषि की जमीन समतल न होने की वजह से किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की सुविधा के लिये सरकार ने ये कदम उठाया है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि किसानों की जमीन को समतल बनाने के लिये ये दोनों मशीने 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। जमीन को समतल करने के लिये लेजर लेंड लेवलर मशीन की प्रति घंटा सरकारी फीस 115 रुपये होगी। एक मशीन की 10 घंटे से कम  काम करने की बुकिंग नहीं की जायेगी। मशीन में डीजल का खर्च स्वयं किसान वहन करेगा। अपनी जमीन को समतल करवाने के लिये इच्छुक किसान अपनी जमीन के कागजात आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जिस जमीन का लेवल करवाना है उसकी फर्द व खसरा नबंर की एक फोटो काॅपी कार्यालय में फीस सहित जमा करवा सकते है। किसान भाईयों केलिये जमीन की लेवलिंग का काम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी केलिये इच्छुक किसान अभियंत्रक शाखा के  सहायक कृषि अभियंता पंचकूला कृषि भवन सेक्टर 21 कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-5270801 पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करवा सकते है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला विधिक सेवांए प्राधिकरण की ओर से सफाई कर्मियों को मास्क व सेनीटाईजर वितरित करते हुए।

जिला विधिक सेवांए प्राधिकरण की ओर से सफाई कर्मियों को मास्क व सेनीटाईजर वितरित करते हुए।

पंचकूला 13 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से सैक्टर 12, सैक्टर 17, जिला न्यायालय एवं सचिवालय में कार्यरत सफाई कर्मियों को मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित किए। 

For Detailed News-

इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष महला के निर्देशानुसार केनको हैल्थकेयर व एमएस सूर्या फार्मास्यूटीकल के सहयोग से हाथ से बनाए हुए उच्च श्रेणी के मास्क एवं सेनीटाईजर बांटे गए है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 के चलते लाॅक डाउन के दौरान लोगों को कोरोना बचाव हेतू जागरूक करने के लिए हैल्प लाईन 0172-2585566 चलाई जा रही है। जो लगातार 24 घण्टें कार्य कर ही है। इसमें पैनल अधिवक्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि समय समय पैनल अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मास्क एवं सेनीटाईजर का वितरण करते समय भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इसके अलावा लोगों को कोविड-19 के खतरे से बचाव एवं सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में भी अवगत करवाते हैं ताकि जरूरतमंद एवं गरीब लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित करते समय पैनल अधिवक्ता पियुष मित्तल, संदीप राम, लविस अरोड़ा, प्रदीप गुप्ता सहित कई प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आॅनलाईन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए स्कूली विद्यार्थी।

पंचकूला 13 मई – जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के चहुंमुखी एवं संर्वागींण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं ताकि बच्चों को घर पर ही इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढने के अवसर प्रदान हो सके। इसके अलावा लाॅकडाउन के दौरान घर में रह रहे बच्चों को तनाव मुक्त करना और समाज में कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने के लिए इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में संदेश देना ही मुख्य ध्येय है। 

For Detailed News-

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि परिषद की ओर से उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार आॅनलाईन इन  प्रतियोगिताओं में 3 से 14 वर्ष तक आयु के विद्यार्थी तीन समूहों में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगितांए लगातार 15 मई तक चलेंगी। इनके लिए स्कूलों मंे सामान्य दिशा निर्देश एवं गाईड लाईन भेजी गई। परिषद द्वारा भेजी गई गाईड लाईन अनुसार ही जिला के विभिन्न स्कूलों में गायन, नृत्य, फैंसी ड्रैस, निबंध, पेपर क्राफ्ट, वेस्ट वस्तुओं का सामान बनाना, कहानी, कविता, आदि प्रतियोगिताओं में लगभग 570 प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 18 मई को घोषित किया जाएगा तथा प्रत्येक गु्रप में तीन तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। इसके अलावा एक सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को 500, 300-300 तथा 100 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएगें। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर अव्वल विद्यार्थियों को मण्डल एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर 3100, 2100 व 1100 रुपए की नकद राशि के साथ 500 रुपए की राशि संात्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार को ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मास्क के लिए कपड़ा प्रदान करते हुए।

पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार को ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मास्क के लिए कपड़ा प्रदान करते हुए।

पंचकूला  13 मई- हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पंचकूला ने कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकांे की सुरक्षा के लिए मास्क उपलब्ध करवाने हेतू 120 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ की ओर से यह खादी का कपड़ा बोर्ड के पदाधिकारियों ने नगराधीश सुशील कुमार को सौंपा। 

For Detailed News-

नगराधीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों सहायता के लिए बोर्ड, कारपोरेशन, निगमों के अलावा विभागों ने भी भरपूर योगदान दिया है। इसके अलावा सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अनुठा कार्य किया है। इसी कड़ी मंे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। इस कपड़े से आईटीआई के विद्यार्थियों एवं अनुदेशकों के माध्यम से डबल लेयर मे मास्क तैयार करवाए जाएगें ताकि जिला के लोगों को आसानी से उपलब्ध करवाए जा सकें। इसके अलावा कुछ कपड़ा जिला के सक्रिय स्वंय सहायता समूहों को भी दिया जाएगा ताकि वे भी अच्छी किस्म के मास्क तैयार कर सकें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22 (1) एवं धारा 23 (1) के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयेाग करते हुए सैक्टर 19, राजीव कालोनी, एवं माजरी कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

पंचकूला 12 मई-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22 (1) एवं धारा 23 (1) के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयेाग करते हुए सैक्टर 19, राजीव कालोनी, एवं माजरी कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को पंचकूला कंटेनमेंट जोन का ओवर आल इंचार्ज बनाया है।जारी आदेशानुसार सैक्टर 19 कंटेनमेंट क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता सत्यवान मोबाईल 9417591241, राजीव कालोनी क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एएसडीई रामकुमार मोबाईल 9988085566 तथा माजरी एरिया में इसी विभाग के कनिष्ठ अभियंता उमेश मोबाईल 9417011269 को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 36038 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

पंचकूला 12 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 36038 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमंे से 30349 मिट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6013 किसानों का गेहंू खरीदा गया है। इन मंडियों में अब तक गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा गया है। पंचकूला के 425, रायपुररानी के 3394 तथा बरवाला के 2191 किसानों का गेहूं खरीदा गया है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने सबसे अधिक 19245 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन ने 16793 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। जिसमें से 14789 मिट्रिक टन गेहूं हैफेड एवं 15560 मिट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयर हाउस कारपोशन द्वारा उठान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष गेहूं का उठान युद्व स्तर पर जारी है ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मण्डी में ला सकें। 

उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिला में किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने बताया कि स्मार्ट फोन से वंचित और आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड ना करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 1921 टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू की है।

पंचकूला 12 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्मार्ट फोन से वंचित और आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड ना करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 1921 टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू की है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्ट फोन नही है और वह केवल साधारण फोन रखता है। अब उसको भी सरकार की ओर से कोविड-19 की जानकारी जो आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो पाएगी। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि एनआईसी की ओर से लोगों में प्रभावी ढंग से कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने के लिए यह टोल फ्री नम्बर शुरू किया गया है। साधारण फोन से जिसके पास अरोग्य सेतू ऐप नही है वो व्यक्ति टोल फ्री न0 1921 पर मिस कॉल कर कोविड-19 की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस नम्बर पर केवल मिस कॉल करने पर वहां से डिस्कनैक्ट होने के बाद फोन करने वाले व्यक्ति को वापिस उसी नम्बर पर फोन आएगा जिसमें उससे स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी ली जाएगी। सम्बंधित नागरिक की प्रतिक्रिया के बाद उसके स्वास्थ्य से सम्बंधित उसके फोन पर अलर्ट मैसेज आएगा। यही नही वह नागरिक जब कोविड-19 के संक्रमित केसों के आसपास होगा तो उसे तुरन्त आरोग्य ऐप की भांति अलर्ट एसएमएस प्राप्त होगा।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि यह सुविधा साधारण फोन रखने वाले लोगों के लिए बनाई गई जोकि पूर्णत्या सुरक्षित है। इसका उद्ेश्य कोविड-19 के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। साथ ही साथ सरकार की समय-समय पर आने वाली गाईडलाईन की जानकारी भी आमजन को मिलती रहेगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नगराधीश सुशील कुमार।

आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नगराधीश सुशील कुमार।

पंचकूला  12 मई-  कोरोना से लड़ने, इम्युनिटी बढाने एवं जिला के नागरिकों को जागरूक करने के लिए आयुष विभाग ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान शुरू किया है। इस अभियान का शुभारम्भ नगराधीश सुशील कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर पब्लिसिटी वाहन को रवाना किया। यह प्रचार अभियान लगातार 23 मई तक जारी रहेगा। 

For Detailed News-

नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिला के प्रत्येक गांव के साथ नगर निगम क्षेत्र को कवर करेगा जिसमें प्रतिदिन 12 से 15 गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूकर एवं सचेत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 मई तक नगर निगम के सभी सैक्टरों के अलावा देवीनगर, फतेहपुर, महेशपुर, अभयपुर, बुढनपुर, ख़डक मंगोली, भैंसा टीबा, एमडीसी, सकेतड़ी आदि में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके बाद 16 मई को इशर नगर नजदीक सीआरपीएफ, दमदमा, पाटन, भोडिया, धतोगड़ा, कजियाना, जनौली, नौलटा, भवाना, 18 मई को ककराला, बागवाली, बागवाला, ठरवा, जासपुर, मौली, नटवाल, टोडा गांवों में प्रचार प्रसार किया जाएगा।   

 https://propertyliquid.com/

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि  प्रचार अभियान के लिए एएमओ डा. अजय को ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है जो लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है।  

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि  प्रचार अभियान के लिए एएमओ डा. अजय को ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है जो लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!