पंचकूला 28 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4453 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4298 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 106 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है जो फरीदाबाद में दाखिल है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-28 15:03:572020-05-28 15:04:01उपायुक्त- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4453 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि अब कार्यकर्ताओं की डयूटी इंदिरा कालोनी में लगाई गई है। सभी कार्यकर्ता इंसीडेंट कमाण्डर वीरेन्द्र पूनिया के सहयोग से लोगों को घर घर जाकर कोरोना के प्रति जागरूक करने के अलावा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसके साथ ही लोगों को साबुन एवं मास्क बांटने का भी कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, स्वंय सेवक चन्द्रपाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-28 14:55:102020-05-28 14:55:16रैडक्रास की ओर से इंदिरा कालोनी में साबुन व मास्क वितरित करते हुए कार्यकर्ता।
पंचकूला 28 मई- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार, के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधी का वितरण किया जा रहा है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी,डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग पंचकूला द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी आयुर्वेदिक औषधि का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आयुष विंग, सिविल डाॅ0 यामिनी गुप्ता पंचकर्म विषेषज्ञ ने एम्बुलेंस के ड्राईवर एवं कर्मचारियों (कोविड योद्धा) को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण किया गया है। इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसमें हरीष थैरापिस्ट, आयुष विंग, सिविल अस्पताल, सैक्टर-6, ने भी भरपूर सहयोग किया।
इसके अलावा चिकित्सक, एस0डी0एच0 कालका, द्वारा आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक औषधि की 6000 वायल विष्वजीत, चिकित्सा अधिकारी को सौपी और उनहोने अपने क्षेत्र की सभी आशा और एएनएम वकर्स के द्वारा अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेटर, कालका में आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक औषधि की 6000 वायल वितरित की गई। वितरित वायल से लगभग 24000 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-28 14:45:412020-05-28 14:45:45आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को इम्यूनिटी बुस्ट औषधियां वितरित करते हुए।
पंचकूला 28 मई- जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियांे बारे अनुमोदित कर दिए गए है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तहसील पंचकूला के वर्ष 2019-20 द्वितीय श्रेणी के कलैक्टर रेट में बाजारी कीमत में दृष्टिगत 28 स्थानों के कलैक्टर रेटों में दूसरे चरण तथा ड्राफ्ट रेट पंचकूला डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है। इनमें सब तहसील बरवाला के लिए ड्राफ्ट कलैक्टर रेट में गांव बागवाली, भगवानपुर, भरैली, फतेहपुर विरान, कामी, रायपुर, सुन्दरपुर, संगराना, सुखदर्शनपुर-8 गांवों में कृषि भूमि के कलैक्टर रेट मे 5 प्रतिशत की कमी की जानी प्रस्तावित बारे 25 मार्च तक सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई थी। इसके अलावा एनएच के साथ लगने के कारण रिहावड़ गावं की भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियों के कारण 11 प्रतिशत एवं बटवाल, ढंढारडू की कृषि भूमि में 11 प्रतिशत बढौतरी तथा जीतपुर मौली की कृषि भूमि की 5 प्रतिशत बढौतरी प्रस्तावित बारे सुझाव एवं आपतियां मांगी गई। निश्चित तिथि तक मुल्यांकन कमेटी के पास कोई भी सुझाव एवं आपत्तियां नही आई। लेकिन इसी दौरान कोविड 19 के प्रभाव के कारण लाॅकडाउन लग गया। अब यह प्रक्रिया पूरी करके कलैक्टर जिला मूल्यांकन कमेटी की ओर से अनुमोदित कर दिए गए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-28 14:30:502020-05-28 14:35:07पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियांे बारे अनुमोदित कर दिए गए है।
ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के सभी स्कूलों के हैड टीचर्स के साथ मीटिंग कर आनलाइन शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रोहिला ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान शिक्षा क्षेत्र में बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार व विभाग द्वारा जारी किए निर्देश अनुसार आनलाइन कक्षा के माध्यम से सभी को उनके विषय व कक्षा अनुसार पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा रहा है।
जिला अधिकारी ने मीटिंग के माध्यम से सभी स्कूलों के मुखिया से व्हटसएप्प व टीवी चैनल के माध्यम से दिए जाने वाले सभी कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक बच्चों को ग्रुप से जोडने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के रख-रखाव, एचआरएमएस अपडेट का कार्य, एसएमसी बैठक व मिड डे मील संबंधी कार्यो को सुचारू करने बारे निर्देश दिए। इस मौके पर रायपुररानी ब्लाक शिक्षा अधिकारी डा. कुलभूषण शर्मा सहित सभी स्कूलों के हैड टीचर मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 17:56:412020-05-27 17:56:46जिला शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के सभी स्कूलों के आनलाइन शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा की।
पंकचूला 27 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए व बच्चों तथा बुजुर्गों पर पडने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतू गेहूं की कटाई करने के बाद शेष बचे हुए अवशेषों को जलाने पर हरियाणा सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया हुआ है।
उपायुक्त ने बताया कि फसल काटने के बाद फानों में आग न लगाएं किसान फसल काटने के बाद फाना प्रबन्धन के लिए सरकार ने स्कीमें चलाई हुई हैं। इन स्कीमों का जिला के किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से किसानो से अपील की है कि गेहूं के अवशेषों को जलाने से न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। अत अपने खेतों में अवशेष न जलाएं।
उपायुक्त ने बताया कि फसल काटने के बाद फानों में आग न लगाएं किसान फसल काटने के बाद फाना प्रबन्धन के लिए सरकार ने स्कीमें चलाई हुई हैं। इन स्कीमों का जिला के किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से किसानो से अपील की है कि गेहूं के अवशेषों को जलाने से न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। अत अपने खेतों में अवशेष न जलाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 16:58:052020-05-27 16:58:11उपायुक्त – कटाई करने के बाद शेष बचे हुए अवशेषों को जलाने पर हरियाणा सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया हुआ है।
पंचकूला 27 मई- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्मैम स्कीम वर्ष 2020-21 के अंतर्गत हरियाणा में 1000 धान की सीधी बिजाई मशीन, 50 न्यूमैटिक प्लांटर (ट्रैक्टर चालित ), 500 मल्टी क्रॉप प्लांटर (मेज) तथा 100 पैडी ट्रांसप्लांटर (4 पंक्ति से 8 पंकित) कृषि यंत्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इच्छुक किसान इन कृषि उपकरणों का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर 30 जून तक मशीन का खरीद बिल तथा ई-वे बिल अपलोड कर सकते है। मशीन उन्ही निर्माताओं से खरीदी जा सकती है जिनकी मशीन भारत सरकार के अधिकृत संस्थान से पास की हो और उसका मशीन क्रमांक, निर्माण वर्ष, साईज व मॉडल बिल पर अंकित हो, वही बिल सब्सिडी के लिए मान्य होगें ।
उपायुक्त ने बताया कि यदि मशीन किसी अधिकृत डीलर के माध्यम से खरीदी जाती है। तो डीलर बिल निर्माता के अधिकृत अधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करते समय जमीन का विवरण, बैंक खाता, पैन न0, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आर0 सी0 (इसी जिले की) अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का विवरण ध्यानपूर्वक भरें। यह सभी दस्तावेज भौतिक सत्यापन के समय किसान को विभाग को जमा करवाने होगें। यदि किसी भी दस्तावेज में भौतिक सत्यापन के समय कमी पाई जाती है तो सब्सिडी का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है उन किसानों के पास ट्रैक्टर व इससे संबधित अन्य यंत्र है तो वे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 16:51:552020-05-27 16:51:58कृषि यंत्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
पंचकूला 27 मई- ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत खण्ड मोरनी के स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं ने कोरोना महामारीे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के अलावा स्वंय बनाए हुए मास्क एवं सेनीटाईजर उचित दर पर उपलब्ध करवाए। समूह की महिलाओं ने मोरनी के मैन बाजार में सेनीटाईजर बिक्री का स्टाल लगाकर लोगों को कोरोना बचाव के लिए सचेत एवं जागरूक किया।
आजिविका मिशन के इस स्टाल का उदघाटन तहसीलदार कालका वीरेन्द्र गिल ने किया और लोगों को आजिविका मिशन से जुड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आजिविका मिशन वास्तव में महिलाओं को विशेषकर आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है। इससे जुड़ी हुई महिलाएं अपने पैरों पर खडी हो रही है और अपने घरेलू खर्च आसानी से निकाल रही है। स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अपने स्तर पर घरों में मास्क एवं सेनीटाईजर बनाने का कार्य कर रही है। जो मार्केट में सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को बैंक के माध्यम से कम रेट पर ़ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है जिसका भुगतान आसानी किश्तों में किया जा सकता है। इस प्रकार मोरनी क्षेत्र की महिलाओं के लिए आजिविका मिशन बहुत ही कारगर एवं लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने खण्ड की अन्य महिलाओं को भी समूह से जुडने का अनुरोध करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वंय सहायता समूहों में शामिल होकर आजिविका मिशन योजना का लाभ उठाएं और पूर्ण रूप से स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनें।
इस मौके पर महिला प्रोफेशनल आरूषी, खण्ड की महिला प्रधान मधु शर्मा, पीएनबी बैंक मैनेजर अनिल गुप्ता, नीलम राणा, संतोष शर्मा, ब्लाॅक कोर्डिनेटर पूनम सहित समूहों से जुड़ी हुई कई महिलाएं मौजूद रही।
पंचकूला 27 मई- जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राईवेट स्टेट पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संबधित प्रतिष्ठान में 1 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के बीच शिक्षुता पूर्ण कर चुके शिक्षुओं की परीक्षा संबधी सभी कार्य पहले की तरह ही अपने कार्यालय प्रतिष्ठान स्तर पर करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस तिथि के सभी शिक्षुओं को 110वीं शिक्षुता परीक्षा में शामिल किया गया है और इस परीक्षा के फार्म 31 मई 2020 तक भरवा सकते है। परीक्षा फार्म का लिंक शिक्षुता पोर्टल पर उपलब्ध है। इसलिए जिला के सभी कार्यालय एवं प्रतिष्ठान शिक्षुओं को शिक्षुता फार्म अनुमोदित करने एवं सैशनल अंक लगाकर पोर्टल पर अपलोड करें।
उपायुक्त ने बताया कि प्रतिष्ठान से संबधित शिक्षुओं के प्रैक्टिल विषय के पेपर जिनके अधिकतम अंक 300 व न्यूनतम अंक 180 पहले की तरह अपने प्रतिष्ठान एवं कार्यालय स्तर पर 29 मई 2020 से पूर्व अवश्य लें लें। पेपर लेने के बाद अवार्ड रोल की एक प्रति सहित प्रैक्टिकल विषयों के अंक सहित अपलोड करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी प्रतिष्ठान को किसी तरह की दिक्कत पेश आती है तो प्राचार्य कम सहायक अप्रेंटिशिप एडवाईजर राजकीय औद्योगिक संस्थान पंचकूला के दूरभाष न 9467130919 व 9467935622 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 16:38:402020-05-27 16:38:43जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राईवेट स्टेट पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संबधित प्रतिष्ठान में 1 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के बीच शिक्षुता पूर्ण कर चुके शिक्षुओं की परीक्षा संबधी सभी कार्य पहले की तरह ही अपने कार्यालय प्रतिष्ठान स्तर पर करना सुनिश्चित करें।
उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड मीटर रींिडंग के आधार पर बिलों में किया जाएगा सुधार।
पंचकूला, 27 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के लिए ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा शुरू की है। बिजली बिल में मीटर रींिडंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता आॅनलाईन माध्यम से सही मीटर रीडिंग प्रदान करके बिल ठीक करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यह सुविधा घरेलू, गैर-घरेलू और एलटी औद्योगिक श्रेणियों (अधिकतम 20 किलोवाट तक लोड) के उपभोक्ताओं के लिए लागू है। इसके लिए उपभोक्ता निगमों की वेबसाईट ूूूण्नीइअदण्वतहण्पद या ूूूण्कीइअदण्वतहण्पद पर जाकर ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा को उपयोग कर सकते हैंे। इस सुविधा के उपयोग बारे सारी जानकारी भी निगमों की वेबसाईटों पर उपलब्घ है।
42 शहरों मंे शुरु होगी ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा
उन्होंने विस्तार से जानकारी देते बताया कि शुरुआत में यह सुविधा प्रदेश के 42 शहरों में शुरु की जा रही है। जिसमें उत्तर हरियाणा के अधीन पंचकूला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, कैथल, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, शाहबाद, बहादुरगढ़, कालका, पिंजौर, चीका, गोहाणा, घरौंडा, पेहवा, थानेसर, गन्नौर और समालखा शहर शामिल हैं। वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंर्तगत गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, हिसार, रेवाड़ी, भिवानी, चरखीदादरी, पलवल, डबवाली, बरवाला, एलनाबाद, टोहाना, हांसी, नरवाना, नारनौल, होडल, बावानी खेड़ा, सिवानी और लौहारु शहर शामिल हैं।
गौरतलब है, बीते दो माह में लाॅकडाउन होने की वजह से कई उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग नहीं हो पाई, उन्हें औसत के आधार पर ही बिजली बिल जारी किए गए हैं। वे उपभोक्ता भी इस सुविधा का उपयोग करके अपने बिलों को वास्तविक रीडिंग के अनुसार ठीक करवा पाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 15:50:202020-05-27 15:50:24उपभोक्ता अपने बिजली मीटर की सही रीडिंग कर पाएंगे वेबसाईट पर अपडेट