Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

दुकानों का समय बढ़ाने पर विचार करें प्रशासन : गुप्ता

पंचकुला 2 जून  

विधानसभा अध्यक्ष ने जिला अधिकारियों के साथ की बैठक


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा के कॉन्फ्रेंस हॉल में पंचकूला जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और लॉकडाउन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला उपायुक्त से कहा कि शहर में दुकानें बंद करने का समय शाम 6 बजे से बढ़ाकर रात 8 बजे तक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।

For Detailed News-


बता दें कि ज्ञानचंद गुप्ता ने इससे पहले जिला प्रशासन के साथ 21 नवंबर 2019 को भी बैठक की थी। मंगलवार को पिछली बैठक और इस अवधि में आयोजित जनता दरबारों में तय किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने पिछली बैठक में तय किए गए कार्यों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। प्रशासन की अगली समीक्षा बैठक 9 जून को होगी।


ज्ञानचंद गुप्ता ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कोरोना संक्रमण के चलते अनलॉक-1 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों पर दो से ज्यादा लोग न बैठें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग हेलमेट पहन कर ही दोपहिया वाहन पर सवार हों।

https://propertyliquid.com/


गुप्ता ने कहा कि शहर में नशाखोरी में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जिला उपायुक्त को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए दुकानों का समय बढ़ाने पर भी विचार करना चाहिए। दुकान बंद करने का समय फिलहाल शाम 6 बजे तक है, गुप्ता ने सुझाव दिया है कि इसे 8 बजे तक करने का रास्ता निकालना चाहिए।

गलत जानकारी देने वाले अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अधिकारियों से शहर के पार्कों में लगाए गए झूलों की जानकारी ले रहे थे। नगर निगम की ओर से बताया कि शहर के सभी पार्कों में झूले लग चुके हैं। विस अध्यक्ष ने अपने सूत्रों से पता लगाया तो जानकारी मिली कि सभी पार्कों की बजाए मात्र 3 पार्कों में ही झूले लगे हैं। उन्होंने गलत जानकारी देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4906 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 2 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4906 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4844 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 4 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जो ठीक होकर घर चले गए।   

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला के 815 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है   विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45387 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।  उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि राजीव कालोनी, सैक्टर 2, 19, 20, 21, 10, माजरी, राजीव कालोनी व बागवाली में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सक्रिय निगरानी की जा रही है।  उन्होंने बताया कि सैक्टर 20 में 47 व कैलाश हाईट कालका में 3436 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करके 111 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 31 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4578 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 126 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है ।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा अब तक 385 इंटरनेशनल व्यक्तियों को भी कवारांटाइन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45405 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में चार लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। इसके अलावा राजीव कालोनी 11437 सैक्टर 19 में 853, बागवाली में 1445, सैक्टर 21 में 493, सैक्टर 10 में 283 तथा माजरी में 929 तथा कालका में 703 लोगो की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की गई है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने आदेश जारी सैक्टर 20 जी एच एस 51 निवासी सतीश गोयल के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मिलन कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी सैक्टर 20 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 1 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी सैक्टर 20 जी एच एस 51 निवासी सतीश गोयल के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मिलन कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी सैक्टर 20 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।

For Detailed News-

उपायुक्त के जारी आदेशानुसार एमपी शर्मा कंटेनमेंट जोन का ओवर आल इंचार्ज होंगे । सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

किसानों को ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना को अपनाना चाहिए।

पंचकूला  1 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसान धान की फसल लगाने की बजाए भूजल संरक्षण के लिए मक्का, तिलहन, दलहन इत्यादि फसलों को लगाएं ताकि लोगों को  भविष्य में स्वच्छ पेयजल की किल्लत से न जूझना पड़े। इसलिए किसानों को ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना को अपनाना  चाहिए। यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है और सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।  उपायुक्त ने बताया कि किसानों को स्वैच्छा सेे धान की फसल को त्यागकर दूसरी मकका, दलहनी व तलहनी फसलों की पैदावार करके 7000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा है,  उन क्षेत्रों में यह योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना से वातावरण के संतुलन व पेयजल के साथ सिंचाई हेतु भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। 

उन्होंने कहा कि पानी का कुशल प्रबंधन ही आने वाली फसलों को पानी युक्त भूमि विरासत में दे पाए, इसके लिए कम पानी में फसलों को लेना सबसे बड़ी पहल है। इसके लिए फव्वारा, टपका सिंचाई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में पानी का संकट और न गहराए, इसलिए किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना को अपनाना चाहिए और स्वेच्छा से जल बचाने की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि यह जिन क्षेत्रों में भूजल स्तर 40 मीटर व उससे अधिक है, वहां के किसानों को पचास प्रतिशत वैकल्पिक फसलें लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसान मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां व फल की खेती लगा सके। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक फसल उगाने पर ड्रिप सिंचाई के अंतर्गत 85 प्रतिशत अनुदान राशि की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि धान की जगह मक्का, बाजरा, कपास व दाल उगाने पर फसल का बीमा भी सरकारी खर्च पर किया जाएगा और न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर सरकारी खरीद   भी सुनिश्चित की जाएगी।   

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

इंसीडेंट कमाण्डर वीरेन्द्र पूनिया बुढनपुर में लोगों को मास्क, साबुन बांटते हुए।

पंचकूला  1 जून- जिला  रेडक्रास समिति जिला शाखा पंचकूला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में गावं बुढ़नपुर में 3600 साबुन व 3600 मास्क वितरित किये गए । 

For Detailed News-

इस बारे जानकारी देते हुए सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब से लाॅकडाउन लगा है तब से लेकर लगातार रैडक्रास समिति के स्वैच्छिक कार्यकर्ता लोगों को अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि रैडक्रास अपने उद्वेश्य अनुसार जिला के लोगों की हरसम्भव मदद के लिए तत्पर है तथा नियमित रूप से जरूरतमंद एवं गरीब लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है। 

उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को सेनीटाईजर एवं मास्क बांटने का कार्य किया तथा उन्हें अपने गतंव्य स्थल तक पहंुचाने में भी सक्रिय योगदान किया। इसके अलावा लाॅकडाउन में जरूरतमंद एवं दिहाडीदार मजदूरों व गरीबों को जनसहयोग से सूखा राशन बांटने का कार्य किया गया। इसी कड़ी में अब लोगों को मास्क, सेनीटाईजर, साबुन आदि बांटने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि इस कार्य में इंसिडेंट कमांडेंट वीरेंदर पुनिया पूरा सहयोग कर रहे हैं तथा  घर घर जाकर लोगों को कोरोना मुक्त उपकरण बांट रहे है। इसके अलावा लोगो को कोरोना के प्रति एवं साफ सफाई बारे भी जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि विशेषकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी विशेष रूप से सचेत किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव सविता अग्रवाल, रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, स्टाफ व स्वयंसेवक चन्दरपाल व अन्य स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रंबधक रविन्द्र पाठक को रेलवे स्टेशन चण्डीगढ में रेलगाडियों में जाने वाले यात्रियों की घरेलु यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।

पंचकूला 31 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर एक जून से कोविड 19 के आउटब्रेक के दौरान एसडीएम कालका राकेश संधु को रेलवे स्टेशन कालका व हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रंबधक रविन्द्र पाठक को रेलवे स्टेशन चण्डीगढ में रेलगाडियों में जाने वाले यात्रियों की घरेलु यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य टीमों का गठन करेंगी, जो रेलगाड़ियों में जाने वाले यात्रियों की रेगूलर मैडिकल स्क्रीनिंग करेंगी। दोनों नोडल अधिकारी सिविल सर्जन के सहयोग से वर्तमान में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगें।


जारी आदेशानुसार यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे प्रभारियों से टिकेट प्रोवाईड करवाएगें। इसके अलावा सभी यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले उनके फोन में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने के लिए एडवाईज करेगें। रेलवे प्रभारी कालका व चण्डीगढ रेलवे स्टेशन को संक्रमण से मुक्त करने के लिए नियमित रूप से सेनीटाईज करना तथा पर्याप्त संख्या में यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर सेनीटाईजर एवं साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगें।


रेलवे प्रभारियों के लिए जारी दिशा निर्देश-


उपायुक्त द्वारा जारी इन आदेशों के अतिरिक्त केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार रेलवे प्रभारी हरियाणा के सभी रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पर्याप्त सख्ंया में स्क्रीनिंग काउंटर स्थापित करेंगें। स्क्रीनिंग क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने का उचित प्रबंध करने के अलावा केवल टिकेट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर आना की अनुमति देंगे ताकि अनावश्य रूप से भीड़ एकत्र न हो सके। बिना कोरोना लक्षण वाले यात्रीे ही रेलगाड़ी में जा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे रेलगाड़ी में जाने की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com/


रेलवे प्रभारी पर्याप्त संख्या में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध करवाएगें ओर प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार किट सुनिश्चित करेंगें। यात्रा के दौरान सभी यात्री मास्क का प्रयोग करेंगेें तथा रेस्पाईरेटरी एण्ड इन्वायरमेंटल हाईजिन का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन पर आधा घण्टा पूर्व पहंुचना सुनिश्चित करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पंचकूला : पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद की

पंचकूला :

मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गस्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है ।

For Detailed News-

इन्ही दिशा निर्देशो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 7 पंचकुला की टीम गस्त के दौरान मार्किट सैक्टर 7 के नजदीक मौजूद थी । तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चण्डीगढ़ की तरफ से एक कार मे अवैध शराब भरकर लाई जा रही है ।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हाउसिंग बोर्ड नाके पर पहुँच गई । इसी दौरान एक कार चंडीगढ़ की तरफ से आती दिखाई दी । कार को रूकवाकर शक के आधार पर चैक किया गया तो कार की डिक्की मे से 24 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई । कार चालक से पूछताछ करने पर आरोपी कार चालक की पहचान बलजीत पुत्र सतपाल वासी गाँव धमतान ज़िला जींद के रूप में हुई । पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर आरोपी कार चालक बलजीत के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 5 पंचकुला में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पंचकूला पुलिस का लॉकडाउन बुलेटिन

पंचकूला:

जिला पंचकुला मे 740 पुलिस कर्मचारी नाकों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है    

For Detailed News-

लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला में 60 पुलिस नाकें लगाए गए है, जिनमें 37अन्तरराज्यीय तथा 23अन्तरजिला है         

नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 31.05.2020 को 674 वाहनों को चैक किया गया  

दिनांक 31.05.2020 को पुलिस द्वारा 26 क्वारंटाइन किए गए लोगों को चैक किया गया        

         https://propertyliquid.com/

प्रशासन द्वारा बनाए गए शैल्टर होम मे 03 लोगों को पहुंचाया गया         

पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों की व्यवस्था की गई है       

  लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ 149 अभियोग अंकित किए गए है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 31 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4578 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 126 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है ।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा अब तक 385 इंटरनेशनल व्यक्तियों को भी कवारांटाइन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45405 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में चार लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। इसके अलावा राजीव कालोनी 11437 सैक्टर 19 में 853, बागवाली में 1445, सैक्टर 21 में 493, सैक्टर 10 में 283 तथा माजरी में 929 तथा कालका में 703 लोगो की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की गई है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!