Posts

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

गंाव टागरा कलीराम कालका क्षेत्र कंटेनमेंट-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 16 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर कालका के गांव कलीराम टागरा नजदीक गुगामेड़ी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र व साथ लगती गली के खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा। इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड कालका के मकान न0 206 से 208 तक 220 से 222 व इसके साथ लगती गली व खुला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में रहेगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम कालका राकेश संधु ऑल ओवर इंचार्ज होंगे तथा तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पशुपालन विभाग के उपनिदेशक इस क्षेत्र में पशुओं के लिए चारे का प्रबंध करेंगे।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाए बारे जानकारी -सम्प्रीत कौर

एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाए बारे जानकारी -सम्प्रीत कौर

For Detailed News-

पंचकूला 16 जून- जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार रायपुर रानी गांव में आयोजित वर्चुयल कानूनी जागरूकता शिविर में जानकारी देने के अलावा रेहड़ी फडी वालों कोें बेहतर किस्म के होम मेड मास्क वितरित किए।


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों, एनजीटी एवं कोविड-19 पर वर्चुयल जागरूकता शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा सीनियिर सैकेण्डरी स्कूल बिटना पिंजौर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से व्हाटसअप के माध्यम से बातचीत की। इसमें 94 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इसके अलावा हालसा द्वारा निर्मित वीडियो, ई पुस्तक व अन्य विषयों पर जागरूकता सामग्री सांझा की गई।

https://propertyliquid.com/


नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के सहयोग से चाइल्ड सेक्स अब्यूज एंड बच्चो के प्रोटेक्शन के लिए क्रियान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने पैनल अधिवक्ता गौरी यादव ने 189 स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला 16 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में कोरोना के चलते आवश्यक सेवाओं एवं सुविधाओं बारे विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।।

For Detailed News-


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर मेें कई स्थानों पर खुले में शराब पीने का मामला संज्ञान में आता है। इसलिए अधिकारी इस पर त्वरित कार्यवाई करें। पुलिस विशेषकर सैक्टर 5, 14, 16 आदि खाने के स्थानो की चैकिंग करें। कोई भी फूड प्वंाईट गाड़ियों में खाने के सामान सप्लाई करते पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी में थोक व्यापारियों का समय निर्धारित किया जाए। इसके बाद अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि थोक व्यापारियों की बिक्री बंद होने के बाद सब्जी मण्डी व मण्डी के बाहर में कोई भी खुदरा व्यापारी न बैठे। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना के बढते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रेहड़ी वालों को भी एक स्थान पर खड़े होकर सब्जी व फल नहीं बेचना चाहिए। रेहड़ी वाले चलते फिरते सब्जी व फल बेचेें, अधिकारी यह सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि मैरिज पैलेस, बैंकेटहाल व होटलों में समारोह के दौरान कोरोना के चलते अनुमति से ज्यादा व्यक्तियों को एकत्र न होने दिया जाए। इसके लिए उनके मालिकों को वीडियोग्राफी करवाने, मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने व सेनीटाईजर आदि का उपयोग करते हुए सभी गृह मंत्रालय की सभी गाईडलाईनों का सख्ती से पालना अनिवार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि एक ही समय में इन स्थानों पर कई पार्टियों के कार्यक्रम आयोजित न हों ताकि इन स्थलों पर एक बार में अधिक भीड़ न एकत्र न हो सके।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर में बाहर से आने लोगों के कारण कोरोना पोजिटीव के मामले बढ रहे हैं। इसलिए यात्रा करके आने वालों पर पूरी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के सहयोग से ऐसे व्यक्तियों की हिस्ट्री तैयार की जाए और कोरोना टैस्टिंग भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पंचकूला शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेवारी समझे और ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तुरन्त जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवश्य दें। उन्होंने सिविल सर्जन से कोविड के मामले में विस्तार से रिपोर्ट भी ली।


श्री गुप्ता ने कहा कि घरों में आईसोलेशन किए गए व्यक्तियों पर भी पूरी निगरानी रखी जाए ताकि कोई भी आईसोलेट व्यक्ति बाहर न निकल सके। उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवैध कब्जों को हटाने, डब्ल व ट्रिप्पल राईडिंग पर अंकुश लगाने, सैक्टर 20, बुढनपुर आदि स्थानों पर खडी रेहडी वालों के खिलाफ कार्यवाई करने तथा उनकी कोरोना टैस्टिंग करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों से कहा कि जिन वैण्डर को स्थान अलाट किए गए हैं वे उन्हीं स्थानों पर खडा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वैण्डरों के लिए ओर स्थान अलाट करने को भी कहा।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि रेस्टोंरेंट व अन्य फूड प्वांईट को उनके परिसर के बाहर खाने की चीजे व अन्य सामान सप्लाई न करने के आदेश जारी किए जाएगें। उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को प्रोपर्टी ट्रासंफर के मामले में कोविड टैस्ट रिपोर्ट कागज प्रस्तुत किए बिना बायोमिट्रिक हाजिरी नहीं लगवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर में अवैध कब्जे हटाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हाण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा, नगराधीश सुशील कुमार, संयुक्त निदेशक नगर निगम संयम गर्ग, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता वृद्धाश्रम के कार्य का शुभारम्भ करते हुए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता वृद्धाश्रम के कार्य का शुभारम्भ करते हुए।

पंचकूला 16 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लोगो को शीघ्र ही एक ओर शानदार तोहफा मिलने जा रहा है। यह स्थल विशेषकर वृद्ध नागरिकों के रहने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त आरामदायक होगा।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 27 में बनने वाले वृद्व आश्रम के भवन के कार्य का शुभारम्भ करने के बाद अधिकारियो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने नारियल तोड़कर इस भवन के कार्य का श्रीगणेश किया और इसके लिए निगम के अधिकारियों को निश्चित समय अवधि में पूरा करने और उच्च क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम की ओर तैयार किए गए नक्शे का बारिकी से अवलोकन किया। यह भवन दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लगभग 11 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस सात मंजिला भवन के बन जाने से पंचकूला के बुजुर्गो को बेहतरीन स्थान मिलेगा। इसके साथ जिला में मुख्यमंत्री की एक ओर घोषणा भी पूरी हो जाएगी। उन्हांेने कहा कि सरकार ने जिला में अधिकांश घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया है शेष घोषणाएं भी पूरी की जा रही है।


श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 0.888 एकड़ भूखण्ड पर तैयार होने वाले इस वृद्धाश्रम में सीनियर सिटीजन को रहने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त होगा। इसके बेसमेंट में गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी तथा ग्राउंण्ड फ्लोर पर चिकित्सकों के कमरे, डाईनिंग एरिया, रसोईघर के अलावा प्रतिक्षा कक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम मंजिल में कमरे व जिम की भी सुविधा होगी, जिसमें बुजुर्ग नियमित रूप से व्यायाम भी कर सकेंगें। इस प्रकार इस स्थल में बुजुर्गो के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा तथा सभी प्रकार की मनोरंजन की सुविधाएं भी बुजुर्गो को मिलेंगी ताकि बुजुर्गो को अकेलेपन का एहसास न हो सके।


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 80 कमरों से युक्त इस वृद्धाश्रम में 160 बुजुर्गो के रहने की व्यवस्था होगी और उनके लिए आर ओ का शुद्व पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा 10 कमरे ऐसे बनाए जाएगें जिसमें दम्पति भी रह सकते है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त महाबीर सिंह, संयुक्त निदेशक संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, एसडीई हरविन्द्र, के एस कटारिया, मदन सिंह, नवदीप सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अमित गुप्ता सहित कई अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

कोरोना संक्रमित के संपर्क में पंचकूला ई दिशा की कर्मचारी, काम रहा जारी

पंचकूला:

शहर में कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही उनके संपर्क में आने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। रायपुररानी का एक व्यक्ति रविवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके संपर्क में ई दिशा में काम करने वाली एक कर्मचारी आई थी।

For Detailed News-

इस कर्मचारी को जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन नहीं किया गया और वह लगातार अपनी डियूटी पर आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रायपुररानी के जसवीर की रविवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जसबीर सिंह 9 जून को ई दिशा में अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने आया था। इस व्यक्ति ने ई दिशा एक महिला कर्मचारी से अपने डीएल संबंधित कागजी कार्रवाई करवाई थी। काफी देर तक जसबीर सिंह ई दिशा में रुका था और कुछ लोगों से भी यहां पर मिला था।

https://propertyliquid.com/

जसबीर सिंह के कोरोना पुष्टि होने के बाद भी ई दिशा को सोमवार को सेनिटाइज नहीं करवाया गया और यह महिला कर्मचारी भी अपने काम पर लगी हुई थी। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार जब किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है, तो उसे तुरंत होम क्वारंटाइन करना चाहिए, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही से कई लोगों को कोरोना होने का संकट पैदा हो गया है। मामले में एसडीएम धीरज चहल से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला आज शाम को ही मेरे संज्ञान में आया है और महिला कर्मचारी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस 2020 के उपलक्ष्य पर योगा प्रोटोकाॅल एवं कोरोना के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए लोगो को आनॅलाईन योगा करवाए जा रहे है।

पंचकूला 14 जून- महानिदेशक आयुष विभाग, अतुल कुमार के आदेशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस 2020 के उपलक्ष्य पर योगा प्रोटोकाॅल एवं कोरोना के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए लोगो को आनॅलाईन योगा करवाए जा रहे है।

For Detailed News-

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा अध्यक्षता मे योग विशेषज्ञ रितू मित्तल, द्वारा आयुष विभाग, का लाइव फेस बुक पेज बनाया गया है https://www.facebook.com/113644623718189/posts/113967843685867/?sfnsn=wiwspmo&extid=j0fMMYfNSMbsEW10 जिस पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के उपलक्ष्य में 15 से 21 जून 2020 तक प्रति दिन प्रातः 6ः00 से 6ः45 बजे योगा प्रोटोकाॅल में कपालभारती, अलोमविलोम, भ्रामरी प्राणायम, शीतली प्राणायम ,ऊँ उचारन, मंत्र उचारन, आसन-ताड़ासन, अर्धचक्रासन त्रिकोणासन आदि का योगाभ्यास करवाया जाएगा ताकि जनसाधारण को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सहायता मिल सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि योग विशेषज्ञ रितू मित्तल एवं योग प्रशिक्षक अंजलि कौशिक द्वारा पिरामिड हालॅ सैक्टर-3 में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए लोगो को योगाभ्यास करवाया गया। योग प्रशिक्षक प्रदीप कुमार द्वारा जी0ए0डी0-कम-पंचकर्मा केन्द्र में आने वाले रोगियों को योगाभ्यास करवाया गया तथा महामारी के सक्रमंण से बचने के लिए प्रतिदिन योगा करने सोशल डिस्टन्सिग, फेस मास्क पहनने, स्वच्छता एवं पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया गया।

योग विशेषज्ञ रितू मित्तल, द्वारा सिविल हस्पताल, में भर्ती महामारी से संक्रमित रोगियो ंको प्रति दिन प्रातः 7ः00 से 7ः40 बजे तक आॅनलाइन के माध्यम से योगाभ्यास करवायाजा रहा है जिससे रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी एवं रोगियों को सक्रमंण से निजात पाने मे सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 6644 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 14 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 6644 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 6377 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 163 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 52 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 26 व्यक्ति ठीक हो गए। शेष व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कालका की देवीशंकर कॉलोनी तिपरा व बसंत विहार गली में तथा रायपुररानी में पॉजिटिव मामले पाए जाने पर कोंटेनमें जोन व बनाए गए है तरह बफर जिन भी बनाए गए है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1213 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। आईस फैक्ट्री में 1591 स्क्रीनिंग व 7 नमूने लिए गए। इसके अलावा फै्रण्डस कालोनी में 874 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में दो, पार्क रायल में 15 व्यक्तियों को क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 12 ए में 990 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा 26 नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए। इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि मधावाला में 44 की स्क्रीनिंग एवम् 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। सेक्टर 17 में 285, सेक्टर 16 में 263, सेक्टर 6 के 260 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 79में 203, अभयपुर में 903, सेक्टर 8 में 585, सेक्टर 21 में 425, ग्रुप हाउसिंग 1 टॉवर एफ में 92, चक्रवर्ती नर्सिंग होम में 454 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 48352 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


Watch This Video Till End….


Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी बीआरएस डैंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को कोविड केयर सैंटर के लिए कार्य हेतू नोटिफाईड कर दिया है।

For Detailed News-

पंचकूला 14 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी बीआरएस डैंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को कोविड केयर सैंटर के लिए कार्य हेतू नोटिफाईड कर दिया है। इस कोविड केयर केन्द्र में दिन प्रतिदिन बिजली, पानी, सिवरेज जैसी आवश्यक सेवाओं सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। इस केन्द्र में लोजिस्टिक एरेजंमेंट के लिए पंचायत सचिव सुलतानपुर योगेश कुमार को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त ने आदेश जारी कर सैक्टर 10 में कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सेक्टर 10 के मकान नंबर 882 से 885 तक और इन घरों सामने लगते हुए पार्क को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 14 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 10 में कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सेक्टर 10 के मकान नंबर 882 से 885 तक और इन घरों सामने लगते हुए पार्क को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा इस कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने व सामाजिक सुरक्षा के मध्येनजर जनहित में प्रत्येक व्यक्ति के लिए सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों पर मास्क व साफ कपड़े से चेहरे को कवर करना अनिवार्य किया है।

पंचकूला 14 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने व सामाजिक सुरक्षा के मध्येनजर जनहित में प्रत्येक व्यक्ति के लिए सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों पर मास्क व साफ कपड़े से चेहरे को कवर करना अनिवार्य किया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिंबध रहेगा। इन आदेशों की अवहेलना करने पर 500 रुपए का जुर्माना व आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाई की जा सकती है।

For Detailed News-


इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए संबधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी, थाना प्रभारी, सिविल सर्जन द्वारा मनोनित सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सक के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त के अनुरोध पर जिला में कार्यरत सहायक सब इंसपैक्टर, सब इंसपैक्टर व इंसपैक्टर को भी जिम्मेवारी सोंपी गई है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!