पंचकूला 9 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को लेकर जिला की कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि अचानक होने वाले भूकम्प से निपटा जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि काॅर्डिनेशन कांफ्रेस आॅन अर्थक्वेक इन हरियाणा को लेकर आयोजित वीसी के बाद जिला के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी के पास सभी प्रकार की आवश्यक सेवाओं, टेलिफोन, बिल्डिंग कटर आदि उपकरणों की सूची होनी चाहिए ताकि किसी भी रैस्क्यू आॅपरेशन के समय आसानी से उपयोग किया जा सके। इसके लिए जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया जिला की इंनवेंटरी तैयार करेंगें तथा उसमें सभी अधिकारियों से सांझा की जाए। उन्होंने कहा कि इंनवेंटरी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की गाईडलाईन अनुसार बनाई जाए तथा उसमें सुझावों को भी शामिल किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि आपदा पं्रबधन को लेकर जिला के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसलिए उनकी सूची भी तैयार की जाए। वीसी में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को लेकर जानकारी दी गई। जिला स्तरीय इंनवेंटरी में नीजि क्षेत्र की स्त्रोत भी शामिल किए जाएं तथा पूरी कम्युनिटी को जागरूक किया जाए। इसके अलावा संवेदनशील भी किया जाए ताकि अचानाक उनकी सेवाएं ली जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, नगर निगम के संयुक्त सचिव सयमं गर्ग, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, आईटीबीपी अधिकारी अवधेश नारायण, सेना अधिकारी एस एस वगेल, एसीपी सतीश कुमार, एचआरडीएफ के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-09 16:24:012020-07-09 16:24:08राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला 9 जुलाई- जिला को पोलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में ग्राम पंचायतों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि ग्रास लेवल पर सक्रिय करके लोगों में पोलिथीन के स्थान पर जूट से बने थैलों के उपयोग पर बल दिया जा सके। पोलिथीन हमारे लिए घातक बनता जा रहा है। यह जमीन में भी नहीं गलता। इसके स्थान पर हमें स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से कपड़े एवं जूट से बने थैलों का प्रयोग करना चाहिए।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि ग्राम पंचायत के सहयोग से पोलिथीन की रोकथाम में लोगों को जागरूक किया जाएगा और जन जन तक पहंुचा कर उन्हें इसके दुषपरिणामों के बारे में सचेत किया जाएगा ताकि लोग इनके प्रयोग से स्वंय दूर हो सके। उन्होंने कहा कि पोलिथीन मुक्त करने के लिए स्वयं सहायता समूहों का भरपूर सहयोग लिया जाएगा और उन्हें कपडे एवं जूट आदि के थैलें बनाने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को जूट एवं कपड़े के थैलेें प्रदान किए जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत बगवाली ने पोलिथीन मुक्त करने की पहल शुरू कर दी है और अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के मार्गदर्शन में पोलिथीन के स्थान पर जूट के थैले बांटने का कार्य शुरू कर दिया है और साथ ही लोगों को जागरूक एवं सचेत करने का अभियान भी जिला में शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत जूट एवं कपड़े के थैलें घर घर बंाटने का कार्य किया गया है। ग्राम पंचायत बागवाली की पहल का जिला के अन्य ग्राम पंचायतों ने भी अनुसरण करना शुरू कर दिया है और अब जिला के प्रत्येक गांव में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जंहा स्वच्छता को बढावा दिया जा रहा है उनमें पोलिथीन मुक्त बनाने का सबसे पहला कार्य है।
पॉलिथीन मुक्ति को लेकर ग्राम पंचायत बागवाली की पहल गांव को पॉलीथिन मुक्ति करने के साथ गांव को सुन्दर बनाने की रायपुर रानी की ग्राम पंचायत ने सराहनीय पहल करते हुए लोगों को पॉलीथिन से मुक्ति दिलाने की दिशा में कारगर कदम उठाया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव के 260 घरों में रस्सी के बने हुए थेले बांटे गए। सरपंच नरेंद्र कुमार ब्लॉक ब्लॉक कार्डिनेटर अनिल कुमार आगनवाड़ी वर्क नीलम सफाई कर्मचारी सुनील कुमार ने पॉलीथिन मुक्ति करने को लेकर गांव में यह अभियान चलाया है। ग्राम पंचायत का यह सराहनीय कदम है तथा गांव के लोगो में इस बात को लेकर काफी उत्साह है की अब पॉलिथीन के कारण गांव की नालियां अवरूद्व नहीं होंगी जिसके कारण उन्हें नालियों की सफाई करने में दिक्कतें पैदा होती थी। इसके अलावा गलियों में पोलिथीन के थैलें उड़ने से गंदगी भी फैलती थी जिससे गलियों में बेवजह गंदगी का आलम बना रहता था।
पॉलीथिन मुक्त करने का पंचायत ने जो काम शुरू किया है। इसके अलावा पॉलिथिन का प्रयोग दुकानों पर भी बंद करने के लिए कहा गया है। सभी दुकानदारों ने इस अभियान में शामिल होने का संकल्प दोहराया है ओर पंचायत के सहयोग से गांव को पोलिथीन मुक्त बनाने में हरसम्भव सहयोग करने का भी आवश्वासन दिया है। पंचायत ने पॉलिथिन को त्यागने के लिए लोगो को जुट के बैग दिए हैं जिनमें वे समान खरीदने के लिए अपने घर से ही थैला लेकर जाएगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-09 16:15:102020-07-09 16:25:34जिला को पोलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में ग्राम पंचायतों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है
पंचकूला 9 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने के लिए टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने, त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके अलावा कोविड-19 के पॉजीटिविटी रेट को कम करने के लिए विशेष रूप से कंटेनेंट जोन में टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि की जाए।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के साथ टेस्टिंग क्षमता में भी वृद्धि करने से ही जिला में कोविड-19 की पॉजीटिविटी रेट को कम किया जा सकता है। इसके अलावा जिले में एंटीजन टेस्टिंग तथा जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने बढाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने और प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए समय-समय पर सक्रिय रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने आता है तो उसी दिन 80 प्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूर्ण की जानी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 के सुरक्षित तंत्र को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और उसका पूरा पालन किया जाना चाहिए। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का सही क्रियान्वयन करने के साथ साथ, हर नागरिक के लिए फेस मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए आईइसी गतिविधियों के महत्व को लेकर जागरूकता एवं गतिविधियाँ व्यापक रूप से की जानी चाहिए ताकि कोविड-19 लक्षणों से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की सूचना समय पर दर्ज की जा सके। सके और पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए समय पर अस्पताल ले जाया जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-09 16:13:282020-07-09 16:13:30उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने के लिए टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने, त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
पंचकूला 8 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 11630 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 11410 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 5 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि बुद्ववार को जिला में 6 पोजिटिव मामले आए है। इनमें सैक्टर 7 में 2, सैक्टर 18 व सैक्टर 26 आशियाना में एक-एक तथा खेड़ा सीताराम कालका में भी एक मामला आया है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। इसके अलावा एक मामला अम्बाला जिले का भी आया है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 129 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 105 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 60 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 923 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 20 व्यक्तियों में से 2 पल्लवी, 14 पार्क रॉयल, 1 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 14:03:312020-07-08 14:03:33उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 11630 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष विभाग की टीमों द्वारा आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जा रहा है। डाॅ श्रुति व डा0 शिल्पा चावला, डाॅ. नीरज शर्मा, डाॅ नमिता घई, सैक्टर-9, सैक्टर-16, सैक्टर- 18 के कनटेंन्मैंट जोन में वरिष्ठ नागरिकों को आयुष कवाथ का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हल्दी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन करने के साथ साथ व्यक्तिगत एवं सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया गया। इस औषधी के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी, जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 13:34:382020-07-08 13:34:40आयुष विभाग की टीमों द्वारा आयुष क्वाथ का वितरण करवाया
पचंकूला 8 जुलाई- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, के मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अरब सागर से नमी वाली मॉनसूनी हवायें आने की संभावना से प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वानुमान में बताया है कि आज रात्रि से 10 जुलाई के बीच-बीच में हरियाणा में तेज हवायों के साथ उतरी हरियाणा में कहीं-कहीं मध्यम से अच्छी बारिश परन्तु पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य में इस दौरान तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्विद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि किसान मौसम वैज्ञानिकों की सलाह अनुसार अगले दो-तीन दिन बारिश की संभावना को देखते हुए धान की रोपाई जारी रखें। इसके अलावा बाजरा, ग्वार आदि खरीफ फसलों के उत्तम किस्मों के बीजों का प्रबंध करें तथा मौसम साफ होने पर उचित नमी होने के बाद ही बिजाई करें। उन्होंने कहा कि किसान नरमा कपास में निराई-गुड़ाई कर नमी संचित करें। इसके अलावा, प्रमाणित नर्सरी से उत्तम किस्म के फलदार पौधों को लेकर खेतों में लगाना शुरू करें।
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी कि वे टिड्डी दल के प्रति सजग रहें तथा अपने खेतों में लगातार इसकी निगरानी रखें। अगर खेत में कहीं भी टिड्डी दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी अपने नजदीक के कृषि अधिकारी व कृषि विज्ञान केंद्र एवं विश्वविद्यालय के कीटविज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों को दें। उन्होंने किसानों को कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क या अंगोछा लगाने, मंडी, गांव व खेत में काम करते समय एक दूसरे के बीच व्यक्तिगत दूरी बनाने व हाथों को समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से साफ करने की भी सलाह दी है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 13:33:502020-07-08 13:33:52मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अरब सागर से नमी वाली मॉनसूनी हवायें आने की संभावना से प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना
आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना है। आयुष्मान खुराना मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।
MTv रोड़ीज के माध्यम से फिल्मी पर्दे पर आने वाले आयुष्मान खुराना अब तक करीब एक दर्जन फिल्मों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अपनी मौलिक शिक्षा और लंबा समय चंडीगढ़ में व्यतीत करने वाले आयुष्मान खुराना ने पंचकूला को अपने आशियाने के रूप में चुना है।
जिसके चलते खुराना सोमवार को सेक्टर 6 के मकान नंबर 21 की रजिस्ट्रेशन के लिए पंचकूला तहसील कार्यालय पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने करीब 9 करोड़ में पंचकूला में यह घर खरीदा है। आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप भी मौजूद रही।
आयुष्मान खुराना ने जो कोठी खरीदी है वह 869.50 स्केयर मीटर है। यह कोठी नौ करोड़ रुपये में खरीदी है, जिसमें से उन्होंने 6 करोड़ 72 लाख रुपये एरनेस्ट मनी के तौर पर दी थी और 6 लाख 75 हजार रुपये टीडीएस दिया। रजिस्ट्री के समय 2 करोड़ 21 लाख 25 हजार रुपये दिए।
आयुष्मान खुराना के पिता वीरेंद्र खुराना मकान नंबर-1109 सेक्टर-2 पंचकूला में रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा सेक्टर-2 में रुके थे और यहीं से वह सीधे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उनके सभी दस्तावेजों की कार्रवाई ज्ञान सिंह ने सेक्टर-8 में डाक्यूमेंट सेंटर से पूरी की गई।
तहसील कार्यालय के बाहर आयुष्मान खुराना के फैन्स का जमावड़ा लग गया। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को शहर से लोग उमड़े पड़े। आयुष्मान खुराना करीब एक घंटे तक तहसील कार्यालय में रहे और कागजी कार्रवाई पूरी की। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनका घर है। बचपन से वह पंचकूला या इसके आसपास रहना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने पंचकूला में घर खरीदा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 04:48:472020-07-08 04:48:53आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना
नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विस अध्यक्ष ने दिखाई सख्ती
पंचकूला जिले के विकास कार्यों में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों पर बड़ी गाज गिरने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने काम लटकाने वाले ठेकेदारों के लाइसेंस रद्द करने को कहा है। गुप्ता ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान निगम के तहत आने वाले गांवों में बनने वाले प्रवेश द्वारों की प्रगति रिपोर्ट मांगी तो अनेक खामियां नजर आईं। इस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों में जनता के खून पसीने की कमाई लगती है, इसलिए इन कार्यों में बिना वजह देरी करने वालों को बख्शा नहीं जा सकता।
बैठक में बरसाती पानी की निकासी के लिए रोड गलियों के टेंडर जारी करने के भी निर्देश दिए। बता दें कि कोविड 19 की पूर्णबंदी के कारण इस कार्य के लिए अभी तक टेंडर नहीं हो सके थे। अब चूंकि मानसून सिर पर है, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द रोड गलियों के टेंडर कर इनकी सफाई का काम पूरा किया है। उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए।
इस प्रकार गुप्ता ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 8 गांवों में सीवरेज डालने के कार्य में भी तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इन गांवों में से सकेतड़ी और रामगढ़ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए जाने हैं। ये विकास कार्य अमृत योजना के तहत किए जाने हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत शहर में होने वाले विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से सेक्टर 18, 17, 16 के पास से गुजरते नाले के लंबित कार्य का कारण पूछा। इसके साथ ही उन्होंने माता मनसा देवी परिसर में बनने वाले संस्कृत गुरुकुल, पुरातत्व संग्रहालय, डिजीटल पुस्तकालय की जानकारी भी मांगी। इन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से असंतुष्ट विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता को फोन कर यह मामला उनके संज्ञान में लाया।
सेक्टर 7 और 10 में सामुदायिक केंद्रों के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की। इन कार्यों को सिरे चढ़ाने के लिए ज्ञान चंद गुप्ता ने बैठक के दौरान ही स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को फोन किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में देरी होने से शहरवासियों को असुविधा हो रही है। बता दें कि सेक्टर 7 और 10 के सामुदायिक केंद्र दशकों पुराने हैं, जिस कारण वे खंडहर में तबदील होना शुरू हो गए है। इन दोनों केंद्रों का पुनर्निर्माण किया जाना है।
ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला शहर में बनने वाले 6 प्रवेश द्वारों पर प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को हिदायत दी कि शहर के सौंदर्यकरण को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि शहर में मुख्य 9 चौराहें हैं, इनके रखरखाव में किसी तरह की कमी न आने दें। उन्होंने कहा कि इन चौराहों पर सुबह शाम दोनों वक्त लाइटिंग और फव्वारें तय मानकों के अनुसार चलने चाहिए। बैठक में नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल, कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहान, उपमंडल अधिकारी अशोक गुप्ता और हरेंद्र सैनी मौजूद रहे।
जल्द मिलेगा लावारिस कुत्तों से छुटकारा
पंचकूला वासियों को जल्द ही स्ट्रे डॉग की समस्या से निजात मिलने वाली है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुखदर्शनपुर में बन रहे लावारिस कुत्तों के लिए आवास निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस पर नगर निगम के अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य 70 फीसदी पूरा हो चुका है। अगले दो माह इसे चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद शहर में घूम रहे कुत्तों का वहां रख-रखाव किया जा सकेगा और शहरवासियों से इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-07 16:26:042020-07-07 16:26:08विकास कार्य लटकाने वाले ठेकेदारों का रद्द होगा लाइसेंस
पंचकूला 7 जुलाई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हल्के के गांव सबीलपुर को लगभग एक करोड़ रुपए की सौगात देकर विकास को गति प्रदान की है। विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग एक करोड रुपए के विकास कार्यों को एकसाथ शुरू करवा कर इस गांव को विकास की नई गाथा के साथ जोड़ दिया है। जिसमें लगभग 63 लॉख रुपए की लागत से खेत पुराली से सबीलपुर तक सड़क का नवीकरण , मजबूती कारण तथा चौड़ा करने के लिए नारियल तोड़ कर काम शुरू करवाया। इसके साथ ही गांव वालों की बहुत समय से लंबित मांग लगभग 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करके पूरी की। उन्होंने लगभग 7 लाख रुपए की लागत से गांव से लेकर महेंद्र सिंह के घर तक गली निर्माण के कार्य का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस गांव को लगभग 40 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए पहले दिए वह सब पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला नगर निगम से कालका व पिंजोर को अलग करके सरकार ने लोगो की
लंबित मांग मान ली है। अब निगम में कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और नगर परिषद कालका में भी बेहतर ढंग से कार्य किए जा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का विशेष आभार जताया।
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से गावो में विकास की बयार बह रही और लोगो में खुशी का आलम है। इस एक छोटे से गांव जिस में केवल 90 परिवार रहते है, इसमें लगभग डेढ़ करोड रुपए के काम हो चुके हैं यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। श्री गुप्ता ने कहा विकास के नाते अपने विधानसभा के क्षेत्र में किसी भी गांव में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने लोगो के विकास के द्वार खोल दिए है और अब लोक डाउन के बाद आर्थिक गतिवधियो की बढ़ोतरी के साथ विकास ने रफ्तार पकड़ ली है। अब और ज्यादा विकास को त्वजो दी जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ पंचकूला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा बरवाला, मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व अध्यक्ष सुशील सिंगला, गांव के सरपंच पति होशियार सिंह, खेत पुराली गांव के सरपंच पति राजेश शर्मा , गुलाब सिंह लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एम एल गोयल, एसडीओ जोगिंदर सिंह रंगा कनिष्ठ अभियंता तरुण शर्मा तथा सुनील मौके पर उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-07 16:14:322020-07-07 16:14:35हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हल्के के गांव सबीलपुर को लगभग एक करोड़ रुपए की सौगात देकर विकास को गति प्रदान की
पंचकूला, 6 जुलाई। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवम्बर 2020 तक पात्र परिवारों को निरूशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के तहत गुलाबी, पीले तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहंू प्रति सदस्य तथा एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार नवम्बर 2020 तक वितरित किया जाएगा। राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र परिवारों को रियायती दरों पर राशन का वितरण पूर्व की भांति ही किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की थी, जिसके तहत जून माह तक गुलाबी व खाकी राशन कार्ड धारकों को गेहंू व दाल निशुल्क वितरित किया गया । केंद्र सरकार द्वारा योजना को आगे बढाए जाने के मद्देनजर राज्य सरकार ने नवम्बर माह तक निशुल्क राशन वितरण करने का निर्णय लिया है, जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को पहले की भांति रियायती दरों पर राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए लागू की गई आत्म निर्भर भारत स्कीम के तहत अब राशन का वितरण नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुलाबी, पीले व खाकी रंग के कार्डधारक को गेहंू व दाल निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। पहले योजना के तहत जून माह तक निरूशुल्क वितरण किया गया था, अब इसे बढाकर नवम्बर 2020 तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलो दाल प्रति परिवार नवम्बर तक हर माह निरूशुल्क दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पूर्व की भांति रियायती दरों पर पात्र परिवारों को राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलोग्राम चीनी 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार के हिसाब से दिया जएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पीले रंग कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य, एक किलोग्राम चीनी 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार के हिसाब से दिया जएगा। उन्होंने बताया कि खाकी रंग के कार्डधारकों को केवल 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण में कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए और सभी पात्र परिवारों को राशन का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं पर राशन वितरण से संबंधित समस्या आती है तो लाभार्थी राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-06 17:43:182020-07-06 17:43:21प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवम्बर तक निरूशुल्क मिलेगी गेहूं व दाल