Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण

For Detailed News-

पंचकूला 9 जून- जिला में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने तथा कोरोना वायरस फैलने की दर के आकलन के आधार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक प्रभावी प्रबंध करने की योजना बनाने के लिए नोडल अधिकारी डा. राजीव नरवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला के नोडल अधिकारी डा. राजीव नरवाल कोविड-19 से जुड़ी रिपोर्ट तैयार करेगें और अपनी लिखित रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित करेंगे। इसमें प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग और संबंधित जिला प्रशासन के सभी प्रासंगिक दिशा-निर्देशों के वास्तविक क्रियान्वयन के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने के संबंध में जारी स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचनाओं और सामाजिक दूरी बनाए रखने के संबंध में गृह विभाग एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी विभिन्न मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के वास्तविक क्रियान्वयन का लेखा परीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक कोविड केयर सेंटर के साथ-साथ प्रत्येक सार्वजनिक एवं सामुदायिक क्वारेंटीन सुविधा एवं आइसोलेशन वार्ड में सभी आवश्यक सुविधाओं और सभी निजी एवं सार्वजनिक अस्पतालों में सभी वेंटिलेटर्स, आईसीयू बैडस और नॉन-आईसीयू वार्ड्स में बिस्तर के साथ लगी ऑक्सीजन सुविधाओं का भी निरीक्षण करेंगे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि नोडल अधिकारी जिल में पुलिस, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के सभी अधिकारियों को कोविड-19 के विरूद्व लडने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और एकजुट होकर कार्य करना भी सुनिििश्चत करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला में सभी पंजीकृत स्वयंसेवियों को कोविड के विरूद्व और अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा कोविड पीडितों की सेवा के लिए उन्हें बेहतर ढंग से तैनात करने के प्रबंध भी करेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि नोडल अधिकारी कोविड-19 के सभी मरीजों की टेस्टिंग, आइसोलेशन और उपचार के लिए उपलब्ध सभी संसाधनों की सूची तैयार करेंगें। इसके अतिरिक्त, उन्हें वर्तमान में कोरोना वायरस के फैलने की दर के आधार पर आगामी कुछ सप्ताहों के दौरान जिन संसाधनों की आवश्यकता होगी, उनके अनुमान भी तैयार करने होंगे और इस आकलन के आधार पर वेंटिलेटर्स, आईसीयू बैड, ऑक्सीजन सुविधा के साथ नॉन आईसीयू बैड और क्वारंटीन एवं आइसोलेशन सुविधाओं के विस्तार की संभावनाओं की पहचान करनी होगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा प्रदेश में वन क्षेत्र को 7 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया

For Detailed News-

पंचकूला 9 जून हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा प्रदेश में वन क्षेत्र को 7 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत इस वर्ष करीब एक करोड़ 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे। राज्य के 1100 गांवों में ‘कोविड वाटिका’ स्थापित की जाएंगी जिनमें औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे।


वन मंत्री आज यहां वन विभाग के प्रदेश मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रैंसिंग द्वारा राज्य के वन अधिकारियों से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पूर्व हुई बैठक में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, प्रिंसिपल चीफ कजंरवेटर (वन एवं वन्य जीव) श्री आलोक वर्मा, प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर (वन) श्रीमती अमरिंद्र कौर के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने वन विभाग हरियाणा द्वारा तैयार की गई ‘औषधीय पौधों की जानकारी से संबंधित पुस्तिका’ का भी विमोचन किया।


वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा जो सवा करोड़ पौधे लगाए जाएंगे उनमें अधिकतर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य है। ये पौधे स्कूल, कालेज, धार्मिक स्थलों, सडक़ किनारों के अलावा पंचायती जमीन पर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पौधों की देखभाल करने के लिए वृक्षमित्र नियुक्त किए जाएंगे ताकि शत-प्रतिशत पौधे जीवित रह सकें। उन्होंने बताया कि इस बार राज्य सरकार कीमती पौधे लगाने की अपेक्षा हरियाली बनाए रखने वाले पौधों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधों के अलावा वन्य जीव व पक्षियों का सुरक्षित होना भी आवश्यक है इसलिए उन पौधों को प्रमुखता दी जाएगी जिन पौधों के बड़े होने पर पक्षी उनमें घोसला बना सकें तथा उनके फल खाकर अपना गुजारा भी कर सकें।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार इस बार कई गांवों की पंचायती जमीन पर मॉडल के तौर पर बाग लगाएगी, अगर यह प्रयास सफल रहा तो बाद में इसको पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे जहां पंचायतों को अच्छी आमदनी होगी वहीं बाग के पेड़ 50 वर्ष तक क्षेत्र को हरा-भरा रखकर पर्यावरण को शुद्घ रखने में सहयोग करेंगे।

मीडिया से बात करने से पूर्व, वन मंत्री श्री कंवर पाल ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में उन गांवों की सूची तैयार करें जिनके पास पर्याप्त मात्रा में पंचायती जमीन है ताकि उनको बाग लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने वन विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों को यह भी कहा कि वे स्वयं भी अपने जिला में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए नया-आइडिया ला सकते हैं, अगर सकारात्मक परिणाम आए तो अन्य जिलों में भी उसको फलीभूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे गांव में सरपंच, नंबरदार व अन्य मौजिज लोगों से पौधारोपण करवाएं ताकि वे भी इन पौधों से जुड़ाव महसूस कर सकें। अधिकारी समाज के लोगों को यह समझाएं कि पर्यावरण शुद्घ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाने आवश्यक हैं ताकि असंतुलन के कारण कोविड-19 जैसी महामारी भविष्य में न फैल सकें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी किसानों को राज्य सरकार की उस योजना को अच्छे-से समझाएं जिसमें किसान की जमीन के साथ लगती सरकारी भूमि पर पौधों की देखभाल करने से बिक्री के समय उसको भी सरकार द्वारा 50 प्रतिशत लाभ दिया जाता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस बात की भी समय-समय पर जांच करते रहें कि कोई व्यक्ति वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा न कर ले।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Breaking: पंचकूला में फूटा कोरोना बम।

पंचकूला:

पंचकूला 15 घंटों में 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

For Detailed News-

आज सुबह पंचकूला के कालका में 4, सेक्टर 17 में 1, सेक्टर 6 में 1 और सेक्टर 21 में 3 कोरोना पॉजिटिव मामलों की हुई पुष्टि।

कल देर शाम पंचकूला के सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी में दिल्ली से लौटे एडवोकेट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं पंचकूला के साथ लगते जीरकपुर के ढकोली इलाके में एक और कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए पंचकूला सेक्टर 12A के 46 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने अब इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।

इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।

साथ ही इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

https://propertyliquid.com/

पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी व कालका में फ्रेंड्स कॉलोनी और अब्दुलपुर के क्षेत्र को किया कंटेनमेन्ट ज़ोन घोषित किया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र को बफर ज़ोन में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 6 मोबाईल युनिट के माध्यम से जिला के लोगों के सैम्पल लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 6 मोबाईल युनिट के माध्यम से जिला के लोगों के सैम्पल लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है।

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 6 मोबाईल युनिट के माध्यम से जिला के लोगों के सैम्पल लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है। अब मोबाईल युनिटों में रोस्टर अनुसार चिकित्सकों व लैब टैक्नीशियनों की तुरंत प्रभाव से डयूटी लगाई गई है।


सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि मोबाईल युनिट एक में डा. निधि व लैब टैक्नीशियन राजेश शर्मा फ्लू काॅर्नर में प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक सैम्पल लेने का कार्य करेंगें। इसी प्रकार युनिट दो में डा. पूनम व लैब टैक्नीशियन सुरिन्द्र संधु दोहपर 12 बजे से सांय 4 बजे तक तथा मोबाईल युनिट 3 में डा. पारूल व लैब टैक्नीशियन अमृतपाल सिंह, सांय 4 बजंे से 8 बजे तक मोबाईल युनिट में सैम्पल लेने का कार्य करेंगें।

https://propertyliquid.com/


सिविल सर्जन ने बताया कि मोबाईल युनिट 4 में डा. प्रियंका व लैब टैक्नीशियन रामेश्वर शर्मा अगले दिन प्रातः 8 बजे से दोहपर 12 बजे तक, मोबाईल युनिट 5 में डा. मोनिका बसीन व लैब टैक्नीशियन राजेश कम्बोज दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक तथा मोबाईल युनिट 6 में डा. अम्बिका व लैब टैक्नीशियन प्रदीप कुमार सांय 4 बजे से सांय 8 बजे नमूने लेगें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

रायपुररानी के अंदर भविष्य में सारे विकास कार्य अंतिम विकास प्लान के अनुसार ही होंगे।

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से रायपुररानी के लिए 2031 के विकास प्लान को अंतिम रूप देकर जनता के दर्शनार्थ वैबसाईट tcpharyana.gov.in/developmentplan.htm पर डाल दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


जिला नगर योजनाकार ने बताया कि रायपुररानी के लिए यह विकास प्लान 2031 में 34 हजार की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए 13 मई 2020 को तैयार किया गया है। इस पूरे प्लान को दस सैक्टरों में बांटा गया है जिसमें रिहायशी, वाणिज्यि, औद्योगिक, परिवहन तथा संचार सार्वजनिक सुविधाएं तथा असार्वजनिक व खुले क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रायपुररानी के अंदर भविष्य में सारे विकास कार्य अंतिम विकास प्लान के अनुसार ही होंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया था उनमें से लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्रों को छोड़कर स्वीकृत कर लिया गया है। इसलिए संबधित किसान सबसिडी का लाभ लेने के लिए 15 जून तक विभागीय पोर्टल पर www.agriharyanacrm.com पर आवश्यक कागजात अवश्य अपलोड कर दें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है उन किसानों के पास ट्रैक्टर व इससे संबधित अन्य यंत्र है तो वे किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान इन कृषि उपकरणों का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर निश्चित तिथि तक मशीन खरीद बिल तथा ई-वे बिल अपलोड कर सकते है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया किसान जमीन का विवरण, बैंक खाता, पैन न0, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आर0 सी0 जिले अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का विवरण तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की काॅपी इत्यादि कृषि यंत्र के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाए। यदि किसी भी दस्तावेज में भौतिक सत्यापन के समय कमी पाई जाती है तो सब्सिडी का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा ।


उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी राजीव गोयल कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कालका में फ्रेण्डस कालोनी, अब्दुलपुर व पंचकूला सैक्टर 20 मंे कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कालका में फ्रेण्डस कालोनी, अब्दुलपुर पंचकूला सैक्टर 20 मंे कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त आदेशानुसार सैक्टर 20 की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के ब्लाॅक ईं-13 से गु्रप हाउसिंग सोसायटी 79 को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। इस क्षेत्र में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे।


उपायुक्त के आदेशानुसार कालका की फ्रेण्डस कालानी व अब्दुलपुर में भी कोरोना पोजिटिव मामला पाए जाने पर फ्रेण्डस कालोनी की गली न0 1120/4, से 1185/3 तक का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र रहेगा। इसी प्रकार ंिपंजौर के अब्दुलपुर की आईस फैक्ट्री वाली गली मकान 525 व 786 से 513/1 तक व आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट रहेगा। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में होगा। फे्रण्डस कालोनी व अब्दुलपुर के लिए कालका के एसडीएम आल ओवर इंचार्ज होंगें और तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे।


आदेशानुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण एवं कालका क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई व कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला, काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित ढंग एवं बेहतर प्रबंधन करते हुए 9 जून से श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है।

पंचकूला 7 जून- माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला, काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित ढंग एवं बेहतर प्रबंधन करते हुए 9 जून से श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है। इसके लिए श्रद्वालुओं को आॅनलाईन एडवांस में बुकिंग करनी होगी।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 15 मिनट के एक स्लाॅट में केवल 90 व्यक्तियों के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए श्रद्वालुओं को श्राईन बोर्ड की वैबसाईट डब्लु डब्लु डब्लु एमएएनएसएडीईवीआई डाॅट ओआरजीडाॅटइन (मनसादेवीडाॅटओरजीडाटइन) पर साधारण आवेदन में वैद्य आईडी के साथ अपलोड करना होगा। उसके बाद श्रद्वालु के मोबाईल नम्बर पर संदेश आएगा। इस संदेश को मंदिर में प्रवेश करते समय दिखाना होगा। दर्शनों के लिए श्रद्वालुओं को स्वंय या अपने परिवार या समूह में 5 मिनट का समय दिया जाएग तथा मंदिर प्रातः 6 से सांय 8.15 बजे तक दर्शनार्थ खुला रहेगा।
उपायुक्त ने बताया कि श्रद्वालुओं को केवल ई दर्शन टोकन के माध्यम से ही मंदिर में दर्शनों किए जा सकेंगें। सभी श्रद्वालुओं को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशोअनुसार आवश्यक सेवा कोविड नियमों का पालन करना होगा तथा मंदिर परिसर में किसी भी दरवाजे, दान पात्र, हैण्डल आदि को छूने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्वालुओं के लिए भण्डारा, प्रसाद, धर्मशाला व मुण्डन घाट को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।


उपायुक्त ने बताया कि श्रद्वालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा मंदिर परिसर में आते ही श्रद्वालुओं को हाथ व पैर धोना व सेनीटाईजेशन करने के साथ ही थर्मल स्केैनिंग भी की जाएगी। मंदिर परिसर में 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, 10 साल से कम आयु के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को मंदिर परिसर में न आने की सलाह दी जाती है। श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्वालुओं की सुरक्षा एवं सिक्योरिटी के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया एमडीसी से सम्पर्क अभियान शुरू करते हुए।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया एमडीसी से सम्पर्क अभियान शुरू करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला 7 जून- जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने एमडीसी सैक्टर 4 पंचकूला के बूथ न0 24 पर से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सम्पर्क अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वंय लोगों घर घर जाकर केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर उपलब्धियों की प्रचार सामग्री वितरित की। इस मौके पर उनके साथ बूथ अध्यक्ष रवि शर्मा भी मौजूद रहे।


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल के अन्दर अहम फैसले लिए हैं जिनका लाभ जनता को सीधा मिला है। इन फैसलों से जनता को जागरूक करने के लिए यह सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता सरकार के फैसलों से ओर अधिक जागरूक हो सके। यह अभियान लगातार 11 जून तक चलेगा तथा प्रत्येक कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हर बूथ पर 100 घरों के परिवारों से सम्पर्क करेगा। इस प्रकार देश में 20 लाख से अधिक घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया

पिंजौर , 7 जून

News 7 World

“रक्त नालियों में नही नाड़ियो में बहना चाहिए”    

निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया

For Detailed News-

निरंकारी सतगुरु माता सूदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से स्थानीय  संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारंभ कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने  कर कमलों द्वारा किया। शिविर में 80 श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जूझ रहा है। ऐसे में ऐसे लोगों जैसे थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की जरूरत और भी बढ़ जाती है। ऐसे में निरंकारी मिशन द्वारा दी जा रही सेवाओं की जितनी सराहना की जाए कम है। निरंकारी मिशन वर्ष भर रक्तदान शिविरों को लगाकर मानव संसार को एक दूसरे के लिए जो प्रेरणा दे रहा है, उसे सभी को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर कालका के संयोजक तारा सिंह जी ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह जी के संकल्प ” मानव रक्त नालियों में नही नाड़ियों में बहना चाहिए”- को चिरतार्थ करने की प्रेरणा दे रही हैं। 

पंचकूला के क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह ने कहा कि 

मिशन के श्रद्धालु निरंतर पौधारोपण ,सफाई अभियान , रक्तदान शिविर तथा आपदाओं में निरन्तर मानवता की सेवा में अग्रसर रहते हैं। यही सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सिखलाई है।

संत निरंकारी सत्संग भवन की पिंजौर ब्रांच के मुखी जगदीश राम ने डॉ सिमरजीत के नेतृत्व में गवर्नमेंट मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल , सेक्टर 16 से रक्त के यूनिट एकत्रित करने आये डॉक्टरों व अन्य सभी गणमान्य का शिविर में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!