भाजपा जिला पंचकूला के प्रमुख पदाधिकारियों की आज एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वर्चुअल रैली के जिला संयोजक विशाल सेठ ने की, बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पंचकूला विधानसभा संयोजक बंतो कटारिया व कालका विधानसभा संयोजक लतिका शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस ऑनलाइन बैठक में जिला के सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं सभी मंडलों से एक-एक आईटी प्रमुख शामिल हुए ।
बैठक में कल होने वाली प्रदेश स्तरीय वर्चुअल रैली की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए सभी कार्यकताओं से कहा गया कि इस वर्चुअल रैली को भी अन्य रैलियों की तरह गम्भीरता से ले साथ ही इस बात को सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कार्यकर्ता इस रैली के साथ 11 बजे अवश्य जुड़ें और अपने सभी मित्रों और साथियों को भी फ़ेस्बुक लाईव एवं ट्विटर के माध्यम से जोड़ें।
सभी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल रैली स्थल पर उपस्थित रहे। निम्नलिखित लिंक के द्वारा कोई भी व्यक्ति रैली से जुड़ सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-13 17:36:082020-06-13 17:36:12पंचकूला से होगा भाजपा का प्रदेश स्तरीय हरियाणा जनसंवाद , पूरी हुई सभी तैयारियां
पंचकूला 12 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 6299 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 6064 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 146 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 47 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 26 व्यक्ति ठीक हो गए। जिला में 21 केस पोजिटिव हैं जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 11 जून को चार नए मामले संज्ञान में आए है इनमें जो बाहर से संबध रखते है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1189 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया है। इसके अलावा विदेश से आने वालों मंे पल्लवी होटल में एक, पार्क रायल में 13 व्यक्तियों को क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 12 ए में 990 स्क्रीनिंग कर 26 नमूने लिए तथा आईस फैक्ट्री में 1591 स्क्रीनिंग व 7 नमूने लिए गए। इसके अलावा फै्रण्डस कालोनी में 814 लोेगों की स्क्रीनिंग व 7 के नमूने लिए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 की जीएच 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने तथा बफर जोन में भी 9 नमूने लिए गए। इसी प्रकार कैलाश हाइट कालका में 4467 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए। इसी प्रकार जीएच 79में 203 की स्क्रीनिंग, सैक्टर 17 में 295, सैक्टर 16 में 263, सैक्टर 6 में 183 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, गांव मानावाला में 44 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, गांव अभयपुर में 106 की स्क्रीनिंग, सैक्टर 8 में 430, सैक्टर 21 में 106 तथाा एमडीसी जीएच 1 टावर एफ में52, सैक्टर 10 के चक्रवर्ती नर्सिंग होम में 101 की स्क्रीनिंग व 16 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 47781 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 17:55:512020-06-12 17:55:55उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 6299 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
पंचकूला 12 जून महानिदेशक आयुष विभाग अतुल कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण किया जा रहा है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण कन्टेंमैट जोन में करवाया गया। इसी कड़ी में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 विक्रमजीत, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सैक्टर-20, पंचकूला द्वारा कन्टेंमैट जोन सैक्टर-20 में ए डब्लुएचओ जीएच-79 टाॅवर 13 ई में 85 वरिष्ठ नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण किया गया है। सोसाइटी के नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों को रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में भी जागरूक किया ।
आयुष क्वाथ के सेवन से वरिष्ठ नागरिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। डाॅ0 विक्रमजीत, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी ने लोगो को आयुष क्वाथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयुष क्वाथ को बनाने एवं सेवन की विधि के बारे में जानकारी दी। आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट श्रीमति दिपेन्द्र कौर, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सैक्टर-20, पंचकूला ने भी सहयोग किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 17:49:312020-06-12 17:49:34महानिदेशक आयुष विभाग अतुल कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण किया जा रहा है।
पंचकूला 12 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में 18 कार्य किए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश कार्य 30 जून से पहले पूरे कर लिए जाएगें।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में बाढ राहत कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कार्यो में से 10 पर कार्य अंतिम चरण में है तथा शेष पर भी युद्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कीर्तपुर गांव में नदी किनारे व्यायामशाला व आबादी को जलभराव से बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस स्टेशन कालका के नजदीक, मानकपुरा, नवां नगर तथा कालका में सरस्वती मंदिर व आबादी को पानी भरने की समस्य उत्पन्न न हो इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि बधौड़, आश्रयवाली, माणक्या, रामपुर, बुर्ज कोटिया, टोडा, बेलवाली, रिहोड आबादी में भी जलभराव की समस्या को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कौशल्या नदी पर दमदमा गांव तथा सारसा नदी में माधनवाली गांव की आबादी क्षेत्र में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त ने जिला में ड्रेनों की सफाई बारे जानकारी लेते हुए कहा कि संबधित एसडीएम अपने क्षेत्रों में स्थित ड्रेनो की सफाई के कार्य की फिजिकल वैरिफिकेशन करके अवगत करवांए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पम्पिंग मशीनरी को भी चैक करें। यदि उनमें किसी भी प्रकार की दिक्कतें हैं तो उन्हें तुरंत ठीक करवांए ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल जल निकासी हेतू पम्पिंग मशीनरी को उपयोग में लाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि बरसात के दिनों में कोई भी व्यक्ति नदियों में न नहाए। इसके लिए संबधित क्षेत्रों पर संकेत बोर्ड लगाकर लोगों को सचेत एवं जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्थानों पर दिन के समय ठीकरी पहरा लगाने के लिए ग्राम पंचायतों को भी सहयोग लिया जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 19 जून को दोबारा बैठक लेकर जलभराव संबधित कार्यो की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, एसडीएम धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित माईंिनंग, पर्यावरण एवं अन्य विभागों से जुड़े हुए अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 17:19:132020-06-12 17:19:17उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में 18 कार्य किए जा रहे हैं।
पंचकूला 12 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में अवैध माईंिनंग को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि अवैध माईंनिंग पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिंजौर, कालका, पाॅकेट में कई जगह पर जिला टास्क फोर्स ने विजिट करके अवैध माईनिंग का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की। इसके अलावा एफआईआर भी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों की दोबारा मोनिटरिंग की जाए और निशानदेही के आधार पर सही रिपोर्ट तैयार करें ताकि अवैध माईनिंग रोकने के लिए ठोस योजना तैयार की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा संबधित एसडीएम व संबधित एसीपी भी सदस्य बनाए गए है। इसलिए अधिकारी अवैध माईनिंग वाले क्षेत्रों में लगातार चैकिंग करें। उन्होंने कहा कि माईंिनंग विभाग के गार्ड का एरिया फिक्स कर जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए ताकि उस पाॅकेट में अवैध माईनिंग पर पूर्ण अंकुश लगाने मंे सहयोग लिया जा सके।
बैठक में माईनिंग अधिकारियों ने बताया कि गत माह के दौरान अवैध माईनिंग में संलिप्त 15 वाहनों को इम्पाउंड किया गया तथा जुर्माना भी लगाया गया। विभाग द्वारा अब तक 106 वाहन पकडे़ गए है। उन्होंने बताया कि अवैध माईनिंग में शामिल वाहनों पर कम से कम 2 लाख रुपए और अधिकतक 4 लाख रुपए का जुर्माना किया जा सकता है।
पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने कहा कि रिहोड, श्यामटू, टोका, बुर्ज कोटिया, बतौड़, मोली, टाबर, टोडी, नटवाल, बडौना आदि कई नदियों में अवैध माईनिंग की सम्भावनाएं है। इसके अलावा एमडीसी क्षेत्र में शामलात भूमि पर अवैध माईनिंग की जा रही है। इसलिए अधिकारी इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, एसडीएम धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित माईंिनंग, पर्यावरण एवं अन्य विभागों से जुड़े हुए अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 17:13:152020-06-12 17:13:18जिला में अवैध माईनिंग व जलभराव समस्या रोकने बारे आयेाजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
कालका/पंचकूला 12 जून हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता राज्य मंत्री रत्तन लाल कटारिया के साथ प्राचीन काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मत्था टेका। इसके बाद मुख्यमंत्री कालका के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहेब भी गए । वहां पर ग्रंथि ने उन्हें सरोपा भेंट किया।
इससे पहले मुख्यममंत्री ने मोरनी खण्ड के चंडी का बास गांव के चंडिबास मंदिर में भी मत्था टेका और कालका में ही बाला जी के मंदिर में भी मत्था टेका।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 12:13:302020-06-12 12:13:33मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता राज्य मंत्री रत्तन लाल कटारिया के साथ प्राचीन काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मत्था टेका।
पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों ने हादसे में गंभीर जख्मी को दिया जीवनदान
पंचकूला, 12 जून : सडक़ हादसों में हो रही वृद्धि संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए पारस सुपर स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने यहां मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर अस्पताल के आर्थोपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमैंट सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डा. प्रदीप अग्रवाल, कंस्लटेंट डा. आनंद जिंदल तथा एनीथीसिया विभाग के प्रभारी डा. अश्वनी कुमार मौजूद थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डा. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में ट्रैफिक संबंधित मौतें 83 प्रतिशत सडक़ हादसों के कारण होती हैं।
प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोग सडक़ हादसों में मारे जाते हैं: डा. आनंद जिंदल
उन्होंने कहा कि आम लोगों को हादसे के पश्चात सुनहरी समय की धारणा को समझना अति आवश्यक है, जो हादसे के पश्चात 60 मिनट का समय होता है, यदि इस समय दौरान घायल को अस्पताल या ट्रॉमा सैंटर पहुंचा दिया जाए, तो उसकी जान बचने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सडक़ें, हादसों के मामले में बहुत ही जानलेवा हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में हरियाणा में सडक़ हादसों में 5118 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
इस अवसर पर डा. गौरव महेश्वरी ने अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि भारत मे सडक़ हादसों के कारण रोजाना 400 मौतें होती हैं, जो कि एक जंबो जैट के हवाई हादसे के समान है।
उन्होंने बताया कि पारस अस्पताल में हाल ही में एक सडक़ हादसे में गंभीर रूप में जख्मी हुए मरीज को नया जीवन मिला है। कैथल से संबंधित इस 56 वर्षीय मरीज को एक खतरनाक सडक़ हादसे में गंभीर चोटें लगी थी तथा 6 जगहों से उसकी हड्डियां टूट गई थी, जिनमें सिर व लीवर की चोट बहुत गंभीर थी। सिर की चोट के अलावा उसके जांघ, टांग, कूल्हे की हड्डियां टूटी हुई थी तथा पसलियां भी टूटी थी। डाक्टरों की टीम ने करीब 6 घंटों में उसकी सफल सर्जरी की। उसके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे दिमाग, लीवर तथा पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी हुई थी, डा. अग्रवाल ने बताया कि इस मरीज के बचने की संभावना बहुत कम थी, पर माहिर डाक्टरों की टीम ने पूरे तालमेल के साथ आप्रेशन करके उसकी जान बचा ली।
उन्होंने बताया कि सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात के नियमों की गंभीरता से पालना करनी चाहिए तथा ड्राइविंग करते समय नशों विशेषकर शराब पीने से गुरेज करना चाहिए। मोटर कारें निर्धारित स्पीड पर ही चलानी चाहिएं तथा सीट बेल्ट व दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट डालने की आदत बनानी चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-12 12:04:472020-06-12 12:04:49भारत में सडक़ हादसों के कारण रोजमर्रा होती हैं करीब 400 मौतें: डा. प्रदीप अग्रवाल
पंचकूला 11 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 8 व सेक्टर 16 में एक एक मामला कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सेक्टर 8 के मकान नंबर 315 से 321 तक और 322 से 328 तक एवम् इसके साथ लगती गली के खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा। इसी प्रकार सेक्टर 16 में मकान नंबर 514 से 516 और 534 से 535 एवम् इसके साथ लगते पार्क व खुले एरिया को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
उपायुक्त के आदेशानुसार सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा इन दोनों कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-11 16:57:582020-06-11 16:58:04उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 8 व सेक्टर 16 में एक एक मामला कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पंचकूला 11 जून- कृषि एवम् किसान कल्याण विभाग में जिन किसानों ने 29 फरवरी 2020 तक कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन किया था उन किसानों के लेजर लैंड लेवलर को छोड़कर अन्य कृषि यंत्रों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसलिए किसान लाभ लेने के लिए 15 जून तक विभागीय साइट www.agriharyanacrm.com पर अपने आवश्यक कागजात अपलोड करवा दे।
सहायक कृषि अधिकारी राजीव गोयल ने बताया कि जिला के किसानों के आवेदन कोविड महामारी के दृष्टिगत स्वीकार कर लिए गए है। जिन किसानों ने पिछले 4 साल के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है वे इसके लिए पात्र नहीं है। जिनके पास जिला के रजिस्टर्ड ट्रैक्टर है वे बिना परमिट लिए अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद कर उनके बिल ई वे बिल , कृषि यंत्रों की फोटो व स्वघोष्णपत्र विभागीय पोर्टल पर निश्चित तिथि तक अपलोड कर दे। आरक्षित श्रेणी में अतिरिक्त लाभ हेतु संबंधित कागजात लघु एवम् सीमांत किसान आधार कार्ड की कॉपी, पेन कार्ड , बैंक डिटेल, ऑनलाइन आवेदन की रसीद , ट्रैक्टर के पंजीकरण की कॉपी इत्यादि मशीनों के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाएं। किसी प्रकार की कोई कमी के लिए सम्बन्धित किसान अनुदान के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अधिकारी के कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-11 16:48:432020-06-11 16:48:45कृषि एवम् किसान कल्याण विभाग में जिन किसानों ने 29 फरवरी 2020 तक कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन किया
पंचकूला 11 जून- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि शहर की सभी सड़कों का नवीनीकरण करने के लिए शहरी विकास प्राधिकरण ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। अब शहर की सभी सड़कें सुंदर और चकाचक बन जाएंगी और लोगो का आवागमन सुगम एवम् सरल होगा।
श्री गुप्ता डंपिंग ग्राउंड के पास पंचकूला एक्सटेंशन सेक्टरों की सड़कों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ कर रहे थे । उन्होंने इन सड़क निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर श्रीगणेश किया। उन्होंने कहा कि इन लगभग 30.90 किलोमीटर लम्बी सड़कों पर 4 करोड़ 13 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के बाद आर्थिक सिथती को पटरी पर लाने के सार्थक प्रयास शुरू कर दिए है और सभी गतिविधियों को खोल दिया है। इसके अलावा लोकडाउन में भी किसानों, व्यापारियों, मजदूरों एवम् दैनिक दिहाड़ीदार लोगो के लिए अहम निर्णय लिए है जिनका लोगों को सीधा लाभ मिला है। इस प्रकार धीरे धीरे विकास को गति प्रदान करने के प्रयास किए गए है तथा लोगो का जीवन भी सुगम होना शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि इन सड़कों में सेक्टर 28 की 10.85 किलोमीटर लंबी सड़क के कार्य पर 1.44 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार सेक्टर 27 की 14.50 लंबी सड़कों के नवीनीकरण एवम् मजबूती करण पर 1.40 करोड़ की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 23 से 26 की एक्सटर्नल सड़कों को घग्गर की साइड की सड़कों पर 1.29 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी जिनकी लम्बाई 5.55 किलोमीटर होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क कार्य में उच्च गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। बेहतर गुणवत्ता की सड़कों को बनाया जाय ताकि लंबी अवधि तक चल सके।
इस अवसर अधीक्षक संजीव चोपड़ा, कार्यकारी अभियंता एन के पायल, एस डी ई पूर्ण चंद, सुमित गुप्ता सहित कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-11 16:44:032020-06-11 18:02:30हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि शहर की सभी सड़कों का नवीनीकरण करने के लिए शहरी विकास प्राधिकरण ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है।