Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर जिला में अब तक 489 पॉजिटिव मामले आए

पंचकूला 23 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर जिला में अब तक 489 पॉजिटिव मामले आए है जिनमें पंचकूला के 369 तथा 92 बाहरी जिलों व राज्यों के है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में आज कुल 25 पॉजिटिव मामले पाए गए है जिनमे 12 बाहर से संबंधित है। इनमे सेक्टर 25, 7, 21, सकेतड़ी में एक एक मामला तथा सेक्टर 20 में 2 पॉजिटिव व पिंजौर में 6 पॉजिटिव आए है तथा एक मामले के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। बाहर से आए मामलों में डेराबसी, जीरकपुर, ढकोली, चंडीगढ़ से एक एक तथा खरर व गुरदासपुर से 4-4 पॉजिटिव आए है। अब जिला में 222 एक्टिव मामले है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए पॉजिटिव में से 147 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आपदा पीड़ितो हेतु जागरूक किया- सीजेएम

पंचकूला 23 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू जिला के गांव नाडा में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे। इसके साथ ही रेडक्रॉस व शिक्षा विभाग के सहयोग से डी ए वी स्कूल सेक्टर 11 में वर्चुअल कानूनी शिवर का आयोजन कर शिक्षकों व विधार्थियो को जागरुक किया गया।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि डीएलएसए द्वारा कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस बारे भी लोगो को सचेत किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि स्कूल में विधार्थियो को आपदा पीड़ितो की मदद करने के लिए भी अवगत करवाया गया। इस शिविर में 94 स्टूडेंट व 20 शिक्षकों ने भाग लिया।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पी. डब्ल्यू .डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्टमंडल जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता से मिला 

चंडीगढ़  22 जुलाई – जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री मन पाल सिंह से फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगो को लेकर हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी संघ संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन  शिष्टमंडल उनके कार्यालय में मिला वार्तालाप में मुख्य अभियंता असीम खन्ना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने  प्रैस विज्ञप्ति में दी मीटिंग बड़ी शौहार्रद पूूूूर्ण हुई 

For Detailed News-

 बताया कि यूनियन राज्य वरिष्ठ उपप्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा ने मांग रखते हुए कहा कि जनस्वासविभाग में टर्म अपॉइंटमेंट पर लगे कर्मियों को9732 रू से 9949रू महीना बढ़ाया,तकनीकी कर्मियों के सेवा नियमों में संशोधन करवाकर उन्हें 2400 का ग्रेड पे दिया जाएगा कच्चे कर्मचारियो का वेतन9258कीबजाए 9732 रु महीना बढ़ाया कर्मियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटेड शूज बरसाती गम बूट व वर्किंग किट के रेट बढ़ाने मृतक कर्मचारियों के वारिशो को नोकरी देने के आदेश करने, अप्वाइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे कर्मियों को मिलने वाली इपीएफ ईएसआई के खाता खुलवाने बैंक में वेतन तथा कर्मियों के पद परिवर्तन करवाने का 30 जुलाई तक पूर्ण करवाने आश्वासन दिया संगठन ने सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल की गई तो इस कॉरोना जैसी महामारी बीमारी में आंदोलन किया जाएगा मीटिंग में  वरिष्ठ उपप्रधान  ईश्वर सिंह शर्मा कोषाध्यक्ष रामपाल सैनी ,सतपाल मोदगिल , प्रांतीय प्रैस सचिव संदल सिंह राणा,जयपाल फौजी, विनयरोहिला,मोनू गोहाना आदि उपस्थित हुए 

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढे़गी अगली पीढ़ी- उपायुक्त

पंचकूला,22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, पोषण अभियान, वन स्टाॅप सेंटर को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डब्ल्युसीडीपीओ के अधिकारियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


उपायुक्त ने निर्देश दिए जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी आशावर्कर के माध्यम से घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, दुध पिलाने वाली महिलाओं और कुपोषित महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे जिला के गांव-गांव जाकर जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व तंदुरूस्त बन सके।


उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकता, आशावर्कर एवं स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर कार्य करे ताकि जिले में सारी सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। केन्द्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पंहुचाने के लिए धरातल पर जा कर प्रचार-प्रसार करें।

https://propertyliquid.com/


जिले में घरेलु हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करे और पुरूष व महिलाओं की काऊंसलिंग करके उन्हें समझाए ताकि घरेलु हिंसा में कमी आए।
बैठक में एसडीएम धीरज चहल, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट, सीडीपीओ सरोज नैन, सीडीपीओ शशि व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लिए

For Detailed News-

पंचकूला 22 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लेकर प्रथम और सृष्टि 448 द्वितीय और काजल शर्मा 443 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय से 118 छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 12 छात्राओं की रिअपीयर आई है और केवल 2 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय के 17 विषयों के परिणाम शत-प्रतिशत रहे. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98% रहा जोकि विद्यालय का आज तक का सर्वश्रेष्ठ है. प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी जिन अध्यापकों के विषय में शत-प्रतिशत छात्र पास हुए हैं उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों
को देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के प्रोत्साहन व्याख्यानो का विशेष प्रभाव उनके मानस पटल पर रहा है.

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा।

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जुलाई- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस वर्ष कुल 22 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें से कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। इन सभी विद्यार्थियों में दया 451 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। अंजलि 442अंक लेकर दूसरे व ईश्वर 432अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में अच्छे परीक्षा परिणाम की वजह से खुशी की लहर है।यह उत्तम परीक्षा परिणाम एक ओर जहां विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है वहीं दूसरी ओर इन्हें पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों (श्रीमती नूतन श्हिन्दीश्श्श्रीमती सुनीता ष्अंग्रेजीष्श्रीमती सुनीता राजनीति शास्त्र ष् श्री मती ष्संगीताष्इतिहासष्श्री सिंह रामष् अर्थ शास्त्र ‘‘श्री गुरदीप सिंह ‘‘पंजाबी ‘‘श्री रणधीर‘‘ संस्कृत‘‘श्री रमन कुमार ‘‘शारीरिक शिक्षा‘‘श्री भूपेश ‘‘स्पोर्ट्स ‘‘श्रीमती अनुराधा आई०टी०) के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत के साथ साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द के कुशल नेतृत्व व उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी परिणाम है। प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा सभी अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की।

पंचकूला, 22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए आईटीबीपी और सीआरपीएफ व सीएमओ से गहन चर्चा हुई। डीसी ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों में कोविड को लेकर किये गए इंतजामो का जायजा लिया और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उन्होंनेे कहा कि हाईरिस्क वाले शुगर, बीपी, कैंसर, प्रेगनेंट महिलाओ और 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की सूचि तैयार करें और कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए अधिक कोविड सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए। आईटीबीपी और सीआरपीएफ की कैंटीन में सामान खरीद के लिए आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करे और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने व हाथो को सैनेटाइज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर होना जरुरी है।


उन्होने सीएमओ जसजीत कौर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए क्लीनिकल प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। दूध देने वालो व कूड़ा लेने वालो की स्क्रीनिंग व सैंपल ले ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में डीसीपी मोहित हांडा, आईटीबीपी डीआईजी सतीश शर्मा, सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील थोरपे, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ,एसडीएम कालका राकेश संधू व सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 16221 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 16221 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15677 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 85 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 27 पोजिटिव मामले आए है इनमे 21
पंचकूला व 6 बाहर के मामले पोजिटिव आए है। इनमे 18 पंचकूला व अलावा 2 बरवाला तथा एक रायपुररानी का मामला आया है। दिल्ली व चंडीगढ़ के दो दो तथा खरद व ढकोली का एक एक मामला भी आया है।

For Detailed News-


इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 348 पोजिटिव मामले आए इनमे 86 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा जिला में 202 एक्टिव मामले है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 146 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के विदेश से आने वाले 7 व्यक्तियों में से एक पार्क रॉयल, 2 सिराज होटल सैक्टर 10 व 5 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15337 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 102 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 47 पोजिटिव मामले आए है इनमे 13 पंचकूला, 16 आई टी बी पी व 18 सी आर पी एफ के मामले पोजिटिव आए है। पिंजौर के 7, खेरावली के 2, महेशपुर 3 व सेक्टर 15 का एक मामला आया है।

For Detailed News-


इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 327 पोजिटिव आए इनमे 80 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा कुल एक्टिव मामले 189 है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 138 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 व्यक्तियों में से 7 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

टिपरा कालका में एक-एक कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

प्ंचकूला, 21 जुलाई – जिला पंचकूला में करोना माहमारी के चलते बरवाला में 3, जसपूर मोली में 2 व सैक्टर-8,7,9,10,16,20, नयागांव बरवाला, टिपरा कालका में एक-एक कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया और इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार पंचकूला के सैक्टर-7,8,9,10,16,20 कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। कंटेनमेंट जोन बरवाला के नयागांव, टोडा, मोली इनके ओवर आल इंचार्ल एसडीओ (सी) आनद रावल, नायब तहसीलदार इनकी सहायता करेगें। एसडीएम कालका कंटेनमंेट जोन टिपरा के ओवर आल इंचार्ज और तहसीलदार विरेन्द्र गिल इनकी सहायता करेगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

For Detailed News-


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।