पंचकूला 25 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 2 ढकोलि व एक चंडीगढ़ सहित 3 मामले बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि कालका से 6, पिंजोर व सेक्टर 25 से 3- 3 एवम् नानकपुर में 2 पॉजिटिव मामले आए हैं । इसी प्रकार , शाहपुर, रामगढ़, सेक्टर 12 ए, सेक्टर 10 , सेक्टर 8, सेक्टर 21 , सूरजपुर, रायपुररानी व सेक्टर 9 से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है । इसके अलावा एक मामला चंडीगढ़ से भी आया है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 540 पॉजिटिव मामले आए है। इनमे 413 पंचकूला तथा 100 मामले बाहर के है। इनमे से 180 ठीक हो गए है तथा अब 232 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-25 15:47:132020-07-25 15:47:16उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज पाए गए
पंचकूला 25 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 25 पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर में गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे। इसके अलावा हसंराज पब्लिक स्कूल सैक्टर 6 में वर्चुयल शिविर में कानूनी अधिकारों के बारे अवगत करवाया।
इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि सैक्टर 25 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।
उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि वर्चुयल कानूनी जागरूकता शिविर में मानवता बिक्री के लिए नही- तस्करी, वाणिज्य और यौन शोषण के शिकार के विरूद्व सचेत एवं जागरूक किया। इसके अलावा नालसा की योजना के तहत भारतीय संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों, एनजीटी व कोविड -19 के प्रति सचेत एवं जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ताओं ने व्हाटसअप गु्रप के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भरपूरी जानकारी दी। इसके अलावा हालसा द्वारा मौलिक कर्तव्यों को लेकर तैयार की गई वीडियो दिखानें एवं ई पुस्तकों के प्रति भी सजग किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-25 15:42:142020-07-25 15:42:16तस्करी, वाणिज्य और यौन शौषण के विरूद्व किया जागरूक- सीजेएम
पंचकूला 25 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मंढावाला में मोहल्ला रविदास कालोनी, सैक्टर 10, 15, आशियाना सैक्टर 19, सैक्टर 20, सैक्टर 7, कीरतपुर, महेशपुर, सकेतड़ी, हिमशिक्षा पिंजौर आदि क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार इन कंटेनमेंट जोन में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा व कालका एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज बनाए गए है। इसके अलावा तहसीलदार वीरेन्द्र गिल व एसडीई राजेश खुराना उनकी सहायता करेंगें। नगर निगम आयुक्त क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-25 15:42:022020-07-25 15:42:05पिंजौर आदि क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया
पंचकूला 25 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चलाएय जा रहे विशेष अभियान के तहत सैक्टर 15 व गांव टोडा स्थित कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. नमिता घई, निर्मल देवी, प्रदीप, अभिषेक की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-25 15:32:172020-07-25 15:32:20कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटने का चलाया जा रहा अभियान- मिश्रा
उन्होंने बताया कि कालका से 4,पिंजोर से 3,नानकपुर से 1, मड़ावाला से 1,चरनिया से 1,सेक्टर 25 से 3,सेक्टर 21 से 2,सेक्टर 4 से 1,सेक्टर 9 से 1,सेक्टर 8 से 1,सेक्टर 10 से 1,सेक्टर 12A से 1,रामगढ़ से 1,सैनपुर से 1,सूरजपुर से एक,रायपुररानी से 1,सेक्टर 20 से 1,व एक केस चंडीगढ़ से है,
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-25 08:37:372020-07-25 08:37:39पंचकूला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज ओर मिले
पंचकूला 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के अनुसार जिला में अब तक 514 कॉविड़-19 पॉजिटिव मामले आए है जिनमें पंचकूला के 390 तथा 97 बाहरी जिलों व राज्यों के है।
उन्होंने बताया कि जिला में आज कुल 25 पॉजिटिव मामले पाए गए है जिनमे 21 पंचकूला तथा 4 बाहर से संबंधित है। इनमे सेक्टर 25, रायपुररानी व पिंजौर में एक एक मामला तथा सेक्टर 10, 19, 16 व सेक्टर 4 में 2-2 पॉजिटिव व सेक्टर 12 में 3 तथा आई टी बी पी में 7 पॉजिटिव मामले आए है । बाहर से आए मामलों में ढकोली, पीरमुछला में एक – एक तथा चंडीगढ़ के 2 मामले पॉजिटिव आए है। अब जिला में 235 एक्टिव मामले है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए पॉजिटिव में से 155 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए तथा बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 17:03:442020-07-24 17:03:52उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के अनुसार जिला में अब तक 514 कॉविड़-19 पॉजिटिव मामले आए
पंचकूला, 24 जुलाई- सहायक कृषि अभियंता राजीव गोयल ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जिला के किसानों एवं किसानों के समूहों को कृषि यंत्र अनुदान पर देने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगें है। इसलिए किसान जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि उन्हें स्प्रे पम्प का लाभ दिया जा सके।
सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि जिला के अनुसूचित जाति किसानों को बैटरी संचालित स्प्रे पम्प 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएगें। इसके अलावा किसानों को अधिकतम 2500 रुपए या जो भी कम हो स्प्रे पम्पों पर अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के किसानों को स्प्रे पम्प देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्प्रे पम्प दिए जाएगें।
उन्होंने बताया कि जिला के इच्छुक किसान एवं समूह अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, बैंक पास की प्रति के साथ निश्चित तिथि 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 16:57:062020-07-24 17:56:13कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जिला के किसानों एवं किसानों के समूहों को कृषि यंत्र अनुदान पर देने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगें है।
पंचकूला 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय जिनमें सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्व व जैन समुदाय के व्यक्तियों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इनमें अल्पसंख्यक समुदायों से संबधित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदान की योजना भी क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए छात्रों से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय से संबधित कोई भी छात्र, पोस्ट मैट्रिक, फ्रेश, रिन्यूवल छात्रवृति हेतू आॅनलाईन नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी व उनके अभिभावकों की सभी स़्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होनंे बताया कि छात्रों ने पूर्व परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने उपरांत ही छात्रवृति निरंतर रखी जाएगी। प्रार्थी को आयकर प्रमाण पत्र जो प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया होना चाहिए, प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा आधार नम्बर, बैंक खाता भी देना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने बताया कि कक्षा 11 से 12 वीं तक दाखिला एंव टयूशल शुल्क 7 हजार रुपए, इन कक्षाओं के लिए तकनीकी एवं वोकेशनल कोर्स के लिए 10 हजार रुपए, अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के लिए दाखिला एवं टयूशन शुल्क, तीन हजार रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 से 12वीं के लिए एकेडमिक वर्ष में केवल 10 माह के लिए रखरखाव भत्ता, 230 प्रति माह, तकनीकी एवं प्रोफेशनल कोर्स को छोडकर अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्र्रेजुएट कोर्स हेतू 300 रुपए प्रतिमाह, तथा एम फिल यएवं पीएचडी हेतू उन शौधकर्ताओं के लिए जिन्हें विश्वविद्यालय अथवा किसी भी अन्य प्राधिकरण द्वारा कोई भी फैलोशिप प्रदान नहीं की गई है उन्हें 550 प्रतिमाह प्रदान किए जाएगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 16:49:492020-07-24 16:49:52सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय जिनमें सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्व व जैन समुदाय के व्यक्तियों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
पंचकूला 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के दौरान किसानों के लिए चार फसलों धान, कपास, मक्का व बाजरा के प्रति एकड़ प्रीमियम एंव बीमित राशि की अधिसूचना जारी कर दी गई है। योजना के तहत आगामी 31 जुलाई 2020 तक फसलों का बीमा करवाया जा सकता है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय परिसर से प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए बताया कि धान, कपास, मक्का व बाजरा सहित चारों फसलों के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जागरूक करने हेतू वाहन प्रत्येक गांव स्तर जाएगेें और किसानों को जागरूक एंव सचेत करेंगें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि किसानों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत ही कारगर योजना है। इसलिए जिला के किसानों को इस योजना के तहत निर्धारित अवधि तक फसलों का बीमा अवश्य बीमा करवाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि ऋणी किसान जो योजना में शामिल नही होना चाहते, उन्हंे भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र खरीफ के लिए 26 जुलाई 2020 तक सम्बन्धित वित्तिय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा। अन्यथा सम्बन्धित बैंक द्वारा खरीफ मौसम के लिए स्वीकृति व नवीनीकृत किए गए ऋणी किसान अनिवार्य रूप से बीमाकृत कर दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धान फसल का प्रीमियम 680.16 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 34014.17 रू0 प्रति एकड निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कपास फसल हेतू प्रीमियम राशि 1650.71 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 33014.17 रू0 प्रति एकड़ तय की गई है। उन्होंने बताया कि बाजरा फसल के लिए प्रीमियम राशि 320.13 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 16006.48 रू0 प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। मक्का फसल हेतू प्रीमियम राशि 340.15 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 17007.29 रू0 प्रति एकड़ तय की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इन चारों फसलों का बीमा करने की जिम्मेदारी खरीफ सीजन 2020 से रबी 2022-23 के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दी गई है। इस योजना में जलभराव, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली से होने वाले नुकसान की सूचना 72 घन्टें के अन्दर-अन्दर कृषि विभाग के सैक्टर-21 पंचकूला के कार्यालय में देनी होगी। इसी प्रकार यदि किसान ने फसल की कटाई करके उसे सुखाने के लिए खलियान में खुली अवस्था /गांठों में छोड़ रखा है और कटाई के 14 दिन बाद तक यदि कोई नुकसान होता है तो उसकी सूचना भी किसान को 72 घण्टें के अन्दर कृषि विभाग के कार्यालय में देनी होगी। इसके अलावा खरीफ 2019 में धान व मक्का में हुए नुकसान को देखते हुए भारत सरकार के उपक्रम एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किसानों को एक करोड से भी अधिक का मुआवजा दिया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि वजीर सिंह, जयप्रकाश जांगड़ा सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 16:39:432020-07-24 17:32:51किसानों के लिए प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला 23 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चिकत्सकों की टीम के माध्यम से जिला के कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है। इन टीमों ने शिव कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी पिंजौर, जसपुर, मौली, बरवाला, रथपुर कॉलोनी पिंजौर,सेक्टर 10, 9, 16 सहित अन्य स्थानों के कंटोनमेंट जॉन में आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ तरुण प्रेमी , वसुधा, मोनिका, रिधी, अमृत, डा. शिल्पा चावला, सुमन,आशीष व जतिंदर की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।