सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए सायं के समय शुरू की जाने वाली आे पी डी में विशेषकर मेडिसिन, सर्जरी की सुविधाओं के साथ साथ महिलाओ के लिए गायनी की सेवाएं भी शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोवीद के चलते रोगियों को दिक्कतें आ रही थी। इसलिए जनता के हित में दोपहर बाद 2 बजे से 8 बजे तक आे पी डी की सेवाएं विभाग द्वारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-18 16:18:392020-07-18 16:18:47सेक्टर 6 अस्पताल में शाम के समय आे पी डी सेवाएं शुरू – सिविल सर्जन
पंचकूला 18 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू जिला सचिवालय एवम् न्यायिक परिसर की पार्किंग पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।
इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव संप्रीत कौर ने बताया कि पार्किंग में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी गई । यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।
उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।
चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 43 केस पंचकूला से 25 केस चंडीगढ़ और 20 केस मोहाली से हैं। वहीं चंडीगढ़ में चार लोगों को वायरस के मुक्ति मिलने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। चंडीगढ़ में अभी तक 660 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें 480 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इस समय 169 केस एक्टिव हैं।
चंडीगढ़ में शुक्रवार को सामने आए 25 मामलों में धनास में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा शुक्रवार को सेक्टर-45, सेक्टर-46, सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी, सेक्टर-29, रामदरबार, सेक्टर-44, सेक्टर-35, सेक्टर-63, बुड़ैल, सेक्टर-30 और सेक्टर-20 से नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। शहर में अभी तक 660 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 480 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय शहर में 169 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को शहर के चार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए। ये चारों मरीज धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज से डिस्चार्ज हुए। इनमें सेक्टर-43 के 57 साल की महिला और 29 साल का युवक। जबकि सेक्टर-45 की 28 साल की युवती और 31 साल का पुरुष ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुआ।
उधर, पंचकूला में आईटीबीपी और सीआरपीएफ के 11 जवानों सहित कुल 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पंचकूला सेक्टर 16 स्थित डीजीएमईआर कार्यालय के 2 कर्मचारियों कर परिवार के 12 सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मामले वह सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 320, जिनमें से पंचकूला जिले के कोरोना संक्रमित मरीज़ कुल 224 है वहीं 93 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज़ है जो सक्रिय हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-17 16:43:132020-07-17 16:43:17चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं।
पंचकूला 17 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि रविवार को महाशिव रात्रि होने के कारण शिव मंदिर सकेतड़ी, माता मनसा देवी जैसे पुराने मंदिरों में जल चढाने के लिए लोगोे की भीड हो जाती है। कोराना का सक्रमण अधिक न फैले, इसलिए लोगों को उचित दूरी बनाए रखने एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। प्राचीन शिव मंदिर सकेतडी में लम्बे समय तक लोगांे के आने को ध्यान में रखते हुए दो डयूटी मैजिस्टेªट लगाए गए है। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों के लिए भी डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।
उन्होंने सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं कि वे संबधित मंदिरों में उचित दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग तथा सार्वजनिक स्थल पर न थूकने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। मास्क का प्रयोग न करने पर 500 रुपए का चालान किया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई व्यक्ति थूकते पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी जुमार्ने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोगों को मंदिरों में उचित दूरी का पालन करना है। उन्होंने मंदिरों के पूजारियों को भी उचित दूरी का पालन करने ओर मंदिरों को सेनेटाइज करने को कहा गया है।
उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे शिवरात्रि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क एवं सेनीटाईजर का प्रयोग करें। इसके साथ ही स्वंय भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-17 16:34:572020-07-17 16:35:10उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
पंचकूला 17 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला की पंचकूला, रायपुररानी व कालका तहसीलों एवं बरवाला व मोरनी सब तहसीलों में सार्वजनिक इंटरफेस को ध्यान में रखते हुए निगरानी करने के लिए तुरंत प्रभाव से चार उच्च अधिकारियों को नियुक्त किया है।
जारी आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक को तहसील पंचकूला, एसडीएम कालका, राकेश सधु को तहसील कालका, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल को रायपुररानी तहसील मंें निगरानी करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी प्रकार जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल को उपतहसील बरवाला व मोरनी के लिए लगाया गया है। आदेशानुसार संबधित अधिकारी जिला की तहसीलों में होने वाले कागजात के रजिस्ट्रेशन ओर मुटेशन की स्वीकृति संबधित समस्याओं बारे अधिकारियों द्वारा स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार संबधित अधिकारी जिला की तहसीलों का एक सप्ताह में दो बार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेकर जनता के लिए सुचारू ढंग से चल रहे कार्यो की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-17 16:33:392020-07-17 16:33:45उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला की पंचकूला, रायपुररानी व कालका तहसीलों एवं बरवाला व मोरनी सब तहसीलों में सार्वजनिक इंटरफेस को ध्यान में रखते हुए निगरानी करने के लिए तुरंत प्रभाव से चार उच्च अधिकारियों को नियुक्त किया है।
पंचकूला 17 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर मकान न0 250 फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-17 16:21:322020-07-17 16:21:34उपायुक्त ने आदेश जारी कर अभयपुर मकान न0 250 फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पंचकूला 17 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर कीतरपुर, टगरा, शिव कालोनी पिंजौर, विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा। उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। कंटेनमेंट जोन पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगें तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-17 16:21:162020-07-17 16:21:19पिंजौर में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पंचकूला 17 जुलाई- जिला के किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर आवेदन भरवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। आवेदन फार्म के सत्यापन के बाद एक माह के अंदर किसान पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिये जायेंगे। इसलिए जिला के पशुपालक किसान जल्द से जल्द आवेदन भरवा दें ताकि उन्हें क्रेडिट कार्ड का लाभ समय पर दिया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारी गांव स्तर पर पशुपालक किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है। इसके अलावा बैंकों के माध्यम से उन्हें आवेदन करने के बारे भी सलाह दे रहें है ताकि सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जिला के पशुपालक किसानों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि जिला के जिन आवेदकों को क्रेडिट कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं, उन्हें शीघ्र ही कार्ड दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह योजना उन किसानों के लिए शुरू की गई है, जो खेती के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय भी करते हैं। ऐसे किसानों के पास कई बार पैसों की कमी हो जाने के कारण उन्हें अपने पशु बेचने पड़ते थे। इसके अलावा कई बार किसानों के पशु बीमार हो जाते थे। ऐसे में किसान पशुपालकों के पास पैसा न होने की वजह से वे अपने पशुओं का उचित इलाज भी नहीं करवा पाते थे। सरकार ने ऐसे किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 अनुठी योजना क्रियान्वित की है। इस योजना में पशुपालक किसानों को कम ब्याज दर पर पशुओं की सख्ंया अनुसार लाभ देने के लिए क्रेडिट योजना संचालित की है ताकि विशेषकर पशुओं में संकट आने पर किसान इस क्रेडिट कार्ड की राशि का सही लाभ उठा सके।
उपायुक्त ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट योजना 2020 के माध्यम से किसान ऋण लेकर आसानी से अपने पशुओं की देखभाल अच्छे ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को उनके पास उपलब्ध पशुओं की संख्या के आधार पर ही जारी किये जाएगें। जिन किसानों के पास एक गाय है, उसके लिए 40,783 रुपए, एक भैंस के लिए 60,249 रुपए राशि का क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी आदि के भी क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे है। इनमें भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये, सुअर के लिए 16,337 रुपए तथा अंडा देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-17 16:01:402020-07-17 16:01:44जिला के किसान पशुपालकों को लिए लागू अनुठी योजना- उपायुक्त।
पंचकूला 16 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिला में बढते हुए कोरोना पोजिटीव रोगियों के कारण मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करने जैसी जागरूकता गतिविधियों को बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाए। इसके अलावा जिला में कोरोना टेस्टिंग भी बढाई जाए।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना को लेकर विस्तार से समीक्षा कर रहे थें। उन्होंने कहा कि अधिक लोगों के एकत्र होने वाले स्थानों की पहचान करके निगरानी रखें और लोगों को सचेत एवं जागरूक करें। विशेषकर शादी, समारोह में भी पूर्ण निगरानी रखी जाए और जो व्यक्ति मास्क का प्रयोग नहीं करते उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए तथा चालानिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना किया जाता है लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे है। इसलिए दिन प्रतिदिन कोरोना पोजिटीव की संख्या बढ रही है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को शहर में लगे हुए होर्डिग्स पर मास्क पहनना अनिवार्य व जनता को सचेत करने वाले डिस्पले बोर्ड लगाने और गाडियों के माध्यम से भी मुनादि करवाने के आदेश दिए।
श्री गुप्ता ने जिला प्रशासन द्वारा जारी डीसी रेट में विंसंगतिया दूर करने को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली और इसे रेशनलाईज करने को कहा। उन्होंने निगम के अधिकारियों को प्रोपर्टी टैक्स के सही बिल न भेजने पर निगम का रिकाॅड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि जिन लोगों ने प्रोपर्टी टैक्स भर दिया है फिर भी उनका जोड़ कर भेजा जा रहा है। इस पर निगम आयुक्त महावीर सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रोपर्टी टैक्स अदा करने पर 31 अगस्त तक नागरिकों के लिए छूट का प्रावधान किया गया हैं। इसलिए लोगों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला के नागरिक आॅनलाईन भी टैक्स भर रहें है। यदि किसी भी नागरिक को समस्या आती है तो इसके लिए निगम कार्यालय में टीम की डयूटी लगाई गई है, जो कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों की समस्या का समाधान करके टैक्स भरवाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा निगम के अधिकारियों द्वारा रिकाॅड दुरूस्त करके भी नोटिस भेजने का कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए निगम की वैबसाईट पर प्रोपर्टी टैक्स आॅनलाईन डिस्पले किया जाएगा। यदि किसी भी नागरिक को दिक्कत पेश आती है तो उसे पहले दुरूस्त करके ही भुगतान लिया जाएगा ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 ब्लड बैंक में शीघ्र ही प्लाज्मा बैकं शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। इसके अलावा बैठक में माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में ओपीडी सेवाएं शुरू करने बारे भी विचार विमर्श हुआ। उन्होंने जिला में बढते हुए कोरोना पोजिटिव के कारण रविवार व सोमवार को दो दिन व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने पर भी बल दिया।
बैठक में डीसीपी मोहित हांडा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, नगराधीश सुशील कुमार, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, कार्यकारी अभियंता नगर निगम जरनैल सिंह,
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-16 16:13:372020-07-16 16:13:41जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।
पंचकूला 16 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू पुराना पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।
इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव डीएलएसए द्वारा बीड़ घग्गर में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।
उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।