Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा जूली ने 500 में से 466 अंक लेकर प्रथम आई।

For Detailed News-

पंचकूला 11 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा जूली ने 500 में से 466 अंक लेकर प्रथम और इसी विद्यालय की छात्रा सुनीता सोनी 451अंक लेकर द्वितीय और पारुल 444 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।

https://propertyliquid.com/

विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षको व अभिभावकों को देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करेंगी और विधालय की गरिमा बढ़ाएंगी।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards

Panchkula:

News 7 World:

For Detailed News-

Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards.He has given credit for his success to his family and his devotion to studies.

https://propertyliquid.com/


He added that your complete devotion to any sphere of life will make you stand apart from the crowd….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विवाह, जन्म दिन आदि विशेष अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाएं-गुप्ता

विवाह, जन्म दिन आदि विशेष अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाएं-गुप्ता

पंचकूला 11 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से इस साल बरसात के मौसम में 10 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएगें ताकि पंचकूला शहर को पर्यावरण की दृष्टि से ओर अधिक हरा भरा बनाया जा सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास फाऊंडेशन के परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से शनिवार को यहां सेक्टर 23 स्थित डंपिंग ग्राऊंड के आसपास पौधारोपण अभियान का श्रीगणेश कर रहे थे। उन्होंने अपने हाथों से औषधीय गुणों वाले और फूल एवं छायादार पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि हमें पौधारोपण कार्यक्रम को अपनी दिनचर्या से जोडने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने घरों में होने वाले विवाह, जन्म दिन एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए और उस दिन को खुशहाल और सुखमय बनाने के साथ साथ उस दिन की स्मृति सदैव बनाए रखने के लिए ऐसे विशेष कार्यक्रमों पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ओर उसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए। इस प्रकार उनके जीवन के पहलु से जुड़े हुए उन पौधों से सीधा उनका लगावा होगा और उनका नियमित तौर पर रखरखाव भी करेंगें।

For Detailed News-

नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह एवं पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी पौधारोपण कर पंचकूला की हरियाली बनाए रखने में भरपूर सहयोग किया। विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास की देखरेख में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में 121 पौधे लगाए गए। उनके साथ विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, भाजपा जिला अध्यक्ष, दीपक शर्मा, महासचिव हरिंदर मालिक, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह समेत सभी ने पौधरोपण किया। श्री गुप्ता ने विश्वास फाऊंडेशन के सेवाभाव को सराहा व उम्मीद जताई कि लगाए गए पौधे बड़े होने पर न केवल छाया देंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा और इस एरिया में बदबू भी कम होगी।

https://propertyliquid.com/


विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि आने वाले समय में पंचकूला शहर व आसपास क्षेत्र में और भी कई जगह पौधे लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि इन पौधों पर ट्री गार्ड लगाकर इनकी पूरी देखभाल संस्था की ओर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि फाऊंडेशन हर साल ही सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाता है ओर उनकी पूरी देखभाल भी करता है।


इसके बाद श्री गुप्ता ने डम्पिंग ग्राउंण्ड पर बनाए जा रहे बायो रेमिडेशन प्लांट का अवलोकन किया और उसकी विस्तार से जानकारी हासिल की। इस प्लांट का कार्य युद्व स्तर पर जारी है। शीघ्र ही सेग्रिगेशन का कार्य शुरू कर खाद बनाने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात के दिनों में डम्पिंग ग्रांउण्ड में पौधारोपण कर इसे हरा भरा बना दिया जाएगा। इसके बाद लोगो के लिए यह एक सुन्दर के रूप में विकसित हो जाएगा।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 12163 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 10 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 12163 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 11878 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 62 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 4 पोजिटिव मामले आए है। इनमें सैक्टर 7, सैक्टर 25 व सैक्टर 26 तथा मंढावाला में एक-एक मामला आया है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 136 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 110 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 60 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 775 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 25 व्यक्तियों में से 2 पल्लवी, 16 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 4 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना से तीहरा लाभ-उपायुक्त

पंचकूला 10 जुलाई- जिला में जल संरक्षण की दिशा में किसानों के लिए ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना के अंतर्गत फसलों के विविधीकरण को विस्तार देने हेतू तालाबों के जीर्णोद्धार व जलशोधन की महत्वपूर्ण परियोजना क्रियान्वित की गई है।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान की फसल के स्थान पर कम पानी के उपयोग वाली दलहनी व तलहनी फसलों की कृषि अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जिला में निर्धारित किए गए लक्ष्य से भी अधिक क्षेत्र में धान की अपेक्षा अन्य फसलों को उगाने की कृषि विभाग योजना का लाभ उठाने के लिए किसान फसल विविधिकरण को बढावा दे रहे हैं। इसके अलावा धान की फसल को छोड़कर प्रति हैक्टेयर नकद राशि का लाभ ले रहें है। इस प्रकार मेरा पानी मेरी विरासत योजना किसानों के लिए दोहरा ही नहीं तीहरा लाभ देने वाली है। इससे जंहा जिला में गिरते भूजल से निजात मिलेगी, वही भविष्य के लिए पानी का संचय भी हो सकेगा ओर किसानों को प्रोत्साहन भी अलग से मिलेगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार जल शोधन के लिए जिला में लगभग 700 से अधिक तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा तालाबों के जल को जैविक विधि से शुद्ध करने की योजना के अंतर्गत कई गांवों के तालाबों को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया जाएगा ताकि हर गांव के तालाब के गंदे पानी को शुद्व करके कृषि के साथ- साथ बागवानी, पौधारोपण, सब्जी एवं फलों की पैदावार बढाने आदि अन्य कार्यो के लिए उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत जिला में गिरते भूजल को नियंत्रित करने के लिए वाटर रीचार्ज वेल भी स्थापित किए जा रहे है। इस प्रकार सरकार की ओर से जल संरक्षण की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए किसानों को भी इस योजना में भरपूर सहयोग करके पानी बचाओ, फसल विविधिकरण अपनाओ, अधिक मुनाफा कमाओ की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि जिला के किसी भी क्षेत्र में जल की कमी महसुस न हो।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सैक्टर 19 में कानूनी साक्षरता शिविर- सीजेएम

पंचकूला 10 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 19 में शिविर का आयोजन कर गरीब, जरूरतमंद एवं रेहड़ी फड़ी वालों को हैडमेट मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव डीएलएसए द्वारा सैक्टर 19 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

कंटेनमेट जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण- मिश्रा

कंटेनमेट जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण- मिश्रा

For Detailed News-

पंचकूला 10 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जा रहा है। वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ नरेश सैनी ने चर्च वाली गली खेरा सीताराम, कालका डाॅ0 तरूणा प्रेमी ने आशियाना फ्लेट मदनपुर सैक्टर- 26, सैक्टर कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

प्रदेश में बढेगी रेस्टोरेशन अपाॅच्र्युनिटीज असेसमेंट मैथोडोलाॅजी- आलोक निगम

पंचकूला 10 जुलाई- हरियाणा में अवक्रमित परिदृश्यों (लेंडस्केप) की बहाली हेतु अवसरों की पहचान करने के उद्देश्य से ‘रेस्टोरेशन अपॉच्र्यूनिटीज असेसमेंट मैथडोलॉजी’ (आरओएएम) पर आधारित परियोजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य फोरेस्ट लेंडस्केप रेस्टोरेशन (एफएलआर) पर देश व प्रदेश में क्षमता बढ़ाना है।

For Detailed News-


वन एवं वन्य प्राणी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम ने अपने संबोधन में कहा कि आईयूसीएन साढ़े तीन साल के पायलट फेज में भारत में भूमि बहाली के लिए समन्वय, योजना, निगरानी और रिपोर्टिंग के साथ केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन मंत्रालय का सहयोग करेगा। भूमि बहाली की सर्वोत्तम प्रथाएं विकसित करने और उनमें सामंजस्य स्थापित करने तथा निगरानी प्रोटोकॉल और क्षमता निर्माण करने के लिए, आईयूसीएन और पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन मंत्रालय ने इस पायलट फेज में हरियाणा राज्य की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि आरओएएम परिदृश्य में सभी हितधारकों को एक साथ आने और अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को सांझा करने के लिए एक सांझा मंच उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि हरियाणा मुख्य रूप से एक कृषि प्रधान राज्य है जो तेजी से शहरीकरण के दौर से गुजर रहा है और स्थानीय समुदायों, गांवों के युवाओं और स्कूली बच्चों की भागीदारी से पहले से ही अवक्रमित वनों के पुनर्वास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

https://propertyliquid.com/

आईयूसीएन के कंट्री डायरेक्टर डॉ. विवेक सक्सेना ने आरओएएम परियोजना के क्रियान्वयन में सहायता के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन मंत्रालय का आभार व्यक्त किया जिसमें जीआईएस मैपिंग का उपयोग करके बहाली अवसरों की मौजूदगी की पहचान करने हेतु आरओएएम के क्रियान्वयन पर राज्यों में भूमि बहाली और क्षमता निर्माण पर रिपोर्टिंग करना तथा राज्यों को और अधिक प्रभावी योजना बनाने की अनुमति देना शामिल है, जहां बहाली हस्तक्षेप किए जा सकते हैं।

राष्टरीय वनीकरण तथा पारिस्थितिकी विकास बोर्ड के महानिरीक्षक श्री पंकज अस्थाना ने भारत के बॉन चैलेंज टारगेट और एफएलआर हासिल करने के बारे में मंत्रालय के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करते हुए कहा कि मंत्रालय आरओएएम पद्धति को लागू करने में आईयूसीएन की सहायता कर रहा है और पांच राज्यों में उनके साथ काम करने के लिए तत्पर है। हरियाणा को इस पायलट फेज के दौरान अरावली रेंज में अवक्रमण और राज्य में घटते वनों तथा भूमि के अवक्रमण के लिए चुना गया है। इससे भूमि अवक्रमण तटस्थता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता के लिए विभिन्न हस्तक्षेपों को लागू करने का एक शानदार अवसर मिलेगा।


हरियाणा की प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. अमरिंदर कौर ने अपने भाषण में राज्य में अवक्रमणित भूमि की बहाली के लिए राज्य में की जा रही पहलों को रेखांकित किया, जिसमें अरावली और शिवालिक में देशी प्रजातियों के बीजारोपण के लिए ड्रोन का उपयोग शामिल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का वन विभाग वनों से परे क्षेत्रों में काम कर रहा है और अगले 4-5 वर्षों में राज्य में वन और वृक्षों के आवरण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य है और इस दिशा में 1.2 करोड़ पौधे लगाए गए हैं।

बैठक में हरियाणा राज्य के नोडल अधिकारी मुख्य संरक्षक वन टी. पी. सिंह, आईओआरए इकोलॉजिकल सॉल्यूशंस के संस्थापक और सीईओ स्वप्न मेहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सैक्टर-2 चौंक का नामकरण शहीद मेजर संदीप सांखला-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 10 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भविष्य में पंचकूला सैक्टर 2 स्थित चौंक शहीद मेजर संदीप सांखला के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए उन्होंने निगम के अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 2 स्थित चौंक पर मरणोंपरांत अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर संदीप सांखला की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उनके माता पिता से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अप्रित कर श्रद्वाजंलि दी। उनके पिता कर्नल जे एस कवंर, माता श्रीमति मंजू कंवर, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त मोहित हांडा सहित कई अधिकारियों ने उन्हंे पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूत को नमन किया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि अब तक इस चौंक पर केवल पार्क का निर्माण किया गया था, लेकिन अब इस पार्क में अशोक चक्र प्राप्त शहीद मेजर संदीप सांखला की प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को शहीद की प्रतिमा के चारों ओर ग्रिल, स्टेनलैस स्टील, बागवानी आदि का कार्य के भी निर्देश दिए जिस पर लगभग 6-7 लाख रुपए की राशि व्यय होगी। अब इस पार्क में प्रतिमा, फुटपाथ, झोपडी, बागवानी आदि के कार्य पर लगभग 14 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीदों को पूरा मान सम्मान दिया है। इसके अलावा उनके आश्रितों हेतू भी कई जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।


श्री गुप्ताने कहा कि शहीद मेजर संदीप सांखला का जन्म 30 जनवरी 1964 को हुआ। उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्हें 14 जून 1986 को कमीशन में स्थान मिला। वे 18 डोगरा रेजिमेंट में कार्यरत रहे। लगभग 5 साल की सेवा के दौरान 8 अगस्त 1991 को जम्मू कश्मीर के जफर खान गांव में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। मेजर संदीप ने उस दौरान 9 आंतकवादियों को मार गिराया ओर देश के लिए शहादत दी। उनकी इस शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। इसलिए भारत के राष्ट्रपति की ओर से उन्हें मरणोंपरांत 26 जनवरी 1992 को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर निगम आयुक्त महाबीर कौशिक, बिग्रेडियर किरण कृष्ण जयसवाल, प्रो0 पी एस सांगा, कर्नल सबलोक, प्रो0 कासंरा, कर्नल रमेश कंवर, कर्नल बबरवाल, नगर निगम के संयुक्त कमीशनर संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जरनैल सिंह, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वाजंलि अर्पित की।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

जनता मार्शल से दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था  

पंचकूला, 9 जुलाई

विधानसभा अध्यक्ष के साथ पंचकूला पुलिस के आला अधिकारियों ने बनाई योजना

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पंचकूला पुलिस जल्द जनता मार्शलों की मदद लेगी। पूर्व सैनिक जनता मार्शल की भूमिका निभाएंगे और वे पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्था संभालेंगे। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को चंडीगढ़ स्थित विधानसभा सचिवालय में पंचकूला पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम, शहर में सीसीटीवी लगाने, अतिक्रमण हटाने, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध खनन रोकने के लिए भी विस्तृत योजना बनी। इस दौरान लव-जिहाद की घटनाएं रोकने पर भी चर्चा हुई। बैठक में पंचकूला पुलिस के आयुक्त आईपीएस सौरभ सिंह और पुलिस उपायुक्त आईएएस मोहित हांडा उपस्थित रहे।

For Detailed News-

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं, जो स्वेच्छा से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसी योजना बनाने के लिए कहा कि जिसमें कि इन पूर्व सैनिकों के स्किल का लाभ उठाया जा सके। योजना बनी है कि विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे पूर्व सैनिक बतौर जनता मार्शल तय होंगे। पुलिस जब भी किसी क्षेत्र विशेष में चालान काटने होंगे तो इन जनता मार्शलों को साथ रखना होगा। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ऐसा करने से पुलिस का सहयोग भी हो सकेगा और समाज के महत्वपूर्ण घटक पूर्व सैनिक व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग भी दे सकेंगे। उन्होंने निर्धारित अवधि पर पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने पर भी जोर दिया।

बैठक के दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में अनेक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते इस समस्या को नियंत्रित करना चाहिए। इसके साथ शहर में दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेंट सवारी करने वालों से भी विस अध्यक्ष खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन पर गैरजिम्मेदारां ढंग से सवारी करना युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए इस प्रकार की प्रवृति पर कड़ाई से अंकुश लगाएं। उन्होंने कहा कि पंचकूला प्रगतिशील और व्यवस्थित शहर है,इसलिए यहां ट्रैफिक के सभी नियम अक्षरश: लागू होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में कानून-व्यवस्था काफी सुधरी है, लेकिन फिर भी अनेक क्षेत्रों से चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं,इसके लिए पर्याप्त संख्या में बीट बॉक्स स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए, इससे पुलिस और जनता के बीच परस्पर विश्वास बढ़ेगा।

https://propertyliquid.com/

100 नंबर बना परेशानी का सबब, बीएसएनएल के साथ मिलकर करें समाधान

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पुलिस सहायता के लिए निर्धारित 100 नंबर पंचकूला में कारगर साबित नहीं हो रहा है। लोगों की शिकायत है कि पंचकूला से 100 नंबर डायल करने पर अक्सर चंडीगढ़ कॉल लगती है। इससे जहां लोगों का समय खराब होता है, वहीं कई बार संबंधित पुलिस थाने तक संदेश भी नहीं पहुंच पाता। इस पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने कहा कि पंचकूला और चंडीगढ़ टेलिकॉम विभाग के एक जॉन में होने कारण यह समस्या होती है। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ मिलकर इसका समाधान निकालें।

Watch This Video Till End….