Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।

पंचकूला 12 अगस्त- रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।

For Detailed News-


रैडक्रास सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं रैडक्रास के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में वृद्वाश्रम मंे रहने वाले बुजुर्गो को अकेलेपन का एहसास न हो इसके लिए सोसायटी समय समय पर कोई न कोई आयोजन करती रहती है ताकि बुजुर्गो का जीवन खुशियों से भरपूर हो सके। रैडक्रास सोसायटी इन बुजुर्गो को सदैव अपने साथ जोडकर भरपूर सेवा करती है जिसके कारण बुजुर्गो की दिनचर्या भी बनी रहती है। पंतजलि के सहयोग से जन्म अष्टमी के पावन पर्व पर वृद्वाश्रम के अन्दर ही भव्य मंदिर बनाकर बुजुर्गो ने अपने हाथों से सजाया ओर फिर श्रीकृष्ण महिमा का गुणगान किया।

https://propertyliquid.com/


इस चन्द्रपाल, मधु, सुरेन्द्र राणा, रीतु, कमलेश रोडिया, दिनेश पुरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 12 अगस्त- परेड ग्राउण्ड सैक्टर 5 में 13 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल का आयेाजन किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने मौके पर परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष स्वतन्त्रा दिवस समारोह में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें और परेड की सलामी लेंगे। पंचकूला वासियों के लिए समारोह का लाईव प्रदर्शन वेबपोर्टल चंदबीानसंण्दपबण्पद पर लाईन दिखाया जाएगा। स्वतन्त्रा दिवस समारोह पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तथा मास्क का उपयोग करते हुए मार्च पास्ट का आयोजन होगा। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुलिस की ओर से एक जैसे मास्क उपलब्ध करवाए जाएगें। परेड में पुलिस विभाग की ओर से बैण्ड की मधुर धून बजाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज से पहले सैक्टर 12 ए स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इसके साथ ही शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया जाएगा।

nbf


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश धीरज चहल सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों व एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

प्ंाचकूला 12 अगस्त- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल पर आॅन लाईन विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंबतउण्बवउ पर 21 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार की इन सिटू क्र्राॅप रेजिडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत राज्य में विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैपी सीडर, पेडी स्ट्रा चोपर, शेडर, मल्वर, शर्ब मास्टर, रोटरी स्लेसर, रिवर्सिबल एम बी प्लो, सुपर सीडर, जीरो टिल ड्रिल मशीन, बेलर और रेक आदि अनुदान पर देने के लिए आवेदन आंमत्रित मांगे जा रहे है। इसके अलावा क्राॅप रीपर जो ट्रैक्टर चलित व स्वयं चलित, रीपर कम बाईडर भी अनुदान पर दिए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि लक्ष्यों से अधिक आवेदन आने के बाद ड्रा के माध्यम से लाभार्थियों का चयन लाटरी व ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान अधिकतम तीन विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र पर पात्र होगा। इन उपकरणों की खरीद विभाग द्वारा निर्धारित अधिकृत व सूचीबद्व कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी होगी। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर ली जा सकती है। इसके अलावा उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियंता के टोल फ्री नम्बर 18001802117 एवं कार्यालय दूरभाष पर 0172-2521900 पर ली जा सकती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मगंलवार को 38 पोजिटिव मामले आए हैं जिनमें पंचकूला के 26 तथा 12 मामले बाहर के जिलों व राज्यों के आए है। इनमें चण्डीगढ के 7, बल्टाना के 3 तथा जीरकपुर व मोहाली का एक एक मामला शामिल है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 23889 नमूनें लिए गए हैं इनमें से 22080 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 600 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1209 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 1024 पंचकूला तथा 185 बाहर के जिलों व राज्यों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए रोगियों में से 405 एक्टिव मामले रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को आए मामलों में अभयपुर व सुरजपुर के 2-2, सैक्टर 4 के 4, सैक्टर 8 के 5 व सैक्टर 9 के 6 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकार गांव पपलोहा, बीड़ घग्गर, सैक्टर 14, 15, 20, रैली व कालका से भी एक एक मामला आया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वतन्त्रता दिवस समारोह लाईव दिखाया जाएगा-उपायुक्त

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पंचकूला के नागरिकों को इस राष्ट्रीय पर्व का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह का लाईव प्रसारण पंचकूला की बेवसाईट panchkula.nic.in पर दिखाया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि नागरिक राष्ट्रीय पर्व को घर बैठे ही देख सके। उन्होंने बताया कि समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, गृह रक्षी व एनसीसी की प्लाटूनें भाग लेंगी हैं। प्लाटून में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के अलावा शहर के मुख्य चैराहों को सुन्दर ढंग सेे सजाने का कार्य करेंगें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जन्म अष्ठमी पर मंदिरों में एक समय में केवल 5 श्रद्वालुओं का प्रवेश-उपायुक्त

पंचकूला,11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना के चलते 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व के दौरान जिला के मंदिरों को सेनेटाइज करवाने, दो गज की दूरी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करने, मास्क का उपयोग करने के अलावा सरकार के दिशा निर्देशानुसार मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में किसी तरह के प्रसाद, लंगर, एवं पवित्र जल के वितरण की अनुमति नहीं होगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किसी भी प्रकार की प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पूजा, प्रार्थना के समय में मंदिर में 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पर भी प्रतिंबध लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जन्म अष्ठमी के पर्व पर मंदिरों मे केवल आरती अनुमति दी गई है। इस दौरान किसी प्रकार की सभाए एवं प्रार्थना आदि के लिए एकत्र होने पर मनाही की गई। इसके लिए संबधित इंसीडेंट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों से मिलकर सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्हेांने श्रृद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रसांत विहार सहित कई घरों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी प्रीतम कालोनी, मंढावला, सकेतड़ी, सैक्टर 4, 15, 8, 12 ए, सैक्टर 9, 2, नानकपुर कालका, एमडीसी सैक्टर 5, अभयपुर, सैक्टर 1, लोहगढ, बलौटी, राजीव कालोनी, अब्दुलापुर, खेड़ा सीताराम, रायपुररानी, बडौना कलंा, खंगेसरा, प्रसांत विहार सहित कई घरों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इनके साथ लगते क्षेत्र बफर जोन में रहेगें।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार रायपूररानर के गांवों में एसडीएम पंचकूला ओवरआल इंचार्ज व तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा उनकी सहायता करेगें। निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ओवर आल इंचार्ज व एसडीई राजेश खुराना उनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद कालका में एसडीएम कालका रोकेश संधु एवं तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों को सेनीटाईज करवाना सुनिनिषचत करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने कोरोना के चलते जिला के मंदिरों की मनेजमैंट कमेटियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों को सेनेटाइज करवाने व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।

पंचकूला,10 अगस्त- लघु सचिवालय के सभागार में 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना के चलते जिला के मंदिरों की मनेजमैंट कमेटियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों को सेनेटाइज करवाने व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व पर पूजारी मंदिर मे सिर्फ आरती ही करवा सकते हैं और आरती हाॅल में 10 से 15 श्रृद्धालुओं को आरती मे शामिल होने की अनुमति दी जाएगीं। उन्होंने कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंदिरों के अंदर प्रसाद को लेकर भी उन्होंने कहा कि प्रसाद को खुली जगह में मेज पर रखे ताकि इस पर्व पर आने वाले श्रृद्धालु स्वंय ही प्रशाद ले सकें। इससे कोरोना वायरस को फैलने से भी रोका जा सकेगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि हमारा सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य है मंदिरों मे व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करे और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं। जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों के सभी प्रबंधो के लिए मंदिर मनेजमैंट कमेटी ही उत्तरदायी होगी।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधू, एमडीसी के सीईओ एमएस यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने आदेश जारी कर जिला के स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली व बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

पंचकूला 10 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला के स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली व बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने आदेश जारी कर स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली में बिजली, पानी, सिवरेज जैसी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास खुराना को सुपरवाईजर नियुक्त किया है। इसी प्रकार बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर में नायब तहसीलदार आनन्द रावल को आवश्यक सेवाओं के सुपरविजन के लिए नियुक्त किया है।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

भानू व आसरेवाली में नदी पर बने पुल का लोकार्पण करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

बरवाला/पंचकूला 10 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके के हर गांवों में बेहतरीन स्तर के सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है। बड़े गांवों में कई साम ुदायिक भवन बनाए गए हैं ताकि लोगों को विवाह आदि बडे़ आयोजन करने में किसी प्रकार की दिक्कतें न उठानी पडे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला के कई गांवों में ग्रामीणों को विकास कार्यो की सौगात दे रहे थे। उन्होंने गांव भानू में लगभग 42 लाख रुपए की लागत से नदी पर पुल का लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव बिल्ला व बतौड में लगभग 52 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किए। उन्होंने गांव आसरेवाली में लगभग 88 लाख रुपए की लागत से नदी पर बने पुल का उदघाटन किया और गांव अलीपुर में एनएस-73 से गांव तक सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस सम्पर्क मार्ग पर लगभग 11.50 लाख रुपए की लागत आएगी।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए अलीपुर के इस सम्पर्क मार्ग के साथ दिवार का भी निर्माण किया जाए ताकि इसके किनारे मजबूत रह सके। इस प्रकार उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी। उन्होंने कहा कि गांव बतौड में चार सामुदायिक भवन पहले बनाए गए हैं तथा 5वां सामुदायिक केन्द्र अब बनाकर नागरिकों के सुपर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में हलको का पूर्ण रूप से चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा ओर पंचकूला में इतना विकास करवाया जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित हलके के लोगों में खुशी की लहर छाई हुई है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बरवाला में पुराने एन एच को शीघ्र ही सीसी का बनाया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। आगामी माह मेें इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके आसपास जलभराव की समस्या आती थी जिसके लिए लगभग 2 किलोमीटर लम्बी ड्रैनेज का निर्माण करवाया गया है। अब इस क्षेत्र की जलभराव की समस्या का भी समाधान कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गांव अलीपुर में खिलाड़ियों को खेलों का सामान मुहैया करवाने, सम्पर्क मार्ग के बीच में आने वाले बिजली के पोल हटाने, शमशन घाट का रास्ता बनाने के भी निर्देश दिए।


इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र सिंह, लक्ष्मणदास हसंराज, राहूल राणा, राजबीर, स्वर्ण सिंह, सोहनलाल, पवन कुमार, विक्की सैनी, मामराज, बहादुर सैनी, सुशील सिंगला, अमरीक, बलबीर शर्मा, सरावर अली सहित गणमान्य नागरिक, सिंचाई, नगर निगम व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।