Posts

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लिए

For Detailed News-

पंचकूला 22 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लेकर प्रथम और सृष्टि 448 द्वितीय और काजल शर्मा 443 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय से 118 छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 12 छात्राओं की रिअपीयर आई है और केवल 2 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय के 17 विषयों के परिणाम शत-प्रतिशत रहे. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98% रहा जोकि विद्यालय का आज तक का सर्वश्रेष्ठ है. प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी जिन अध्यापकों के विषय में शत-प्रतिशत छात्र पास हुए हैं उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों
को देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के प्रोत्साहन व्याख्यानो का विशेष प्रभाव उनके मानस पटल पर रहा है.

https://propertyliquid.com/

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा।

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जुलाई- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस वर्ष कुल 22 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें से कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। इन सभी विद्यार्थियों में दया 451 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। अंजलि 442अंक लेकर दूसरे व ईश्वर 432अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में अच्छे परीक्षा परिणाम की वजह से खुशी की लहर है।यह उत्तम परीक्षा परिणाम एक ओर जहां विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है वहीं दूसरी ओर इन्हें पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों (श्रीमती नूतन श्हिन्दीश्श्श्रीमती सुनीता ष्अंग्रेजीष्श्रीमती सुनीता राजनीति शास्त्र ष् श्री मती ष्संगीताष्इतिहासष्श्री सिंह रामष् अर्थ शास्त्र ‘‘श्री गुरदीप सिंह ‘‘पंजाबी ‘‘श्री रणधीर‘‘ संस्कृत‘‘श्री रमन कुमार ‘‘शारीरिक शिक्षा‘‘श्री भूपेश ‘‘स्पोर्ट्स ‘‘श्रीमती अनुराधा आई०टी०) के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत के साथ साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द के कुशल नेतृत्व व उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी परिणाम है। प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा सभी अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है।

https://propertyliquid.com/

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की।

पंचकूला, 22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए आईटीबीपी और सीआरपीएफ व सीएमओ से गहन चर्चा हुई। डीसी ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों में कोविड को लेकर किये गए इंतजामो का जायजा लिया और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उन्होंनेे कहा कि हाईरिस्क वाले शुगर, बीपी, कैंसर, प्रेगनेंट महिलाओ और 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की सूचि तैयार करें और कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए अधिक कोविड सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए। आईटीबीपी और सीआरपीएफ की कैंटीन में सामान खरीद के लिए आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करे और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने व हाथो को सैनेटाइज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर होना जरुरी है।


उन्होने सीएमओ जसजीत कौर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए क्लीनिकल प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। दूध देने वालो व कूड़ा लेने वालो की स्क्रीनिंग व सैंपल ले ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में डीसीपी मोहित हांडा, आईटीबीपी डीआईजी सतीश शर्मा, सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील थोरपे, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ,एसडीएम कालका राकेश संधू व सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 16221 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 16221 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15677 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 85 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 27 पोजिटिव मामले आए है इनमे 21
पंचकूला व 6 बाहर के मामले पोजिटिव आए है। इनमे 18 पंचकूला व अलावा 2 बरवाला तथा एक रायपुररानी का मामला आया है। दिल्ली व चंडीगढ़ के दो दो तथा खरद व ढकोली का एक एक मामला भी आया है।

For Detailed News-


इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 348 पोजिटिव मामले आए इनमे 86 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा जिला में 202 एक्टिव मामले है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 146 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के विदेश से आने वाले 7 व्यक्तियों में से एक पार्क रॉयल, 2 सिराज होटल सैक्टर 10 व 5 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15337 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 102 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 47 पोजिटिव मामले आए है इनमे 13 पंचकूला, 16 आई टी बी पी व 18 सी आर पी एफ के मामले पोजिटिव आए है। पिंजौर के 7, खेरावली के 2, महेशपुर 3 व सेक्टर 15 का एक मामला आया है।

For Detailed News-


इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 327 पोजिटिव आए इनमे 80 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा कुल एक्टिव मामले 189 है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 138 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 व्यक्तियों में से 7 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

टिपरा कालका में एक-एक कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

प्ंचकूला, 21 जुलाई – जिला पंचकूला में करोना माहमारी के चलते बरवाला में 3, जसपूर मोली में 2 व सैक्टर-8,7,9,10,16,20, नयागांव बरवाला, टिपरा कालका में एक-एक कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया और इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार पंचकूला के सैक्टर-7,8,9,10,16,20 कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। कंटेनमेंट जोन बरवाला के नयागांव, टोडा, मोली इनके ओवर आल इंचार्ल एसडीओ (सी) आनद रावल, नायब तहसीलदार इनकी सहायता करेगें। एसडीएम कालका कंटेनमंेट जोन टिपरा के ओवर आल इंचार्ज और तहसीलदार विरेन्द्र गिल इनकी सहायता करेगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

For Detailed News-


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

माजरी गाँव में कानूनी जागरूकता शिविर सम्पन्न – सीजेएम

पंचकूला 21, जुलाई- जिला एवं सत्र न्यायधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला सुभाष मेहला के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू माजरी गाँव, पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाये गए मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि माजरी गाँव में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाडियों के 1 जनवरी, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्ध्यिों के आधार पर नगद पुरस्कार के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

पंचकूला, 21 जुलाई- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाडियों के 1 जनवरी, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्ध्यिों के आधार पर नगद पुरस्कार के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
पात्र खिलाड़ी प्रतिभागी 15 अगस्त, 2020 तक संबंधित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में नगद पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते है।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नगद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी की खेल उपलब्धि 1 जनवरी, 2019 से 31 मार्च, 2020 के बीच की होनी चाहिए और आवेदन निर्धारित प्रपत्र में होना चाहिए। आवेदन के साथ खिलाड़ी प्रतिभागी को खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतियां भी सलंग्न करनी होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि खिलाडी प्रतिभागी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा इसका प्रमाण भी आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए।
प्रवक्ता ने बताया कि पात्र खिलाड़ी प्रतिभागी द्वारा संबंधित अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के संबंध में दिए गए प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां आवेदन पत्र के साथ संलग्न होनी चाहिए। इसी प्रकार, आवेदन पत्र के साथ बैंक खाता, बैंक का आईएफएससी कोड, यूनिक कोड, आधार कार्ड की प्रति, प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट से जारी किया हुआ शपथ-पत्र भी संलग्न होना चाहिए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंचकूला के अनुसूचित जाति के किसानों एवं किसानों के समूहों को कृषि यंत्र 50 प्रतिशत अनुदान पर देने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए है।

पंचकूला,21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंचकूला के अनुसूचित जाति के किसानों एवं किसानों के समूहों को कृषि यंत्र 50 प्रतिशत अनुदान पर देने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के किसानों को बैटरी संचालित स्प्रे पम्प 50 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 2500 रुपए या जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के 7 किसानों को स्प्रे पम्प देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्प्रे पम्प दिए जाएगें। इच्छुक किसान आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, बैंक पास की प्रति के साथ निश्चित तिथि तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता राजीव गोयल के कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।

पंचकूला,21 जुलाई- आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के लोगों के लिए करोनो माहमारी के चलते जिला सचिवालय मे भीड़-भाड़ से बचने के लिए डीसी, डीसीपी, एडीसी, एसीपी, एसडीएम, सीटीएम व अन्य अधिकारियों से मिलने के लिए जनता कोhttps://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल का प्रयोग कर अपनी नियुक्ती ले सकते है, पोर्टल पर नियुक्ती लेने के लिए अपनी परिवार आईडी व आधाकार्ड के साथ अपना प्राथना पत्र सल्ंग्न करना आवश्यक है। वर्चयुल वीसी के लिए संबंधित अधिकारी आपके बताये हुए तिथि व समय को कंम्फ्रम कर आपको 24 घंटे में बातचीत करने के समय की जानकारी दी जाएगीं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि यदि समय पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं हैं उसका अगला समय व तिथि की भी जानकारी प्रार्थी को संदेश द्वारा दी जाएगी। इससे जिला के नागरिक करोनो रूपी माहामारी से भी बच पाएगें और उनकी धन व समय की भी बचत होगी। इस पोर्टल पर प्रार्थी अपनी नियुक्ती का स्टे्टस भी चैक कर सकता है और दी गई समय और तिथि पर वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारी से अपनी समस्या बता कर उसका निदान करवा सकता है।