Posts

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 3 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 27 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 3 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे कालका, एम डी सी सेक्टर 6 व सेक्टर 14 में से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है ।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 438 पॉजिटिव मामले आए है तथा 107 मामले बाहर के है। इनमे से 195 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 242 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 18021 नमूने लिए गए है। इनमे 17265 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 191 नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि विभाग ने 203 नमूने आज लेकर जांच के लिए भेजे है।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 25 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 26 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 25 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे मनिमाजरा के 2, बल टाना, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, पीर मुछाला के एक एक सहित कुल 6 मामले बाहर के भी शामिल है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि नाडा साहेब व सेक्टर 19 व सेक्टर 21 से 3- 3 एवम् बरवाला में 2 पॉजिटिव मामले आए हैं । इसी प्रकार , सेक्टर 6, सेक्टर 11, सेक्टर 8, सेक्टर 12 ए , एम डी सी सेक्टर 4, जलोली, पिंजौर व कुण्डी से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है । उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 432 पॉजिटिव मामले आए है तथा 106 मामले बाहर के है। इनमे से 180 ठीक हो गए है तथा अब 251 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

खेलो इंडिया की मेजबानी हरियाणा को पंचकूला में मुकाबले तय, विकसित होगा खेल ढांचा, शहर में खुशी की लहर

पंचकूला, 26 जुलाई-

केंद्र की मोदी सरकार की पंचकूला पर दरियादिली लगातार जारी है। अनेक बड़े प्रोजेक्‍टों की सौगात मिलने के बाद अब देश के सबसे बड़े खेल महाकुम्‍भ ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स’ की मेजबानी भी पंचकूला को सौंप दी गई है। शनिवार को देश की राजधानी नई दिल्‍ली में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल, खेल मंत्री संदीप सिंह और खेल मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में इस आयोजन के लिए पंचकूला का नाम तय हुआ। इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने विधानसभा अध्‍यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्‍ता को फोन कर यह जानकारी दी। यह खबर मिलते ही पंचकूला में खुशी की लहर दौड़ गई।

For Detailed News-

विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने मुख्‍यमंत्री को आश्‍वासन दिया कि इस आयोजन की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने भी प्रदेश सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्‍वासन दिया। यह मुकाबले 2021 के टोक्‍यो ओलंपिक के बाद होंगे, जिनकी तारीख की घोषणा जल्‍द की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पंचकूला शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए यह उत्‍तम अवसर है। वर्ष 2020 में गोवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया था। वर्ष 2021 में होने वाले इस आयोजन में इससे कहीं अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी की संभावना है। इस आयोजन के निमित्‍त पंचकूला में खेलों का व्‍यापक ढांचा विकसित होगा तथा बड़े स्‍तर पर आवासीय व्‍यवस्‍था करने के कारण अर्थव्‍यवस्‍था को भी मजबूती मिलेगी।

ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि वर्ष 2018 में हुए प्रथम खेलो इंडिया में हरियाणा ने शीर्ष स्‍थान हासिल किया था। इसके बाद के दोनों आयोजनों में हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा है। चूंकि इस बार हम मेजबान हैं तो खिलाड़ी दोगुने उत्‍साह में होंगे और इस कारण हरियाणा पुन: प्रथम स्‍थान हासिल करेगा। गुप्‍ता ने कहा कि इस आयोजन को पंचकूला के लिए स्‍वर्णिम अवसर के तौर पर लिया जाएगा और यहां खेलों का व्‍यापक ढांचा विकसित करेंगे। उन्‍होंने पंचकूला को मेजबानी का मौका देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू, मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह का आभार व्‍यक्‍त किया।

गौरतलब है कि खेलो इंडिया केंद्र की मोदी सरकार का सबसे बड़ा खेल अभियान है। साढ़े तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वयं इसकी घोषणा की थी। इसके बाद से हर वर्ष राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। पहला आयोजन वर्ष 2018 में नई दिल्‍ली में खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स के नाम से हुआ। इसके बाद इसका नाम खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स हुआ। वर्ष 2019 में महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में तथा 2020 में असम के शहर गोवाहाटी यह मुकाबले हुए।

https://propertyliquid.com/

प्रथम मुकाबलों का विजेता था हरियाणा, अब ज्‍यादा उम्‍मीद

खेलो इंडिया के तहत देश के सभी राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी कुल 20 खेल मुकाबलों में हिस्‍सा लेते हैं। वर्ष 2018 में नई दिल्‍ली में खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स में हरियाणा ने 38 स्‍वर्ण पदकों के साथ कुल 102 पदक जीत कर पहला स्‍थान स्‍थान हासिल किया था। 2019 में हरियाणा के खिलाड़ियों की झोली में 62 स्‍वर्ण पदकों के साथ कुल 178 पदक आए और प्रदेश ने महाराष्‍ट्र के मुकाबले दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। इस वर्ष अर्थात 2020 में गुवाहाटी में मुकाबले हुए, जिनमें हरियाणा ने 68 स्‍वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्‍य पदकों के साथ कुल 200 पदक जीते। प्रदेश का लगातार दूसरी बार दूसरा स्‍थान रहा। इस बार चूंकि मुकाबला हरियाणा में ही होगा,तो पूरी संभावना है कि हरियाणा फिर से प्रथम स्‍थान हासिल करेगा।

इन खेलों में होता है मुकाबला

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया अभियान में 20 खेलों को शामिल किया हैं। इनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्‍स, बैडमिंटन, बॉस्‍केटबॉल, बॉक्‍सिंग, शतरंज, साइकिलिंग, फुटबॉल, जिम्‍नास्‍टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कराटे, खो-खो, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्‍वांडो, टेनिस शामिल हैं। खेलों के सीधे प्रसारण का अधिकार स्‍टार स्पोट्र्स चैनल के पास रहेगा।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए कारगिल विजय दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है

पंचकूला 26 जुलाई- केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए कारगिल विजय दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है। इस दिन 21 साल पहले कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री ने आने वाले रक्षाबंधन का पावन पर्व की बधाई देते कहा कि इन दिनों कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं। कई लोग इसे वोकल फार लोकल से भी जोड़ रहे है और यह बात सही भी है। पीएम मोदी ने अपील कि जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, तो मास्क उतारते हुए पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स, नर्सिज व हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिए जिन्होंने एक तरफ हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना सिखाया है और दूसरी ओर कठोर परिश्रम, व्यवसाय, नौकरी, पढाई, जो भी, कर्तव्य हम निभाते हैं, उसको गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि उसको भी नई ऊंचाई पर ले जाना है जिन्होंनेे गांवों से छोटे शहरों से, सामान्य परिवार से हमारे युवा आगे आ रहे हैं ओर सफलता के नए शिखर चूम रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग संकटों के बीच भी नए-नए सपने संजोते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने नौजवानों से आग्रह किया है कि वे आज दिन-भर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियाँ, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ, उनकी माताओं को भी नमन किया है, जिन्होंने मां भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा आचार, व्यवहार, वाणी, बयान, मर्यादा, लक्ष्य सभी, कसौटी पर खरे उतरने चाहिए ताकि हम जो कर रहे हैं ,कह रहे है, उससे सैनिकों का मनोबल और उनका सम्मान बढ़े।

https://propertyliquid.com/


श्री कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी-कभी हम किसी बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं, जो हमारे देश को बहुत नुकसान करती हैं। कभी-कभी जिज्ञासावश संदेश फारवर्ड करते गलत व सही का पता नही चलता। इस अवघारणा को बदल कर अपने जीवन में सुधार लाना है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश आज जिस ऊंचाई पर है, वह कई ऐसी महान विभूतियों की तपस्या की वजह से है, जिन्होंने, राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्हीं महान विभूतियों में से एक हैं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक। उन्होंने देश के सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री आज कारगिल विजय दिवस पर मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से बताई गई बातों का गहराई से चिंतन करें ओर उनका अनुसरण करें। इस दौरान भाजपा नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, निजी सचिव राजेश सपरा व पी. ए. सन्नी राजपूत भी साथ रहें।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए पूरे देश मंे कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों को नमन किया

प्ंाचकूला 26 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए पूरे देश मंे कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों को नमन किया।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सैक्टर 12 स्थित युद्व स्मारक, सैक्टर 2 स्थित मेजर संदीप संाखला व सैक्टर 8 स्थित मेजर संदीप सागर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्वाजंलि दी। उन्होंने शहीदों को समर्पित पौधारोपण भी किया। पुलिस के जवानों ने शस्त्र उलटे कर वीर शहीदों को श्रद्वांजलि दी और मातमी धून भी बजाई।


श्री गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 को आज ही के दिन भारत माता के वीर सपूतों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर अदम्यय साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घूसपेठियों को खदेड़कर कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्व विपरित परिस्थितियों में लड़ा गया किन्तु हमारे जवानों ने बहादुरी का परिचय दिया। यह क्षण हमारे लिए विस्मरणीय है और उसी के बाद आज के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। कारगिल के शहीदों का बलिदान युवा पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनमें देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है।

https://propertyliquid.com/


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कारगिल युद्व में हमारे 527 वीर शहीद हुए थे। इनमें हरियाणा के भी 89 जवान शामिल थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि इस युद्व में लगभग 1400 सैनिक घायल भी हुए। देश के लिए यह ऐतिहासिक क्षण कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे जांबाज वीर सैनिकों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं जो निरंतर सीमा पर सजग प्रहरी बनकर हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे है। ऐसे बहादुर सैनिकों पर हमें नाज है जिनकी बदौलत नागरिक चैन की नींद सो रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हम सैनिकों के बलिदान का कर्ज तो नहीं उतार सकते है, परंतु उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्व के शहीदों को तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में सम्भव हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने कारगिल शहीदों को पैट्रोल पम्प व गैस एजेंसियां आंवटित की थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सैनिकों के परिवारों के आश्रितों के कल्याण के लिए अलग से सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। इसके माध्यम से वितिय सहायता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर कारगिल युद्व के दौरान सेना प्रमुख जनरल वी पी मलिक, एसडीएम धीरज चहल, एसीपी राजकुमार, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जनरैल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा सहित कई पूर्व सेना अधिकारियों ने भी कारगिल शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी।


शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7 में भी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई।



एक सवाल जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला खेलों के हब के रूप में विकसित हो रहा है। इसलिए भारत सरकार ने यहां के खेल इन्फ्रास्कचर को ध्यान में रखते हुए खेलो इंडिया यूथ 2021 खेलों की मेजबानी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह पंचकूला के लिए गौरव की बात है कि इन खेलों में देशभर के लगभग 25 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पहले भी इस तरह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करवाया जाता है और इन खेलों से पंचकूला में खेल गतिविधियों में ओर अधिक सुधार होगा।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपायुक्त ने बताया कि आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रैस राशन टोकन स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड धारको को मास मई तथा जून में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना जारी किया गया

पंचकूला 26 जुलाई- जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक विभाग द्वारा आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रेस राशन टोकन स्कीम के तहत जिला के जो लाभार्थी मास मई तथा जून 2020 में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना से वंचित रह गये थे उनको मास जुलाई तथा अगस्त 2020 माह में गेहूं, दाल व साबुत चना वितरित करने का निर्णय लिया है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रैस राशन टोकन स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड धारको को मास मई तथा जून में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना जारी किया गया था। लेकिन उन्हंे वितरित नहीं किया गया। अब उन्हें यह खाद्य सामग्री बांटने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जो खाद्य सामग्री डिपूस्थलों पर रखी हुई बकाया खाद्यान्न गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना का वितरण बिक्री यंत्र के माध्यम से आधार प्रमाणित उपरान्त किया जायेगा।

https://propertyliquid.com/

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 25 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 2 ढकोलि व एक चंडीगढ़ सहित 3 मामले बाहर के भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि कालका से 6, पिंजोर व सेक्टर 25 से 3- 3 एवम् नानकपुर में 2 पॉजिटिव मामले आए हैं । इसी प्रकार , शाहपुर, रामगढ़, सेक्टर 12 ए, सेक्टर 10 , सेक्टर 8, सेक्टर 21 , सूरजपुर, रायपुररानी व सेक्टर 9 से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है । इसके अलावा एक मामला चंडीगढ़ से भी आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 540 पॉजिटिव मामले आए है। इनमे 413 पंचकूला तथा 100 मामले बाहर के है। इनमे से 180 ठीक हो गए है तथा अब 232 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

तस्करी, वाणिज्य और यौन शौषण के विरूद्व किया जागरूक- सीजेएम

पंचकूला 25 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 25 पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर में गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे। इसके अलावा हसंराज पब्लिक स्कूल सैक्टर 6 में वर्चुयल शिविर में कानूनी अधिकारों के बारे अवगत करवाया।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि सैक्टर 25 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि वर्चुयल कानूनी जागरूकता शिविर में मानवता बिक्री के लिए नही- तस्करी, वाणिज्य और यौन शोषण के शिकार के विरूद्व सचेत एवं जागरूक किया। इसके अलावा नालसा की योजना के तहत भारतीय संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों, एनजीटी व कोविड -19 के प्रति सचेत एवं जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ताओं ने व्हाटसअप गु्रप के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भरपूरी जानकारी दी। इसके अलावा हालसा द्वारा मौलिक कर्तव्यों को लेकर तैयार की गई वीडियो दिखानें एवं ई पुस्तकों के प्रति भी सजग किया गया।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

पिंजौर आदि क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 25 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मंढावाला में मोहल्ला रविदास कालोनी, सैक्टर 10, 15, आशियाना सैक्टर 19, सैक्टर 20, सैक्टर 7, कीरतपुर, महेशपुर, सकेतड़ी, हिमशिक्षा पिंजौर आदि क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इन कंटेनमेंट जोन में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा व कालका एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज बनाए गए है। इसके अलावा तहसीलदार वीरेन्द्र गिल व एसडीई राजेश खुराना उनकी सहायता करेंगें। नगर निगम आयुक्त क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटने का चलाया जा रहा अभियान- मिश्रा

पंचकूला 25 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चलाएय जा रहे विशेष अभियान के तहत सैक्टर 15 व गांव टोडा स्थित कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. नमिता घई, निर्मल देवी, प्रदीप, अभिषेक की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।