Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 178 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 5 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 178 मामले पोजिटिव आए। इनमें 142 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 3791 मामले आए हैं जिनमें से 2941 पंचकूला के हैं। इनमें से 1742 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1171 मामले एक्टिव रह गए है और 42682 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव कोट, पुराना पंचकुला, रायपुररानी, मदनपुर, एमडीसी 5, में एक एक, अमरावती, बरवाला में 3-3, चण्डीकोटला, इंदिरा कालोनी में 2-2, मुख्यमंत्री आवास व एमडीसी सैक्टर 4 में 6-6, सैक्टर 10 में 5, राजीव कालोनी में 9, कालका में 13, हरीपुर में 14, मामले पोजिटिव आए है।


उन्होंने बताया कि सैक्टर 6, 11 व सुरजपुर में एक-एक, सैक्टर 2, 7, 12 ए, में 2-2, सैक्टर 9, 16, 21, 27 में 3-3, सैक्टर 12, 25 में 4-4, सैक्टर 26 में 5, सैक्टर 14 में 6, सैक्टर 19 में 7, सैक्टर 20 में 9 तथा सैक्टर 15 में 13 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 5 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 20 से 22 सितम्बर तक उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान के तहत लगभग 69657 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के तहत मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके अलावा सेनीटाईजर तथा ग्लब्स का प्रयोग किया जाएगा तथा दवाई पिलाते समय पूरी सावधानियां बरती जाएगी।


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 40343 तथा शहरी क्षेत्रों के 29194 बच्चों को पोलियो की खुरा पिलाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 20 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में बनाए गए 494 बूथों पर पोलियो की ड्राप्स दी जाएगी। इनमें 345 ग्र्र्र्र्रामीण एवं 149 शहरी क्षेत्रों में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 21 व 22 सितम्बर को दो दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा इस सुरक्षा चक्र में छूट न जाए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा बस स्टेण्ड, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, ईंट भट्टों आदि पर कार्य करने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 23 मोबाईल टीमें गठित की गई हैं। इनमें से 20 ग्रामीण एवं 3 शहरी क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान में 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वंयसेवकों, आंगनबाडी केन्द्रों, श्रमिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है।


उपायुक्त ने बताया कि जन्म से 5 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिला अस्पतालों, सामुदायिक केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी औषधालयों, उप केन्द्रों और आंगनवाडी केन्द्रों पर पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई जाएगी।


बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू सासन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निजात दिलाने के लिए विशेष टीमों का गठन कर घर घर जाकर आई एल आई व सारी श्ंवास एवं फलु संबधी रोगियों की समय पर जाचं सुनिश्चित की जा रही है

पंचकूला 5 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निजात दिलाने के लिए विशेष टीमों का गठन कर घर घर जाकर आई एल आई व सारी श्ंवास एवं फलु संबधी रोगियों की समय पर जाचं सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें आईसोलेशन में समय पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं एएनएम के सुपरविजन में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला में सर्वे का चैथा राउण्ड किया जा रहा है। यह सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ हो और कोई भी संदिग्ध व्यक्तिय छूटे नहीं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आई एल आई रोगियों की जांच करते समय टीमों को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की संतृप्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ सर्वे के बाद संदिग्ध पोजिटिव रोगियों की सैम्पलिंग कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है तथा उनके सम्पर्क में आने वालों की भी पहचान का कार्य भी पूरी जिम्मेवारी के साथ किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि रोगियों के सम्पर्क में आने वालों की कंटैक्ट ट्रैसिंग बेहतर सुनियोजित ढंग से की जा रही है ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जांच से वंचित न पाए। उन्होंने बताया कि यह कंटैक्ट ट्रैसिंग स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेषकर स्लम एरिया में कोरोना रोगियों की पहचान करने में सहायक एवं कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जागरूता के अभाव में समय पर अपना ईलाज नहीं करवा पाते। इसके लिए अभियान पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। सर्वे के दौरान पूरे जिले के नागरिकों की स्क्रीनिंग कर नमूने लिए जाएगें।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

62 कंटेनमेंट जोन में बांटी आयुष टेबलेट- डा. मिश्रा

पंचकूला 4 सितम्बर – जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आॅनलाइन योगा तथा काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रही है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके।

For Detailed News-


डा. मिश्रा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न गांवों एवं सैक्टरों के 62 कंटेनमेंट जोन में गठित कमेटियों ने आयुष गोलियां बांटने का कार्य किया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।


डा. मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हर माह की पहली तारीख को सुरक्षा दिवस मनाकर तकनीकी कर्मचारियों को किया जाता है जागरूक

पंचकूला 4 सितम्बर – बिजली हादसों को पूर्णतय रोकने के लिए हर माह की पहली तारीख को तकनीकी कर्मचारियों को जागरूक किया जाता है। तकनीकी कर्मचारी बिजली दुर्घटनाओं से कैसे बचें, उसके लिए एक बुकलेट भी बनाई गई है। जिसमें बिजली दुर्घटनाओं से बचने संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

For Detailed News-


बिजली निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि बिजली लाइनों पर कार्य करने के लिए परमिट सिर्फ निगम के एसडीओ ऑपरेशन द्वारा अधिकृत कर्मचारी को ही दिया जाएगा। समझाया जाता है कि सुरक्षित होकर काम कीजिए, अपने परिवार का ख्याल कीजिए। सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग एसडीओ ऑपरेशन द्वारा अधिकृत कर्मचारियों का नाम उनका रजिस्टर्ड व्हाट्सएप्प मोबाइल नंबर, उनका कार्यक्षेत्र एरिया आफिस आदेश के साथ सभी सब-स्टेशनों में तथा कर्मचारियों को उपलब्ध करवाया जाए। रूटिन के रख-रखाव कार्यों के परमिट लेने के लिए अधिकृत कर्मचारी का सब स्टेशन जाकर परमिट लेना अनिवार्य है। एमरजेंसी के दौरान अधिकृत कर्मचारी द्वारा व्हाट्सएप्प के माध्यम से सब-स्टेशन इंचार्ज को भरे हुए परमिट फार्म की फोटो भेजकर और वह सब-स्टेशन इंचार्ज को फोन भी करेगा। इस बुकलेट में यह भी बताया गया है कि एसडीओ ऑपरेशन ऐसी अवैध इमारतों की पहचान करके सूची तैयार करेगा, जहां अवैध निर्माण के कारण बिजली हादसों का खतरा अधिक है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। निगमों की तरफ से बिजली दुर्घटनाओं से बचने के लिए किसानों को भी जागरूक करने के लिए एक पुस्तिका तैयार की जा रही है, जो किसानों को जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारू रूप से बिजली मिले उसके लिए निगम वचनबद्ध है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा हेतू निगम पूरी तरह कृतसंकल्प-कपूर

पंचकूला 4 सितंबर – हरियाणा के बिजली वितरण निगमों-उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए निगम पूरी तरह से कृतसंकल्प और प्रतिबद्ध है। इसी के चलते निगम के तकनीकी कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय मानक की सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई गई है। जिसका परिणाम है कि गत दो वर्षों में बिजली हादसों में भारी कमी आई है।

For Detailed News-


बिजली निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि यूएचबीवीएन के तकनीकी कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता के 9000 दस्ताने, 18450 वोल्टेज सेंसर, 525 सीढियां, 14750 ब्रेकडाउन किट तथा 18450 हैलमेट उपलब्ध कराए हैं। यह उपकरण तकनीकी कर्मचारियों को लाइन पर काम करते वक्त करंट से बचाते हैं। इस किट में वोल्टेज सेंसर वाले हैलमेट भी शामिल हैं जो कि 11 केवी लाइन के करंट को 6 फिट की दूरी से बता देते हैं। बिजली के पोलों पर चढने के लिए तकनीकी कर्मचारियों को फाइबर रेनफोर्सड प्लास्टिक (एफआरपी) से बनी सीढियां भी उपलब्ध कराई गई हैं, जो तार से सटे होने पर भी टेक्रिकल कर्मचारी को करंट से बचाती हैं। तकनीकी कर्मचारी को उच्च गुणवत्ता की सेफ्टी बेल्ट भी दी गई है ताकि सुरक्षित तरीके से बिजली के कार्य की मेनटेंस कर सकें।

https://propertyliquid.com/


निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि इसी वजह से जिला यमुनानगर में गत 4 माह में एक भी हादसा नहीं हुआ, यूएचबीवीएन की गुहला डिविजन में भी गत एक वर्ष में कोई बिजली दुर्घटना नहीं हुई। यूएचबीवीएन की 39 सब डिवीजन ऐसी हैं जहां पिछले एक वर्ष में एक भी दुर्घटना बिजली लाईन पर नहीं हुई।


हर माह की पहली तारीख को सुरक्षा दिवस मनाकर तकनीकी कर्मचारियों को किया जाता है जागरूक

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आवेदन मांगे-उपायुक्त

पंचकूला 4 सितम्बर – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से वर्ष 2021 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए जिला के पात्र व्यक्तियों से आॅनलाईन आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तिगत स्तर पर एवं संस्थान के तौर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वालो से आॅनलाईन आवेदन मांगे गए है। इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थान व संस्थाए वेबसाईट https://dmawards.nmda.gov.in पर 15 सितम्बर तक अपलोड कर सकते है। इसके अलावा मैन्यूवल आवेदन उपायुक्त कार्यालय में भी जमा करवाएं ताकि निश्चित तिथि तक आपदा प्रबंधन संस्थान को भेजे जा सके।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकरण हेतू तिथि बढाई- उपायुक्त

पंचकूला 4 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने की तिथि 7 सितम्बर तक बढा दी गई है। किसानों के लिए यह स्वर्णिम एवं अंतिम अवसर है, इसलिए इस योजना में अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लेना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण एवं कारगर योजना है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए किसान पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इनमें फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ शामिल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही सरकार की इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके।

पंचकूला 3 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय रोड़ सेफ्टी एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के अधिकारियों को सदैव जनता का जीवन सुरक्षित बनाने के ध्येय को लेेकर कार्य करना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जिसमें लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व यातायात इंचार्ज को शामिल है। यह कमेटी जिला में ब्लाॅक स्पाॅट की पहचान के साथ साथ दुर्घटना होने वाले स्थानों की पहचान करके रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा विभिन्न सड़क मार्गो पर ट्रेफिक लाईट, स्पीड ब्रेकर एवं गढढों आदि की पहचान करके रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।


श्री आहूजा ने कहा कि वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाए, जिसमें विशेषकर थ्री व्हीलर आदि वाहनों की जांच करें। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर संकेत बोर्ड, स्ट्रीट लाईट, सीसीटीवी लगाने बारे भी अवगत करवाएं। विशेषकर निर्माणाधीन स्थल पर संकेत बोर्ड लगाना अनिवार्य है ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। बैठक में एन एच पर दुर्घटना होने पर तुरंत मैडिकल सहायता देने के लिए मोबाईल ट्राॅमा सैंटर बारे भी चर्चा हुई।


बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे क्लीन मोरनी एवं ग्रीन मोरनी अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा बढाई गई है। इसके लिए मोरनी रोड़ पर कई स्थानों पर गति सीमा बोर्ड नहीं लगे हुए पुलिस विभाग ऐसे स्थानों की पहचान एवं गति सीमा निर्धारित करके अवगत करवाएं ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा गति सीमा के संकेत बोर्ड लगवाए जा सके।

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, एसीपी राजकुमार शर्मा, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज रविन्द्र पाठक, कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 लड़कों का छात्रावास एवं सामुदायिक केन्द्र एम डी सी सैक्टर 6 को कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए अधिसुचित किया है।

पंचकूला 3 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 लड़कों का छात्रावास एवं सामुदायिक केन्द्र एम डी सी सैक्टर 6 को कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए अधिसुचित किया है।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इन केन्द्रों के सही क्रियान्वयन एवं नियमित मोनिटरिंग के लिए इंसीडेंट कमाण्डर नवीन शर्मा, डा. अनुज बिश्नोई, एवं नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जनरैल सिंह की संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 एवं अजय बंसल को सामुदायिक केन्द्र एमडीसी के कोविड केयर सैंटर में सुपरवाईजर नियुक्त किया है। आदेशानुसार एसडीएम को ओवरआॅल इंचार्ज एवं सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर को लगातार जिला प्रशासन को सूचना भेजने के लिए लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/