Posts

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बताया कि हरियाा सरकार हैफेड व सहकारी मिलों को बढावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि किसानों को उनके गन्ने का उचित भाव दिलाने के साथ साथ सहकारी मिलों में भी चीनी उत्पादन को बढाया जा सके।

पंचकूला 25 सितम्बर- सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बताया कि हरियाा सरकार हैफेड व सहकारी मिलों को बढावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि किसानों को उनके गन्ने का उचित भाव दिलाने के साथ साथ सहकारी मिलों में भी चीनी उत्पादन को बढाया जा सके।

For Detailed News-


सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार हैफेड के उत्पादनों की पहंुच आम आदमी तक सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने सोनीपत जिले के बरोदा में हैफेड की आरे से अति आधुनिक चावल मिल स्थापित की जाएगी। इस मिल में बासमती चावल सहित चावल की विभिन्न किस्मों की मिलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरोदा में लगने वाली चावल मिल पर लगभग 12 करोड की लागत आएगी। इस मिल की मिलिंग क्षमता 4 घण्टे प्रति मिट्रिक टन होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि चावल मिल की स्थापना होने से क्षेत्र के किसानों ही नहीं बल्कि आसपास के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा ओर किसानों को उनकी उपज के लाभकारी मूल्य मिलेंगे। इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

दैनिक ई लोक अदालत का शुभारम्भ करते हुए प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं न्यायाधीश राजीव शर्मा।

पंचकूला 25 सितम्बर- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव शर्मा ने प्रदेशभर में दैनिक ई-लोक अदालतों का उद्घाटन किया। अब इनमें विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान केे लिए तथा वादकारियों की मदद करने के लिए दैनिक ई-लोक अदालत की कार्रवाई शुरू हो गई है।

For Detailed News-


राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि दैनिक ई-लोक अदालत आयोजित करने की अवधारणा को हालसा ने वैकल्पिक विवाद निवारण तंत्र के उपयोग से उनकी शिकायतों का निपटान करने के लिए एक समाधान प्रदान करने की पहल के रूप में शुरू किया है।


न्यायाधीश राजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ई-लोक अदालतों की सफलता के कारण और वादकारियों के नियमित लाभ के लिए दैनिक ई-लोक अदालतें शुरू की जाएंगी, जिनमें न्यायालयों द्वारा इलैक्ट्रोनिक प्लेटफाॅर्म के आधार पर मामलें उठाए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने पहले ही 18-09-2020 को सफलतापूर्वक ई-लोक अदालत का आयोजन किया जिसमें कुल 8538 मामलों का निपटारा किया गया था। दैनिक ई-लोक अदालत की शुरूआत पहले से ही निर्धारित नींव पर निर्माण करने के लिए एक कदम ओर आगे है। उन्होंने वादकारियों को हो रही कठिनाईयों पर भी प्रकाश डाला।

https://propertyliquid.com


उन्होंने हालसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से सीधे या जिला प्रशासन के माध्यम से लाॅकडाउन की अवधि में कैदियों को रिहा करना, भोजन प्रदान करना, मास्क वितरण, हैण्ड सैनिटाईजर व प्रवासियों की मदद आदि प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आवश्यक राहत प्रदान करने और न्यायालयों में विवादों के सौहार्दपूर्ण निपटारे को सुनिश्चित करने के लिए प्रोद्योगिकी के अधिकतम उपयोग की आवश्यकता की परिकल्पना की और यह भी कामना की कि यह पहल एक जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर न्याय प्रदान करने वाला मील का पत्थर साबित होगा।


प्राधिकरण, सदस्य सचिव प्रमोद गोयल ने कहा कि दैनिक ई-लोक अदालत कोविड-19 महामारी के कारण न्यायालयों के काम करने पर प्रतिबंध लगने के दौरान वादकारियों को बहुत आवश्यक राहत प्रदान करेगी। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्षों, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट्स/सचिवों, दैनिक ई-लोक अदालतों की बैंचों के पीठासीन अधिकारीगण, अन्य न्यायिक अधिकारीगण, स्थाई लोक अदालत, लोक उपयोगी संेवाओं के अध्यक्षों तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अतिक्रमण हटाने के लिए हररोज चलेगा अभियान

पंचकूला, 25 सितंबर  

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने एचएसवीपी अफसरों के साथ की बैठक, विकास कार्यों को लेकर कड़े निर्देश

शहर में लंबित विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विधान सभा सचिवालय में आयोजित बैठक में शहर में जारी प्रोजेक्टों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान अतिक्रमण हटाने, एचएसवीपी संपत्ति की नीलामी, धर्मार्थ संस्थानों के लिए निर्धारित साइटों की स्थिति पर भी चर्चा हुई।

For Detailed News-

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर 23 में बनने वाले मैरिज पैलेस और उसके साथ लगते पार्क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर 24 और 26 के पास निर्माणाधीन घग्गर के पुल का विस्तार से ब्योरा लिया। गुप्ता ने कहा कि शहरवासी इस पुल के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां पुल न होने से लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। इसी प्रकार सेक्टर 28 में प्राइमरी स्कूल और सेक्टर 31 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

ज्ञान चंद गुप्ता ने शहर में हो रहे अतिक्रमण पर काफी सख्ती दिखाई दी। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी की प्रत्येक संपत्ति से अवैध कब्जे हटा कर उनका ठीक से बंदोबस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की मार्केटों में दैनिक स्तर पर होने अतिक्रमण को रोकने की हिदायत भी जारी की गई हैं। गुप्ता के मुताबिक कई स्थानों पर कोविड 19 प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए बड़ी संख्या में विक्रेता और ग्राहक जुटते हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने एचएसवीपी अफसरों को निर्देश दिए कि जहां सामान बेचने की अनुमति नहीं है, ऐसे स्थानों पर रेहड़ी फड़ी लगाने की अनुमति न दी जाए। इस पर एचएसवीपी अफसरों ने आश्वासन दिया कि अतिक्रमण हटाने के लिए रोजाना अभियान चलाया जाएगा। बैठक में एचएसवीपी के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक पंकज यादव, प्रशासक  महावीर कौशिक, इस्टेट ऑफिसर अनिल दून, अधीक्षक अभियन्ता संजीव चौपड़ा मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

एचएसवीपी संपत्ति की कीमतें होंगी व्यावहारिक

बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने एचएसवीपी अफसरों को बताया कि शहर में अनेक स्थानों पर प्राधिकरण की ऐसी संपत्ति पड़ी जिससे सरकार का राजस्व बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाजार की दरों की ज्यादा दाम होने के कारण इन संपत्तियों की नीलामी नहीं हो पा रही है। इसके लिए उन्होंने एचएसवीपी अधिकारियों से कहा कि इन संपत्तियों के दाम बाजार की मौजूदा दरों के अनुसार संशोधित किए जाए, ताकि इन्हें बेच कर एचएसवीपी का राजस्व बढ़ावा जा सके। इस राजस्व से शहर में विकास कार्यों को गति मिल सकेगी।

तय होगी ठेकों की जगह, ठेकेदार बदलने पर भी नहीं बदलेगी साइट

विधान सभा अध्यक्ष ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि शहर में शराब के ठेके के लिए स्थान चिह्नित करें। इन निर्धारित साइटों पर एचएसवीपी अपने खर्चे पर पक्के निर्माण करवाएं। ऐसा होने से अन्य किसी भी स्थान पर ठेकों का निर्माण व शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के बदलने पर दूसरे ठेकेदार को यह स्थान अलॉट कर दिया जाएगा। 

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा कोविड की रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला 24 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए जो कोविड एवंय होम आईसोलेशन रोगी जिला प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए एसीपी राजकुमार को नोडल अधिकारी लगाया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में कोविड की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो नागरिक कंटैक्ट ट्रैसिंग टीम को गलत मोबाईल नम्बर देते हैं और जांच के लिए टीम आने पर अपना मोबाईल बंद कर लेते हैं तथा टीम के साथ गलत व्यवहार करते हैं। ऐसे लोगों को ट्रैस कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है ओर वे होम आईसोलेशन में है ओर रोगी होम आईसोलेशन की उल्लंघना करके सार्वजनिक स्थलों पर घूमतें हैं। ऐसे रोगियों की होम आईसोलेशन रद्द कर दी जाएगी और ऐसे रोगियों कोे प्रशासन कोविड केयर सैंटर में एडमिट करेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि नागरिक कोविड को लेकर लापरवाही न बरतें। जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोविड सामुदायिक रूप से न फैलें। इसलिए कोरोना रोगियों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे पुलिस सहायता से होम आईसोलेशन की उल्लंघना करने वाले रोगियों के खिलाफ कार्रवाई करें।


बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, डा. राजीव नरवाल, सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग गौशालाओं का निरीक्षण करते हए।

For Detailed News-

पंचकूला 24 सितम्बर- जिला पंचकूला की अनेकों गौशालाओं का दौरा करते हुए हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि ग्रामीण आंचल में छोटी-छोटी गौशाला स्थापित करने की आवश्यकता है। ताकि बेसहारा गोवंश को इन ग्रामीण गौ सेवा केंद्रों में स्थापित किया जा सके। बुधवार को जिला पंचकूला की महर्षि बावरा गौ सदन संस्थान विराटनगर, श्री कामधेनू गौशाला पिंजौर, श्री गोपाल गौशाला रामनगर खोली, श्री श्याम गौशाला सेवा समिति मंडल मंडावाला, माता उमा रानी कंसल सेवा सदन गरीडा, पिंजोर, श्री राधे श्याम गौशाला कालका आदि गौशालाओं का निरीक्षण किया। इससे पूर्व वह नगर निगम गौशाला सुखदर्शन पुर, सरस्वती गोधाम रायपुर रानी, श्री गोविंद गौशाला रीहोड का भी दौरा कर चुके हैं। इन गौशालाओं में गोवंश के रखरखाव, चारा पानी, नस्ल सुधार, गो उत्पाद आदि का मुआयना किया। इस अवसर पर आयोग के सचिव डॉक्टर कल्याण सिंह भी विशेष रूप से उनके साथ रहे। गौशालाओं का दौरा करते हुए चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहां की शीघ्र ही पंचकूला की सड़कें बेसहारा गोवंश से मुक्त हो जाएंगी और उन्हें गौशालाओं में व्यवस्थित रूप से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य अनुसार कम से कम 1रुपया हर रोज गाय माता के लिए निकालना चाहिए। जब भी समय लगे इस निकाले गए पैसों से गोचारा आदि लेकर अपने बच्चों के साथ गौशालाओं में गाय माता को खिलाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी का भी गाय माता के साथ सीधा जुड़ाव हो सके। श्रवण गर्ग ने कहा कि जो लोग जगह की कमी या अन्य कारणों से घरों में गाय नहीं पाल सकते हैं, वह गौशालाओं में गाय गोद लेकर उसकी पालना करें। हरियाणा गौ सेवा आयोग का चेयरमैन बनने पर पहली बार श्रवण कुमार गर्ग के गौशालाओं में पहुंचने पर गौशाला सेवा समितियों द्वारा जोरदार अभिनंदन भी किया गया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों की पालना अनुसार विभागीय अधिकारी शहर के गंदे पानी की निकासी सिवरेज के तहत सुनिश्चित करें।

पंचकूला 24 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों की पालना अनुसार विभागीय अधिकारी शहर के गंदे पानी की निकासी सिवरेज के तहत सुनिश्चित करें। इसके अलावा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढाने, नए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने जैसे अन्य कार्यो को अंजाम दें।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर कार्य करना है ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।


उन्होंने कहा कि सैक्टर 17, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी में एसटीपी बनाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस एसटीपी हेतू एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक भूमि सरंक्षण अधिकारी से वाटर हारवेस्टिंग पर प्रोजैक्ट बारे भी जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों सेे एसटीपी में प्रदूषण का लेवल 10 एमएलडी तक लाने बारे भी आवश्यक जानकारी ली। बैठक में एनजीटी के 38 प्वांईट पर जिनमें सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पलास्टिक वेस्ट सहित प्रदूषण संबधी कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण वीरेन्द्र पूनिया सहित जनस्वास्थ्य, सिंचाई एवं संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव के लिए 4 अधिकारियों को रिवाईजिंग अर्थोटी नियुक्त किया गया है।

पंचकूला 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव के लिए 4 अधिकारियों को रिवाईजिंग अर्थोटी नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में रिवाईजिंग अर्थोटी व स्र्पोटिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना. रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को रिवाईजिंग अर्थोटी लगाया गया है। इन रिवाईजिंग अर्थोर्टी के सहयोग के लिए निगम के प्रत्येक वार्ड के लिए 20 स्र्पोटिंग स्टाफ की भी तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सूची के अनुसार एक जनवरी 2020 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर नगर निगम चुनाव की मतदाता तैयार की गई है। इसके लिए निगम के वार्डो में 171 मतदाता बूथ होंगें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी स्र्पोटिंग स्टाफ प्रत्येक वार्ड की वार्ड बंदी, नक्शा, एरिया व ड्राफ्ट नोटिफिकेशन आदि की सभी प्रतियां हासिल कर लें। इसके बाद नागरिकों से प्रत्येक वार्ड में दावे एवं आपतिंया दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को विधानसभा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद दावे एवं आपतियां दर्ज की जा सकेगी। इसके बाद स्पोर्टिंग स्टाफ द्वारा लिए गए दावे एवं आपतियों को रिवाईजिंग अर्थोटिज के भेजा जाएगा। रिवाईजिंग अर्थोटिज उनका निपटारा सुनिश्चित करेंगें।


प्रशिक्षण के दौरान जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, एएलसी नवीन शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 107 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 24 सितम्बर –उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 107 मामले पोजिटिव आए। इनमें 101 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 7268 मामले आए हैं जिनमें से 5429 पंचकूला के हैं। इनमें से 4183 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1160 मामले एक्टिव रह गए है और 61570 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एन्कलेव, भगवानपुर, चण्डीमंदिर, सीआरपीएफ, हंगोली, हरिपुर, जोहलुवाल, खटौली, कोट, मासूमपुर, एमडीसी सैक्टर 6, रैली, राजीव कालोनी, रामगढ, टागरा हंसा, सैक्टर 2, 6, 9, 25 व 27 में एक एक, गढी कोताहा, रामपुर सूरी, सैक्टर 4, व 8 में दो दो, सैक्टर 11 में तीन, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 12, व 16 में चार चार, ंिपंजौर, रायपुररानी, सैक्टर 7 व 10 में 5-5 तथा सैक्टर 15 में 7, तथा सैक्टर 20, 21 में 8-8 मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार कालका में 12 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

For Detailed News-

पंचकूला 23 सितम्बर- हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर जिला रैडक्रास सोसायटी एवं रोटरी क्लब पंचकूला के सौजन्य से हरियाणा के शहीदों को समर्पित रक्तदान का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रास सोसायटी मुकेश कुमार आहुजा ने शिरक्त की ओर रक्तदाओं को सम्मानित किया।


उपायुक्त ने कहा कि शहीदों को समर्पित यह रक्तदान शिविर उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि है। शहीद देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए नागरिकों का जीवन सुरक्षित करते है। उसी प्रकार रक्तदान करने वाले भी स्वैच्छा से रक्तदान करके गर्भवती महिला, जरूरतमंद एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचाते है। रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान अचानक किसी भी रोगी के जीवन में उजियारा ला सकता है। इसके लिए रक्तदाता विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो अनजाने व्यक्ति के लिए रक्तदान करके उसका जीवन सुरक्षित करने में सहायक बनते हैं।


उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाएं भी बधाई की पात्र है, जो लोगों को स्वैच्छा से रक्तदान करनेे के लिए प्रेरित करती हैं। शिविर में महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट के प्रधान बाल कृष्ण बसंल सम्मानित सदस्य के रूप में शामिल हुए। शिविर में 63 व्यक्तियों ने कोरोना महामारी के चलते स्वैच्छा से रक्तदान किया और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए रक्तदान शिविर को सफल बनाया।

https://propertyliquid.com


शिविर में जिला रैडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, रोटरी क्लब के प्रधान जगमोहन गर्ग, महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट के प्रधान बाल कृष्ण बसंल, सचिव जय राजा गर्ग,, पूर्व प्रधान प्रवीन गोयल, विनोद अग्रवाल, अश्वनी मितल, मुकेश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारियों ने शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में स्वैच्छा से रक्तदान कर गौरवान्वित महसुस किया।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 243 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 23 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 243 मामले पोजिटिव आए। इनमें 146 मामले पंचकूला से सबंधित है। अब तक जिला में कुल 7161 मामले आए हैं जिनमें से 5328 पंचकूला के हैं। इनमें से 4103 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1153 मामले एक्टिव रह गए है और 61165 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एन्कलेव, बीड़ घग्गर, बुढनपुर, चण्डीमंदिर, हंगोली, हरीपुर, कर्णपुर, खटौली, नाडा साहेब, मौली, पुराना पंचकूला, पावर कालोनी, टिपरा, टागरा, सैक्टर 18 व 27 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार मानकपुर, सुरजपुर, सैक्टर 19 में दो दो, गांव कोट, सैक्टर 12, व 14 में तीन तीन, खेड़ा सीताराम, एमडीसी सैक्टर 4, सैक्टर 10, 11, 12ए, 25, व 26 में चार-चार, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 6, 9, 20, व 21 में 5-5, कालाका, सैक्टर 4 व 16 में 6-6, सैक्टर 2, 8, व 15 में सात-सात, पिंजौर व सैक्टर 11 में 10-10 एवं सैक्टर 7 में 11 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।।