Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा के ई-रजिस्ट्रेशन मॉडल को तेलंगाना ने अपनाया – डिप्टी सीएम

चंडीगढ़, 9 सितंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार जमीनों की रजिस्ट्री के मामले में ऐसा मॉडल स्थापित करेगी जो कि नागरिकों के लिए परेशानीमुक्त हो, पारदर्शी हो। इस मामले में प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई जा रही ऑनलाइन प्रणाली की चर्चा देशभर में है और तेलंगाना समेत कई अन्य राज्य हरियाणा के मॉडल को अनुकरण करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। तेलंगाना ने मंगलवार से अपने प्रदेश में रजिस्ट्री बंद कर दी हैं और हरियाणा की तर्ज पर ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली को अपनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपमुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को अगले सप्ताह तक कलेक्टर-रेट को स्टेंडर्डाइज करने के भी निर्देश दिए। बुधवार को उपमुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों से चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में रूबरू हो रहे थे।

For Detailed News-

रजिस्ट्री करवाते वक्त एनआरआई को पासपोर्ट नंबर भी दर्ज करवाना होगा – दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे रजिस्ट्री के मामले में लगातार मॉनिटरिंग करें तथा तहसील स्तर पर भी एक कॉर्डिनेटर लगाएं जो रजिस्ट्री से संबंधित विभागों में जिला स्तर से समन्वय स्थापित करते रहें ताकि रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। एनआरआई की रजिस्ट्री के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे मामलों में पासपोर्ट नंबर भी ऑनलाइन प्रक्रिया में दर्ज करना पड़ेगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को जिला उपायुक्तों द्वारा ध्यान में लाई गई ऑनलाइन रजिस्ट्री के मामले में जो भी त्रुटियां आ रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को 218 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 8 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को 218 मामले पोजिटिव आए। इनमें 169 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 4292 मामले आए हैं जिनमें से 3315 पंचकूला के हैं। इनमें से 2039 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1240 मामले एक्टिव रह गए है और 47057 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव अभयपुर, भैंसा टिबा, चण्डीमंदिर, इंदिरा कालोनी, कोट, सैक्टर 3, 6, 7, 12, 22, लोहगढ, महेशपुर, मानकुपर, अमरावती एंन्क्लेव, सुरजपुर, टागरा हाकीमपुर, में एक एक, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, अब्दुलापुर, कर्णपुर, रायपुररानी, राजीव कालोनी, टिपरा, सैक्टर 2, 28, में 2-2, रामगढ, बरवाला, मंढावाला, मोगीनन्द, सैक्टर 12 ए, सैक्टर 17, में 3-3, एमडीसी सैक्टर 5, 26 में 4, सैक्टर 4, 10, 11, 25, 27 में 5, बाना, सैक्टर 20, 21, में 6, भैरांे की सेर, सैक्टर 14, 16, 19 में 7-7, सैक्टर 15 में 8, पिंजौर में 14, कालका में 18 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम के आरक्षित वार्डो का ड्रा निकालते हुए।

पंचकूला 8 सितम्बर – जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम के वार्डो को आरक्षित करने कार्य किया गया। ड्रा के माध्यम से वार्ड न0 7 व 12 को अनुसूचित जाति की महिलाओं एवं वार्ड 3, 4, 10, 11 व 19 को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। वार्ड कमेटी की सदस्य लिली बावा ने ड्रा में महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डो की पर्ची निकाली।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम अधिनियम की धारा 11 के तहत अनुसूचित जाति के लिए अधिक जनंसख्या वाले वार्डो को आरक्षित किया जाता है। इसलिए वार्ड न 6, 7, 12 व 16 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 6 में 16712 की जनसंख्या में 11085 अनुसूचित जाति, वार्ड न0 7 में 15614 की जनसंख्या में अनुसूचित जाति के 9246, वार्ड न0 12 में 17995 की जनसंख्या में अनुसूचित जाति के 6729 तथा वार्ड न0 16 में 14510 की जनसंख्या में 7230 अनुसूचित जाति के मतदाता है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पिछडे वर्ग के लिए भी वार्ड 15 व 20 को आरक्षित किया गया है जिसमें वार्ड न. 15 की कुल जनसंख्या 13895 में से बीसी वर्ग की 5427 जनसंख्या है। इसी प्रकार वार्ड न. 20 मेें 15608 की जनसंख्या में 5844 पिछडे वर्ग से संबधित है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कुल 20 वार्ड है। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए शेष 14 वार्डो में से 5 वार्ड महिलाओं के आरक्षित किए गए है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न0 6 राजीव कालोनी, वार्ड न0 7 राजीव कालोनी व इंदिरा कालोनी तथा वार्ड 12 में सैक्टर 5 का पार्ट, सैक्टर 2, एक, व खड़क मंगोली का क्षेत्र शामिल है। इसी प्रकार वार्ड न 16 में चण्डीमंदिर, चैकी, नाडा साहेब व बीड़ घग्गर का क्षेत्र आता है। उन्होंने बताया कि पिछडे वर्ग के लिए आरक्षित में वार्ड 15 में सैक्टर 20 का पार्ट व वार्ड न0 20 में सुखदर्शनपुर, खटौली, नग्गल आदि का एरिया शामिल है।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त निदेशक नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना, सदस्य हरेन्द्र मलिक, बी बी सिंगल, सी बी गोयल, लिली बावा भी उपस्थित रही।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने कहा कि सुक्षम एवं लघु उद्योग व्यवसाय को बढावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बैंक जिला के उद्यमियों को लाभ देना सुनिश्चित करें ताकि इस योजना का लाभ लेकर उद्यमी अपने व्यवसाय को गति प्रदान कर सके।

पंचकूला 8 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सुक्षम एवं लघु उद्योग व्यवसाय को बढावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बैंक जिला के उद्यमियों को लाभ देना सुनिश्चित करें ताकि इस योजना का लाभ लेकर उद्यमी अपने व्यवसाय को गति प्रदान कर सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में आत्मनिर्भर भारत योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई योजना में कोरोना के दौरान उद्यमियों के कार्य में कमी आने के लिए लाभान्वित किया जाना है। इस योजना के तहत अब तक 4963 उद्यमियों ने आवेदन किया जिसमें से 4736 उद्यमियों को अतिरिक्त लाभ देने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इनमें से 3766 उद्यमियों को केन्द्र सरकार की गारंटी में शामिल कर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने एलडीएम बृजेश को निर्देश दिए कि वे इस योजना की विस्तार से रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें ताकि योजना की विस्तार से समीक्षा की जा सके।


बैठक में एलडीएम बृजेश सहित उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला सचिवालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 8 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला प्रशासन का कोरोना को सामुदायिक रूप से फैलने से रोकना ही मुख्य ध्येय है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेपिड एंटीजन टैस्ट जिला के विभिन्न स्थानों पर शुरू किए गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में स्कूल प्राचार्यो के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना पोजिटिव रोगियों की तत्काल स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करने एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिए 21 कोविड टैस्टिंग केन्द्रों पर स्कूलों के मुखिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किए जाने वाले रेपिड ऐंटीजन टैस्ट के माध्यम से रिर्पोट उसी दिन प्राप्त हो जाती है। इसलिए कोविड टैस्ट के बाद नोडल अधिकारी उनसे तालमेल कर एम्बुलेंस आने तक टैस्ट सैंटर में ही रहना सुनिश्चित करेंगें।

https://propertyliquid.com/


उपाय ुक्त ने कहा कि यदि कोविड पीड़ित सैंटर से घर पर चला जाता है तो उनसे समुदायिक फैलने का खतरा अधिक बना रहता है। इसलिए ऐसे रोगियांे को होम आईसोलेशन करने के अलावा स्वास्थ्य लाभ समय पर देकर राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी सोशल डिस्टेंस का पालन व मास्क का उपयोग करते हुए उनसे सम्पर्क बनाए और स्वंय को सुरक्षित रखें और चिकित्सकों की मदद करें।


उपायुक्त ने कहा कि सर्वे के दौरान क्रोनिकल बीमारियों से ग्रस्त तथा 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों की अलग से सूची तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि कम लक्षण वाले रोगियों को होम आईसोलेशन एवं अधिक संक्रमित रोगियों को अस्पताल में लेकर आना अनिवार्य है। इसलिए नोडल अधिकारी पूरी सक्रियता से कार्य करें ताकि रोगियों को सही समय पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, डा. सरिता, व डा. मीनू सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में आयुष क्वाथ का वितरण-डा. दलीप मिश्रा

पंचकूला 7 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए 372 रोगियों को त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


डा. मिश्रा ने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हो।


डाॅ0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए 186 आयुष क्वाथ व 190 घुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में चैथा सर्वे अभियान शुरू-उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निजात दिलाने के लिए चलाए जा रहे चतुर्थ विशेष सर्वे अभियान के तहत एक लाख 33 हजार 276 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।


उपायुक्त ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान 12024 व्यक्ति हाई रिस्क ग्रुप में पाए गए हैं जिनमें 345 व्यक्तियों का आईएलआई मामलों का पता चला है तथा 17 व्यक्तियों में सारी के लक्ष्ण पाए गए है। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान 1286 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें 171 पोजिटिव मामले पाए गए है।


उपायुक्त ने बताया कि विशेष सर्वे किया जा रहा है जिनमें टीमों का गठन कर घर घर जाकर आई एल आई व सारी श्ंवास एवं फलु संबधी रोगियों की समय पर जाचं सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें आईसोलेशन में समय पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।


उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं एएनएम के सुपरविजन में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा द्वारा जिला में सर्वे का चैथा राउण्ड किया जा रहा है। टीमों यह निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ हो और कोई भी संदिग्ध व्यक्तिय छूटे नहीं। उन्होंने बताया कि आई एल आई रोगियों की जांच करते समय टीमों को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की संतृप्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ सर्वे के बाद संदिग्ध पोजिटिव रोगियों की सैम्पलिंग कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है तथा उनके सम्पर्क में आने वालों की भी पहचान का कार्य भी पूरी जिम्मेवारी के साथ किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि रोगियों के सम्पर्क में आने वालों की कंटैक्ट ट्रैसिंग बेहतर सुनियोजित ढंग से की जा रही है ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जांच से वंचित न पाए। उन्होंने बताया कि यह कंटैक्ट ट्रैसिंग स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेषकर स्लम एरिया में कोरोना रोगियों की पहचान करने में सहायक एवं कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जागरूता के अभाव में समय पर अपना ईलाज नहीं करवा पाते। इसके लिए अभियान पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना के 68 मामले आए-उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में सोमवार को 88 मामले पोजिटिव आए। इनमें 68 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 4074 मामले आए हैं जिनमें से 3146 पंचकूला के हैं। इनमें से 1898 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1214 मामले एक्टिव रह गए है और 45614 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव अमरावती, बुढनपुर, हरीपुर, इंदिरा कालोनी, खेड़ा सीताराम, रतेवाली, सैक्टर 6, 8, 11, 12, 15, 17, 18, 28 में एक एक, एमडीसी सैक्टर 4, 5, 10, 16, 21, 25, 26, टागरा कलीराम, टिपरा में 2-2, सैक्टर 20 में 3 सैक्टर 19 में 4, पिंजौर में 11, कालका में 18 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मतदाता सुचियों का पुर्ननिरीक्षण कार्य नवम्बर माह- उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकुला एवं कालका विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का एक जनवरी 2021 की क्वालिफाईंग तिथि मानकार विशेष पुर्ननिरीक्षण का कार्य नवम्बर माह से शुरू किया जाएगा।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अब तक किए पुर्नरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूचियों का फाईनल प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा है। इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन का पुर्नरीक्षण कार्य 30 सितम्बर तक किया जाना है।


उन्होंने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 की क्वालिफाईंग तिथि मानकर पुर्नरीक्षण एवं नए वोट बनाने का कार्य भी शुरू किया जाना है। इसके तहत एक नवम्बर 2020 से जिला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुर्नरीक्षण का कार्य चलेगा जो आगामी 15 नवम्बर 2020 तक किया जाएगा। इस दौरान 1 से 8 तक फोर्मेट तैयार किए जाएगें तथा 16 नवम्बर को स्पलीमेंट एवं इंटीग्रेटिड ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। तैयार हुए ड्राफ्ट के लिए 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुर्नरीक्षण कार्य के दौरान 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच दावे एवं आपतियों को प्राप्त करने के लिए विशेष शनिवार व रविवार जो कि 28 व, 29 नवम्बर एवं 12 व 13 दिसम्बर को स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए मतदान केन्द्र अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है कि वे विशेष अभियान के दौरान मतदान केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक बैठकर दावे एवं आपतियंा दर्ज करने कार्य करें। इस दौरान प्राप्त हुए दावे एवं आपतियों का निपटारा 5 जनवरी 2021 को किया जाएगा ओर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाश 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में 21 स्थानों पर कोरोना टैस्टिंग – उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही कोरोना टैस्टिंग की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्यों केन्द्रों में 21 स्थानों पर नमूने लेने के लिए चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है ताकि प्रभावी मोनिटरिंग के साथ कोरोना रोगियों के बेहतर प्रबंधन परिणाम आ सके।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इन कोरोना टैस्टिंग एवं कलैक्शन स्थानों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है ताकि समय पर रिपोर्ट एकत्र कर विभाग को भेज सकें। उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल में डा. अर्चना, पश्चिमी कमान चण्डीमंदिर में डा. कर्नल हरी को इंचार्ज लगाया गया है। इसी प्रकार सीएचसी रायपुररानी में डा. संजीव, पारस होस्पीटल में डा. अमरप्रीत, अल्कमेस्टि के लिए डा. परमजीत, एडीएच कालका के डा. धमेन्द्र, सीडी सैक्टर 7 के लिए डा. रिमझिम, ओजस होस्पीटल के लिए डा. रितु, आॅनक्वेस्ट प्राईवेट लाईब्रेरी के लिए डा. राहुल, अर्बन हैल्थ सैंटर सैक्टर 16 के लिए डा. ललीता को इंचार्ज लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि सीएचसी नानकपुर के लिए डा. मनीष, पीएचसी पिंजौर के लिए डा. धीरज, पीएचसी कोट बरवाला के लिए डा. मोहित, पोलिक्लिनिक सेक्टर 26 के लिए डा. रितु, पीएचसी सुरजपुर के लिए डा. सिंगधा, सीडी सैक्टर 20 के लिए डा. संजु, सीडी सैक्टर 21 के डा. अनिता, एमडीसी सैक्टर 4 के डा. मेघा, सीडी सैक्टर 25 के लिए डा. विकास, पीएचसी मोरनी के लिए डा. उज्जवल तथा सैक्टर 19 के लिए डा. मीनू को इंचार्ज लगाया गया है।