Posts

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है।

पंचकूला  15 जनवरी- शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को कैरियर संबधी जानकारी देने के साथ साथ विशेषकर आर्मी से जुड़े हुए कैरियर विकल्प को शामिल किया जाएगा।  

For Detailed News-


मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे उम्मीद कैरियर प्रोग्राम का युवाओं का पूरा लाभ मिलेगा और उन्हें आगे बढने के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग शीघ्र ही छात्रोें की गाईडेंस के लिए युटूब लाईव सेशन भी आयोजित करेगा ताकि युवाओं को हर प्रकार से बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट आॅरियेंटेशन आॅन एंट्री इनटू आर्मड फोर्सिस एण्ड स्काॅप के साथ विस्तृत जानकारी देगा। इसके लिए केरियर हैल्पलाईन न0 73039109111 भी शुरू की गई है। इस पर भी विद्यार्थी काॅल कर जानकारी हासिल कर सकते है।



https://propertyliquid.com

 

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 15 जनवरी- उपायुक्त मुकेष  कुमार आहूजा ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकासपरक योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के कार्य में तेजी लाएं ताकि उन्हें नष्चित समय पर पूरा कर नागरिकों को लाभ दिया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल कोरोना के चलते काफी योजनाएं एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन अब अधिकारी कार्यो को पूरी सजगता के साथ लें और इस साल के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लिगांनुपात के प्रति सजगता से कार्य करें। ंिपंजौर जैसे कम अनुपात वाले क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित करे ताकि लिंगानुपात बढे। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से फोकस करेें ओर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए सचेत करें ताकि इस क्षेत्र में लिंगानुपात में वृद्वि हो सके।


उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष संबधित विभागों में सैक्सूवल हरासमेंट कमेटियों का भी गठन करें ओर इसकी सूचना नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास को भेजें। उन्होंने बताया कि गांव पपलोहा में पंजीरी प्लांट लगाया जाना है, इसके लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी भूमि संबधी जरूरी कार्य पूरा करें। इसके अलावा अनाथ बच्चों की पहचान करने के लिए अभियान चलाएं और ऐसे बच्चों को बाल सरंक्षण विभाग द्वारा चलाए जा रहे केन्द्र मंे भेजें ताकि उनकी सही लालन पालन किया जा सके और उन्हें सरकार की क्रियान्वित योजना का भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की सूचना देने के लिए 1098 नम्बर भी संचालित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति एवं अधिकारी इस नम्बर भी सूचना दे सकता है। इसके लिए सबसे अधिक बेहतर स़्त्रोत आंगनबाडी केन्द्र एवं आशा वर्कर है। इसलिए वे भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने संबधित एसडीएम को स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिए जा रहे मिड डे मिल व पोषणयुक्त आहार का समय समय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा इस आहार के सैम्पल भी लिए जाएं ताकि गुणवता की जांच सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को मिड डे मिल एवं पोषणयुक्त आहार की डिलिवरी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए। बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिला की 105 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल व्यवस्था पर कार्य किया जाना है। इनमें से 50 पंचायतों में कार्य आरम्भ कर दिया गया है शेष पंचायतों में भी शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रियान्वित छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने हेतू स्कूल मुखिया की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि, वन, राजस्व, मत्स्य, बागवानी, खाद्य एवं पूर्ति सहित सभी विभागों की विस्तार से समीक्षा की ओर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

बाल मजदूरी कार्य करते हुए पाए गए बच्चों के साथ पंचकूला की टीम।

पंचकूला  15 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशन में गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी ने सैक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट में भिन्न दूकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 4 दूकानों पर 7 बच्चे कार्य करते हुए पाए गए।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए एएलसी नवीन शर्मा ने बताया कि इनमें 2 बच्चे 14 वर्ष से कम आयु तथा 5 बच्चे 14 से 18 वर्ष आयु के बीच के पाए गए। इन सभी बच्चों को बाल सरंक्षण समिति के समक्ष पेश किया तथा बाद में उनका मेडिकल करवाया गया। उन्होंने बताया कि दोषी दूकानदारों के खिलाफ बाल मजदूर सरंक्षण अधिनियम के तहत पुलिस कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस टीम में श्रम निरीक्षक, पुलिस विभाग, एनजीओ बचपन बचाओ आन्दोलन के कार्यकर्ता, जिला बाल सरंक्षण कार्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया।

पंचकूला, 14 जनवरी- जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया। इस उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद, नगर निगम के महापौर व समाजसेवी प्रेम गोयल भी मौजूद रहे।

For Detailed News-


कार्यक्रम में नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, गउसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग, विराट नगर पिंजौर की साध्वी अमृता देवी, स्वामी संपूर्णांनंद जी ंमहाराज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माधव गउशाला (रजि.) चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश मित्तल, अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, महामंत्री विरेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल भी उपस्थित रहे।


इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस नवनिर्मित गौशाला से लोगों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संकल्प पत्र में बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से लोगों को निजात दिलवाने की बात कही थी और आज उनका यह संकल्प इस गौशाला के निर्माण से पूर्ण हो गया। उन्होंने कहा कि गौमाता के गुणगान से देश व विदेश में गौमाता की पहचान हुई है और ग्रंथों में भी गौमाता को उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि गौशाला के रखरखाव के लिये देने की घोषणा की।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने जब पहली बार सत्ता संभाली थी तो सबसे पहले गौसेवा एवं संरक्षण बिल पास किया। उन्होंने कहा कि इस गौशाला का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर, आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ बनाने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से मुक्त करवाने के लिये, प्लास्टिक मुक्त करवाने का जो संकल्प लिया गया था, जिलावासियों के सहयोग से उन्हें पूर्ण किया जा रहा है। आज गौशाला का लोकार्पण करने से यह कार्य पूर्ण हो गया है और शीघ्र ही स्ट्रे डाॅग की समस्या से भी लोगों को निजात दिलवाई जायेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जिले में स्वच्छता की दिशा में चलाये जा रहे अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने समाजसेवी श्री प्रेम गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे 75 वर्ष के हो गये है और उन्होंने अपना समस्त जीवन निस्वार्थ भावना से समाज सेवा में लगाया है। सुखदर्शनपुर में गौशाला के निर्माण में भी उनके मार्गदर्शन की विशेष भूमिका रही है, जिसके दृष्टिगत आज यह गौशाला बनकर संचालित हो गई है। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि भी उपलब्ध करवाई। इसी राशि से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया। इसके साथ साथ ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी बिमला देवी ने गौशाला में पांच लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के दृढ निश्चय एवं सतत् प्रयासों से इस गौशाला का निर्माण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी गउमाता सड़कों पर घूम रही है। हमने अपने संकल्प पत्र में गौशाला का निर्माण कार्य पूरा कर उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार गौशालाओं के लिये आर्थिक मदद देने के लिये प्रावधान किया हुआ है। इसी प्रकार की सुविधा यहां भी उपलब्ध करवाने की मांग हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, केेंद्रीय मंत्री व गौशाला के चेयरमैन के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि गौशाला चलाने के लिये दो से तीन करोड रुपये की राशि खर्च आयेगी। उन्होंने आस पास के किसानों से आग्रह किया कि वे दिल खोलकर गौशाला के लिये तूड़ी व चारे का दान अवश्य करें।


कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बोलते हुए कहा कि यहां पर गोबर गैस प्लांट प्राथमिकता के आधार पर लगाया जायेगा। इसके साथ साथ उन्होंने गौशाला की छत पर सौर उर्जा प्लांट लगवाने की दिशा में भी बनाये गये प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौशाला में कार्य करने वाले का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाय जा रहा है। उन्होंने गौ संरक्षण कानून के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में साध्वी अमृता देवी व स्वामी संपूर्णांनंद महाराज ने भी अपने प्रवचन दिये।


इस मौके पर समाजसेवी प्रेम गोयल ने गौमाता के मानव जीवन में महत्व के बारे में ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रंथों में भी गौमाता को माता का दर्जा दिया गया है इसलिये हमें उनके रख रखाव की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गायों को चारा उपलब्ध करवाकर हम अपने जीवन में सबसे बड़े पुनः का कार्य करते है और ऐसा करने से ही हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है।़


इस अवसर पर मंच का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट के महामंत्री वीरेंद्र गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट में अभी तक 31 ट्रस्टी है। इससे पूर्व सुख समृद्धि की दिशा में हवन भी किया गया। इसकेव साथ साथ गौमाता के भजनों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम में समाजसेवी प्रेम गोयल ने ट्रस्टियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला रिचा राठी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल सहित इलाके के पंच सरपंच व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारतीय जनता पार्टी व जेजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लोहडी के पावन पर रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में बुजुर्गो के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला  13 जनवरी- लोहडी के पावन पर रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में बुजुर्गो के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में बुजुर्गो को लोहडी के पावन अवसर पर पूरा मान सम्मान दिया गया और कई समाजसेवी लोगों ने बुजुर्गो को रेवडी, मुगंफली एवं गज्जक खिलाकर आशीर्वाद लिया।

For Detailed News-


रैडक्रास सचिव ने बताया कि मकर संक्रान्ति पर बुजुर्गो का मान सम्मान करना हमारे संस्कारों में निहित है। इसलिए समाजसेवी लोगों वृद्वाश्रम में आकर बुजुर्गो का फलों एवं मिठाई से स्वागत किया। इससे बुजुर्गो में खुशी का आलम रहा और अलाव के पास बैठकर लोहडी की बधाई सुनाई।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रदेश के नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सिन की पहली खेप पहंुच गई है।

पंचकूला 13 जनवरी। प्रदेश के नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सिन की पहली खेप पहंुच गई है। चण्डीगढ स्थित हवाई अडडे पर पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन डा. बी के राजोरा ने कोरोना वैक्सिन को रिसिव किया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पूना से सिरम कम्पनी की कोरोना वैक्सिन आई है इसे रिसिव कर कुरूक्षेत्र के राज्य स्तरीय भण्डारण केन्द्र में भेजा गया है। इसके बाद यह वैक्सिन क्षेत्रीय भण्डारण केन्द्र हिसार, गुरूग्राम, रोहतक में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों से कोरोना वैक्सिन को जिला स्तर पर भेजा जाएगा और 16 जनवरी से टीका लगाना शुरू किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि वैक्सिन के 21 बाॅक्स आए हैं। इनके प्रत्येक बाॅक्स मंे 12 हजार खुराक है। इस प्रकार प्रदेश को पहली खेप के रूप में 2 लाख 41 हजार 500 वैक्सिन के टीके मिले हैं। इनका प्रयोग फ्रंटलाईन में कार्य करने वाले वर्करों के लिए पहलेे किया जाएगा।

For Detailed News-


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ग्रामीण हरियाणा के निदेशक डा. बी के राजोरा ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 जनवरी से शुरू किए जाने वाले कोरोना वैक्सिन के लिए प्रदेश में 113 स्थानों का चयन किया गया है। प्रत्येक स्थान पर 100 हैल्थ वर्कर को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा।
इस अवसर पर डा. वी एस अहलावत उप निदेशक प्रतिरक्षण, तकनीकी सलाहाकार राजीव कुमार, एसीपी नुपुन बिश्नोई भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सरसो खेत दिवस का आयोजन

पंचकूला 13 जनवरी – कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकुला के तत्वाधान मे जिला के गांव शाहपुर मे सरसो खेत दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे गांव के प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया।

For Detailed News-


       केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.आर.एस.चैहान ने इस अवसर पर किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसान कृषि विश्वविधालय हिसार द्वारा विकसित तकनीको का प्रयोग करेंगे तो निश्चित तौर पर फसलों का उत्पादन बढेगा। कम लागत से वे अपनी फसलो से अधिक आय प्राप्त कर सकते है।


          उन्होने बताया कि इस प्रकार के आयोजनो के माध्यम से किसानो को विश्व विधालय द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी उनके खेत पर ही दिखाई जाती है। अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व खेत पर दिखाए गए प्रदर्शन गांव के अन्य किसानो को दिखाए जाते हैं ताकि वे सम्बन्धित तकनीकी को परम्परागत तकनीक के मुकाबले स्वयं अवलोकन कर सके तथा भविष्य मे उसका प्रयोग अपने  खेतो मे कर सकें।

https://propertyliquid.com


        इस मौके पर सरसों मे लगने वाली विभिन्न बिमारियों जैसे अल्टरनेरिया ब्लाइट, सफेद रतुआ न तना गलन के लक्षणो के बारे  किसानो को जानकारी दी। वैज्ञानिको ने किसानो  को सलाह दी कि वे सरसो मे मैन्कोजैन की 600 ग्राम मात्रा का प्रति एकड छिडकाव करे। साथ ही साथ फरवरी माह तेला व चेपा कीट का प्रकोप भी होता है । इन कीटो की रोकथाम के लिए कॉन्फीडार की 40 मि.ली. या एक वारा की 40 ग्राम या मैलाथियान नामक दवा की 250-400 मि.ली. दवा का प्रति एकड छिडकाव करे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में माधव गऊशाला का निरीक्षण किया।

पंचकूला, 13 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में माधव गऊशाला का निरीक्षण किया।  श्री गुप्ता ने बताया कि  इस गौशाला में एक हजार से 1200 तक गौवंश को रखने की व्यवस्था है। सरकार की मंशा है कि कोई भी गाय सड़क पर ना घुमें। जिले के सभी बेसहारा व घायल गौवंश को नगर निगम द्वारा लाकर नवनिर्मित गौशाला में रखा जायेगा।

For Detailed News-


नगर निगम के एक्शन संजीव गोयल ने बताया कि कल मकर सक्रांति के दिन इस गउशाला का विभिन्न डिगनिटरी द्वारा हवन व गौपूजन से माधव गौशाला का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार रतनलाल कटारिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी इसकी अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि कुलभूषण गोयल महापौर नगर निगम पंचकूला, विशेष अतिथि श्रवण कुमार गर्ग चेयरमैन गौशाला आयोग और साध्वी अमृता दीदी और स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के निदेशक श्री कैलाश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, बीजेपी मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री विरेंद्र गर्ग और कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल भी उपस्थित रहेंगे। गौमाता का गुणगान प्रसिद्ध गायिका सुश्री सुषमा शर्मा करेंगी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के एक्शन संजीव गोयल और इंजीनियर राजकुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिये चयन परीक्षा 24 फरवरी को होगी-चेयरमैन

पंचकूला, 13 जनवरी- उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 2021-22 नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में होने वाली चयन परीक्षा 13.02.2021 को आयोजित होनी थी, उसकी तिथि बढ़़ाकर 24.02.2021 बुधवार को कर दी गई है।

For Detailed News-


 जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसीपल संजु जोशी ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक स्वायंत संगठन है। उन्होंने बताय कि जिला के मौली गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅटए स्काउट एंड गाईडए योगए जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा, विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दियां और किताबें, भोजन, आवास  निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा गणतन्त्र दिवस समारोह को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 12 जनवरी-

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों की पूरी तरह  से पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह के दौरान थर्मल स्केनिंग, सोशल दूरी, मास्क व सेनेटाईज का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा।उपायुक्त गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में  अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ध्वजारोहण करेंगें और भव्य मार्च की सलामी लेंगे। समारोह में 26 जनवरी को सुबह 9.58 बजे समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा तथा वे दस बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि हर वर्ष की भांति समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।  


उपायुक्त ने पुलिस विभाग व शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के  दौरान परेड व पीटी शो पूरी व सही ढंग से की तैयारी करवाएं। सरकार के  निर्देशों की अनुरूप परेड व पीटी शो का प्रदर्शन करवाया जाएगा। परेड में पुलिस के अलावा हरियाणा सशस्त्र पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड व स्कूली छात्रो की टुकडियां भी शामिल हों। इसके अलावा आईटीबीपी की प्लाटून भी शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल को भव्य रूप दिया जाए। वहीं शहर को प्रवेश द्वारों के माध्यम को सजाया जाए। इसके अलावा सभी चैक पर म्यूजियम एवं लाईटों से भव्य रूप दिया जाए तथा शहर के नागरिकों के लिए मार्केट में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रदर्शन भी किया जाए। उपायुक्त ने 14 स्वागत द्वार बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने अग्रिशमन विभाग की गाड़ी की व्यवस्था करने, जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल  व्यवस्था, नगर परिषद को समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने  व झण्डे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीटी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को  सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुलिस विभाग को परेड की तैयारियां पूरी करवाने के  निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, सैनिक के आश्रितों, बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल छात्रों एवं जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डयूटी के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य किया है वे व्याख्या सहित अपना बायोडाटा 18 जनवरी तक अवश्य भेंजें।


समारोह में स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली  निगम, कृषि व बागवानी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, लीड बैंक, डीआईटीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, सीईओ जिला परिषद व सीईओ डीआरडीए तथा रोड़वेज व यातायात पुलिस, सचिव आरटीए, प्रदूषण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तर पर हुई विकास परियोजनाओं व जागरूकता पर आधारित झांकी निकाली जाएंगी।

इस  मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश शरणदीप कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।