Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने अजय शर्मा को जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

पंचकूला 16 सितम्बर – हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने अजय शर्मा को जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सेक्टर 2 के कार्यालय में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें जिला प्रधान को माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता का करोना को हरा कर कार्यलय पहुंचने पर स्वागत किया।

For Detailed News-


विधानसभा अध्यक्ष ने नए जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि अजय शर्मा पर पार्टी ने विश्वास किया है उस पर वे खरा उतरेंगे और हर कार्यकर्ता के साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे पार्टी संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत दोबारा से विश्व गुरु बने और अन्य देश इसका अनुसरण करे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिला अध्यक्ष को पद नहीं अहम जिम्मेवारी सौंपी है। लगभग 25 साल से पार्टी में रहते हुए अजय शर्मा ने जिला स्तर पर महामंत्री, उपाध्यक्ष आदि कई पदो पर कार्य किया है इसलिए यह दायित्व दिया है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष बहुत ही मिलनसार और संस्कारवान एवम् मेहनती है इससे पार्टी संगठन में और अधिक मजबूती आयेगी।

https://propertyliquid.com


नवनियुक्त जिला प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि पार्टी ने विश्वास के साथ जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे एक परिवार समझ के रूप में लेकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने नए पदभार के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्राकृतिक चिकित्सा से हर प्रकार के रोगों का निदान सम्भव

पंचकूला 16 सितम्बर – हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि आज के दौर में कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें प्राकृतिक चिकित्सा का सहारा लेना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है।

For Detailed News-


योग परिषद के चेयरमैन प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाईन वेबिनार एवं संगोष्ठी का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही योग को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर दर्जा मिल पाया है ओर प्राकृतिक चिकित्सा को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रयासरत है। प्राकृतिक चिकित्सा हमारे लिए बहुत ही कारगर है इसलिए हमें इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की बिमारी का ईलाज प्राकृतिक चिकित्सा में मौजूद है। इसके लिए हमें अपनी आहार-विहार चर्या अर्थात् खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा।


उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा का अपने जीवन में प्रयोग करने पर बहुत फायदे होगें साथ ही साथ प्राकृतिक चिकित्सा के प्रयोग के कोई दुष्प्रभाव नहीं है। प्राकृतिक चिकित्सा के निरंतर उपयोग करने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो वर्तमान समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है।

https://propertyliquid.com


हरियाणा योग परिषद के रजिस्ट्रार डा0 हरीश चन्द्र ने चेयरमैन महोदय डा0 जयदीप आर्य, कार्यक्रम संयोजक डा0 मदन मानव व प्राकृतिक चिकित्सा के वक्ताओं का अभिनंदन किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डा0 मदन मानव वेबिनार में पूर्व निदेशक सीसीआरवाईएन भारत सरकार डा0 बी0टी0सी0 मूर्ति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी योग ग्राम हरिद्वार डा0 नागेंन्द्र नीरज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्य मंदिर गोरखपुर डा0 बिमल कुमार मोदी ने भाग लिया और अपना अनुभव हरियाणा प्रांत की जनता के साथ सांझा किए।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 147 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 16 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 147 मामले पोजिटिव आए। इनमें 110 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 5924 मामले आए हैं जिनमें से 4496 पंचकूला के हैं। इनमें से 3171 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1272 मामले एक्टिव रह गए है और 55793 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अभयपुर, औद्योगिक क्षेत्र, मदनपुर, कालका, रामगढ, टिब्बी माजरा, सैक्टर 8, 9, 10, 18, 24, व 25 में एक एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा बरवाला, भगवानपुर, सैक्टर 15, 17, 19 व 28 में दो दो मामले, सैक्टर 6, 7 व 26 में तीन तीन मामले, सबिलपुर व सैक्टर 12 में चार चार, सैक्टर 21 में 5, सैक्टर 4 में 6, एमडीसी सैक्टर 5 में सात, सैक्टर 11, 20 व रायपुर रानी में 8-8 तथा पिंजौर में 13 और गांव मंढावाला में 14 मामले पोजिटिव आए है।ं इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुखदर्शनपुर की गौशाला में शीघ्र सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करवाएं ताकि शहर की बेसहारा गायों को इस गौशाला मंे रखा जा सके।

पंचकूला 15 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुखदर्शनपुर की गौशाला में शीघ्र सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करवाएं ताकि शहर की बेसहारा गायों को इस गौशाला मंे रखा जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौसेवा को सड़कों से गौशाला में छोड़ने की कार्रवाई 21 सितम्बर से शुरू की जाएगी। इसलिए अधिकारी इस गौशाला में पानी, बिजली की सुविधाएं तुरंत प्रभाव से शुरू करें। इसके लिए बिजली कनैक्शन के लिए तुरंत आवेदन करें और पानी के लिए बोर शुरू हो तब तक टैंकरों से पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ शैड बनाने का कार्य भी शुरू करवाया जाए ताकि उसे भी जल्द ही पूरा किया जा सके।


उपायुक्त ने कहा कि सुखदर्शनपुर गौशाला की तारबंदी भी पूरी की जाए। इसमें प्रबंधक एवं चैकीदार की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा शहर में घूमने वाले पालतु पशुओं को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया जाए, जो मालिक रात के समय पशुओं को छोड़ देते है, उन्हें पकड़ कर बाडे़ में रोका जाए और उन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए। अभियान के दौरान पीसीआर की भी डयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई मालिक पालतु पशुओं को शहर में छोड़ता है तो उसके खिलाफ जुर्माने के साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह ने बताया कि गत माह के दौरान 216 पालतु पशुओं को पक़ड़कर उन पर 37 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा जनवरी माह से लेकर अब तक 375 पालतु पशुओं पर एक लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।


बैठक में कालका के एसडीएम राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, गौ सेवा आयोग के सचिव डा. कल्याण सिहं, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जरनैल सिंह, एसीपी सतीश कुमार, संजय खन्ना सहित पशुपालन विभाग के चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आयुष विभाग की टीम ने 20 से अधिक कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली 287 आयुष क्वाथ दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

पंचकूला 15 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग की टीम ने 20 से अधिक कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली 287 आयुष क्वाथ दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने सैक्टर 2, 4, एमडीसी 2, 4, 6, सैक्टर 14, 19 से 28, चण्डीमंदिर, नाडा साहेब, कालका, रामगढ, अभयपुर सहित कंटेनमेंट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए प्रेरित जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।


डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 16 व 17 सितम्बर को हरियाणा योग परिषद की ओर से ’’प्राकृतिक चिकित्सा’’ पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है।

प्ंाचकूला 15 सितम्बर – प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 16 व 17 सितम्बर को हरियाणा योग परिषद की ओर से ’’प्राकृतिक चिकित्सा’’ पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है। संगोष्ठी वेबिनार का उद्घाटन हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य करंेगे।

For Detailed News-


इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हरियाणा योग परिषद के रजिस्ट्रार डा0 हरीश चन्द्र ने बताया कि इस वेबिनार में देशभर के प्रतिष्ठित प्राकृतिक चिकित्सक विशेषज्ञ भाग लेगें। जिसमें पूर्व निदेशक, सीसीआरवाईएन भारत सरकार डा0 बी0टी0सी0 मूर्ति,, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, योग ग्राम हरिद्वार, डा0 नागेंन्द्र नीरज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरोग्य मंदिर गोरखपुर, डा0 बिमल कुमार मोदी, वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आई0एन0ओ0, डा0 डी0एन0 शर्मा, वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुणे डा0 जितेंद्र आर्य व, वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक, नई दिल्ली डा0 सलिला तिवारी मुख्य रूप से भाग लेगें।

https://propertyliquid.com


डा0 हरीश चन्द्र ने बताया कि कोरोना काॅल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हम सभी को प्राकृतिक साधनों का प्रयोग करना चाहिए। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता की आवश्यकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को निरंतर बनाए रखने के लिए उचित खानपान का बहुत अधिक महत्व है। उन्होंने बताया कि शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए उचित और प्राकृतिक भोजन उतम है जिसमें सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में हो।


रजिस्ट्रार ने बताया कि हरियाणा योग परिषद का मिशन यह है कि हरियाणा प्रांत में हर व्यक्ति स्वस्थ रहें और आनंदमय जीवन व्यतीत करें। इस सम्बन्ध में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर भी हरियाणा योग परिषद ने श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय व केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के साथ संयुक्त रूप से ’’अंर्तराष्ट्रीय योग संगोष्ठी’’ का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया था। जिसमें देश -विदेश के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े विद्वानों ने अपने विचार जनता के साथ सांझा किए थे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर दो दिवसीय ’’प्राकृतिक चिकित्सा’’ पर आॅनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा प्रांत के लोगों व बच्चों से हरियाणा योग परिषद के आॅनलाइन फेसबुक पेज व यू-ट्यूब एकाउंट से जुड़कर प्राकृतिक चिकित्सकों के विचार सुनने की अपील की।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में 20 से 22 सितम्बर तक उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिला के लगभग 69657 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

पंचकूला 14 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन करते मास्क एवं ग्लब्ज के साथ जिला में 20 से 22 सितम्बर तक उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिला के लगभग 69657 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पोलियों की दवाई पिलाते समय पूरी सावधानियां बरती जाएगी। विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 40343 तथा शहरी क्षेत्रों के 29194 बच्चों को पोलियो की खुरा पिलाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 20 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में बनाए गए 494 बूथों पर पोलियो की ड्राप्स दी जाएगी। इनमें 345 ग्र्र्र्र्रामीण एवं 149 शहरी क्षेत्रों में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 21 व 22 सितम्बर को दो दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा इस सुरक्षा चक्र में छूट न जाए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा बस स्टेण्ड, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, ईंट भट्टों आदि पर कार्य करने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 23 मोबाईल टीमें गठित की गई हैं। इनमें से 20 ग्रामीण एवं 3 शहरी क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान में 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वंयसेवकों, आंगनबाडी केन्द्रों, श्रमिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है।


उपायुक्त ने बताया कि जन्म से 5 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिला अस्पतालों, सामुदायिक केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी औषधालयों, उप केन्द्रों और आंगनवाडी केन्द्रों पर पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पोषण अभियान के तहत बच्चों का वनज मापते हुए, रैलियों के माध्यम से जागरूक करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट एवं अन्य महिला अधिकारी।

पंचकूला 14 सितम्बर – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनीजाईज का उपयोग करते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से गांव स्तर पर पहंुचकर महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें पोष्टिक एवं प्रोटीन युक्त आहार लेने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में व्यापक स्तर पर पोषण जागरूक माह मनाया जा रहा है। इसके तहत गांव स्तर गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों को प्रोटीनयुक्त आहार लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए गांव स्तर पर रैलिंया, बैठकें आयोजित की जा रही है।


उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत बच्चों के वजन मापने का कार्य आंगनवाडी स्तर पर किया जा रहा है। विभाग का मुख्य ध्येय है कि पोषण अभियान एक जन आन्दोलन का रूप ले और इसके तहत महिलाओं एवं बच्चों को सही पोषण मिले ओर उनका संर्वागीण विकास हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रदेश की एक तिहाई से अधिक आबादी स्वस्थ होगी तो समाज व देश सशक्त एवं मजबूत होगा। इसलिए ग्रास रूट पर अभियान पर बल दिया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

पंचकूला 14 सितम्बर – जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए प्रेरित जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में 139 आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी गोलियां बांटने का कार्य किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों के सामाजिक स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें आर्थिक रूप सषक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं क्रियान्तिव की जा रही हैं।

पंचकूला 14 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों के सामाजिक स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें आर्थिक रूप सषक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं क्रियान्तिव की जा रही हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत इन किसानों को गेहूं, दलहन की फसलों व फसल चक्र (बाजरा, चना), (मूंग, चना) व मोटे अनाज, गन्ना और कपास की फसलों में खरपतवार नाशक या कीटनाशकों, बीज वितरण और स्प्रे-पंप पर अनुदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार, आत्मा स्कीम के तहत ट्रेनिंग, भ्रमण, प्रदर्शन इत्यादि करवाने का प्रावधान किया गया है।

nbf

उन्होंने बताया कि इन-सीटू क्रॉप रेज्ड्यू मैनेजमेंट स्कीम, सब-मिशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन स्कीम व अनुसूचित जाति के समूहों हेतु कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाने की योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बायोगैस स्कीम के तहत एक क्यूबिक के बायोगैस प्लांट पर 10 हजार रुपये और 2 से 6 क्यूबिक बायोगैस प्लांट पर 13 हजार रुपये प्रति संयंत्र अनुदान दिया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि भूमिगत पाइप लाइन स्कीम, फव्वारा संयंत्र प्रणाली तथा टपका सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत किसी भी सिंचाई प्रणाली पर कुल खर्च का 85 प्रतिशत अनुदान भी ऐसे किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। एल्युमीनियम आधारित सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर अनुसूचित जाति के किसानों को कुल खर्च का अधिकतम 28,650 रुपये का लाभ दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिला के अनुसूचित जाति की आबादी वाले गांवों में जल संचयन संरचनाओं का निर्माण तथा हल्दी प्रसंस्करण इकाई की स्थापना करके किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की गई है। हल्दी प्रसंस्करण एवं बिजाई पंचकूला के किसानों के लिए बहुत ही कारगर है। इसमें भारी मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके साथ-साथ फसल बीमा योजना का लाभ भी ऐसे किसानों को दिया जा रहा है।

उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर किसानों को अपना पंजीकरण जरूर करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों व सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली हेतु किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट www-agriharyana-gov-in पर अपना पंजीकरण करवाकर योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।