पंचकूला 7, दिसंबर- गौरव शर्मा संयुक्त निदेशक, जिला उद्योग केन्द्र, पंचकूला, की अध्यक्षता में जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य जिला प्रबन्धकअग्रणी बैंक, पी.ऐन.बी सेक्टर-5, पंचकुला में बुलाई गई। इस बैठक में श्री बी.पी सिँह, मुख्य जिला प्रबन्धक, अग्रणी बैंक व 12बैंको के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक की शुरूआत में अध्यक्ष श्री गौरव शर्माजी ने सभी उपस्थित सदस्यों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत योग्य व्यक्ति को अपना कार्य शुरू करने हेतु अधिकतम 25 लाख रूपये की राशि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में व 10 लाख रूपए तक की राशि सर्विस क्षेत्र में बैंकोंद्वारा प्रदान करवाई जाती है। जिसमें15-35 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त महोदय पंचकूला द्वारा दिनांक18.09.2020 को दिये गए निर्देशों से अवगत कराते हुए यह भी बताया कि जिला पंचकूला की प्रगति को बढानेके लिए ‘‘एक प्रस्ताव प्रति बैंक शाखा योजना‘‘ के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले की सभी बैंक शाखाएं कम से कम एक लोन प्रस्ताव जिला उद्योग केन्द्र, पंचकूलामें भेजना सुनिश्चित करेंगी। उपस्थित सभी सदस्यगणों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करतेहुए आश्वासन दिया कि इस योजना की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। अंत में श्री बी.पी सिँह, मुख्य जिला प्रबन्धक ने सभी सदस्यों का धन्यावाद किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:17:352020-12-07 17:17:38जिले में अधिक से अधिक स्वरोजगार सृजन करने पर हुआ मंथन
पंचकूला 7 दिसंबर. पंचकूला नगर निगम के सामान्य चुनाव को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आरओ एआरओ और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव को लेकर दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला में 27 दिसंबर 2020 को 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा और 30 दिसंबर को प्रात 8 बजे मतगणना का काम शुरू करवाकर श्याम को परिणाम घोषित किये जायेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरओ मोहम्मद इमरान रजा, सीटीएम अमृता सिंह, एसडीएम रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु डीडीपीओ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:14:122020-12-07 17:14:16पंचकूला नगर निगम के सामान्य चुनाव को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आरओ एआरओ और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की।
आम आदमी पार्टी आगामी 8 दिसंबर के किसानों के भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देगी और उस दिन देश भर में किसानों के समर्थन में जगह जगह प्रदर्शन करेगी। पार्टी का कहना है कि आज देश के आम आदमी की लड़ाई लड़ रहे किसान को आम आदमी के भी समर्थन् की जरुरत है और उसे किसानों का समर्थन करना भी चाहिए,क्योंकि यह लड़ाई अकेले किसान की नहीं है, बलिक आने वाले समय में यह आम आदमी की लड़ाई हो जायेगी। पार्टी का कहना है कि अगर सरकार ने यह तीनों बिल वापिस नहीं लिये तो देश के बड़े बिजनेस घराने किसान की कम दाम की फसल खरीदकर उसे कई कई गुणा ऊंचे दामों पर बेचेंगे। ऐसे में आम आदमी को रोटी भी नसीब नहीं होगी। यही सोच लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का फैसला किया है और दिल्ली में किसानों को हरसंभव मदद कर रहें हैं।
यह घोषणा आज यहां आम आदमी पार्टी के हरियाणा के संयोजक एवं दिल्ली से राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के साथ ही नहीं बल्कि देश की जनता के साथ धोखा करते हुए गुपचुप तरीके से कृषि विरोधी बिल पारित करवा दिये। अब जब देश का किसान अपनी किसानी बचाने व देश को भुखमरी की नौबत से बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है तो भाजपा वाले उन्हें न सिर्फ आंतकी,खालिस्तानी बता रहे हैं,बल्कि उनके साथ वैसा व्यावहार भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता और किसानों की इस मांग के आगे सरकार को झुकना ही पड़ेगा और ये बिल वापिस लेने ही पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों से बात तो कर रही है,मगर उनकी बात सुनने की बजाये अपनी मांग मनवाने पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात में अपने तीनपों बिलों को सही बताते हैं तो फिर वे किसानों की समस्या का हल कैसे निकालेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर आप के राष्ट्रीय संयासेजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रग सरकार द्वारा किसानों को कैद करने के लिए जब दिल्ली सरकार से दिल्ली के स्टेडियम अस्थायी जेल बनाने के लिए मांगे तो उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को साफ मना कर दिया था कि अपनी बात कहने व केंद्र सरकार के किसी भी गल्त फैसले का शांतिपूर्वक ढंग से विरोध करने का किसानों का संवैधानिक हक है। उन्हें नहीं रोका जा सकता और वह इस मामले में किसानों के साथ हैं। उन्होंने पंचकूला नगर निगम के चुनावों में चुनाव लडऩे के इच्छुक पार्टी के नेताओं से कहा कि पर्टी यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी, क्येांकि इन छोटे चुनावों में वे आपसी भाईचारा खराब नहीं करेंगे। कल को सबको साथ मिलकर चलना है। ऐसे में जो कोई भी चुनाव लडऩा चाहेगा वह निर्दलिय रुप से चुनाव लड़ेगा परंतु पार्टी उस उम्मीदवार का पूरा पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कालका के गांवों रजिस्ट्रयों पर रोक लगाने के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह इलाके साथ पूरी तरह से भेदभाव है तथा इस रोक को तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी, जिला सगठनमंत्री ईश्वर सिंह, प्रीति दीक्षित पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष बलजीत बल्ली, सुखबीर चहल, नसीब सिंह, जगमोहन बट्टू प्रवीण हुड़ा, गौरव बक्शी, शंकर सागर इत्यादि भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-06 16:48:242020-12-06 16:48:26डा. सुशील गुप्ता : 8 दिसंबर किसानों के भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देगी आम आदमी पार्टी
पंचकूला, 4 दिसंबर- पंचकूला जिले के थाना रायपुररानी के गांव प्यारेवाला में तीन नाबालिग लड़को की शादी को सोनिया सब्बरवाल प्रोटेक्शन बाल विवाह निषेध अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए इन तीन नाबालिग लड़को की शादी को रुकवाया।
श्रीमती सोनिया सब्बरवाल ने बताया कि तीन नाबालिग लड़को की शादी 6 दिसंबर को होनी थी परन्तु हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर माता पिता को बाल विवाह कानून के बारे में जागरूक किया कि बाल विवाह अपराध है और बाल विवाह करने वालों को कानूनन सजा हो सकती है। बच्चों के माता पिता ने भी अपनी गलती को मानते हुए बाल विवाह नहीं करने का निर्णय लिया और सोनिया सब्बरवाल प्रोटेक्शन बाल विवाह निषेध अधिकारी से वायदा किया कि बालिग होने पर ही हम लड़कों की शादी करेंगे व बाल विवाह कानून का पालन करेंगे और लोगो को बाल विवाह के बारे में जागरूक भी करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-04 16:52:422020-12-04 16:52:51गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए इन तीन नाबालिग लड़को की शादी को रुकवाया।
पंचकूला 4 दिसम्बर- नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव के लिए नियुक्त रिर्टनिंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी 20 वार्डो हेतू चार सहायक रिर्टनिंग अधिकारी नियुक्त किए है। सभी सहायक रिर्टनिंग अधिकारी 11 से 16 दिसम्बर तक रविवार 13 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर प्रातः 11 से 3 बजे तक नोमिनेशन दर्ज करवाएगें।
रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रविन्द्र पी पाठक वार्ड न0 1, 2, 3, 6 व 7 के सहायक रिर्टनिंग अधिकारी लगाए गए है। इन वार्डो के उम्मीदवारों के लिए लघु सचिवालय स्थित उपमण्डल अधिकारी ना0 के न्यायालय कक्ष 117 ए में नोमिनेशन दाखिल करवाएगें। इसी प्रकार नायब तहसीलदार ईष्वर सिंह को वार्ड न0 4, 5, 8, 9 व 10 का सहायक रिर्टनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक रिर्टनिंग अधिकारी उनके कार्यालय कमरा न0 109 में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करेंगें। उन्होंने बताया कि रायपुररानी के तहसीलदार जोगिन्द्र षर्मा का वार्ड न0 11, 12, 13, 14 व 15 वार्डो के लिए सहायक रिर्टनिंग अधिकारी लगाया गया है। इन वार्डो के नामांकन लघु सचिवालय स्थित तहसीलदार कार्यालय के कमरा न0 107 में दाखिल किए जाएगें। इसी प्रकार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह को वार्ड न0 16, 17, 18, 19 व 20 के लिए सहायक रिर्टनिंग अधिकारी लगाया गया है। इन वार्डो के उम्मीदवारों के लिए नामांकन उपायुक्त न्यायालय कक्ष के कमरा न0 102 में दाखिल किए जाएगें।
रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि मेयर पद के लिए नामांकन रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष लघु सचिवालय के कमरा न0 115 में सभी कार्यदिवस के दौरान दाखिल किए जाएगें। उन्होंने बताया कि निष्चित तिथि तक प्राप्त आवेदनों की 17 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे छटनी पहली मंजिल स्थित सभागार में छटनी की जाएगी तथा 18 दिसम्बर को 11 से 3 बजे के बीच संबधित सहायक रिर्टनिंग अधिकारी के कार्यालय से नाम वापिस लिए जा सकते हैं, उसके बाद चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को इसी दिन पहली मंजिल पर सभागर मेें चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएगें और नगर निगम द्वारा सूची चस्पा कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेषन की सूची भी 18 दिसम्बर को ही चस्पा की जाएगी तथा 27 दिसम्बर रविवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे मतगणना करवाकर परिणाम घोषित किए जाएगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-04 16:36:362020-12-04 17:10:15नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव के लिए नियुक्त रिर्टनिंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी 20 वार्डो हेतू चार सहायक रिर्टनिंग अधिकारी नियुक्त किए है।
पंचकूला 4 दिसम्बर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव को पारदर्षी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को रिर्टर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। नगर निगम पंचकूला के 20 वार्डो के पार्षदों के अलावा मेयर का चुनाव करवाया जाएगा। वार्ड न0 15 व 20 पिछडे वर्ग, वार्ड न0 6 व 16 अनुसूचित जाति, वार्ड न0 7 व 12 अनुसूचित जाति की महिला, वार्ड न0 3, 4, 10, 11, व 19 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किए गए है। इसी प्रकार वार्ड न0 1, 2, 5, 8, 9, 13, 14, 17 व 18 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-04 16:34:552020-12-04 16:34:59उपायुक्त ने आदेश जारी कर नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव को पारदर्षी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को रिर्टर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
पंचकूला, 4 दिसंबर- केंद्रीय जल शक्ति एवं राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कालका के पीडब्लयूडी के विश्राम गृह में पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को वो कानूनी अधिकार दे रहे हैं जो किसानों को 70 वर्ष पहले ही मिल जाने चाहिए थे, नरेन्द्र मोदी सरकार फसलों की एमएसपी में लगातार वृद्धि कर रही है, विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की दुकानदारी ना बंद हो जाए, विपक्षी राजनैतिक पार्टियां सिर्फ इसलिए कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं यह शब्द कहे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के समर्थन में बोलते हुए कि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की जिन सिफारिशों को कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2006 में ठंडे बस्ते में डाल दिया था उन्हें वर्तमान की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरा किया है, केंद्र की मोदी सरकार किसानों की फसलों के मूल्य में लगातार वृद्धि कर रही है, वर्ष 2014 में जब से केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब से लेकर आज तक किसानों की गेहूं की फसल का एमएसपी कि 41 प्रतिशत, धान जीरी की फसल का एम एस पी 43ः एमसूर की फसल का 73, उड़द का 40, अरहर का 40, एसरसों का 52, और मूंगफली का 32 एमएसपी ज्यादा किया गया है, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि फसलों के एम एस पी ज्यादा मिलने से किसानों की दशा में काफी सुधार आ रहा है और किसानों को आमदनी ज्यादा हो रही है, केंद्रीय मंत्री कटारिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार शुरू से ही ऐसे कदम उठा रही है जिससे देश में किसानों की आय दोगुनी होगी एप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि अब तक अपेक्षित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अधिक से अधिक बजटीय आवंटन मिले तथा साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार कर विश्व वरीयता में इसके सकारात्मक भागीदारी का मार्ग प्रशस्त किया हैए केंद्रीय मंत्री कटारिया ने कहा कि आजादी के 70 सालों में किसानों के सशक्तिकरण के लिए जो कदम कांग्रेस पार्टी ने नहीं उठाए थे, उन कदमों को लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 6 वर्षों में साकार किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि और किसानों के उत्थान के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं और इसी के लिए उन किसानों से संबंधित तीन कृषि कानूनों को लोकसभा से पास किया है, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि कृषि सुधार विधायकों में कोई भी प्रावधान ऐसा नहीं है जिससे किसानों को कोई भी नुकसान होने वाला है, लोकसभा द्वारा पारित तीनों कानून कृषि सुधार के विधायक हैं यह किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले हैं, इन के माध्यम से किसानों को स्वतंत्रता मिलेगी, मंत्री रतनलाल कटारिया ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अपना असर खो चुका है, कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व जिन हाथों में है उनकी अपनी पार्टी में ही कोई नहीं सुनता है, कांग्रेस के नेता देश को गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए हैं, केंद्रीय मंत्री कटारिया ने कृषि सुधार का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी की तुलना हाथी के दांत से करते हुए कांग्रेस पार्टी को चुनौती दी कि कांग्रेस पार्टी को कृषि कानूनों का विरोध करने से पहले अपने घोषणापत्र से मुकरने की घोषणा करनी चाहिए, केंद्रीय मंत्री कटारिया ने कहा कि इन कृषि कानूनों के लागू होने से किसान नई तकनीक से जुड़ेगा, इसके कारण किसानों की आमदनी में बहुत ज्यादा वृद्धि होगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-04 16:30:552020-12-04 16:30:58केंद्रीय जल शक्ति एवं राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कालका के पीडब्लयूडी के विश्राम गृह में पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को वो कानूनी अधिकार दे रहे हैं जो किसानों को 70 वर्ष पहले ही मिल जाने चाहिए थे
पंचकुला, 4 दिसंबर- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार अहूजा ने देश में कोविड-19 की वैक्सीन की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में वैक्सीनेशन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की पहली समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण अभियान में सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लगभग 4649 अधिकारियों व कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इन सभी का कोविड.19 के लिए बनाए गए पोर्टल पर डाटा अपलोड हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसमें जिला के सभी सरकारी तथा निजी डाक्टर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य स्टाफ आयुर्वेद विभाग का स्टाफ महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी वर्कर तथा आशा वर्कर सहित सभी ऐसे नागरिकों का पहले टीकाकरण किया जाएगा जो फ्रंटलाइनर है। उन्होंने कहा कि टीका लगाने वाली टीम का गठन किया गया है तथा इसका आंकड़ा भी कोविड.19 के पोर्टल पर अपलोड हो चुका है।
बैठक में प्रशशनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थय विभागए पंचकुला के उप सिविल सर्जन डॉ नीरू कपूर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, डॉ शिवानी, एसएमओ डबल्यूएचओ व चिकित्सा अधिकारी कालका व रायपुररानी मौजूद रहे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-04 16:26:262020-12-04 16:26:32कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की पहली बैठक में हुई तैयारियों की समीक्षा
पंचकुला, 3 दिसम्बर- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री औम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजन, वृद्धजन व नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को 16 लाख रूपये की राशि के 42 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए हैं।
श्री यादव ने कोविड-19 को देखते हुए आज चण्डीगढ़ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष विभाग द्वारा अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार दिए जाते हैं।
राज्य मंत्री ने इस अवसर पर श्रेष्ठ वृद्ध आश्रम पुरस्कार के लिए इंण्डियन रेड क्रास पंचकूला को एक लाख रूपए का प्रथम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केंद्र पुरस्कार के लिए सीनियर सीटीजन क्लब पंचकूला को भी प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार दिया। इसी प्रकार उन्होंने वुर्चअल माध्यम से अन्य जिलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कृत किया।
उन्होंने सभी लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय विकंलाग दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों को दिव्यांगजनों की हरसंभव सहायता करनी चाहिए। ऐसा करने से दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ें रहेंगे। सरकार इनके उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण केंद्र, विद्यालय, सामूहिक आवास आदि की सुविधा प्रदान कर रही है।
राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में वृद्ध आश्रमों का निर्माण किया जाएगा। सरकार सबका साथ-सबका विकास तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय पथ पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए हर जिले में नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित होगा। सरकार द्वारा पंचकूला में 22 करोड़ रूपये की लागत से प्रदेश की पहली संयुक्त फूड व ड्रग टेस्टिंग लैब खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। नशा मुक्ति को लेकर आज प्रदेश में अनेक संस्थाएं और व्यक्ति इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं जो विभिन्न माध्यमों से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री अजय सिंह तोमर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई दी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-03 17:32:192020-12-03 17:33:34हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री औम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजन, वृद्धजन व नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को 16 लाख रूपये की राशि के 42 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए हैं।
पंचकूला, 3 दिसंबर- हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज सेक्टर-20 पंचकूला के विश्वकर्मा भवन में भगवान श्री विश्वकर्मा नमन समारोह में बोलते हुए जांगिड ब्राह्मण सभा को 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। वे आज कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। श्री यादव ने भगवान विश्वकर्मा जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
उन्होंने कहा कि बिना देवी देवताओं के आशीर्वाद के तरक्की नहीं हो सकती। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना जाता है। उन्होंने देवताओं के लिये अनेक भव्य महल, आलीशान भवन, हथियान और सिंहासनों का निर्माण किया। हिंदु समाज में विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व है। अगर मनुष्य को शिल्प ज्ञान न हो तो वह निर्माण कार्य नहीं कर पायेगा। निर्माण नहीं होगा तो भवन व इमारते कैसी बनेगी। मशीन, औजार व इमारते न हो तो दुनिया तरक्की की ओर अग्रसर नहीं होगी। सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिये शिल्प ज्ञान होना जरूरी है। मान्यता है कि विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में दिन दुगुनी उन्नति होती है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने पिछडा वर्ग के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिये अनेेको जनकल्याणकारी योजना और पिछडे आयोग का भी गठन किया हैं इसके अलावा जिला फरीदाबाद में कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की। इस विश्वविद्यालय से न केवल जांगिड समाज बल्कि हर समाज के लोग शिक्षा लेकर जीवन में आगे तरक्की कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जांगिड समाज की मदद के लिये हमेशा तैयार रहूंगा। श्री यादव ने कहा कि मैं अखिल भारतीय यदूवंशी समाज का प्रधान भी हूं और नारनौल के यदूवंशी समाज का प्रधान भी हूं। हमने नारनौल में धर्मशाला और भवन बनवाये है जिनमें एडमिशन, टैस्ट व इंट्रव्यू के लिये आने वाले विद्यार्थियों के रहने और खाने की और खास तौर पर लड़कियों के लिये उनके टैस्ट, इंट्रव्यू सेंटर पर जाने के लिये दस किलोमीटर तक की मुफ्त यातायात की भी सुविधा भी प्रदान की जाती है।
प्रोग्राम में अति विशिष्ठ अतिथि और पिछडा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह जांगडा ने बोलते हुए कहा कि मंत्री ओमप्रकाश यादव जी मेरे सहपाठी के साथ साथ दोस्त भी है। हमारे समाज के लोगों का हाथ और नियत दोनों साफ है। इसीलिये हम हरियाणा सरकार और जांगिड समाज के सहयोग से इस भवन को यहां तक पंहुचा पायें है। और मुझे आशा कि सरकार के दूसरे सांसद और मंत्रियों की तरह सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव जी भी बढ़चढकर इस भवन को आगे ले जाने में हमारी मदद करेंगे और एक दिन ये भवन पंचकूला की दूसरी इमारतों से भी अच्छा नजर आयेगा।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछडा वर्ग श्यामलाल जांगडा ने कहा कि हमारा समाज इस भवन को लेकर पंचकूला, चंडीगढ, मौहाली जितने भी जांगिड समाज के कर्मचारी, अधिकारी कार्य करते है सभी इस भवन के निर्माण में हर महीने अपनी सैलरी में से योगदान दे रहें है। सरकार और जांगिड समाज के योगदान से ये भवन भव्य बन पाया है। पंचकूला और चंडीगढ में आने वाले विद्यार्थियों को इंटव्यू, टैस्ट और एडमिशन के लिये रूकने के लिये काफी दिक्कत होती है। हमारे इस भवन में विद्यार्थियों के लिये चाहे वो किसी भी समाज का हो उसकी मदद की जायेगी।
श्री चंद्र प्रकाश भारतीय प्रशासनिक सेवानिवृत राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा, महावीर जागड़ा तकनीकी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जय सिंह जागडा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्यामलाल जागड़ा भाजपा उपाध्यक्ष पिछडा वर्ग मोर्चा, तेलूराम जागडा, लीलाधर, आरकेसवनिया, आर के किंडवाल आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-03 17:12:132020-12-03 17:12:17हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज सेक्टर-20 पंचकूला के विश्वकर्मा भवन में भगवान श्री विश्वकर्मा नमन समारोह में बोलते हुए जांगिड ब्राह्मण सभा को 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।