Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि जब तक प्रदेश की सड़कों पर गौवंश रहेगा तब तक विशेष अभियान के तहत पकड़कर उन्हें गौशालाओं में छोड़ने का कार्य जारी रहेगा।

पंचकूला 21 सितम्बर- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि जब तक प्रदेश की सड़कों पर गौवंश रहेगा तब तक विशेष अभियान के तहत पकड़कर उन्हें गौशालाओं में छोड़ने का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य ध्येय सभी बेसहारा गायों को गौशालाओं में छोड़ना तथा उनका सहीं सरंक्षण एवं देखभाल करना है।

For Detailed News-


चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सडकों से गोवंश नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए हर जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त, संबधित एसडीएम, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, स्थानीय निकाय, पशु पालन विभाग के अधिकारियों व गो सेवा से जुड़े हुए प्रतिनिधियों की गाय टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कमेटी नियमित रूप से निरीक्षण करेगी और प्रत्येक गोवंश को गौशालाओं की ईच्छानुसार उनमें छोड़ने का कार्य करेगी। इसके लिए ग्राम, खण्ड एवं जिला स्तर पर नई गौशालाएं भी खोली जाएगी।


श्री गर्ग ने कहा कि गौसेवा के लिए सरकार ने मनरेगा व जिला परिषद को शामिल कर लिया गया है। इसके तहत गौशालाओं के निर्माण में सहयोग भरपूर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व जनता मिलकर कार्य करेगी तो अवश्य ही गौवंश का भला होगा और सड़कों पर गाय न होने से लोगों की जान व माल की हानि भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं से गायों को क्षति पहंुच रही है और नागरिक भी हताश हो रहे है। इसके साथ ही उनके वाहनों का भी नुकसान हो रहा है। इसलिए इस अभियान को जन जन का अभियान बनाकर सभी के सहयोग से कार्य करना है और गाय के साथ साथ लोगों को भी सुरक्षित माहौल देना ही आयोग का मुख्य कार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने पर भी बल दिया जाएगा। इसके तहत गौंवश के उत्पाद को बढावा दिया जाएगा तथा गौशालाओं में कार्यरत स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गौवंश से दूध, गोमूत्र के अलावा गोबर से दिए, अगरबती जैसे उत्पाद तैयार किए जाएगें। गाय के दूध की अधिकांश नागरिकों तक पहुंच बढाई जाएगी ताकि लोगों का जीवन निरोग एवं सुखमय हो सके।


आयोग के चेयरमैन ने प्रदेश के दानी सज्जनों से अनुरोध किया है कि वे अपनी आमदनी में से अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम हर दिन केवल एक रुपया निकालें ओर माह के अंत में उस राशि से गौवंश की चारा, गुड़, गेहूं आदि से सेवा करें। इससे उनके परिवार में गाय के प्रति संस्कार की भावना जागृत होगी और गौसेवा का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेशभर में लगभग 32 हजार गायें सड़कों पर है। इनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक एकड़ व दो एकड़ भूमि पर ग्रामीण गौ सेवा केन्द्र खोले जाएगें।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने खरीफ फसल 2020 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व फसल विविधिकरण योजना के अंतर्गत’’ मेरा पानी मेरी विरासत ’’ स्कीम लागू की है।

पंचकूला 21 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने खरीफ फसल 2020 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व फसल विविधिकरण योजना के अंतर्गत’’ मेरा पानी मेरी विरासत ’’ स्कीम लागू की है। इस स्कीम के तहत जिला के जो किसान खरीफ 2020 में धान को छोड़कर अन्य वैकल्पिक बाजरा, मक्का कपास व दलहन जैसी फसलें उगाएगा उसे प्रति एकड़ 7000 रुपए की वितिय सहायता प्रदान की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में जिन किसानों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अॅानलाईन आवेदन किया है। इसके अंतर्गगत जिला में फसल विविधिकरण का 467.307 हैक्टेयर क्षेत्र बनता है। विभागीय दिशा निर्देशानुसार कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर फसलों का निरीक्षण करने पर 288.693 हैक्टेयर मक्का,, 105.272 हैक्टेयर बाजरा, 0.890 दालें तथा 1.093 हैक्टेयर बागवानी फसलें किसानों द्वारा उगाई पाई गई।


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा पहले सफल निरीक्षण के बाद पहली किस्त में रूप में 2000 रुपए की प्रति एकड. के हिसाब से 18 लाख 74 हजार 375 रुपए की वितिय सहायता जिला के किसानों के खाते में डाल दी गई है। उन्हांेने बताया कि शेष दूसरी किस्त 5000 रुपए प्रति एकड़ निरीक्षण उपरांत शीघ्र ही डाल दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न स्कीमों की सहायता तथा सरकारी खरीद के लिए किसानों द्वारा बोई गई फसल का विवरण- मेरी फसल मेरा ब्यौरा- पोर्टल- पर दर्ज करवाना अनिवार्य है। जिला के जिन किसानों ने मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत मक्का की बिजाई की है उसकी खरीद सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। यह खरीद उन्ही किसानों की जा जाएगी जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

पंचकूला 21 सितम्बर – जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिला में स्थित बैंकर्स के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बैंकरों से आहवान् किया कि कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकारी प्रोयोजित ऋण योजनाओं को पुनः पूरी ऊर्जा के साथ लगकर निस्तारण करें। उन्होंने पुश किसान क्र्रेडिट कार्ड के लिए बैंक शाखाओं में प्रेषित लगभग 5500 ऋण आवेदनों को त्वरित निस्तारण करने हेतू बैंकर्स को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम स्वानिधि योजना के तहत सभी बैंकर्स को नगर निगम द्वारा पंजीकृत रेहड़ी, फड़ी,, पटरी दुकानदारों को ऋण देने के लिए भी लम्बित 182 आवेदनों पर आगामी एक सप्ताह में कार्रवाई करें। इस योजना में प्रत्येक रेहडी, फड़ी वाले को दस हजार रुपए की राशि ऋण के साथ 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान देने का प्रावधान है।
उपायुक्त ने कहा कि बैंकों में आम आदमी के लिए ऋण लेना कठिन होता जा रहा है। इसलिए सभी बैंक पीएमईजीपी, हरियाणा अनुसूचित जाति ऋण एवं विकास निगम, महिला विकास निगम आदि वितिय संस्थाओं द्वारा प्रायोजित ऋण आवेदनों को एक पखवाडें में निपटारा करें और बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


बैठक में डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड़, एलडीएम ब्रिजेष सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र गौरव शर्मा, उपनिदेशक पशुपालन सुखदेव राठी, अग्रणी जिला अधिकारी आरबीआई गुरिन्दर सिंह सहित बैंक अधिकारी समन्वयक वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

पंचकूला 21 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सौर ऊर्जा के उपकरणों पर दी जा रही सब्सिडी से अब प्रदेशवासियों का रुझान बढ़ रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ छोटी ढाणियों में भी यह बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। इसके उपयोग से जहां बिजली के बिलों में बचत हो रही है वहीं पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मनोहर ज्योति योजना के तहत हर परिवार को एक 150 वॉट का सोलर सिस्टम दिया जाता है जिसमें सोलर सिस्टम के साथ लीथियम की बैटरी भी दी जाती है। इस सिस्टम से 3 एलईडी लाइट, एक पंखा और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट चलाया जा सकता है। योजना के तहत 150 वॉट के सोलर पैनल समेत तमाम सामान की लागत केवल 22,500 रुपए आती है। इस पर हरियाणा सरकार 15 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। लाभार्थी 7500 रुपए जमा करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि मनोहर ज्योति योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदक को आधार कार्ड, आधार नंबर से जुड़ा बैंक खाता, हरियाणा का निवासी होने का मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इस योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगवाने हेतु आवेदन करने के लिए ींतमकं.हवअ.पद वेबसाइट पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए 0172-2586933 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि खेतों में सौर पम्पों के माध्यम से सिंचाई भी बेहद कामयाब और फायदेमंद साबित हो रही है। सरकार द्वारा किसानों को सौर पंप पर भी अच्छी खासी सब्सिडी दी जा रही है। यह पम्प लगाकर किसान ही नहीं बल्कि गौशालाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिससे उनके डीजल पर होने वाले भारी-भरकम खर्च से बच सकते हैं। योजना के तहत 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी तक सौर पंप उपलब्ध हैं । इन पम्पों पर किसान को केवल 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा बाकी की 75 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जाएगी। इस योजना के तहत अनुदान का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जो अपने खेत में स्प्रिंकलर सैट (फव्वारा सिस्टम), ड्रिप सिस्टम (टपका सिंचाई) या फिर भूमिगत पाइप लाइन का उपयोग करेंगे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने घरेलू, संस्थानिक एवं वाणिज्यिक भवनों के बिजली बिलों में कमी लाने के लिए ग्रिड आधारित रूफ टॉप पावर प्लांट लगाने वालों को भी अनुदान देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत एक से 10 केडब्ल्यू के घरेलू पावर प्लांट पर 40 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली की बचत करना बिजली उत्पादन करने से भी अधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए विभिन्न माध्यमों के द्वारा लोगों को बिजली यानी ऊर्जा की बचत करने के लिए ने प्रेरित किया जाता है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को उप राष्ठ्रीय प्रतिरक्षण पोलियो अभियान के दूसरे दिन तक सोशल डिस्टैन्सिंग व अन्य सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए जिले में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों ईंटों के भट्टों, झुग्गी-झोपड़ियों, भवन निर्माण कार्य आदि में रह रहे 0-5 वर्ष तक के 20339 बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई गई।

For Detailed News-

पंचकूला 21 सितम्बर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को उप राष्ठ्रीय प्रतिरक्षण पोलियो अभियान के दूसरे दिन तक सोशल डिस्टैन्सिंग अन्य सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए जिले में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों ईंटों के भट्टों, झुग्गी-झोपड़ियों, भवन निर्माण कार्य आदि में रह रहे 0-5 वर्ष तक के 20339 बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई गई।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पोलिया अभियान के दौरान उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में रह रहे जन्म से पांच वर्ष तक के लगभग 20656 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से ग्रामीण क्षेत्र के 15452 तथा शहरी क्षेत्र के 5202 बच्चे शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें से 14717 बच्चों एवं शहरी क्षेत्र के 5622 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में सोमवार को 75 मामले पोजिटिव आए। इनमें 50 मामले पंचकूला से सबंधित है।

For Detailed News-

पंचकूला 21 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में सोमवार को 75 मामले पोजिटिव आए। इनमें 50 मामले पंचकूला से सबंधित है। अब तक जिला में कुल 6834 मामले आए हैं जिनमें से 5110 पंचकूला के हैं। इनमें से 3773 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1270 मामले एक्टिव रह गए है और 59226 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।


उपायुक्त ने बताया कि बुढनपुर, बीड घग्गर, ढण्डारूडू, औद्योगिक क्षेत्र, खड़क मंगोली, जलोली, एमडीसी सैक्टर 4, महेशपुर, ंिपंजौर, रायपुर रानी, रैली, रामगढ, टिपरा, सैक्टर 10, 12, 12 ए, 19, 27, 28 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार बरवाला, पुलिस लाईन, सैक्टर 7 में दो दो, गढी कोताहा, शाहपुर, सैक्टर 16 व 20 में तीन तीन, सैक्टर 8, व 15 में चार चार, सैक्टर 11 में पांच मामले पोजिटिव आए है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग की टीम ने 20 से अधिक कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली 296 आयुष क्वाथ दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

पंचकूला 19 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग की टीम ने 20 से अधिक कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली 296 आयुष क्वाथ दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने सैक्टर 2, 6, 7, एमडीसी 5, सैक्टर 2, 7, 16, 17, 19, 20, 23 से 28, चण्डीमंदिर, नाडा साहेब, कालका, ंिपंजौर, अभयपुर, खड़क मंगोली सहित कंटेनमेंट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए प्रेरित जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ओजोन फोर लाईफ विषय पर क्वीज प्रतियोगिता-प्रोमिला मलिक

पंचकूला 19 सितम्बर श्रीमती अरूणा आसफ अली महाविद्यालय कालका में ईको क्लब एवं इंन्वायरमेंट एवेरनैस क्लब के संयुक्त सहयोग से ओजोन डे पर आॅनलाईन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।


प्राध्यापक बिन्दु ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘-ओजोन फोर लाईफ-विषय को बढावा देते हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने व्हाटसअप पर ओजोन फोर लाईफ का फोटो लगाकर विद्यार्थियों को इस मुहिम से जोड़कर जागरूकता फैलाई। इस दिवस पर कालेज के व्हाटसअप, टवीटर एवं इंस्टाग्राम पर ओजोन परत की फोटो वीडियो अपलोड की गई ताकि विद्यार्थियांे के साथ साथ अन्य लोगों को भी जानकारी हो सके ओर सामाजिक प्रयास से इस परत में होने वाली हानि को रोका जा सके।


विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंटर कालेज ओनलाईन क्वीज प्रतियोगिता में 19 महाविद्यालयों एवं देशभर के 10 विश्वविद्यालयों के 476 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 280 विद्यार्थी सफलतापूवर्क निर्धारित सीमा में क्वीज रिसंपोस जमा करवा पाए। इनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरकेएसडी कालेज कैथल के हिमांशु शर्मा ने सबसे कम समय में उत्तर देकर यह उपलब्धि हासिल की। दूसरे स्थान पर जीवीएम सोनीपता की भावना और तीसरे स्थान पर हिन्दू गल्र्स कालेज की आशु रही।
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने ईको क्लब एवं इंन्वायरमेंट एवेरनैस क्लब के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी ओैर भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोेत्साहित किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में रविवार को 157 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 19 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में रविवार को 157 मामले पोजिटिव आए। अब तक जिला में कुल 6574 मामले आए हैं जिनमें से 4927 पंचकूला के हैं। इनमें से 3544 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1321 मामले एक्टिव रह गए है और 58450 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अभयपुर, भगवानपुर, भैंसा टिब्बा, चण्डी मंदिर, बुढनपुर, देवीनगर, औद्योगिक क्षेत्र, खड़क मंगोली, खेड़ा, टिपरा, टागरा हाकिमपुर, शाहपुर, कुतबेेवाला, खेड़ावाली, नाडा साहेब, राजीव कालोनी, रतेवाली, रामगढ, सैक्टर 2, 17, 24, 27 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार हरीपुर, पुलिस लाईन, पावर कालोनी, सैक्टर 16 व 18 में दो दो, ढण्डारूडू, मोरनी, टोडा,सैक्टर 12ए व 25 में तीन तीन, इंदिरा कालोनी,सैक्टर 4, 8, 10 व 21 में चार चार, अमरावती एन्कलेव, गढीकोतहा, कालका, सैक्टर 7, 12, व 15 में पांच पांच मामले पोजिटिव आए है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि सैक्टर 26 में 6, सैक्टर 9 में 7, सैक्टर 19 में 9, पिंजौर व सैक्टर 20 में 10-10, रायपुरानी में 11 तथा सैक्टर 11में 12 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

होम आईसोलेशन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं- उपायुक्त

पंचकूला 18 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों को मानसिक रूप से सशक्त करने का कार्य कर रहा है। जिला में बनाए गए प्रत्येक कोविड केयर सैंटर में आयुष विभाग की टीमें पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रहीं हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि होम आईसोलेशन के तहत कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाया जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। इसके अलावा होम आईसोलेशन में प्रत्येक रोगी से सीधे सम्पर्क करके उन्हें सारी प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है तथा उन्हें सचेत एवं जागरूक किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा जिला प्रशासन की ओर से होम आईसोलेशन टीम का इंचार्ज लगाया गया है तब से कोविड केयर सैंटरों में आयुष विभाग के चिकित्सकों के साथ सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए टीम बेहतर कार्य कर रही है। कोविड केयर सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की दिक्कते न हों। इसके लिए उनसे दिन में तीन से चार बार व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क किया जा रहा है तथा उनके लिए खान-पान आदि का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जिला में लगभग 1020 व्यक्तियों को विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में होम आईसोलेट किया गया है। इन केन्द्रों में रोगी को घर के समान सुविधाएं देकर उनकी सही देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग के चिकित्सक सरकार के निर्देशानुसार महामारी के समय में ऐसे व्यक्तियों की देखभाल करना अपना दायित्व मानकर समाज सेवा की जा रही हैं।