Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों की पालना अनुसार विभागीय अधिकारी शहर के गंदे पानी की निकासी सिवरेज के तहत सुनिश्चित करें।

पंचकूला 24 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों की पालना अनुसार विभागीय अधिकारी शहर के गंदे पानी की निकासी सिवरेज के तहत सुनिश्चित करें। इसके अलावा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढाने, नए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने जैसे अन्य कार्यो को अंजाम दें।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर कार्य करना है ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।


उन्होंने कहा कि सैक्टर 17, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी में एसटीपी बनाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस एसटीपी हेतू एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक भूमि सरंक्षण अधिकारी से वाटर हारवेस्टिंग पर प्रोजैक्ट बारे भी जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों सेे एसटीपी में प्रदूषण का लेवल 10 एमएलडी तक लाने बारे भी आवश्यक जानकारी ली। बैठक में एनजीटी के 38 प्वांईट पर जिनमें सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पलास्टिक वेस्ट सहित प्रदूषण संबधी कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण वीरेन्द्र पूनिया सहित जनस्वास्थ्य, सिंचाई एवं संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव के लिए 4 अधिकारियों को रिवाईजिंग अर्थोटी नियुक्त किया गया है।

पंचकूला 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव के लिए 4 अधिकारियों को रिवाईजिंग अर्थोटी नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में रिवाईजिंग अर्थोटी व स्र्पोटिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना. रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को रिवाईजिंग अर्थोटी लगाया गया है। इन रिवाईजिंग अर्थोर्टी के सहयोग के लिए निगम के प्रत्येक वार्ड के लिए 20 स्र्पोटिंग स्टाफ की भी तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सूची के अनुसार एक जनवरी 2020 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर नगर निगम चुनाव की मतदाता तैयार की गई है। इसके लिए निगम के वार्डो में 171 मतदाता बूथ होंगें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी स्र्पोटिंग स्टाफ प्रत्येक वार्ड की वार्ड बंदी, नक्शा, एरिया व ड्राफ्ट नोटिफिकेशन आदि की सभी प्रतियां हासिल कर लें। इसके बाद नागरिकों से प्रत्येक वार्ड में दावे एवं आपतिंया दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को विधानसभा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद दावे एवं आपतियां दर्ज की जा सकेगी। इसके बाद स्पोर्टिंग स्टाफ द्वारा लिए गए दावे एवं आपतियों को रिवाईजिंग अर्थोटिज के भेजा जाएगा। रिवाईजिंग अर्थोटिज उनका निपटारा सुनिश्चित करेंगें।


प्रशिक्षण के दौरान जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, एएलसी नवीन शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 107 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 24 सितम्बर –उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 107 मामले पोजिटिव आए। इनमें 101 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 7268 मामले आए हैं जिनमें से 5429 पंचकूला के हैं। इनमें से 4183 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1160 मामले एक्टिव रह गए है और 61570 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एन्कलेव, भगवानपुर, चण्डीमंदिर, सीआरपीएफ, हंगोली, हरिपुर, जोहलुवाल, खटौली, कोट, मासूमपुर, एमडीसी सैक्टर 6, रैली, राजीव कालोनी, रामगढ, टागरा हंसा, सैक्टर 2, 6, 9, 25 व 27 में एक एक, गढी कोताहा, रामपुर सूरी, सैक्टर 4, व 8 में दो दो, सैक्टर 11 में तीन, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 12, व 16 में चार चार, ंिपंजौर, रायपुररानी, सैक्टर 7 व 10 में 5-5 तथा सैक्टर 15 में 7, तथा सैक्टर 20, 21 में 8-8 मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार कालका में 12 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

For Detailed News-

पंचकूला 23 सितम्बर- हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर जिला रैडक्रास सोसायटी एवं रोटरी क्लब पंचकूला के सौजन्य से हरियाणा के शहीदों को समर्पित रक्तदान का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रास सोसायटी मुकेश कुमार आहुजा ने शिरक्त की ओर रक्तदाओं को सम्मानित किया।


उपायुक्त ने कहा कि शहीदों को समर्पित यह रक्तदान शिविर उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि है। शहीद देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए नागरिकों का जीवन सुरक्षित करते है। उसी प्रकार रक्तदान करने वाले भी स्वैच्छा से रक्तदान करके गर्भवती महिला, जरूरतमंद एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचाते है। रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान अचानक किसी भी रोगी के जीवन में उजियारा ला सकता है। इसके लिए रक्तदाता विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो अनजाने व्यक्ति के लिए रक्तदान करके उसका जीवन सुरक्षित करने में सहायक बनते हैं।


उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाएं भी बधाई की पात्र है, जो लोगों को स्वैच्छा से रक्तदान करनेे के लिए प्रेरित करती हैं। शिविर में महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट के प्रधान बाल कृष्ण बसंल सम्मानित सदस्य के रूप में शामिल हुए। शिविर में 63 व्यक्तियों ने कोरोना महामारी के चलते स्वैच्छा से रक्तदान किया और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए रक्तदान शिविर को सफल बनाया।

https://propertyliquid.com


शिविर में जिला रैडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, रोटरी क्लब के प्रधान जगमोहन गर्ग, महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट के प्रधान बाल कृष्ण बसंल, सचिव जय राजा गर्ग,, पूर्व प्रधान प्रवीन गोयल, विनोद अग्रवाल, अश्वनी मितल, मुकेश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारियों ने शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में स्वैच्छा से रक्तदान कर गौरवान्वित महसुस किया।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 243 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 23 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 243 मामले पोजिटिव आए। इनमें 146 मामले पंचकूला से सबंधित है। अब तक जिला में कुल 7161 मामले आए हैं जिनमें से 5328 पंचकूला के हैं। इनमें से 4103 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1153 मामले एक्टिव रह गए है और 61165 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एन्कलेव, बीड़ घग्गर, बुढनपुर, चण्डीमंदिर, हंगोली, हरीपुर, कर्णपुर, खटौली, नाडा साहेब, मौली, पुराना पंचकूला, पावर कालोनी, टिपरा, टागरा, सैक्टर 18 व 27 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार मानकपुर, सुरजपुर, सैक्टर 19 में दो दो, गांव कोट, सैक्टर 12, व 14 में तीन तीन, खेड़ा सीताराम, एमडीसी सैक्टर 4, सैक्टर 10, 11, 12ए, 25, व 26 में चार-चार, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 6, 9, 20, व 21 में 5-5, कालाका, सैक्टर 4 व 16 में 6-6, सैक्टर 2, 8, व 15 में सात-सात, पिंजौर व सैक्टर 11 में 10-10 एवं सैक्टर 7 में 11 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

घर-घर किया जा रहा सम्पत्ति कर सर्वे – उपायुक्त

पंचकूला 23 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा के दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर निगम पंचकुला क्षेत्र में आने वाले सभी मकानों, दुकानों, प्लाटों/भूमि व अन्य सम्पत्तियों का घर घर सर्वे किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला शहरी क्षेत्र में सरकार ने मैसर्स याशी कन्सलटिंग सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के कर्मचारियों/प्रतिनिधियों को निगम क्षेत्र में सर्वे का कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे के कार्य में लगे हुए फर्म के अधिकृत सर्वेयर को बिजली बिल, पानी के बिल, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो आईडी प्रूफ, पूर्व में जमा करवाये गये प्रोपर्टी टैक्स के नोटिस व रसीद की प्रति संबंधित दस्तावेजों की प्रति सूचना के रूप में उपलब्ध करवानी अनिवार्य है।


उपायुक्त ने बताया कि सर्वे कार्य के उपरांत सम्पत्ति व नागरिकों से संबंधित सूचनाओं का संकलन ’आॅनलाईन’ प्रणाली पर किया जायेगा। इसके फलस्वरूप प्रोपर्टी टैक्स व केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को जानने, समझने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी प्रोपर्टी मालिकों को प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति ने अपनी प्रोपर्टी किराये पर दी हुई है, तो किरायेदार संबधित प्रोपर्टी मालिक का मोबाईल नम्बर सर्वेयर को अवश्य अवगत करवाए।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने शहर में किराये पर रह रहे व्यक्तियों से भी अनुरोध किया है कि वह अपना मोबाईल नम्बर, आईडी, किरायेनामा की फोटोकाॅपी सर्वेयर को उपलब्ध करवाएं। उन्हांेने बताया कि सर्वे के लिए एजेंसी के सर्वेयर कोई भी फीस या चार्ज नहीं लेंगें। सर्वे पूर्ण रूप से निशुल्क है। किसी भी प्रकार की आपत्ती एवं सुझाव हेतू नगर निगम के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 104 व 145 के अन्तर्गत प्रत्येक सम्पत्ति कर दाता को अपने मकान/प्लाट का पूर्ण विवरण देने के लिए बाध्य है। इसलिए शहर के नागरिकों से सर्वे कार्य में सहयोग देते हुए सूचनायें उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि सर्वे कार्य समय पर पूरा किया जा सके।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला के सेक्टर 19 के सरकारी स्कूल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति मॉडल स्कूल के प्राधानाचार्यों को संबोधित करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

सरकारी स्कूलों का कायाकल्प

पंचकूला को मिली 53 संस्कृति मॉडल स्कूलों की सौगात

स्कूल प्रधानाचार्यों के कार्यक्रम में ज्ञान चंद गुप्ता ने विधिवत शुरुआत

बोले – पंचकूला की जरूरतों के अनुसार विकसित हो रहा शिक्षा ढांचा

पंचकूला, 22 सितंबर

पंचकूला जिले के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प शुरू हो गया है। मंगलवार को हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 19 के सरकारी स्कूल में आयोजित भव्य समारोह में जिले के 38 प्राथमिक और 3 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को संस्कृति मॉडल स्कूल में रूपांतरित करने की विधिवत शुरुआत की। इसके साथ ही जिले में अब कुल 53 प्राथमिक विद्यालय और 6 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संस्कृति मॉडल स्कूलों की श्रेणी में आ गए। इनमें से 4 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और 38 प्राथमिक विद्यालय पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के कार्यक्रम में गुप्ता ने अनेक बड़ी घोषणाएं की। कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिस प्रकार की व्यवस्थाएं बनाई गईं, उसके लिए विधान सभा अध्यक्ष ने स्कूल प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह चौहान की जमकर तारीफ भी की।

For Detailed News-

इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गत वर्षों में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता जिस प्रकार से सुधरी है, उससे अभिभावकों में अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में करवाने की होड़ लग गई है। अब हालात यह हो गए हैं कि अनेक लोग अपने परिचितों के माध्यम से सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिले के लिए सिफारिशें करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला विधान सभा क्षेत्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विशेष कृपा रहती है। इसी के चलते इस जिले को 59 संस्कृति मॉडल स्कूलों की सौगात मिल सकी है। उन्होंने इसके लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि संस्कृति मॉडल स्कूलों की जो श्रृंखला पंचकूला में विकसित हो रही है, उससे इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान बनेगी। पंचकूला निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ रहा है। इसके साथ ही यहां बड़ी संख्या में कर्मचारी और कारोबारी वर्ग भी विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों के अनुसार शिक्षा ढांचा तैयार करना अनिवार्य हो गया है। संस्कृति मॉडल स्कूल उसी दिशा में प्रभावी प्रयास है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रानी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा, उप जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, पिंजौर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा, बरवाला खंड शिक्षा अधिकारी कुल भूषण शर्मा, सार्थक स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश शर्मा, बतौड़ संस्कृति मॉडल स्कूल के प्राधानाचार्य जितेद्र शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

हलके के हर स्कूल में होगा स्मार्ट क्लास रूम

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी सौगात दी है। अब यहां के बच्चे भी कारपोरेट की तर्ज पर स्मार्ट क्लास रूम में शिक्षा अर्जित करेंगे। पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ज्ञान चंद गुप्ता अपने स्वेच्छिक कोटे से स्मार्ट क्लास रूम बनवाएंगे। इसके साथ ही इन स्कूलों में स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने और शौचालय बनाने के लिए भी गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक अनुदान से राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दो माह के भीतर इस इन कार्यों की योजना बनाकर इन्हें सिरे चढ़ाएं।

सुपर 100 में पंचकूला के दो विद्यार्थी, गुप्ता ने किए सम्मानित

होनहार बच्चे को प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देने लिए हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही विशेष योजना सुपर 100 में पंचकूला के 2 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। ये दोनों विद्यार्थी सेक्टर 19 स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। इस योजना के तहत आयोजित परीक्षा में दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक वाले विद्यार्थी भाग लेते हैं। परीक्षा के आधार पर शीर्ष 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। सरकार इन 100 विद्यार्थियों के उच्च शिक्षण संस्थानों या व्यावसायिक कोर्सों में दाखिले के लिए कोचिंग का प्रबंध अपने खर्च पर करती है। इनके लिए पंचकूला और गुरुग्राम में विशेष छात्रावास भी बनाए गए हैं। इस योजना के तहत सम्मानित पंचकूला सेक्टर 19 की छात्र हिमानी रावत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह सरकारी खर्च पर चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित एक निजी संस्थान से कोचिंग ले रही है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला को पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त बनाने हेतू अभियान- उपायुक्त

पंचकूला 22 सितम्बर- स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे पोषण माह के दौरान जिला की आंगनबाडी केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रोें में गर्भवती महिलाओ, दूध पिलाने वाली माताओं, बच्चों को पोषण आहार बारे जानकारी देकर जागरूक करने के साथ तंदरूस्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि माह के दौरान विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष कर पोष्टिक आहार संबधी गतिविधियां चलाकर महिलाओं, बच्चों, दूध पिलाने वाली माताओं में पोष्टिक आहार के प्रति प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे किसी प्रकार की शारीरिक व्याधियांें से ग्रस्त न हो सके। इस अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों के संर्वागीण विकास हेतू कोविड को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार गतिविधियांें के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिला की आंगनबाड़ी केन्द्रों मे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को प्रोटीनयुक्त डाईट, एनिमिया आदि से बचाव के लिए महिला गोष्ठियां, मदर मिटिंग, कम्युनिटी बेसड इवेंट एवं गावं स्तर पर हेल्थ सेनीटेशन न्यूट्रीशन जैसे कार्यक्रम चलाकर पोष्टिक आहार बारे उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं को कीचन गार्डन के लिए प्रेरित किया गया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ तथा लोगोें को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि यह जन जन का अभियान बने और विशेषकर महिलाएं, दूध पिलाने वाली मातांए, बच्चों एवं किशोरियांे में किसी प्रकार की शारीरिक कमी न रहे और वे स्वस्थ रहकर सुखमय एवं खुशहाल जीवन जी सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास की संयुक्त टीम कार्य कर रही है ताकि जिला को पूर्ण रूप से कुपोषण से मुक्त बनाया जाएगा। इसके तहत पोषण वाटिका, एनिमिया, डायरिया प्रबंधन के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गौशाला एवं केनल हाउस का अवलोकन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 22 सितम्बर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सुखदर्शनपुर में बनाई जा रही गौशाला एवं केनल हाउस का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला में शैड एवं चारदिवारी का निर्माण कार्य दो दिन शुरू किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने चेयरमैन कैलाश मितल की अध्यक्षता में कमेटी को निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गायों को लाने से पहले गौशाला में बिजली, पानी, चारे आदि की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करना अनिवार्य है। उन्हांेने कहा कि एक तरफ बने हुए शैड के नीचे चारे की व्यवस्था की जा सकती है।
श्री गुप्ता ने ग्रामीणों से विचार विमर्श करते कहा कि लगभग 22 एकड़ भूमि गौशाला के लिए है ओर निर्माण कार्य लगभग चार एकड़ पर ही किया जा रहा है। इस पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि को चैक करके अवगत करवाएं ओर गौचारान की भूमि की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दो दिन में सौंपे। उन्होंने कहा कि गौचारान की भूमि पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सीधी एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

For Detailed News-


इसके बाद श्री गुप्ता ने केनल हाउस का भी दौरा किया और चल रहे कार्य की विस्तृत जानकारी ली। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आगामी दो माह में केनल हाउस का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि 10 नवम्बर को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा ताकि 22 नवम्बर तक गौशाला व केनल हाउस का उदघाटन किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवता के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रेती व पीली ईंटो के उपयोग बारे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जब तक केनल हाउस निर्माण कार्य चल रहा है तब तक निगम के कनिष्ठ अभियंता की डयूटी लगाई जाए और वह कार्य के साथ गुणवता की भी रिपोर्ट सौपंेगा।

https://propertyliquid.com


ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम की भूमि से खनन कार्य में लगे डम्पर निकलने की अनुमति ली है या नहीं। इसके अलावा प्लाट न0 48 में अवैध खनन हुई या नही ंके बारे में भी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दो दिन में विस्तृत रिपोर्ट सौंपें।


इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, वरिन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, अरूण सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा वृद्धि के साथ रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा से विपक्षी राजनैतिक दलों की किसानों को गुमराह करनी वाली आधारहीन राजनीति पर स्वतः ही विराम लग गया है।

पंचकूला 22 सितम्बर- केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा वृद्धि के साथ रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा से विपक्षी राजनैतिक दलों की किसानों को गुमराह करनी वाली आधारहीन राजनीति पर स्वतः ही विराम लग गया है।

https://propertyliquid.com


केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में पर्याप्त रूप से वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसानों के हितों का सरंक्षण सरकार कि प्राथमिकता है। कृषि क्षेत्र से संबंधित पारित किए गए विधेयकों से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाने जैसी किसानों के बीच भ्रांतियाँ


फैला रहे विपक्षी दलों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से स्पष्ट संदेश है कि न्यूनतम समर्थन मूल्यों की प्रणाली पूर्णतया अप्रभावित रहेगी। आज जनता के बीच स्पष्ट हो चुका है कि कृषि क्षेत्र से संबंधित पारित किए गए विधेयकों के बारे में विपक्षी राजनैतिक दल किसानों को अपना राजनैतिक अस्तित्व बचाने के लिए भ्रमित मात्रकर रहे हैं।

For Detailed News-


केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक,2020 से न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली पूर्णतः अप्रभावित रहेगी।यह विधेयक राज्यों के कृषि उपज विपणन समिति अधिनियम को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करता। कृषि उपज विपणन समिति अपना काम पूर्व की भांति करती रहेंगी। यह विधेयक कृषि उपज विपणन समिति परिसर के बहार अतिरिक्त व्यापार की अनुमति देता है। इस विधेयक से किसानों के पास उपलब्ध विकल्पों को परस्पर जोड़ा जा सकेगा। किसान खाद्य उत्पाद कंपनियों के साथ उत्पादन की बिक्री के लिए प्रत्यक्ष समझौतों में प्रवेश कर सकेंगे। विपणन श्रृंखला छोटी होने से उपभोक्ता व किसानों दोनों को लाभ होगा। किसानों की लागत व समय दोनों की बचत होगी व उनकी आय में भी वृद्धि होगी।


केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा कर करार विधेयक,2020 के अन्तर्गत समझौते से किसानों को फसल के मूल्य गारंटी की सुविधा होगी। किसी कारण से मूल्य भुगतान न होने पर जुर्माने का प्रावधान होगा। प्रत्येक व्यापारी को उसी दिन या अधिकतम तीन दिनों के भीतर किसान को उसका भुगतान करना होगा। वही न्यूनतम समर्थन मूल्य की संरचना पर इस बिल का कोई असर नहीं होगा। यह विधेयक किसानों को एक ऐसा विवाद निवारण तंत्र उपलब्ध करवाता है, जहा किसान किसी भी विवाद की स्थिति में उपमण्लाधीश के पास जा सकता है। कोई भी बकाया राशि होने की स्थिति में किसानों की जमीन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी।


केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इन बिलों से कृषि क्षेत्र के लिए नये बाजारों के विस्तारित होने की संभावनाएं बढ़ेगी। कृषि क्षेत्र से संबंधित नये उद्योग विससित होने की संभावनाएं लगातार विस्तारित होती रहेंगी। कृषि क्षेत्र के उद्योगों के विकसित होने के परिणामस्वरूप कृषि क्षेत्र एक प्रकार का उद्योग का रूप लेता जाएगा। फसलों के विविधिकरण को प्रोत्साहन मिलेगा। कृषि उत्पादों के बाजार मूल्यों में वृद्धि होने की संभावनाएं लगातार प्रबल्ल बनी रहेंगी। किसान प्रत्यक्ष रूप से कृषि उद्योगों से जुड़ेगे। किसानों का कृषि बाजारों में प्रत्यक्ष रूप से प्रवेष हो सकेगा। एक दूसरे से जुड़ी इन सभी प्रक्रियाओं के परिणामस्वरूप कृषि क्षेत्र भी एक व्यवसाय का रूप ले सकेगा।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय दोगुणा करने की दिषा में क्रमबद्ध रूप से योजनाओं को लागू कर रहे हैं। कृषि क्षेत्र का विकास करना व किसान के हितों को संरक्षित करना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में धरातल पर कार्य किए गए हैं । कृषि क्षेत्र से संबंधित ये तीनों बिल भी इसी प्रक्रिया का एक भाग हैं। किसान संगठनों का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में अटूट विष्वास है। केवल विपक्षी राजनैतिक दल अपना राजनैतिक अस्तित्व बचाने के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं। वे नहीं चाहते कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके व कृषि क्षेत्र का विकास हो सके।