पंचकुला सेक्टर – 15- पंचकूला, अंतर्राष्ट्रीय वृद्व जन दिवस पर जिला रेड क्रॉस शाखा द्वारा सेक्टर -15 में संचालित वृद्ध आश्रम में विशेषक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बुजुर्गों के साथ सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल पंचकुला ने गुब्बारे छोड़कर व तुलसी का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिला समाज कल्याण अधिकारी, विशाल सैनी ने वृद्धजनों को फल बाटें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमे सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बुजुर्गों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताये। मेडिकल कैम्प में डा. जसजीत कौर नें स्वस्थ वृद्वावस्था एक राष्ट्रीय पहल- भारत सरकार द्वारा जारी योजना के बारे में बुजुर्गो को जानकारी दी।
इस कैम्प में बुजुर्गों के शुगर, बीपी के टेस्ट किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा बुजुर्गो को पेस्ट, मास्क, सेनिटइजर, टूथ ब्रश के किट बाटे गए। रोटरी क्लब की ओर डा. संजय कालरा व सिविल सर्जन कार्यालय से डा. सरोज अग्रवाल व डा. रीटा कालरा रेड क्रॉस ओल्ड एज होम से विजय कुमार राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक, समाज सेविका नीलम कौशिक व श्री गम्भीर सिन्हा भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 12:36:392020-10-01 12:36:42जिला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल वृद्धों को फल बांटते हुए।
पंचकूला 30 सितम्बर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित पीवीसी कमेटी ने टपरियां गांव के बिजली घर का निरीक्षण किया और उसमें लगाए गए पुराने बिजली उपकरणों को लेकर बिजली विभाग के महानिदेशक मोहम्मद शाईन को सोमवार तक इलैक्ट्रा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट कम्पनी का पूरा ब्यौरा भेजने के निर्देश दिए ताकि पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता को भेजी जा सके। कमेटी में विधायक असीम गोयल, एम एल कौशिक, राजेश नागर व देवेन्द्र बबली को शामिल कर टपरियां गावं में बन रहे बिजली घर में पुराने उपकरणों के लेकर जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। इस पर कमेटी ने बिजली घर का तुरंत प्रभाव निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने ग्रामीणों से भी इस बारे विस्तार से बाचतीत की ओर उन्हें हर प्रकार की जानकारी सांझा करने का अनुरोध कियां
पीवीसी कमेटी के चेयरमैन असीम गोयल ने कहा कि टपरियां गांव की पंचायत ने एक उदाहरण हैं जिसने यह मामला उठाया। कमेटी इस मामले की पूरी तह तक जाएगी और रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपंेगे। उन्होंने कहा कि इस पावर हाउस का स्पेशल आॅडिट करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी दो दिन पहले बिजली घर का दौरा कर कमेटी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी थी।
इस अवसर पर बिजली विभाग के महानिदेशक मोहम्मद शाईन, अधीक्षक अभियंता जे एस सर्रवरा, कार्यकारी अभियंता राजेश बबैन, सरंपच अंकित सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-30 13:49:522020-09-30 13:49:55टपरियां बिजली घर का निरीक्षण करते हुए पीवीसी कमेटी के पदाधिकारी।
पंचकूला 30 सितम्बर- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ पंचकुला मंे स्थित विभिन्न दूकानों का निरीक्षण कर 6 खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इन नमूनों को विशलेषण हेतू भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिठाई, घी, की दुकानांे , दूध की डेयरियोे, किरयाणे की दुकानों, रेस्टोरेंटस व अन्य स्थानो जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों, गुटका पान मसाला विक्रेता आदि का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल मे विशलेषण हेतू भेजे गए।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थो/जो खाने योग्य नही थे को नष्ट करवा दिया गया। इसके अलावा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। उन्होंने कहा कि मिठाईयों का ढक कर रखें, फलों, सब्जियों एव जुस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें। अगर कोई भी दुकानदार खाद्य पदार्थों को खुले में न रखें, खाद्य पदार्थ, कटे हुये फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ बेचता हुआ पाया गया तो उन सभी के खाद्य पदार्थो पदार्थो को नष्ट करवा दिया जायगा व उसकेे खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सैक्टर 10 में अपना वैष्णों ढाबा एमडीएस गर्म मशाला, कच्चा प्याज, राॅयल चिकन काॅर्नर में कच्चा चिकन, देहली स्पेशल ढाबा में पकी हुई दाल, एसी तेवर्न में व्हाईट पेपर, तथा वाईब बिवरेज औद्योगिक क्षेत्र में अलकालाईन वाटर के नमूने लिए ओर विषलेशण हेतू भेजे गए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-30 13:44:412020-09-30 13:44:44खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ पंचकुला मंे स्थित विभिन्न दूकानों का निरीक्षण कर 6 खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इन नमूनों को विशलेषण हेतू भेजा गया है।
पंचकूला – 30 सितंबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने यहां कहा कि मंच के सदस्य, 01 अक्तूबर को सोनीपत, 05 को पानीपत, 07 को यमुनानगर, 09 को कुरुक्षेत्र, 12 को करनाल, 14 को कैथल, 16 को झज्जर, 21 को अंबाला, 23 को रोहतक और 28 को पंचकूला, सी.जी.आर.एफ. दफतर के अधीक्षण अभियंताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी।
मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-30 13:39:542020-09-30 13:39:57उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
पंचकूला, 29 सितंबर। हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पारित हुए तीनों कृषि विधेयकों के मामले में विपक्ष किसानों को गुमराह करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें किसान की मदद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार ही किसानों की उपज को खरीदती है और उसे पता है कि कहां किसान को नुक्सान हो रहा है। वह किसी भी सूरत में किसान का नुक्सान नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ गेहू और धान ही नहीं खरीदी जानी, बल्कि किसान की कपास, मक्का, बाजरा, दालें सब्जियां, फल उसकी पोल्ट्री भी खरीदी जानी हैं। क्योंकि पैसे तो सरकार ने देने हैं, विपक्ष नहीं देता। उन्होंने कहा कि किसानों को विपक्ष की इस सोची समझाी साजिश को समझना होगा तथा अपना भला बुरा स्वयं ही समझना होगा।
श्री धनखड़ आज यहां पंचकूला जर्नालिस्ट क्लब की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनकड़ ने कहा कि आज किसानों के हितों की बात करने वाली कांग्रेस जब तक सत्ता में रही स्वामीनाथन की सिफारिसों की रिपोर्ट को दबाये बैठे रही और उसे लागू नहीं किया। आज वह किसान हितैषी होने का ढोंग कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों की हितैषी प्रदेश व देश की भाजपा सरकारें किसान की उपज का एक एक दाना खरीदेगी और उसको किसी प्रकार का नुक्सान न हो इसका भी ध्यान रखेगी। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 100 करोड़ टन क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है जिसमें से 34 करोड़ टन सरकार खरीदती है। इसी प्रकार 112 करोड़ टन चावल की पैदावार होती है जिसमें से 44 करोड़ टन सरकार खरीदती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी तथ्यों को समझ कर उसकी सही ढंग से समीक्षा करनी चाहिए तथा सच को सामने लाना चाहिए, मगर आज काफी हद तक ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार तो एक मार्गदर्शक होता है जो समाज को आईना दिखाता है, मगर आज बदली हुई परस्थिति में अब हम पक्ष विपक्ष को आमने सामने रखते हैं जिस वजह से तथ्य खो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ब्यान पर ब्यान दिखाये व लिखे जाते हैं, जिसके कारण असली तथ्य उजागर नहीं होते। पूर्व कृषि मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज वह समय आ गया है कि हम खबरें आखों से देखने की बजाये कानों से देखते हैं और उसी के आधार पर अपनी राय बनाते हैं। उन्होंने पत्रकारों का आहवान किया कि वे कृषि अर्थव्यवस्था को समझाने का प्रयास करें, क्योंकि यह भी हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को न सिर्फ इस अर्थव्यवस्था को अच्छे से समझना चाहिए बल्कि विपक्ष से भी सीधे सीधे सवाल करना चाहिए कि वे अन्नदाता को गुमराह क्यों कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा, प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ प्रदीप अग्रवाल, समाजसेवी यश गर्ग, युवा एंटरप्रेन्योर विमल, युवा एंटरप्रेन्योर परवेज सैफी, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन उमेश सूद, पदमभूषण किसान कमल सिंह चैहान तथा पूर्व विधायक और करीब 1200 करोड़ की कृषि क्षेत्र में टर्नओवर लेने वाले जसमेर देशवाल भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-29 18:41:582020-09-29 18:42:01पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़।
पंचकूला 29 सितम्बर- फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को सचेत एवं जागरूक करने हेतू कृषि विभाग द्वारा खण्ड बरवाला व रायपुरानी में एक विशेष अभियान अन्र्तगत एक जागरूकता वाहन चलाया गया। इस वाहन को नगराधीश धीरज चहल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
नगराधीश ने बताया कि इस वाहन के माध्यम से पंचकूला जिले के खण्ड बरवाला व रायपुररानी के सभी गाँवों में 28 सितम्बर से 10 अक्तुबर तक किसानों को जागरूक किया जाएगा। इस जागरूकता वाहन में कृषि विभाग की सभी स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
नगराधीश ने बताया कि धान फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। इस फसल की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष को प्रायः किसानों द्वारा जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बिमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के निपटान हेतू व भूमि की शक्ति बनाऐं रखने हेतू विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों जैसेकि स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर बाईंडर, एण्ड जीरो ड्रील, हैपी सीडर, मल्चर, रिवर्सिबल प्ला, स्ट्रा चोपर स्ट्रा श्रेडर इत्यादि पर सबसिडी दी जाती है। इन कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों का उचित प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्रा बेलर से गाठें बना कर व गाठों को बिक्री करके अतिरिक्त कमाई भी की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए माननीय कोर्ट द्वारा दिशा निर्देश जारी किए हैं। यदि किसी किसान द्वारा फसल अवशेष जलाए जाते हैं तो उससे जुर्माने के रूप में 2500/-रू से 15000/-रू तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इसलिए किसानों को फसल अवशेष जलाने के दुष्प्रभावों को देखते हुए किसानों को फसल अवशेष न जलाने की अपील की जाती है। इस मौके पर उप कृषि निदेशक वजीर सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-29 18:35:102020-09-29 18:35:13कृषि अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित वाहन को रवाना करते हुए नगराधीश धीरज चहल।
पंचकूला 29 सितम्बर- पोषण माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मेले का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस मेले में स्वादिष्ट एवं पोष्टिक आहार व्यंजन एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को पोष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए पोषण माह चलाया गया। इस दोरान विभाग के पदाधिकारी जन जन तक व्यक्तिगत स्तर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मिले और उन्हें उचित आहार लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा रंगोली, स्लोगन, गोद भराई जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में अग्रणी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यकम में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने बहुत ही सुन्दर एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं जिनकी विशेष रूप से सराहना की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, आरू वशिष्ट, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शशि कला व सरोज देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित रही।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-29 18:27:062020-09-29 18:27:10अतिरिक्त उपायुक्त मनीत मलिक पोषण मेले में महिलाओं केा सम्मानित करते हुए।
पंचकूला नगर निगम की ढीली कार्यशैली से विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता खफा हैं। उनकी नाराजगी का आलम यह है कि शहर के विकास कार्य लटकाने वाले अफसरों और ठेकेदारों पर जल्द गाज गिर सकती है। सेक्टरों और गांवों के चल रहे विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को दिए गए ब्योरे से वे संतुष्ट दिखाई नहीं दिए। इस पर उन्होंने नगर निगम के आयुक्त महावीर यादव और अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल को सख्त निर्देश दिए कि निगम की कार्यशैली को चुस्त कर विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार तय सीमा में कार्यों को पूरा नहीं कर रहे, उनसे काम लेकर ब्लैक लिस्ट किया जाए।
बैठक के दौरान शहर में बनाए जाने वाले बस क्यू शैल्टर, 3 फायर स्टेशनों, प्रवेश द्वारों का निर्माण और सौंदर्यीकरण, चौकों की साज-सज्जा, सड़कों व रोड गलियों की मरम्मत, सीवरेज पाइप लाइन के रखरखाव पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्रों, स्वागत द्वारों, पशु अस्पतालों की प्रगति रिपोर्ट का भी पूरा ब्योरा मांगा।
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सकेतड़ी की मानव कॉलोनी से मंदिर तक जल्द से जल्द सड़क बनाई जाए। इस पर नगर निगम के अधिकारियों ने बजट की समस्या बताई तो उन्होंने अपने स्वेच्छिक अनुदान से इस कार्य को पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि किसी की प्रोजेक्ट के लिए धन की कमी आड़े नहीं दी जाएगी। बैठक के दौरान टोका गांव में बनने वाले स्वागत गेट का ब्योरा लिया गया तो निगम अधिकारियों ने बताया कि यहां बिजली निगम द्वारा बिजली की तार नहीं हटाए जाने के कारण कार्य शुरू नहीं किया जा सका। इस पर गुप्ता ने सख्ती दिखाई और कहा कि विकास कार्यों में सहयोग नहीं करने वाले बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने बिजली निगम के साथ किए गए पत्र व्यवहार का विवरण तलब किया है।
उन्होंने रामगढ़ में प्रस्तावित पशु अस्पताल की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि पशु पालन विभाग से अस्पताल का नक्शा मंगवाया गया है, नक्शा मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद बिल्ला गांव की सीवरेज समस्या पर चर्चा हुई। गांव मानक्या, भानू, जसवंतगढ़, रामगढ़, कोट, खटौली, खंगेसरा, जलौली आदि गांवों में सामुदायिक भवनों और स्वागत द्वारों की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान सेक्टर 8 के घरों में पानी घुसने पर भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया। इस पर निगम के कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहान ने कहा कि सीवरेज लाइन में रुकावट की वजह से यह समस्या बनी है। इस पर गुप्ता ने कहा कि अगर वहां सीवरेज लाइन की मरम्मत नहीं हो पा रही है, तो तुरंत नई सीवरेज लाइन बिछाई जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर यादव, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहान, संजीव गुप्ता, कनिष्ठ अभियन्ता राजेश चौहान और काशीराम उपस्थित रहे।
सेक्टर 19 का वेंडिंग जॉन में सजेगी सब्जी मंडी
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए गए वेंडिंग जॉन के चालू न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सेक्टर वासियों को सुविधा देने के लिए सरकार बड़ी रकम खर्च करके इस वेंडिंग जॉन का निर्माण करवाया है। वेंडिंग जॉन को चालू न किए जाने से जहां लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, वहीं सरकारी धन की भी उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि इस वेंडिंग जॉन को चालू करने के लिए अन्य अनाधिकृत स्थानों से रेहड़ी फड़ियों को हटाना पड़ेगा।
अवैध खनन पर शिकंजा कसने के निर्देश
सुखदर्शनपुर गांव और सेक्टर 27 व 28 के पंजाब सीमा से सटे क्षेत्रों में अवैध खनन पर विधान सभा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने इस पर जवाब मांगा गया। गुप्ता ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि खनन कर्ताओं ने किसी अन्य साइट की अनुमति लेकर सुखदर्शनपुर की खसरा नंबर 48 पर भी अवैध तरीके से खनन शुरू कर दिया है। इसी प्रकार उन्होंने सेक्टर 27 और 28 के पास हो रहे खनन के लिए भी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-29 18:23:042020-09-29 18:23:09विकास कार्य लटकाने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज
पंचकूला 29 सितम्बर- केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कृषि अध्यादेशों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए संयुक्त रूप से जनसम्पर्क अभियान चलाया और जनता के बीच जाकर लोगों को इन कृषि अध्यादेशों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने पंचकूला के गांव मट्टांवाला व खटौली में किसानों को विपक्ष केे बहकावे में न आने का अपील करते हुए कृषि अध्यादेशों की खुबियों बारे गिनवाया।
उन्होंने कहा कि यह कृषि अध्यादेश किसानों के लिए लाभदायक साबित होगें और जल्द ही किसानों की जेबें भरने लगेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आमदनी 2020 तक दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसलिए किसान हित में अहम एवं एतिहासिक निर्णय लिए है। उन्होंने कहा कि वे अपने जनसम्पर्क अभियान में निकलते हैं ओर यदि किसानों की किसी बात को लेकर नाराजगी है तो उसे छिपाते नहीं बल्कि उस नाराजगी का कारण जानकर दूर करने का प्रयास करते है।
उन्होंने कहा कि कृषि संबधी बिल देश के किसानों की किस्मत बदलने वाले हैं तथा भविष्य में इन्हें कृषि क्षेत्र के गेम चेंजर कानून के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कानूनों में एमएसपी भी रहेगा और किसानों को अपने उत्पाद को बेचने की छूट होगी। यदि किसान किसी कंट्रेक्टर से समझौता करते है ओर उसमें रेट कम हो जाता है तो कंट्रेक्टर को किसान की उपज का लागत का मूल्य तो अवश्य देना ही होगा। उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों से विशेषकर सब्जी, फलों के क्षेत्र में ओर भी ज्यादा आमदनी होगी।
उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। इनसे किसानों के लिए बाजार खुला है तथा ओर प्याज, आलू जैसी फसलों को मण्डी से बाहर आसानी से बेचा जा सकेगा। उन्हांेने किसानों से अनुरोध किया कि एमएसपी पर धान की खरीद शुरू होने से विपक्ष का पर्दाफास हो चुका है। इसलिए किसानों को किसी प्रकार के बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्ण रूप से किसान हितैषी है और अवश्य ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के किसान के नुकसान ही बात सोच भी नहीं सकते। किसानों के खाते में 6 हजार रुपए की राशि देना, खाद की लाईने न लगने, फसल बीमा योजना का लाभ देने जैसे अहम निर्णय लेकर किसानों के लिए ही कार्य किए है।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उमेश सूद, सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-29 18:15:222020-09-29 18:15:25केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कृषि अध्यादेशों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए संयुक्त रूप से जनसम्पर्क अभियान चलाया और जनता के बीच जाकर लोगों को इन कृषि अध्यादेशों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
पंचकूला 28 सितम्बर- उपायुक्त एवं अध्यक्ष माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 17 से 25 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्रे आयोजित किए जाएगें। इनमें श्रद्धालुओं को केवल ई-टिकेट के माध्यम से दर्शन करवाए जाएगें।
उपायुक्त माता मनसा देवी सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की नवरात्रों की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक पं्रबंध किए जाएगें, लेकिन कोविड के चलते मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर को सेनीटाईज करने के साथ श्रद्धालुओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि संबधित विभाग पूरी तैयारियां करें। विशेषकर पुलिस विभाग सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध करेंगें तथा स्वास्थ्य विभाग श्रद्वालुओं के लिए 24 घण्टें मैडिकल की सुविधांए मुहैया करवाएगा। इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम की डयूटी लगाई जाएगी तथा दो एम्बुलेंस की सेवाएं भी लगातार जारी रहेंगी। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, लाईट, पानी, फायर बिगे्रेड आदि की भी डयूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा नवरात्रों के दौरान कई विभागों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई।
उपायुक्त ने कहा कि नवरात्रों के दौरान भण्डारे की व्यवस्था नहीं की जाएगी और किसी प्रकार के झूल आदि का भी प्रबंध नहीं किया जाएगा। इसके अलावा परिवहन की पर्याप्त सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाए तथा बुजुर्गो व दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, सचिव शारदा, विशाल सेठ, श्यामाल बंसल, कालका के सचिव सहित कई विभागों के अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-28 18:16:152020-09-28 18:16:18केवल ई-टिकेट से ही दर्शन कर करवाए जाएगें-उपायुक्त