Posts

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 12 फरवरी- जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है जिसकी लगातार मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जा रही है। इसलिए सभी अधिकारी व संस्थाए पूर्ण सहयोग कर जिला के सभी नागरिकों के पहचान पत्र बनवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ी गई है। इनमें वृद्धावस्था, पैंशन, विधवा, एवं अन्य सहायताओं के साथ साथ रोजगार संबधी योजनाएं भी क्रियान्वित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ वर्तमान एंव भविष्य में परिवार पहचान पत्र के साथ ही मिलेगा।


अतिरिक्त उपायुक्त ने रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिशन के प्रतिनिधियों से अपील की वे परिवार पहचान पत्र को लेकर लोगों को जागरूक करें ताकि इस अभियान के तहत जिला में शत प्रतिशत परिवारों के पहचान बनाए जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र काॅमन सर्विस सैंटर व सरल केन्द्रो पर बनाए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के बन जाने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी और लोगों को योजनाओं का लाभ भी सीधे रूप से मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में डीआईओ सतपाल शर्मा, सीएमजीजीए टिंवकल, ईओ नगर निगम अशोक कुमार सहित विभिन्न रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन एवं नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन- परिवार पहचान पत्र को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत एस्ट्रो-टफ क्रिकेट पिच और कम्प्यूटीकृत गेंदबाजी मशीन का उदघाटन करते हुए।

पंचकूला 10 फरवरी- हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। इनके माध्यम से खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनानेे के साथ उन्हें खेल की उपलब्धियों अनुसार सरकारी नौकरियां भी प्रदान की जा रही है।

For Detailed News-


चेयरमैन सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में नवनिर्मित एस्ट्रो-टफ क्रिकेट पिच और कम्प्यूटीकृत गेंदबाजी मशीन का उदघाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा भण्डारण निगम के बीच एमओयू साईन किया गया है। इसके तहत क्रिकेट स्टेडियम को लगातार तीन साल तक राजस्व सांझाकरण माॅडल में लीज पर दिया गया हेै। उन्होंने बताया कि शहरी विकास प्राधिकरण 70 तथा भण्डारण निगम 30 प्रतिशत राशि व्यय करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य भण्डारण निगम क्रिकेट को बढावा देने के लिए हर सम्भव कदम उठाएगी ताकि भविष्य में इस मैदान में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा सकें।


श्री रावत ने बताया कि स्टेडियम में नया जिम कार्यालय भी बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षुओं के 31 मार्च 2021 से पहले स्टेडियम में नवीनतम फिटनेस उपकरण भी लगवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए स्पोर्टस अर्थोटी आॅफ इंडिया एवं एनआईएस की तर्ज पर योग्य प्रशिक्षण मुहैया करवाई जाएगें तथा दैनिक ट्रैनर, योग ट्रैनर और पोषण विशेषज्ञों की सेवाएं भी दैनिक आधार पर प्रदान की जाएगी।
श्री रावत ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम में 1 अप्रैल 2021 से खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण देना शुरू किया जाएगा जिसके लिए 15 मार्च को कार्यस्थल पर ही पंजीकरण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष तक आयु के प्रशिक्षुओं के लिए 500 रुपए, 25 वर्ष तक आयु के लिए 1000 रुपए तथा इससे ऊपर की आयु के लिए 3000 रुपए की राशि का कोचिंग शुल्क शुरू किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


चेयरमैन ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम की जमीन की दरें भी बुकिंग के लिए निर्धारित की गई है। इनमें बीसीआई से संबद्वित जिला व राज्य निकाय के लिए 5 हजार रुपए, अन्य पंजीकृत एसोसिएशन, खेल निकाय, संघ पंजीकृत विद रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी के लिए 10 हजार रुपए, कल्बों के लिए 15 हजार रुपए, बैंकों, वितिय संस्थानों व कारर्पोरेट संस्थानों के लिए 20 हजार रुपए प्रतिदिन तथा दिन व रात्रि मैचों के लिए 50 हजार रुपए की राशि की दरें निर्धारित की गई है।


श्री रावत ने बताया कि नेट में फलड लाईटों के लिए भी नई एस्ट्रो टर्फ बाॅलिंग मशीनों के रेट निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि बिना लाईट एस्ट्रो टर्फ विकेट 1500 रुपए, टर्फ विकेट 1000 तथा सिमेंटिड विकेट के लिए 500 रुपए की राशि निर्धारित की गई है तथा फलड के साथ यह राशि दोगूनी की गई है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रबंधन समिति की सिफारिश पर मुफ्त कोचिंग एवं किट जैसे प्रोत्साहन दिए जाने प्रस्तावित है ताकि योग्य खिलाडी आगे बढ सकें और वे क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर सके।


इस मौके पर भण्डारण निगम के एमडी राजीव रतन, विशेष सचिव जगदीप ढाण्डा, सचिव विनित चावला, एसई नितेश कुमार, अमरजीत सहित कई कोच एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

1857 की कं्राति की यादे स्मारक मंे संजोने के लिए सौंपें-उपायुक्त

https://propertyliquid.com

पंचकूला  8 फरवरी- सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 1857 की क्रांति की याद में वीर जवानों की बहादुरी एव शहादत को नमन करने के लिए अम्बाला कैंट में भव्य और विशाल युद्व स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस विशाल युद्व स्मारक में आजादी की प्रथम लड़ाई 1857 की क्रांति में जिन वीर जवानों ने बहादुरी दिखाई और अपनी शहादत दी, उन पूर्वजों की स्मृति संजोने के लिए धरोहर के रूप में क्रांति से संबधित कोई भी वस्तु जैसे राईफल, बंदूक, पिस्टल, बंदूक की गोली, मस्कट र्काटरिज, वर्दी, तलवार, चाकू, बैज, मेडल, दस्तावेज, 1857 की क्रांति पर जारी हुई पोस्टल स्टैंम्प, डाक टिकट, पत्र या पत्र व्यवहार, मूल रूप से कोई समाचार पत्र, उस दौर की पेंटिंग, कोई मानचित्र या अन्य कोई भी वस्तु जो क्रांति से संबधित हो, उसे हरियाणा सरकार को सौंपे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि नागरिकों द्वारा दी गई वस्तु, दस्तावेज व अन्य चीजें प्रमाणिक पाए जाते हैं तो उसे मान सम्मान के साथ दिए जाने वाले व्यक्ति के नाम व पते सहित गैलरी में दर्शाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ सरकार उनकी आभारी रहेगी और युद्व स्मारा में बनाई जाने गैलरी को स्मृति के रूप में संजोकर रखा जाएगा। उन्होंने इसके लिए कोई भी व्यक्ति मोबाईल न. 9463437252 अथवा 9888009339 पर भी सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा ई मेल [email protected]  पर भी पत्र व्यवहार किया जा सकता है। इसलिए जिला के नागरिक इस याद से जुड़ी हुई सभी आवश्यक चीजें सरकार को सौंपें ताकि उन्हें गैलरी में संजोकर पूर्वजों की यादों को भावी पीढी के लिए सदैव संजोकर रखा जा सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना वेक्सिन रामबाण- संजीव कौशल

पंचकूला 8 फरवरी- अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि कोराना वैक्सिन देशवासियों के लिए बहुत बड़ा उपहार है। कोराना वैक्सिन को देश के अनुभवी विशेषज्ञों ने गहन जांच के बाद मार्केट में उतारा है ओर भारत की कोरोना वेक्सिन को पूरी दूनियां में भेजा जा रहा है।  

For Detailed News-

अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचकूला सैक्टर 26 स्थित पोलीक्लीनिक में टीकाकरण करवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 की वैक्सिन लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे मेगा अभियान के तहत जिला में कोरोना फ्रंटीयर का टीकाकरण किया जा रहा है। इसलिए लोगों को बिना हिचक के टीकाकरण करवाने के लिए आगे आना चाहिए।


श्री कौशल ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे कोरोना वेक्सिन का प्रयोग करने के के साथ मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी एवं सेनीटाईजर जैसे उपायों का भी अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वेक्सिन एक रामबाण दवा है। इसलिए वे 28 दिन के बाद दोबारा टीकाकरण करवाएंगे। वे टीकाकरण के बाद कुछ देर चिकित्सकों की निगरानी में रहे।


इससे पहले उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने भी पोलिक्लीनिक में कोरोना की वेक्सिन लगवाई। उन्होंने बताया कि मेगा अभियान के तहत चार हजार का लक्ष्य रखा गया है जिसे आसानी से प्राप्त कर लिया है। इस प्रकार जिला में कोरोना के टीकाकरण के तहत अब तक लगभग सात हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया है।


इसके अलावा एसीएस के पीएस सेनी ने भी कोरोना वेक्सिन लगवाई। इस मौके पर एनएचएलएम के महानिदेशक प्रभजोत सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, तसहीलदार पुण्यदीप सिंह सहित कई चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कारगर योजनाएं क्रियांवित… उपायुक्त

पंचकूला 8 फरवरी-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों की आय श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है, जोकि पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जहां पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं के तहत पशुधन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान दिया जा रहा है वहीं उनके जोखिम को कम करने के लिए पशुओं के बीमे की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।


उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुधन बीमा योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में जिला में 13 हजार से अधिक पशुओं का बीमा किया जा चुका है, इसमें सामान्य जाति के व्यक्तियों के साथ साथ अनुसूचित जाति के पशुपालकों पशुओं का बीमा किया गया है। इसके अलावा बीपीएल परिवार के पशुओं का बीमा किया गया है। इस योजना के तहत पशुपालकों की तीन कैटेगरी बीमा प्रीमियम की राशि में से एपीएल व बीपीएल से 100 रुपये प्रति पशु लिया जाता है व शेष प्रीमियम राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है तथा एससी कैटेगरी के लिए बीमा प्रीमियम के लिए पूर्ण राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि दुग्ध व्यवसाय बहुत ही कारगर ओर लाभदायक व्यवसाय है। इसलिए बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के रूप में डेयरी व्यवसाय को अपनाकर अपनी आजिविका बढाकर आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

निर्मला बैरागी ने कहा कि निगम बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने एवं उनकी आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत है।

पंचकूला  7 फरवरी- हरियाणा पिछडे़ वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरमैन निर्मला बैरागी ने कहा कि निगम बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने एवं उनकी आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत है।

For Detailed News-


यह विचार चेयरमैन ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में स्थित निगम कार्यालय में दिव्यांग व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत पत्र सौंपते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विशेषकर दिव्यांगों के लिए ऋण स्वीकृत प्रदान करने पर वे स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रही है। दिव्यांग समाज में किसी के मोहताज न रहे और उनका संर्वागीण विकास हो तथा आगे बढने में कोई रूकावट ने इसके लिए निगम बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। हरियाणा की बेटी ने पैरा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित कर दिया।

https://propertyliquid.com


श्रीमति बैरागी ने बताया कि निगम की ओर से उचित दर पर स्वरोजगार शुरू करने के लिए 25 लाख रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसलिए बेरोजगारों को ऋण के माध्यम से आजिविका बढाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने 12 दिव्यांग व्यक्तियों को 10 लाख रुपए की ऋण राशि के स्वीकृत पत्र वितरित किए।  


इस मौके पर जिला प्रबंधक नरेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उमेद सिंह, रोहित बंसल, प्रवीन कुमार, शिखा सोनी, रवि कुमार, सलिन्दर सहित कई कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ज्ञानचंद गुप्ता – पंचकूला जिला के मोरनी क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

पंचकूला  7 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जिला के मोरनी क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें पैराग्लाईडिंग और आॅफ रोड ट्रैकिंग जैसी कई गतिविधियों को बढाकर इसे देश के भव्य एवं सुन्दर पर्यटन केन्द्र के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि सैलानियों के लिए मनभावक एवं लुभावना स्थल बन सके।  श्री गुप्ता सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में शिवालिक बोर्ड द्वारा आयोजित  साईकिल रैली को झण्डी दिखाकर कर रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस रैली के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगें ओर जल्द ही इस क्षेत्र मेें लोगों के लिए पर्यटन के सुनेहरे अवसर पैदा होंगे। इसके लिए पंचकूला, यमुनानगर व अम्बाला में मोरनी को गंतव्य स्थल बनाया जा रहा है। यह बहुत ही गोरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि मोरनी को शिमला की तर्ज पर बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए इस सप्ताह कैपिंग, आॅफ रोड़ कार रैली, साईकिल रेस, मांउटेंन बाईकिंग ट्रैक्स, रोड़ टैªकिंग, विजिट टू हर्बल वाटिका जैसी गतिविधियंा की जाएगी। इसके अलावा बीएसएफ के सहयोग से पैराग्लाईडिंग के टैस्ट फ्लाईट होगें जिनका पिंजोर में ड्राॅप आउट होगा। इस प्रकार की गतिविधियों से मोरनी क्षेत्र पर्यटन के तौर पर पूरे विश्वस्तर पर उभरेगा ओर सैलानियां का आगमन बढेगा उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से मोरनी के साथ साथ ओर अधिक गंतव्य स्थल बनाए जाएगें।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को इस प्रकार की गतिविधियों की नितांत आवश्यकता थी ताकि इसका ट्राईसिटी में ओर अधिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि शिवालिक बोर्ड के गठन के कई दिनों बाद इस तरह की गतिविधियां शुरू हुई हैं जो प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होंगी। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान युवाओं में बाईकिंग का प्रोमोशन हुआ है ओर इसे एक चैनल इवेंट के रूप में अपनाया है। उन्होंने साईकिल यात्रा के सफल आयोजन के लिए शिवालिक बोर्ड की टीम का आभार जताया।


महापौर कुलभूषण गोयल ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि साईकलिंग बहुत ही पोपुलर स्पोर्ट बनने जा रहा है। रैली दा बाईक नेशन के तौर पर यह टूर बहुत ही लाभदायक होगा। इसके अलावा मोरनी में ऐसी गतिविधियां आयोजित होने के लोगों को बहुत फायदे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मोरनी हिल्स पंचकूला ही नहीं पड़ोसी राज्यों के युवाओं की पहली पंसद बनता जा रहा है तथा कोविड के दोरान भी पर्यटकों का मोरनी में जाना बना रहा। उन्होंने कहा कि अम्बाला मण्डल मे लगभग तीन हजार किलोमीटर क्षेत्र शिवालिक बोर्ड विकसित करेगा। इसका पंचकूला के लोगों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com


शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन महेश सिंगला ने बताया कि रोजगार की दृष्टि से शिक्षित युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा लोकल उत्पादन को बढावा देने के लिए स्टाल लगाए जाएगें। उन्होंने बताया कि पैराग्लाईडिंग टीम विंड प्रेसर के लिए कार्य कर रही है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें।


इस मौके पर भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, पार्षद जयकौशिक, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, वरिन्द्र गर्ग, उमेश सूद, बी बी सिंगला, नवीन गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

फ्रंट लाइन वर्कर में डीजीपी हरियाणा को कल लगेगा टीका

For Detailed News-

पंचकूला/चंडीगढ, 3 फरवरी – कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कल से हरियाणा में फ्रंट लाइन पुलिसकर्मियों का टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पहले दिन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, श्री मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्करस को टीका लगाया जाएगा।


             हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में डीजीपी टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे।


             श्री मनोज यादव सुबह करीब 11 बजे पुलिस मुख्यालय में स्वयं टीका लगवाकर फ्रंट लाइन वर्करस के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। तत्पष्चात अन्य पुलिसकर्मियों को वैक्शीनेशन दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


              प्रवक्ता ने बताया कि कोविड के दौरान लॉकडाउन में जिस तरह से हरियाणा पुलिस लोगों की मदद के लिये सामने आई, उसने पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया। हमारे हर एक अधिकारी व जवान ने इस दौरान निडर होकर हर काम को पूरा किया चाहे गरीब व जरूरतमंदो को खाना खिलाना हो, सकुशल उनकी घर वापसी सुनिश्चित करनी हो या फिर बुजुर्गों का ध्यान रखना हो। लाकॅडाउन में आमजन को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला और यही कारण है कि पुलिस के प्रयासों को निरंतर राष्ट्रीय स्तर भी पहचान मिली।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तीसरे व अंतिम दिन तक जिले में जन्म से पांच वर्ष आयु तक के 71490 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

For Detailed News-

पंचकूला 2 फरवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तीसरे व अंतिम दिन तक जिले में जन्म से पांच वर्ष आयु तक के 71490 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि जिला में 71 हजार 483 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्या रखा गया था जबकि कुल 71 हजार 490 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिन तक ग्रामीण क्षेत्र के 45 हजार 399 तथा शहरी क्षेत्र के 26 हजार 91 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है ओर जिला में राष्ट्रीय पोलियो अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बजट देश में महिलाओं की स्थिति सुधारने में सहायक होगा- बन्तो कटारिया

For Detailed News-

उज्जवला योजना का विस्तार 1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों तक किया जाएगा।
अगले 3 वर्षों में देश के 100 नए जिलों को शहरी गैस वितरण नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
सरकार की योजनाओं से महिलाओं के जीवन स्तर के सकारात्मक परिवर्तन आयेंगे।
स्वास्थय क्षेत्र के आवंटन में 130ः तक वृद्धि एक बहुत अच्छा निर्णय।
केन्द्र सरकार किसान और मजदूर समर्थक है।

पंचकूला 2 फरवरी- गेल में स्वतन्त्र निदेशक व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्तो कटारिया ने 2021-22 के बजट को महिलाओं के लिए बहुत अच्छा बताया। बजट की सराहना करते हुए उन्होंने इसे महिलाओं, गरीबों, मजदूरों तथा आमजन का बजट बताया। बजट में कोविड काल की चुनौतियों के बावजूद कोई नया टैक्स न लगाए जाने पर उन्होंने वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया।


श्रीमती कटारिया ने बजट में उज्जवला स्कीम का लाभ एक करोड़ नए लाभार्थियों को देने के प्रस्ताव पर कहा कि वित्त मंत्री ने एक महिला होने के कारण महिलाओं का बजट में विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गैस पाइप लाइन परियोजना तथा देश में 100 नए शहरों में शहरी गैस वितरण नेटवर्क के प्रस्ताव पर भी खुशी जाहिर की।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि देश के विकास तथा प्रगति में महिलाओं की बड़ी भूमिका है। अगर हमारे देश में श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी 10 प्रतिशत बढ़ा दी जाए तो देश की जी.डी.पी. में 700 बिलियन डालर की वृद्धि हो सकती है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कोविड वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ के बजट आवंटन तथा स्वास्थ्य बजट में लगभग 130 प्रतिशत की वृद्धि को वित्त मंत्री की दूरदर्शिता बताते हुए उनकी प्रशंसा की।


जल जीवन मिशन (शहरी) के लिए बजट प्रावधान करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए 40 हजार करोड़ के बजट आवंटन करने को उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का सूचक बताया।