Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नवोदय विद्यालय में दाखिले की अंतिम तिथि बढाई-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  नवोदय विद्यालय में छठी नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन भरें जा रहे है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आॅन लाईन ही किये जा सकते है। क्लास छटी में दाखिला लेने के लिए आॅन लाईन आवेदन भरने की तिथि 15 दिसम्बर से बढ़ाकर 29 दिसम्बर कर दी गई है। इसके अलावा नवमी कक्षा में प्रवेश लेने के लिये  31.12.20 तक आवेदन कर सकते है आॅन लाईन आवेदन के लिये आवेदन विभाग की वेबसाईट navodaya.gov.in अथवा navodaya.gov.in/nvs/en/admission-jnvst/jnvt-class  पर जाकर भरें जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये स्कूल के नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश संबंधी किसी प्रकार की जानकारी हेतू विभाग की वेबसाईट और जवाहर नवोदय विद्यालय में संपर्क कर सकते है।


जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रंसीपल संजु जोशी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालयों का आरम्भ गांव के बच्चों की शिक्षा में सुधार को लेकर इनकी शुरूआत की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताय कि जिला के मौली गांव में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा,  विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दियां और किताबें, भोजन, आवास  निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 13 स्थान आरक्षित है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कन्या बाल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे- उपायुक्त

पंचकूला  15 दिसम्बर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 18 साल से कम आयु की लड़कियों को राष्ट्रीय कन्या बाल पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए 20 दिसम्बर तक आवेदन मांगे हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की ऐसी लड़कियां जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पौधारोपण आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो। इसके अलावा मीडिया एवं लिटरेचर के क्षेत्र में भी अग्रणीय कार्य करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एवं उदाहरण प्रस्तुत करने लड़कियों को राष्ट्रीय कन्या बाल दिवस समारोह पर सम्मानित किया जाएगा। इसलिए इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली जिला लड़कियां निर्धारित तिथि तक अपनी उपलब्धियों सहित बायोडाटा न्यू मिनी सचिवालय स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा दें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक लड़कियां विभागीय मेल [email protected]   पर भी अपलोड कर सकती है। निर्धारित तिथि तक आने वाल आवेदनों को जिला स्तरीय कमेटी की सिफारिश पर हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लोक अदालत आम नागरिकों को किसी भी अतिरिक्त लागत या शुल्क के बिना बाध्यकारी मामलों को त्वरित और अंतिम सहमति से निपटान सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान करने विधि है।

पंचकूला 14 दिसम्बर- लोक अदालत आम नागरिकों को किसी भी अतिरिक्त लागत या शुल्क के बिना बाध्यकारी मामलों को त्वरित और अंतिम सहमति से निपटान सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान करने विधि है। लोक अदालतों के दौरान, न्यायिक अधिकारियों और सदस्यों की अध्यक्षता में अलग-अलग लोक अदालत की बेंच द्वारा सभी  प्रकार के पूर्व-विचाराधीन और अदालत में लंबित मामलों को उठाया जाता है। एमएसीटी मामलों के संबंध में लोक अदालतें बहुत सफल ओर कारगर साबित हो रही है।

For Detailed News-

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य भर में 14 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रदेश के जिला एवं उमपण्डल स्तर के कार्यालयों में किया गया और इनमें सिविल, आपराधिक, वैवाहिक, बैंक वसूली, आदि से संबंधित विवादों का निपटारा कर लोगों को लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य ही वादकारियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है ताकि वे पूर्व-वाद-विवाद वाले अपने विवादों का सरल ओर प्रभावी ढंग से निपटारा करवा सकें।


राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से फरवरी, 2020 के महीने में पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कोविड -19 के प्रकोप के कारण अदालतों के प्रतिबंधित हुए कार्य को गति प्रदान करने की गई। महामारी के दौरान, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने वैकल्पिक विवादों के प्रभावी तंत्र के माध्यम से पार्टियों के मामलों व विवादों को हल करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-लोक अदालत का आयोजन किया। ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के बाद, एचएएलएसए ने हरियाणा में दैनिक ई-लोक अदालत की ओर अपना कदम बढ़ाया, जिसका उद्देश्य विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए वादियों की मदद करना है।

https://propertyliquid.com

प्रदेशभर में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत  में 30,210 मामलों को रखा गया और उनमें से 15,100 मामलों को पूर्व-मुकदमे के स्तर पर ही सुलझा लिया गया और  45,40,59,550 राशि की सैटलमेंट की गई।  

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बैंकों से आम आदमी विशेष कर गरीब एवं निचले तबके के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है।

पंचकूला 12 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बैंकों से आम आदमी विशेष कर गरीब एवं निचले तबके के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजपी, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम सहित वितिए संस्थानों से प्रेषित तथा बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर निस्तारण कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग करें।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की सितम्बर २०२० की तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त ने विस्तृत रूप से पशु केसीसी, पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम सहित सरकारी प्रायोजित ऋण योजनाओं में प्रगति की बैंक वाईज समीक्षा की। उपायुक्त ने पशु केसीसी हेतु बैंक शाखाओं में लम्बित लगभग 3000 ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने पीएम स्वानिधि योजना के तहत सभी बैंकर्स को नगर निगम द्वारा पजीकृत रेहडी पटरी दूकानदारों को ऋण देने हेतु निर्देशित किया तथा लंबित 207 आवेदनों को आगामी एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत व वितरित करने हेतु आदेष दिए।


इस योजना में प्रत्येक रेहरी पटरी दूकानदारों को रु 10000 का ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण मेँ केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाता है।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड, अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रिजेश सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गौरव शर्मा, उप निदेशक कृषि वजीर सिंह, उप निदेशक पशुपालन अनिल बनवाल एवं अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि तथा जिले में कार्यरत सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

विभिन्न संगठनों के आह्वड्ढान के दृष्टिगत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने हरियाणा एपीडेमिक डिजिस कोविड-19 रेगूलेषन 2020 के अधिनियम 1897 के तहत जिला में धारा 144 लागू कर दी है।

पंचकूला 12 दिसम्बर- विभिन्न संगठनों के आह्वड्ढान के दृष्टिगत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने हरियाणा एपीडेमिक डिजिस कोविड-19 रेगूलेषन 2020 के अधिनियम 1897 के तहत जिला में धारा 144 लागू कर दी है। जारी आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के घातक हथियार जैसे लाठी, बरछा, कुलहाड़ी, जेली, गण्डासा, चाकू आदि लेकर नहीं चल सकता। इसके अलावा आग्नेयस्त्र, तलवार पर भी पाबंदी लगाई गई है। ये आदेष कृपाणधारी सिखों पर प्रभावी नहीं होंगे।


उपायुक्त के आदेशानुसार ने जिला के एनएच 5, व एनएच 73 सहित मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रुप एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। इन आदेषो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेषों तक प्रभावी रहेगें। आदेशों की पालना सुनिष्चित करने के लिए पुलिस उपायुक्त सहित सभी कार्यकारी मैजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमाण्डरों सहित संबधित प्रषासनिक अधिकारियों को प्रतियां भेजी गई है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को डा. अजय गोयल के होस्पीटल में किडनी सैंटर का रिबन काटकर उदघाटन किया।

पंचकूला 12 दिसम्बर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को डा. अजय गोयल के होस्पीटल में किडनी सैंटर का रिबन काटकर उदघाटन किया। अब किडनी रोगियों का आसानी से ईलाज हो सकेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पंचकूलावासियों के लिए गर्व की बात है कि उन्हें गोयल होस्पीटल में किडनी संबधी रोगों का बेहतर उपचार मिलेगा।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी में पंचकूला शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आगे बढ रहा है। जिस क्षेत्र में बेहतर शिक्षा होगी वहां पर उच्च क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाओं का होना अनिवार्य है। शिक्षा से लोगों में जागरूकता आती है तो स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों का शरीर निरोग बनेगा। उन्होंने कहा कि कई निजी चिकित्सक भी गरीब लोगों का ईलाज समाजसेवा समझ करते है। इससे उन्हें आत्मिक संतुष्टि ओर शकुन मिलती है। उन्होंने होस्पीटल का अवलोकन कर जायजा लिया ओर रोगियों का हालचाल भी पूछा।

https://propertyliquid.com

श्री गुप्ता ने डा. अजय गोयल को बधाई देते हुए कहा कि वंे लोगोे की मन लगाकर सेवा करें, इससे बडा पूण्य का कार्य नहीं है। इस मौके पर कई चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सबसे पहले फ्रंटलाइनर को लगेगा कोरोना का टीका, पहले फेज में जिले के लगभग 5 हजार सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार

पंचकुला, 11 दिसंबर- कोविड वेक्सीन आने से पहले सरकार के दिशा निर्देश पर उपायुक्त पंचकुला श्री मुकेश कुमार आहूजा ने स्वास्थ्य विभाग पंचकुला की तैयारियों की समीक्षा की तथा कोविड-19 से आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने कोल्ड चेन मैनेजमेंट, डाटा बेस संधारण, वैक्सीनेटर के डाटा बेस संधारण तथा अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संधारण की समीक्षा कर स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । उपायुक्त ने बताया कि कोविद वैक्सीन को लेकर जरूरी कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन भंडारण, और वितरण से जुड़ीं तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इसके भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था भी की जा चुकी है, ताकि वैक्सीन को एक नियत तापमान पर संरक्षित रखा जा सके। कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिए सही व्यवस्था होने और कोल्ड स्टोरेज का कामकाज सुचारु होना महत्वपूर्ण है।

For Detailed News-


सिविल सर्जन पंचकुला डॉ जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने और कोल्ड चेन की हैंडलिग और प्रबंधन के लिए कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा और बताया की जिले में वैक्सीन भंडारण के लिए 16 कोल्ड चेन पॉइंट मोजूद है और इसके अतिरिक्त सैक्टर 20 पंचकुला की डिस्पेन्सरी में भी कोल्ड चैन पॉइंट स्थापित किया गया है । साथ ही आवश्यक व्यवस्था एवं उपकरण जैसे आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड चेन हैंडलर, वैक्सीनेटर आदि की उपलब्धता के संबंध में विस्तार से बताया और सभी संबंधित कर्मचारियों को टीका और कोल्ड चेन हैंडलिग प्रबंधन में प्रशिक्षित किया जाएगा ।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के प्रथम चरण के अंतर्गत 128 (35 सरकारी व 93 निजी) अस्पतालों का डाटा प्राप्त हुआ है। जिनमे से 5086 स्वास्थय कर्मियों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है और बाकी का डाटा जल्द अपलोड किया जाएगा। इसके अंतर्गत 3371 सरकारी हैल्थ कर्मचारी शामिल है। इसके अलावा प्रथम चरण के अंतर्गत 2307 प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों का भी डाटा प्राप्त हुआ है और इनमे से 2200 कर्मियों का डाटा अपलोड किया जा चुका है ।


बैठक में प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग पंचकुला के जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ मीनू सासन व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे I

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले में अधिक से अधिक स्वरोजगार सृजन करने पर हुआ मंथन

For Detailed News-

पंचकूला 7,   दिसंबर-           गौरव शर्मा संयुक्त निदेशक, जिला उद्योग केन्द्र, पंचकूला, की अध्यक्षता में जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य जिला प्रबन्धकअग्रणी बैंक, पी.ऐन.बी सेक्टर-5, पंचकुला में बुलाई गई। इस बैठक में श्री बी.पी सिँह, मुख्य जिला प्रबन्धक, अग्रणी बैंक व 12बैंको के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक की शुरूआत में अध्यक्ष श्री गौरव शर्माजी ने सभी उपस्थित सदस्यों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत योग्य व्यक्ति को अपना कार्य शुरू करने हेतु अधिकतम 25 लाख रूपये की राशि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में व 10 लाख रूपए तक की राशि सर्विस क्षेत्र में बैंकोंद्वारा प्रदान करवाई  जाती है। जिसमें15-35 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त महोदय पंचकूला द्वारा दिनांक18.09.2020 को दिये गए निर्देशों से अवगत कराते हुए यह भी  बताया कि जिला पंचकूला की प्रगति को बढानेके लिए ‘‘एक प्रस्ताव प्रति बैंक शाखा योजना‘‘ के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले की सभी बैंक शाखाएं कम से कम एक लोन प्रस्ताव जिला उद्योग केन्द्र, पंचकूलामें भेजना सुनिश्चित करेंगी। उपस्थित सभी सदस्यगणों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करतेहुए आश्वासन दिया कि इस योजना की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। अंत में श्री बी.पी सिँह, मुख्य जिला प्रबन्धक ने सभी सदस्यों का धन्यावाद किया।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला नगर निगम के सामान्य चुनाव को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आरओ एआरओ और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की।

पंचकूला 7 दिसंबर. पंचकूला नगर निगम के सामान्य चुनाव को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आरओ एआरओ और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को  चुनाव को लेकर दिशानिर्देश दिए।   

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि नगर निगम के चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला में 27 दिसंबर 2020 को 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा और 30 दिसंबर को प्रात 8 बजे मतगणना का काम शुरू करवाकर श्याम को परिणाम घोषित किये जायेंगे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरओ मोहम्मद इमरान रजा, सीटीएम अमृता सिंह, एसडीएम रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु डीडीपीओ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डा. सुशील गुप्ता : 8 दिसंबर किसानों के भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देगी आम आदमी पार्टी

पंचकूला,6 दिसंबर।

आम आदमी पार्टी आगामी 8 दिसंबर के किसानों के  भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देगी और उस दिन देश भर में किसानों के समर्थन में जगह जगह प्रदर्शन करेगी। पार्टी का कहना है कि आज देश के आम आदमी की लड़ाई लड़ रहे किसान को आम आदमी के भी समर्थन् की जरुरत है और उसे किसानों का समर्थन करना भी चाहिए,क्योंकि यह लड़ाई अकेले किसान की नहीं है, बलिक आने वाले समय में यह आम आदमी की लड़ाई हो जायेगी।  पार्टी का कहना है कि अगर सरकार ने यह तीनों बिल वापिस नहीं लिये तो देश के बड़े बिजनेस घराने किसान की कम दाम की फसल खरीदकर उसे कई कई गुणा ऊंचे दामों पर बेचेंगे। ऐसे में आम आदमी को रोटी भी नसीब नहीं होगी। यही सोच लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का फैसला किया है और दिल्ली में किसानों को हरसंभव मदद कर रहें हैं।

For Detailed News-

यह घोषणा आज यहां आम आदमी पार्टी के हरियाणा के संयोजक एवं दिल्ली से राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के साथ ही नहीं बल्कि देश की जनता के साथ धोखा करते हुए गुपचुप तरीके से कृषि विरोधी बिल पारित करवा दिये। अब जब देश का किसान अपनी किसानी बचाने व देश को भुखमरी की नौबत से बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है तो भाजपा वाले उन्हें न सिर्फ आंतकी,खालिस्तानी बता रहे हैं,बल्कि उनके साथ वैसा व्यावहार भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता और किसानों की इस मांग के आगे सरकार को झुकना ही पड़ेगा और ये बिल वापिस लेने ही पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों से बात तो कर रही है,मगर उनकी बात सुनने की बजाये अपनी मांग मनवाने पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात में अपने तीनपों बिलों को सही बताते हैं तो फिर वे किसानों की समस्या का हल कैसे निकालेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर आप के राष्ट्रीय संयासेजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रग सरकार द्वारा किसानों को कैद करने के लिए जब दिल्ली सरकार से दिल्ली के स्टेडियम अस्थायी  जेल बनाने के लिए मांगे तो उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को साफ मना कर दिया था कि अपनी बात कहने व केंद्र सरकार के किसी भी गल्त फैसले का शांतिपूर्वक ढंग से विरोध करने का किसानों का संवैधानिक हक है। उन्हें नहीं रोका जा सकता और वह इस मामले में किसानों के साथ हैं। उन्होंने पंचकूला नगर निगम के चुनावों में चुनाव लडऩे के इच्छुक पार्टी के नेताओं से कहा कि पर्टी यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी, क्येांकि इन छोटे चुनावों में वे आपसी भाईचारा खराब नहीं करेंगे। कल को सबको साथ मिलकर चलना है। ऐसे में जो कोई भी चुनाव लडऩा चाहेगा वह निर्दलिय रुप से चुनाव लड़ेगा परंतु पार्टी उस उम्मीदवार का पूरा पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कालका के गांवों रजिस्ट्रयों पर रोक लगाने के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह इलाके साथ पूरी तरह से भेदभाव है तथा इस रोक को तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी, जिला सगठनमंत्री ईश्वर सिंह, प्रीति दीक्षित पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष बलजीत बल्ली, सुखबीर चहल, नसीब सिंह, जगमोहन बट्टू प्रवीण हुड़ा, गौरव बक्शी, शंकर सागर इत्यादि भी मौजूद थे।