Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

वेतन को लेकर हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल्स में रोष।

नगरपालिका चुनाव में सरकार को नाराजगी दिखाने का किया निश्चय

पंचकूला, 21 दिसंबर-     हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल का वेतन इस बढ़ती महंगाई के दौर में आज भी 13500 रुपये ही है जो की एक डीसी रेट पर लगे सफाई कर्मचारी के वेतन से भी कम है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल सुभाष थपलियाल शर्मा, रवि केशला व अमित सिंह रावत ने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा था कि राज्य में न्यूनतम मासिक वेतन ही 15000 रुपये होगा। मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी आज तक हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल को 13500 रुपये में ही काम करना पड़ रहा है। महंगाई समय समय पर बढ़ रही है और हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल का वेतन आज भी वहीं की वहीं पर है। हरियाणा सरकार के डिजिटल हरियाणा के सपने को साकार करने वाले आईटी प्रोफेशनल आज भी 13500 में ही गुजारा करने पर मजबूर है। स्थाई कर्मचारियों की भांति उन्हें न तो मैडिकल पूरा मिलता है और न ही कोई अन्य सुविधा मिलती है। हरियाणा में आज आॅन लाईन व ई-आॅफिस जैसे सभी कार्य आईटी प्रोफेशनल के द्वारा ही किये जाते है, फिर भी आज तक न तो सरकार ने इनकी तरफ ध्यान दिया है और न ही अधिकारी इन कर्मचारियों की स्थिति की सूध लेते है। हारट्रोन के माध्यम से लगे इन कर्मचारियों ने तन-मन व धन से हर समय सरकार को पूरा सहयोग दिया, चाहे वह कोरोना काल हो या कोई अन्य स्थिति। दिन-रात कार्य करने वाले ये आईटी प्रोफेशनल किस तरह इतनी कम सैलरी में काम चला रहे है, इसके बारे में बार बार सरकार को याद भी दिला चुके है लेकिन सरकार इनकी तरफ देख भी नहीं रही।


उन्होंने बताया कि अपनी पूरी जिंदगी सरकार के कार्य में सहयोग देने वाले 20-20 सालों से काम कर रहे आईटी प्रोफेशनल को अब तक केवल 22600 रुपये की मासिक वेतन मिल रहा है। हरियाणा मुख्यमंत्री को यह बताते हुए खुशी हो रही है माननीय राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2020 के लिये राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की श्रेणी में एक्सलन्स इन डिजिटल गवर्नन्स का राष्ट्रीय पुरस्कार अंत्योदय सरल हरियाणा को प्रदान किया जा रहा है, जो हमारे लिये गर्व की बात है। जब हरियाणा सरकार को इन सबका पता है तो क्या इस बारे में नहीं पता कि इस अवार्ड को दिलवाने वाले कर्मठ कर्मचारी कितनी मुश्किल से दो वक्त की रोटी खा पा रहे है। किस तरह वे अपने परिवार का पेट पाल रहे है किस तरह अपने बूढे मां-बाप का इलाज करवा रहे है और किस तरह अपनी छोटी बहन की शादी का खर्च उठा रहे है।
उन्होंने बताया कि सरकार को समय रहते इन कर्मचारियों की स्थिति के बारे में सोचना चाहिए। हर इंसान के जीवन में बहुत सारी जिम्मेदारी होती है, जिनका निवर्हन ये कर्मचारी भी करते है। इतनी तकलीफ झेलते हुए भी इन कर्मचारियों ने सरकार के डिजिटल गवर्नन्स को सफल बनाया है तो सरकार को इसका भी अंदाजा लगाना चाहिए कि अगर इन कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारियों की तरह सुविधा दी जाये तो हमारे हरियाणा को कितना आगे ले जा सकते है। बार बार मंत्रियों से मिल चुके ये आईटी प्रोफेशनल आज भी वहीं के वहीं पर है। सभी आईटी प्रोफेशनल सरकार की ऐसी नीतियों की वजह से नाराज है और नगर पालिका चुनाव में सरकार का विरोध करते है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव मांगे हंै।

पंचकूला 21 दिसम्बर- हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव मांगे हंै। इन सम्मानों में फख्रे हरियाणा सम्मान रु0 3,00,000-, हाली सम्मान रु0 2,51,000- प्रदान किए जाएगे।

For Detailed News-


निदेशक हरियाणा उर्दू अकादमी डा. चंन्द्र त्रिखा ने इस संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कंवर महेन्द्र सिंह बेदी सम्मान, सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान, ख्वाजा अहमद अब्बास सम्मान, सुरिन्द्र पंडित सोज सम्मान, मुंशी गुमानी लाल सम्मान, साबिर पानीपती सम्मान, बाल कृष्ण मुजतर सम्मान, जसवंत सिंह टोहानवी सम्मान, खिदमते अदब खसूसी सम्मान, उर्दू गजल सराई सम्मान, उर्दू अनुवाद सम्मान, जाफर जटल्ली सम्मान, नौ आमोज उर्दू सम्मान, हरियाणा के साहित्य पर हरियाणा से बाहर रहकर सेवाएं देने के लिए डाॅ. जावेद वशिष्ट सम्मान पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। यह प्रत्येक पुरस्कार रु0 51,000- की राशि पर आधारित है।  

https://propertyliquid.com


  निदेशक ने बताया कि पुरस्कारों से संबंधित आवेदन लेखक स्वयं या कोई संस्था या व्यक्ति किसी उचित लेखक के लिए पूरा ब्यौरा तथा पुस्तकों समेत निर्धारित समय के अन्दर, 15 जनवरी 2021 तक भेज सकते हैं। पुरस्कारों से सम्बन्धित शर्तें एवं नियम अकादमी से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किए जा सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए ईवीएम की दूसरी रेण्डमाईजेशन की गई।

पंचकूला 20 दिसम्बर – नगर निगम चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए ईवीएम की दूसरी रेण्डमाईजेशन की गई। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय सभागार में चुनाव से जुड़े अधिकारियों को इवीएम की रेण्डमाईजेशन करते हुए चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 दिसम्बर को सभी पोलिंग पार्टियों को इवीएम एवं चुनाव सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्हें इवीएम मशीनों की सील आदि के बारे पूरी जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसके लिए दूसरे प्रषिक्षण का भी 23 दिसम्बर को आयोजन किया जाएगा। ताकि 27 दिसम्बर को मतदान प्रक्रिया सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाई जा सके।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर रिर्टनिंग अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा के अलावा कई राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व चुनाव से जुडे हुए अधिकारी भी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

वार्ड 11 मे ओमवती पूनिया निर्दलीय सहित 3 उम्मीदवार

पंचकूला 20 दिसम्बर- जिला निवार्चन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम पंचकूला के पार्षदो के चुनाव हेतू 20 वार्डो में 83 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें वार्ड 16 में सबसे अधिक 8 उम्मीदवार तथा वार्ड 2, 10 व 17 मंे सबसे कम केवल 2-2 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे है।

For Detailed News-


नगर निगम चुनाव के वार्ड एक में भाजपा प्रत्याशी नरिन्द्र पाल सिंह लुबाना व कांग्रेस प्रत्याशी कुलजीत कौर के अलावा अनिल कुमार, सुखदेव सिंह एवं सुखविन्द्र कौर आजाद सहित 6 उम्मीदवार चुनाव मेैदान में रह गए है। इसी प्रकार वार्ड 2 में भाजपा के सुरेष कुमार वर्मा व कांग्रेस के अमन दत षर्मा ही चुनाव में रह गए है। उन्होंने बताया कि वार्ड 3 में भाजपा की रितु व कांग्रेस की भावना एवं बेनूराव आजाद उम्मीदवार तथा वार्ड 4 में भाजपा की सोनिया सूद व कांग्रेस की प्रियंका के अलावा आजाद उम्मीदवार सीमा गर्ग चुनाव लड़ रहे है।


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 5 में भाजपा के जयकुमार कौशिक, कांग्रेस के नरेष कुमार रावल, तथा आजाद उम्मीदवार नितिन षर्मा व सुनील तलवार सहित चार उम्मीदवार ओर वार्ड 6 में जजपा की कविता, कांग्रेस के पंकज के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीन व मुकेष कुमार सहित 4 चुनाव मैदान में रह गए है। इसी प्रकार वार्ड 7 में भाजपा की नीलम रानी , कांग्रेस की उषा रानी, आजाद उम्मीदवार नीलम व नीलम रानी चुनाव लड़ रही है। वार्ड 8 में भाजपा के हरिन्द्र मलिक, कांग्रेस के रविकांत स्वामी, निर्दलीय उम्मीदवार अजय कुमार गुप्ता, मनोज सिंह विष्ट, रविन्द्र कुमार पाठक व राजबीर सिहं सहित 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वार्ड 9 में जजपा के राजेष कुमार, कांग्रेस के ओमकार शुक्ला, व चार आजाद उम्मीदवार अंकुष कुमार, मनीष छाछिया, मोहनलाल व संतोष कुमार चैहान चुनाव लड़ रहे है। इसी प्रकार वार्ड 10 में भाजपा की डिम्पल लुम्बा व कांग्रेस की गुरमेल कौर तथा वार्ड 11 में भाजपा के वैषाली कसंल व कांग्रेस की शरणजीत कौर एवम् आजाद उम्मीदवार ओमवती पूनिया पार्षद का चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने बताया कि वार्ड 12 में भाजपा की सोनू, कांग्रेस की सुनीता देवी के अलावा निर्दलीय सीमा सोनिया अटवाल, वार्ड 13 में भाजपा के सुनीत कुमार, कांग्रेस के नवीन बसंल तथा आजाद उम्मीदवार बलकार सैनी व राजकुमार और वार्ड 14 में जजपा के सुशील गर्ग, कांग्रेस के योगेन्द्र क्वात्रा तथा आजाद उम्मीदवार विवेक षर्मा पार्षद चुनाव लड़ रहे हैै।


जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 15 में भाजपा के संजय कुमार, कांगे्रस के गौतम प्रसाद व निर्दलीय उम्मीदवार अजय कुमार, गोविन्दा चैधरी, प्रदीप कुमार व विनोद कुमार, वार्ड 16 में भाजपा के राकेश कुमार, कांग्रेस के दयाल सिंह व निर्दलीय उम्मीदवार कुलवंत नाथ, भागीरथ, रामसरूप, विनोद कुमार, सचिन कुमार एवं सलिगराम, वार्ड 17 में भाजपा के जगजीत कुमार व कांग्रेस के अक्षय, वार्ड 18 में जजपा के अमरिन्द्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी के कन्हैया गुप्ता, कांग्रेस के संदीप सिंह व आजाद उम्मीदवार धर्मसिंह, विजय सिंह, हेमंत कुमार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार वार्ड 19 में भाजपा की विजय रानी , कांग्रेस की रितु रानी व आजाद प्रत्याशी गुरप्रीत कौर, परमजीत कौर तथा वार्ड 20 में भाजपा के सतबीर, कांगे्रस के सलीम तथा निर्दलीय गुरदास सिंह व राकेश कुमार चुनाव मैदान में है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वास्थय विभाग पंचकुला ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर डॉक्टरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया दिशा निर्देश और कोविड वैक्सीन के आते ही जिले में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा |

For Detailed News-

पंचकूला 20 दिसंबर , स्वास्थय विभाग पंचकुला ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर डॉक्टरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया दिशा निर्देश और कोविड वैक्सीन के आते ही जिले में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा | यह बातें ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, एस.आई.एच.एफ.डव्ल्यू सेक्टर 6 पंचकूला में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का प्रशिक्षण देते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने कही | डॉ अजय वर्मा, एसपीओ युएनडीपी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनु सासन ने सरकारी व निजी डॉक्टरों को विस्तार से कोविड वैक्सीन के बारे में प्रशिक्षण दिया और बताया की किस तरह से व किस सावधानी के साथ यह वैक्सीन लगाई जाएगी और कोविन पोर्टल के बारे में बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा इसके लिए सभी लाभार्थियों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना पड़ेगा | टीकाकरण से एक दिन पहले लाभार्थी को मोबाइल पर मैसेज आएगा, उसे दिखाने के बाद ही उनका टीकाकरण किया जाएगा | इसके बाद दूसरे चरण में अधिकारीयों और फ्रंट लाइन वर्करों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी | तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को और चौथे चरण में 50 वर्ष से कम उम्र के वह लोग जो किसी लम्बी बीमारी से पीड़ित है, उन्हें शामिल किया जायेगा | इसके लिए पांच सदस्यों की एक टीम रहेगी | हर टीम एक दिन में 100 टीके लगाएगी | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन के दो डोज़ लगाए जाएंगे, पहला डोज़ लगने के बाद 4 सप्ताह बाद फिर दूसरा डोज़ लगेगा । इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को 30 मिनट वैक्सीन लगने के बाद निगरानी में रखा जाएगा और बूथ बनाने के लिए कॉलेज, स्कूल, सामुदायिक केंद्र, धर्मशाला आदि बड़ी जगहों का चयन किया जाएगा ।
एक वैक्सीनेशन टीम में 5 सदस्य होंगे

https://propertyliquid.com

  1. वैक्सीनेटर ऑफिसर- डॉक्टर/नर्स/फार्मासिस्ट
  2. वैक्सीनेशन ऑफिसर 1- ( पुलिस होमगार्ड या सिविल डिफेंस का व्यक्ति) जो लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन की स्थिति देखेगा
  3. वैक्सीनेशन ऑफिसर 2- यह दस्तावेज की जांच को प्रमाणित करेगा और टीका लगने के बाद उसे कोविन पोर्टल पर स्टेटस अपडेट करेगा
  4. वैक्सीनेशन ऑफिसर 3 और 4- यह दो सपोर्ट स्टाफ भीड़ आदि का प्रबंधन करेंगे
    वोटिंग बूथ की तरह पोलिंग बूथ का गठन किया जाएगा
    स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन, पंचकुला डॉ जसजीत कौर ने बताया कि जिस तरह वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ का गठन किया जाता है और प्रोटोकॉल अपनाया जाता है, उसी तर्ज पर ही वैक्सीनेशन के लिए भी बूथ बनेंगे और टीकाकरण होगा। जिले में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के प्रथम चरण के अंतर्गत 130 (35 सरकारी व 95 निजी) अस्पतालों में कार्य कर रहे 5710 कर्मियों का डाटा प्राप्त हुआ है। जिनमें से 5250 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है और बाकी का डाटा जल्द अपलोड किया जाएगा।
*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत सामुदायिक भवन सैक्टर 12 में लड़कियों के लिए विषेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला 20 दिसम्बर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत सामुदायिक भवन सैक्टर 12 में लड़कियों के लिए विषेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी आरू वषिष्ट ने की।


श्री वषिष्ट ने कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें पुरानी रीतियों से हट कर सभी अभिभावकों को बेटी के हर जन्म पर उत्सव का आयोजन करके बेटियों के प्रति विषेष स्नेह एवं प्यार दर्षाना चाहिए। क्योंकि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां प्रकृति का अनमोल तोहफा है। इसलिए बेटों के समान ही उन्हें भी उच्च षिक्षा दिलवाकर समाज को पूर्ण रूप से षिक्षित, सभ्य और संस्कार बनाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार सकारात्मक सोच से समाज में फैली हुई कुरीतियंा दूर होगी और बेटियां भी समाज मे अग्रणीय भूमिका निभाएंगी।
उन्होेंने समारोह में विभाग द्वारा बालिका और महिलाओं के लिए चलाई जा जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छोटी बच्चियों को बेबी कम्बल, कटौरी, चम्मच, गिलास आदि देकर सम्मानित किया ओर गर्भवती महिलाओें की गोद भराई कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर कविता एवं हरियाणवी गीतों के माध्यम से महिलाओं को भावविभोर कर दिया।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

GENERAL ELCTION OF THE SEAT OF MAYOR AND MEMBERS OF MUNICIPAL CORPORATION, PANCHKULA

Panchkula December 12, It is hereby brought to the notice of all contesting Candidates for the seat of Mayor and Members of Municipal Corporation, Panchkula, the inspection of Election Expenditure maintained by all candidates from the day of nomination upto the date of declaration of result is to be done by the Election Monitoring Cell constituted by the Deputy Commissioner, Panchkula.

For Detailed News-


Nodal Officer Expenditure Monitoring Dalbir Malik Cell, M.C. Election says that Accordingly, as per the State Election Commission, Haryana guidelines on account of Election Expenses as per Haryana Municipal Act, 1994, the maintenance of the day to day account of Election Expenditure incurred has to be maintained by each Candidate and to get them inspected by the Election Expenditure Monitoring Cell district Panchkula headed by Sh. Dalbir Malik, Nodal Officer (Mo. No.-9417194239). The Election Expenditure Observer for M.C. Election, Panchkula Sh. Sanjiv Rathee (Mo. No.-9417555265) shall oversee the same.

https://propertyliquid.com


The ceiling limit for the seat of Mayor and Member of Municipal Corporation is Rs.22 Lakhs and Rs.5.5 Lakhs respectively. The Candidate/Authorize Electoral Agent should get their day to day account inspected of the election expenditure. The Inspection of account shall be done at Room No.309, Second Floor, Mini Secretariat, Sector-1, Panchkula on 21.12.2020, 23.12.2020, 25.12.2020, 28.12.2020 (day after poll day), 31.12.2020 (day after declaration of result) from 10:30 A.M to 04:30 P.M.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम चुनाव के लिए पहली रिहर्सल का आयोजन राजकीय स्नातकोतर कन्या महाविद्यालय में किया गया।

पंचकूला 19 दिसम्बर- नगर निगम चुनाव के लिए पहली रिहर्सल का आयोजन राजकीय स्नातकोतर कन्या महाविद्यालय में किया गया। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने पोलिंग आफिसर एवं प्राजाईडिंग आफिसर के साथ अन्य कर्मचारियों को इवीएम एवं सामान्य प्रषिक्षण दिया।

For Detailed News-


प्रषिक्षण से पूर्व सभी पोलिंग आफिसर एवं प्राजाईडिंग आफिसर का कोरोना टैस्ट लिया गया जिसमें 9 कोरोना पोजिटिव पाए गए उनको आईसोलेट कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। प्रषिक्षण में 660 पोलिंग आफिसर व प्राजाईडिंग आफिसर ने भाग लिया। उन्हें प्रषिक्षण में विस्तार से फार्म भरना, इवीएम की सील लगाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रिर्टनिंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, प्रषिक्षण के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम कालका राकेष संधु, एसडीएम रिचा राठी, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारियों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 47 मामले पॉजिटिव आए है

पंचकूला 18 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 47 मामले पॉजिटिव आए है  इनमें 23 पुरूष व 15 महिलाओं सहित कुल 38 मामले पंचकूला से संबधित है।  

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 12669 मामले पोजिटिव आए है इनमें से पंचकूला के 9643 मामले पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 9186 रोगी ठीक हो गए हैं और अब जिला में 319 मामले ही पॉजिटिव रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 128 आरटी पीसीआर व 998 रेपिट एंटीजन नमूने लिए है।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि  बेगवाली, देवीनगर, खड़क मंगोली, एमडीसी सैक्टर 5, मोरनी, पिंजौर, रामपुरझंगी, सैक्टर 25 व 26 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है,। इसके अलावा सैक्टर 9, 12ए, 15, 16, 17, 19, 20 व 21 में दो दो, कालका, रायपुररानी व सैक्टर 10 में तीन तीन, सैक्टर 7 में चार  मामले पोजिटिव आए हैं जिन्हें आईसोलेट कर ईलाज किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला शिक्षा विभाग पंचकुला के सहयोग से जिले के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमुखों के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

पंचकूला  18 दिसंबर – जिला शिक्षा विभाग पंचकुला के सहयोग से जिले के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमुखों के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

For Detailed News-


जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार में अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर काम करने वाले ऑर्गन इंडिया, दिल्ली स्थित एक स्वंयसेवी संगठन  के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया


इस सत्र में एक प्रजेटेंशन अंग दाताओं और प्राप्तकर्ताओं पर लघु वीडियो दिखाए गए थे। इसके बाद चर्चा का एक बहुत अच्छा दौर भी शुरू हुआ। सत्र में दान और प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया और शिक्षकों को मुद्दे के बारे में गलत धारणाओं और मिथकों को समझने में मदद की। सभी प्रमुखों को अंग दान के संबंध में अपने छात्रों के साथ समान सत्र लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

https://propertyliquid.com

उल्लेखनीय है कि भारत में प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध अंगों की भारी कमी है और हर साल लाखों लोग अंग विफलता का सामना कर रहे हैं। यही कारण है कि अंग दान आज की दुनिया में जनता और विशेष रूप से युवाओं के लिए एक प्रासंगिक विषय है। हरियाणा सरकार ने जनवरी 2020 में अंगदान महादान कार्यक्रम पर काम शुरू किया और जिला पंचकूला ने क्षेत्र में अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आॅर्गन इंडिया एवं पराशर फाउंडेशन के साथ एक एमओयू ज्ञापन किया है।