पंचकूला 1 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है जिसके तहत किसानो को रबी 2020-21 में बोई गई फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल ;ंिेंसण्ींतलंदंण्हवअण्पदद्ध पर पंजीकरण करवाना होगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह सरकार की अति महत्वपुर्ण स्कीम हैं जिसके तहत किसान अपने कृषि उत्पादों को मण्डियों में बेचने एंव कृषि या बागवानी विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठाने हेतू अपनी फसलांे का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए किसान अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जैसे कि फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को दिया जाएगा। इसके अलावा रबी 2020-21 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसान इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं चाहे वे अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते हैं या नही। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए अपनी फसलों के पंजीकरण हेतू परिवार पहचान पत्र भी होना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने किसानों से अनुरोध है कि शीघ्र अति शीघ्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं ताकि फसलों की बिक्री में कोई समस्या का सामना ना करना पडे़।
पंचकूला 31 जनवरी- प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिला के गांव बतौड़ में ग्रामीणो द्वारा की जा रही सिंचाई कार्यक्रम की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि बतौड़ के लोगों ने इस गंदे पानी से खेतों में सिंचाई करके धन सर्जन करने का बेहतर कार्य किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम के तहत नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बतौड़ क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या विकराल बन रही थी। गांव का गंदा पानी इधर-उधर फैल कर बीमारी फैलाने का कार्य करता था। इसके बाद पंचायत ने पूरे गांव से आने वाले गंदे पानी को तालाब बनाकर एक जगह एकत्र करने ओर फिल्टर कर उसका उपयोग सिंचाई के लिए करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि अब गांव के किसान इस पानी का खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे प्रदूषण, गंदगी और संक्रामक बीमारियों से भी छुटकारा मिला है और खेतों मेें सिचंाई की पर्याप्त सुविधा भी मिली है। ग्राम पंचायत ने यह प्रेरणादायी कमाल करके दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बतौड़ ग्राम पंचायत का यह निर्णय पूरे प्रदेशवासियों के लिए राॅल माॅडल के रूप में विख्यात हो गया है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बतौड़ का दौरा कर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे उत्साही और प्रेरणादायी कार्यक्रमों से किसानों की उन्नति के द्वार खुलते हैं। प्रधानमंत्री भी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार के सराहनीय प्रयासों से किसान पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होगा और प्रदेश व देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
श्री गुप्ता ने पंचकूला जिले के छोटे से गांव बतौड़ को देश व दूनिया के नक्षे पर लाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि गंाव के अंदर खुली जगह न होने के कारण पांच तालाबों के चारों ओर ग्रामीणों को संाय व सुबह के समय सैर करने के लिए उपयुक्त स्थान मिल गया है। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में गंाव का तालाब एक रमणीक स्थल बन गया है। इसके चारों ओर का स्थल हरा-भरा बनाने के लिए ग्रामीणों ने फूल एवं छायादार पौधे भी लगाए है। तालाब की पगडण्डी व फुटपाथ को भव्य रूप देने के लिए पंचायत द्वारा बैठने के लिए बैंच लगाए गए है। इसके अलावा तालाब को मछली पालन के लिए देने से पंचायत को 30 हजार रूपए वार्षिक आमदनी भी हो रही है। यह पंचायत की अतिरिक्त आय का भी स्त्रोत हो गया है। इस प्रकार प्रतिस्पर्धा युग में ऐसे प्रेरणादायी कार्य करना ग्रामीणों के लिए अति आवष्यक है ताकि आने वाली पीढियां उनके द्वारा किए गए कार्यो से परिचित हो सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों द्वारा गंदे पानी को तालाब में एकत्र करने और उसके बाद फिल्टरयुक्त पानी का उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए करने वाले सिंचाई कार्यक्रम का विस्तार से अवलोकन किया और इसकी सराहना की। इस अवसर पर उनके साथ गांव के सरंपच सहित कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:26:452021-01-31 16:26:53प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिला के गांव बतौड़ में ग्रामीणो द्वारा की जा रही सिंचाई कार्यक्रम की जमकर सराहना की ।
पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के गांव बतौड़ का नाम रविवार को जैसे ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जुबां पर आया तो हलका वासियों को गौरव का अनुभव हुआ। बतौड़ गांव में तो जश्न का माहौल बन गया। गांववासियों के इस जश्न में शामिल होने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी पहुंच गए तो खुशी दोगुना हो गई। विधान सभा अध्यक्ष ने गांववासियों की मेहनत और स्वयं प्रेरणा से किए जा रहे नये प्रयोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बतौड़ वासियों ने उनके हलके के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पंचकूला जिले के गांव बतौड़ में हुए अभिनव प्रयोग की जमकर सराहना की है। यहां गांव में आबादी के बीच स्थित गंदे पानी का तालाब परेशानी का सबब बना हुआ था। खराब पानी आसपास के घरों में घुस जाता था और इसकी बदबू से ग्रामीण काफी परेशान थे। 2016 में सरपंच बने लच्छम दास ने इस समस्या के निराकरण का बीड़ा उठाया। इसके लिए उन्होंने गांववासियों को तैयार किया। गांववासियों ने सामूहिकता की भावना का परिचय देते हुए ऐसी मिसाल पेश की कि प्रधान मंत्री ने उनकी दिल खोल कर तारीफ की।
सरपंच लच्छम दास बताते हैं कि तालाब के गंदे पानी को साफ करने के लिए इसे पांच भागों में बांटा गया है। गंदा पानी पहले भाग में आता है, जहां इसकी गाद जम जाती है और इसके बाद पानी दूसरे भाग में डाल दिया जाता है। पांचों में भागों में यही क्रम दोहराया जाता है। पांचवें हिस्से में जाने बाद पानी पूरी तरह से साफ हो जाता है, जिसे किसानों को खेती के लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है। लोग पंप-इंजन में अपने खर्च पर डीजल डालकर खेतों की सिंचाई करते हैं। सरपंच बताते हैं कि जब इस काम को शुरू किया तो विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उनका उत्साह वर्धन किया था। इतना ही नहीं गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक अनुदान से इस प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक मदद भी की थी।
गांव के पंच प्रेम चंद बताते हैं कि इस प्रयोग का लाभ गांव की व्यायाम शाला को भी मिल रहा है। इस तालाब से साफ होने वाले पानी को व्यायाम शाला तक पहुंचाया जाता है, जहां उससे पौधों की सिंचाई की जाती है। प्रेम चंद के अनुसार यह व्यायाम शाला भी गांव के युवकों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ सौगात साबित हो रही है।
चंडीगढ़ परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त बतौड़ निवासी हेम सिंह बताते हैं प्रधान मंत्री ने मन की बात में उनके गांव का जिक्र दुनिया भर में गांववासियों का सम्मान बढ़ाया है। इससे गांव के युवा वर्ग में आगे और काम करने की प्रेरणा जगी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह गांव इस क्षेत्र के लिए आदर्श स्थापित करेगा।
पंचकूला जिला अदालत में अधिवक्ता बतौड़ निवासी मोना ठाकुर बताती हैं कि प्रधान मंत्री ने आज जिस प्रकार से गांववासियों की सराहना की है, उससे यहां उत्साह का वातावरण बना है। गांव की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए भी अब लोग प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि जब गांव के लोग स्वयं प्रेरणा से काम शुरू कर देते हैं तो प्रशासन भी सहयोग करने लगता है।
बतौड़ निवासी मुकेश कुमार पंडित कहते हैं कि ‘मन की बात’ में गांव का जिक्र होने से उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। यह तालाब सांपों का घर हो चुका है, जिससे आसपास के लोगों में डर का माहौल रहता था। गांव की पंचायत और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला है। अब यह पानी खेती के लिए लाभकारी हो गया है। समस्या का निराकरण होने के साथ-साथ किसानी में भी फायदा हो गया है।
महिला पंच नेहा बताती हैं कि इस तालाब के सुधार से जहां गंदे पानी की समस्या का निराकरण हुआ है वहीं अब यहां हो रहा मछली पालन पंचायत की आमदनी का स्रोत भी बन गया है। इसके लिए उन्होंने सरपंच के प्रयास और विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के सहयोग की भी सराहना की।
कोट्स ….. ‘‘देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जब हरियाणा के प्रभारी थे तब पांच वर्ष तक पंचकूला में रहे थे। उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव का स्वयं भ्रमण किया हुआ है। उन्होंने पंचकूला को विकसित होते हुए भी देखा है। आज जिस प्रकार गांव बतौड़ की पंचायत व गांववासियों ने सरपंच लक्षमण दास के नेतृत्व में पांच तालाबों का निर्माण करके गंदे पानी को साफ करके खेतों में सिंचाई के लिए प्रयोग किया जा रहा है। यह एक अति सराहनीय प्रयास है। इससे गांव के साथ-साथ किसानों की खुशहाली के भी नए आयाम स्थापित होंगे। इसके साथ-साथ तालाब में मछली पालन का भी ठेका दिया है, जिससे गांव की आय का सजृन भी हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात से दुनिया भर में इस गांव की पहचान स्थापित कर दी है। इसके लिए प्रधान मंत्री का आभार’’।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:21:442021-01-31 16:22:29‘मन की बात’ से बतौड़ बाग-बाग
पंचकुला: उपायुक्त पंचकुला श्री मुकेश कुमार आहूजा ने 31 जनवरी को सकेतड़ी गाँव में लगाए गए पोलियो बूथ से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया और बताया की राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी, लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के चलते इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था । अभियान के दौरान शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो वायरस से बचाने के लिए ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी चूंकि भारत वर्ष पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रेहता है, इसलिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है और अभिभावकों से अपील की की वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर दिलवाएँ । पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है । जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें । इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, दंत चिकित्सक डॉ लक्ष्मी, एफ़.पी.ए.आई प्रेसिडेंट श्री विनोद कपूर के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
स्वास्थय विभाग पंचकुला की सिविल सर्जन पंचकुला डॉ जसजीत कौर ने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र कोट में जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई और बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 71203 (Rural-42375, Urban-28828) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 507 (Rural-339, Urban-168) तय बूथ, 26 (Rural-19, Urban-7) मोबाइल टीमें और 24 (Rural-13, Urban-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है और इसमें लगभग 1600 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और 82 सूपर्वाइज़र द्वारा भाग लिया जा रहा है । इस अभियान को और दो दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा। जो बच्चे दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी । कोविड-19 महामारी के चलते सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी ।
इसी प्रकार जिले में एस.डी.एच कालका अस्पताल में जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव कौशल व अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों में सरपंचो, पंचो ने संस्था प्रभारी की मौजूदगी में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की । डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, मलिन बस्तियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए ।
इस तरह अभियान के पहले दिन जिले में 40119 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-29208, शहरी क्षेत्र-10911) पोलियो की दवा पिलाई गई है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:12:462021-01-31 16:12:54पल्स पोलियो अभियान 2021 की हुई शुरूआत, पांच साल से कम उम्र के 40119 बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा
पंचकूला 30 जनवरी – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय के सभागार में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के गांव बतौड़, मौली व खटौली के मुर्गी फार्म हाउस में सर्वे अभियान चलाएं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के इन गांवों में स्थित पोल्ट्री फार्मो को पशु संक्रमण एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियत्रंण अधिनियम 2009 के तहत एवियन इन्फलुऐंजा एच5एन8 से प्रभावित जाॅन घोषित किया है। इनमें लगभग 1.50 लाख मुर्गियां हैं। इनके लिए टीमों का गठन कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा इन पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले पोल्ट्री फार्म को भी प्रभावित जाॅन में शामिल किया गया है।
उपायुक्त बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में मुर्गियांे के लिए विभाग द्वारा मुआवजा देने का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा ताकि फार्म मालिकों को हुए नुकसान की भरपाई तुरंत की जा सके। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की टीम विशेषकर पोल्ट्री फीड की एसेसमेंट करने का कार्य करेगी।
बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, एसीपी सतीश शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज, एएलसी नवीन शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उपनिदेशक पशुपालन सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-30 17:16:272021-01-30 17:16:30उपायुक्त ने जिला सचिवालय के सभागार में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के गांव बतौड़, मौली व खटौली के मुर्गी फार्म हाउस में सर्वे अभियान चलाएं।
पंचकूला 30 जनवरी- जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 31 जनवरी से दो फरवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक में देते हुए बताया कि जिला में पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 42665 तथा शहरी क्षेत्र के 28828 बच्चे शामिल किए गए है। इनके लिए 339 ग्रामीण क्षेत्र, 169 शहरी क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 24-24 ट्रांजिट एवं मोबाईल टीमें भी बनाई गई है जो विशेषकर ईंट, भटठों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं 1564 कर्मचारियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है तथा 67 सुपरवाईजर निगरानी के लिए नियुक्त किये है जिसमें 47 ग्रामीण व 20 शहरी क्षेत्रों मंे तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, एसीपी सतीश शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज, सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-30 17:16:212021-01-30 17:16:24जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 31 जनवरी से दो फरवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पंचकूला 30 जनवरी- डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस शांति मार्च की अगुवाई चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रंजुप्रसाद ने की। शांति मार्च मुख्य पोस्ट आफिस सैक्टर 8 से चलकर, गीता चैक, टोपायरी पार्क के साथ साथ होते हुए शहीद मेजर संदीप संाखला चैक पर सम्पन्न हुआ। इसके बाद भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया उन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित की।
प्रतिभागी अपने हाथों में तख्ती लिए हुए नागरिकों को अनुशासन, सत्य, अहिंसा, प्रेम और शांति का संदेश दे रहे थे। शांति मार्च में बहुत ही मनभावक और जीवन के लिए प्रेरणादायी विचार जिन्हें देखने वाले प्रभावित होकर रास्तें मंे भी शांति मार्च से जुड़ते जा रहे थे। इस प्रकार यह शांति मार्च नागरिकों के लिए बहुत ही प्रेरणा का स्त्रोत बना और चलते चलते बहुत बड़ा काफिला बन गया। प्रतिभागियों ने बड़े ही भव्य ओर शानदार ढंग से शांति मार्च में भाग लिया।
मुख्य डाकपाल जनरल रंजुप्रसाद ने जयघोष के नारों के साथ शांति मार्च लगभग दो किलोमीटर लम्बे सफर में उनके साथ डाकघर की बचत व बीमा योजनाओं को दर्शाने वाली झांकी भी साथ साथ चल रही थी। शहीद मेजर संदीप सांख्ला चैक पर लगाए गए चरखे के समीप महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाकर सभी प्रतिभागियों ने उन्हें पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं निर्मल सिंह, अधीक्षक डाकघर अरूण गोयल, सहायक निदेशक व्यवसाय देसूराम, सहायक निदेशक तकनीकी रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार सहित सैंकड़ों डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-30 17:12:422021-01-30 17:12:47डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर शांति मार्च का आयोजन किया गया।
पंचकूला 30 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि चरखा गांवों के विकास की समृद्वि का प्रतीक है। इसके माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि गंावों में आर्थिक सम्पन्नता आएगी तो वह देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भारतीय डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से मुख्य डाकघर सैक्टर 8 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। जिन शहीदों एवं स्वतन्त्रता सेनानियों ने देश के लिए बलिदान दिया उनकी याद में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी के चित्र के पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। उन्होंने पंचकूला के शहीद मेजर अनुज सूद के पिता बिग्रेडियर सी.के.सूद व उनकी माता सुमन दहिया को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा डाकघर में खादी से बनी स्वदेशी वस्तुओं के बिक्र्री केन्द्र का भी लोकार्पण किया। उन्होंने शांति मार्च को भी हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने फिलैटली विशेष आवरण का भी विमोचन किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह दिन हमें आजादी दिलाने के लिए सघर्ष करने ओर आजादी के बाद शहादत पाने वाले महात्मा गांधी की याद दिलाता है जिन्होंने हमें सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश के नागरिक आत्मनिर्भर और समृद्व बनते है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी लोकल फाॅर वोकल के लिए प्रेरित करते हैं और हमारे देश के नागरिकों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का काम कर रहे है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया जा सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डाकघर के माध्यम लघु बचत एवं बीमा जैसी कई बेहतर योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनका नागरिकों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाआंे का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए ताकि नागरिक इन योजनाओं से अपने जीवन को संवार सके।
कार्यक्र्रम को सम्बोधित करते हुए नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि निगम की ओर से मेजर अनुज सूद की स्मृति में सड़क का नामकरण मेजर अनूज सूद किया गया है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्रियान्वित किया गया है।
चीफ पोस्टमास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने कहा कि डाकघर में बचत, सुकन्या समृद्वि योजना, पीएलआई, सीनियर सिटिजन, बीमा सुरक्षा, अटल पैशंन, जीवन ज्योति बीमा आदि योजनाओं का डिजिटलाईजेशन कर दिया गया है। इसके अलावा मनरेगा, माईग्रेेंट लेबर, एवं एईपीएस के तहत 10 हजार रुपए तक की राशि उपभोक्ताओं को उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है। यह योजनाएं नागरिकों के लिए बहुत ही कारगर और लाभदायक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में भी डाक सेवाएं जारी रही।
इस अवसर पर सीनियर सिटीजन की ओर से देशभक्ति सांग, स्कूली बच्चों द्वारा समूहगान प्रस्तुत किया। पार्षद नरेन्द्र पाल, सोनिया सूद, उमेश सूद, निदेशक डाक सेवाएं निर्मल सिंह, अधीक्षक अरूण गोयल, सहायक निदेशक व्यवसाय देसूराम, सहायक निदेशक तकनीकी रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-30 17:09:302021-01-30 17:09:33हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भारतीय डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से मुख्य डाकघर सैक्टर 8 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
पंचकूला 29 जनवरी- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य मुख्यालय क्वार्टर पंचकूला में एंटी लेप्रोसी डे पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। इसका उद्घाटन महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा डॉ. सूरजभान कंबोज ने किया। महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा ने संबोधित करते हुए इस दिन को मनाने के उद्देश्यों के बारे में समझाया कि आम जनता में कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करनेष्के लिए जागरूकता पैदा की जाए। उन्होंने बीमारी के शीघ्र पता लगाने और उपचार के लिए आम लोगों को आत्म-रेफरल के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के सभी जिलों में प्रारंभिक स्तर पर कुष्ठ रोगियों के निदान के लिए सक्रिय खोज कर रहा है। मुख्य रूप से कुष्ठ रोग के कारण विकलांगता को कम करने के लिए मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) को जल्द से जल्द शुरू करना है।
राज्य कुष्ठ अधिकारी, हरियाणा डॉ. रीता कोतवाल चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा ने पहले से ही प्रति 10000 जनसंख्या पर 0.10 की व्यापकता दर के साथ कुष्ठ रोग का उन्मूलन का दर्जा हासिल कर लिया है। हरियाणा में कुष्ठ मामलों की कुल संख्या दिसंबर 2019 के 426 मामलों की तुलना में अब तक 306 है। इनमें से अधिकांश मामले दूसरे राज्य के प्रवासी हैं। हरियाणा में कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए राज्य की अंतिम सुविधा भी बेहतर है।
कार्यक्रम में कुष्ठ जागरूकता के लिए बहुत सी गतिविधियाँ की गईं जिनमें भजन और नुक्कड़ नाटक शामिल हैं। घटना में कुष्ठ रोगियों को भी आमंत्रित किया गया और जनता के साथ बातचीत की थी। अक्सर उनसे पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर का एक सत्र भी चलाया गया, जिसमें जनता से 10 प्रश्न पूछे गए और प्रतिभागियों के बीच उपहार वितरित किए गए। त्वचा विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप सिंह सहानी ने घटना स्थल पर प्रश्नों को संबोधित किया। घटना के अंत में कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करने का संकल्प जनता द्वारा लिया गया। एडीजीएच डा. वीना सिंह ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया। डा. तलविन्द्र, डा. गुलशन, आॅपरेटर अजय राठी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-29 17:32:092021-01-29 17:32:12राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य मुख्यालय क्वार्टर पंचकूला में एंटी लेप्रोसी डे पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया।
पंचकूला 29 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा कि वर्ष 2020-21 में जिला में कृषि मशीनीकरण को बढावा देने के लिए सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनिजम, समेम योजना के तहत फसल अवशेष प्रबन्धन व अन्य कृषि यन्त्रों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि कृषि विभाग हर वर्ष केन्द्र की समेम योजना के अन्तर्गत छोटे व मंझले किसानों को इस योजना के तहत फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्रों जैसे कि स्ट्रा बेलर, हरैक, शर्ब मास्टर/रोटरी शलेशर, टैªक्टर चालित पाॅवर वीडर, टैªक्टर चालित रिपर-कम-वाइन्डर, लैजर लैंड लैवलर, स्ट्रा रिपर, टैªक्टर चालित स्प्रेयर पम्प, रिपर वाइन्डर (4/3 पहिया), मल्टि काॅप प्लांटर/मक्का बिजाई मशीन, न्युमैटिक प्लांटर, काॅटन सीड ड्रिल, टैªक्टर चालित बूम स्प्रेयर इत्यादि पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। किसान इन अनुदान योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाऐं।
उपायुक्त ने बताया कि किसान इन यनत्रों से न केवल अपनी खेती का मशीनीकरण कर सकते हैं अपितु इन कृषि यन्त्रों को कियाए पर चला कर लाभ कमा सकते हैं। योजना का लाभ लेने हेतू इच्छुक किसान विभाग की वैबसाईट www.agriharyanacrm.com) पर 31 जनवरी 2021 तक आनॅलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यन्त्रों की लागत 2.5 लाख से कम है उसके लिए 2500/-रू0 व जिन यन्त्रों की लागत 2.5 से अधिक है उसके लिए 5000/-रू0 की टोकन राशि जमा करवानी होगी जोकि रिफन्डेबल होगी।
उपायुक्त ने बताया कि किसान उक्त कृषि यन्त्रों में से अलग-अलग तरह के किन्ही तीन यन्त्रों हेतू आॅनलाईन आवेदन कर सकते हंै। किसान ने उसी कृषि यन्त्र पर पिछले चार वर्षाे मंे अनुदान का लाभ न लिया हो। टैªक्टर चलित कृषि यन्त्र पर अनुदान हेतू किसान के पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत अपना टैªक्टर होना अनिवार्य है। किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। जिले में कुल 143 कृषि यन्त्रों का सीमित लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इसके उपरान्त किसान को कृषि यन्त्रों की खरीद सूचिबद्ध कृषि यन्त्र निर्माताओं से करके अपने कृषि यन्त्र को बिल, ईवे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व कृषि यन्त्र के साथ लाभार्थी की फोटो इत्यादि पोर्टल पर अपलोड करवानी होगी साथ ही इन सभी की मूल प्रतियां सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य है। इसके उपरान्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरान्त बजट की उपलब्धता अनुसार सामान्य वर्ग के किसान को अनुदान राशि का लाभ दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-29 17:24:072021-01-29 17:24:11फसल अवशेष प्रबन्धन व कृषि यन्त्रों पर दिया जा रहा अनुदान-उपायुक्त