Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मनोहर लाल का सपना वनाच्छादित हरियाणा को साकार करने की पहल

पंचकूला,

For Detailed News-

हरियाणा के प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्व विद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए प्रकृति शिक्षा के अध्याय को साकार करने के लिए वन विभाग हरियाणा विशेष कार्य योजना तैयार किया है। इस अभियान के तहत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिणिक भ्रमण कार्यक्रम नागरिकों के लिए वृक्ष खेती से आत्मनिर्भर भारत की और, जन संचार के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला जैसी गतिविधियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को प्रकृति रक्षा का सहयात्री बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी की प्रेरणा से वन-वन्यप्राणी एवं शिक्षा मंत्री हरियाणा श्री कंवरपाल जी के मार्गदर्शन में वनाच्छादित हरियाणा का मार्ग शिक्षा के मंदिरों से ही निकलेगा। इसलिए विद्यार्थियों को वृक्षदूत बनने की शिक्षा प्रदान करनी होगी। प्रधान मुख्य वनसंरक्षक हरियाणा  श्री वी. एस. तंवर ने कहा की हरियाणा के समस्त विभागों की संयुक्त कार्यसंस्कृति विकसित करते हुए पौधारोपण ही नहीं पूर्व में लगाये गये पौधों को वृक्ष बनने तक के नैतिक दायित्व के संस्कार से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि सर्दी कम होते ही फरवरी माह में खाली पड़ी ज़मीनो पर सामुदायिक हिस्सेदारी से पौध संस्कृति को जीवन जीने का आधार बनाया जाएगा। बागवानी संस्कृति हर घर आंगन में नज़र आये इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी।

https://propertyliquid.com

नेश्नल पार्क कलेसर यमुनानगर हर्बल पार्क चुहड़पूर नेचर कैंप थापली पंचकुला, पक्षी बिहार भिंडावास झज्जर, पक्षी बिहार सुल्तानपुर गुरूग्राम को समाज के लिए प्रकृति दर्शन केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी चिड़िया घरों एवं प्रकृति संर्वर्द्धन केन्द्रों को भी रचनात्मक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। फरवरी माह में हमारी नदियां जीवन धारा है अभियान के तहत यमुना नदी के किनारे सभी पंचायतों में विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। सभी हर्बल पार्क में औषधीय पौधों के महत्व को बताने के लिए पर्यावरण मडंप स्थापित किया जाएगा। एन.जी.टी. की गाईड लाईन को पत्येक विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए पर्यावरण साहित्य वितरित किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू मीटिंग को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि ई-आॅफिस मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजैक्ट है, और मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रोजैक्ट की मोनेटरिंग कर रहे है। इस काम को सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से लेते हुए काम में तेजी लाये और सभी विभाग ई-आॅफिस से जल्दी से जल्दी जुड़े।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य है, सभी विभागों को ई-आॅफिस से जोड़कर कागजी कार्य को खत्म करना है और पर्यावरण को बचाना है। कई बार देखा गया है कि जरूरी फाईल एक अधिकारी व कर्मचारी के पास लंबे समय तक पड़ी रहती है और जरूरतमंद व्यक्ति को इसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ई-आॅफिस से प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी और किस अधिकारी ने कितने लंबे समय तक फाईल को रोका है, ये प्रथा भी खत्म हो जायेगी और काम समय पर तेजी से हो सकेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ई-आॅफिस के काम में लापरवाही बर्दाशत नहीं जायेगी। उन्होंने बैठक में कई विभागों के हैड नहीं आने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग में सभी विभागों के हैड आॅफ दी डिपार्टमैंट जरूर ई-आॅफिस की मीटिंग अटेंड करें और ई-आॅफिस को लेकर अपने अपने विभागों की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताये।


बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सैलेट, टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग, स्पोर्टस, हैल्थ, एजुकेशन, डीपीआरओ, पुलिस ट्रांसपोर्ट, लेबर, एनिमल हजबेंडरी, माईंस एवं जियोलाॅजी, काॅपरेशन डिपार्टमेंट, होर्टिकल्चर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल का पदग्रहण करने पर बड़ी गरमजोशी के साथ किया गया भव्य स्वागत

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय में नवनिर्वाचित मेयर श्री कुलभूषण गोयल को पदग्रहण करने के मौके पर फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए।

पंचकूला, 7 जनवरी- नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय में मेयर का पद संभाल लिया है। इस अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल के पद संभालने पर उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया।

For Detailed News-


 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेयर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। नगर निगम की ओर से आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ साथ निगम के पार्षदों ने भी उन्हें पुष्प देकर उनका स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, ओमप्रकाश देवी नगर सहित नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने भी पुष्प देकर मेयर का स्वागत किया।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मेयर कुलभूषण गोयल द्वारा मेयर का पद संभालने से नगर निगम की कार्यशैली में बेहतर परिवर्तन आयेगा और विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि चार पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने, पंचकूला को प्लास्टिक फ्री करने के साथ-साथ अवैध कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त व जिला पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक आयोजित कर रूप रेखा तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से शहर को सुंदर, स्वच्छ व हराभरा बनाने की दिशा में भी विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। वैकेटहाॅल मालिकों को पंचकूला में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा ताकि विवाह-शादियों के माध्यम से राजस्व में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को एक जगह स्थान उपलब्ध करवाकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधायें देने की दिशा मंे भी जोरशोर से तैयारी चल रही है।


इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में बोलते हुए निगम के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के आशीर्वाद से सबसे पहले 14 जनवरी को सुखदर्शनपुर में गऊशाला का उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ साथ शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतो से निजात दिलवाने को प्राथमिकता दी जायेगी। शहर को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा। शहर को हराभरा बनाने के लिये बागवानी को भी बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ-साथ मौहाली व जीरकपुर के उघोगपतियों को निवेश करने की दिशा में भी विशेषतौर पर आग्रह किया जायेगा ताकि वे यहां पर वेकेटहाॅल जैसी सुविधायें उपलब्ध करवा सके। पंचकूला में जीरकपुर और मौहाली से जमीन के रेट भी कम है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पल्स पोलियो एवं ईसंजीवनी ओपीडी को लेकर आयोजित चिकित्सकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला  6 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि   जिला के नागरिकों को घर बैठे ही ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में ई-संजीवनी ओपीडी की समीक्षात्मक  बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी बेहतरीन योजना है। इसके लिए अस्पताल में हैल्पडेस्क भी बनाया गया है जिससे रोगी को पूरी जानकारी देने के साथ साथ परामर्श देकर मानसिक रूप से भी सशक्त बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ईसंजीवनी के माध्यम से नागरिकों को अब हर छोटी समस्या के लिए हस्पताल आने की आवश्यकता नहीं। इसके लिए दवा हेतू ई-पर्ची प्राप्त करें और संबधित डाक्टर से स्वास्थ्य संबधी परामर्श लें। विभाग द्वारा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा सांय 3 से 5 बजे तक सोमवार से शनिवार लगातार ई-संजीवनी ओपीडी कार्यक्रम शुरू किया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा ईसंजीवनी एप भी बनाया गया है। इसलिए ईसंजीवनी एप डाउनलोड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े ओर यह एप डाउनलोड करवाएं। इसके लिए बाल सदन, रैडक्रास, बाल कल्याण परिषद एवं अन्य वैल्फेयर एसोसिएशनों को भी एप से जोड़ा जाए ताकि ईंसंजीवनी ओपीडी के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। उन्होनंे कहा कि जिला के हैल्थ वैल्नेस सेंन्टर एवं आयुवेर्दिक अस्पतालों के चिकित्सकों को भी इसमें शामिल किया जाए।


बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिला में 200 से अधिक चिकित्सकों को रजिस्टर्ड किया गया है। सभी नागरिकों तक पहंुच सुनिश्चित करने के लिए ईसंजीवनी एप के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पंचकूला 6 जनवरी- जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

For Detailed News-


यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम हर साल चलाया जाता है। इसके अलावा दो सब राउण्ड भी चलाए जाते है। उन्होंने बताया कि भारत देश पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों से आने वाले नागरिकों के कारण यह रोग न फैल सके। इसके लिए विभाग द्वारा पोलियो उन्मूलन अभियान जारी किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 42665 तथा शहरी क्षेत्र के 28828 बच्चे शामिल किए गए है। इनके लिए 339 ग्रामीण क्षेत्र, 169 शहरी क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 24-24 ट्रांजिट एवं मोबाईल टीमें भी बनाई गई है जो विशेषकर ईंट, भटठों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं 1564 कर्मचारियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है तथा 67 सुपरवाईजर निगरानी के लिए नियुक्त किये है जिसमें 47 ग्रामीण व 20 शहरी क्षे़त्रों मंे तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस नैशनल पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।


बैठक में एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, एसीपी नुपूर बिश्नोई, सचिव रैडक्रास सविता अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के क्षेत्रीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

पंचकूला 5 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के क्षेत्रीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए इस योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि लोगों को इसका जल्द से जल्द लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़कर योजना को सफल बनाएं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को तभी मिलेगा जब उनके परिवार पहचान बन जाएगें। उन्होंने बताया कि सरकार की 100 से ज्यादा जनकल्याणाकरी योजनाएं क्रियान्वित हैं जो परिवार पहचान पत्र से जोडी गई है।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के विशेषकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों से अपील की कि वे सभी लोग आगे बढकर अपने पहचान पत्र बनवाएं ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ जल्दी मिले ओर वे समाज की मुख्यधारा से जुड सके। बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरू वशिष्ठ, जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक नीरज, शिक्षा, राजस्व, एवं खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मौजूद रहे। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदो को अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ती उमाशंकर ने दिलवाई शपथ-

पंचकूला, 5 जनवरी- अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहे।

For Detailed News-


इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त ने श्री कुलभूषण गोयल को महापौर की शपथ दिलवाई। इसके साथ-साथ उन्होंने वार्ड नंबर एक के पार्षद नरिन्दर पाल सिंह लुबाना, वार्ड नंबर दो के सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 3 की श्रीमती रितु, वार्ड नंबर 4 की श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 के जय कुमार कौशिक, वार्ड नंबर 6 के पंकज, वार्ड नंबर 7 की श्रीमती उषा रानी, वार्ड नंबर 8 के हरिंद्र मलिक, वार्ड नंबर 9 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 10 की श्रीमती गुरमेल कौर, वार्ड नंबर 11 से श्रीमती ओमवती पूनिया, वार्ड नंबर 12 से श्रीमती सोनू, वार्ड नंबर 13 से सुनीत कुमार, वार्ड नंबर 14 से सुशील गर्ग, वार्ड नंबर 15 से गौतम प्रसाद, वार्ड नंबर 16 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर 17 से अक्षयदीप चैधरी, वार्ड नंबर 18 से संदीप सिंह, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती परमजीत कौर व वार्ड नंबर 20 से सलीम को भी शपथ दिलवाई। समारोह में महापौर एवं पार्षदों ने विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्वा रखने और कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निवर्हन करने का शपथ ली। वार्ड न0 4 सोनिया सूद व परमजीत कौर ने पंजाबी में शपथ ली शेष सभी पार्षदों ने हिन्दी में शपथ ली।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के आयुक्त आर.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, उपमंडल अधिकारी नागरिक रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया बीजेपी के जिला पार्टी प्रधान अजय शर्मा,, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, उमेद सूद सहित प्रशासनिक व निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को जिला के 6 सामुदायिक केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।

 पंचकूला  5 जनवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को जिला के 6 सामुदायिक केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया है।


यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा राज्य स्टीरिंग कमेटी एवं राज्य टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान मुख्य सचिव को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के कालका, पिंजौर व बरवाला तथा शहरी क्षेत्र के सैक्टर 16, 21 व सैक्टर 26 की सामुदायिक स्वास्यि केन्द्रों में कोरोना वैक्सिन का ड्राई रन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में जिला व उपमण्डल स्तर पर वैक्सिन के रखरखाव बारे सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर के अलावा 50 से ऊपर की आयु  तथा इससे कम आयु के लोगों को प्राथमिकता अनुसार कोरोना वैक्सिन दी जाएगी।


वीसी मंें सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरू वशिष्ठ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला को मिला पहला ई-वाहन-अतिरिक्त उपायुक्त

पंचकूला 4 जनवरी- जिला में ई-वाहनों को बढावा देने एवं प्रदूषण रहित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए न्यू मिनी सचिवालय से ई-वाहन को हरी झण्डी दिखाकर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा ने किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में ई वाहन उपलब्ध हो जाने से ग्रीन एनर्जी को बढावा मिलेगा और प्रदूषण से भी लोगों को निजात मिलेगी। इसलिए सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से पंचकूला में पहले ई-वाहन की शुरूआत की गई है।  

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा  कि देश में सौर ऊर्जा का प्रर्याप्त ओर असीमित भण्डार है। जिनका पर्याप्त मात्रा में उपयोग किया जा सकता है। बढते हुए प्रदूषण को कम करने और साफ एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए सौर ऊर्जा उपकरणों पर सबसिडी प्रदान कर रही है। इसलिए नागरिकों को सौर ऊर्जा पर मिलने वाली सबसिडी का लाभ उठाना चाहिए और अपने घरों, फैक्ट्री आदि पर भी सोलर से बने हुए उपकरण लगाने चाहिए।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से जिला पंचकूला में यह पहला ई-वाहन है जिसे सौर ऊर्जा से चार्ज किया जाएगा। इस अवसर पर पीओ राजेन्द्र सिंह, एपीओ नरेश चहल सहित कई सोैर ऊर्जा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

प्रदेश में पहला ई-चार्जिंग केन्द्र समपिर्त-तरूण कपूर

वहनों की आवाज के साथ प्रदूषण भी कम होगा।

पंचकूला  4 जनवरी। पैट्रोलियम एवं नैचूरल गैस मंत्रालय भारत सरकार के सचिव तरूण कपूर अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा टी सी गुप्ता की उपस्थिति में अक्षय ऊर्जा भवन पंचकूला में इलेक्ट्रोनिक्स गाड़ियों के प्रचलन को बढावा देने के लिए प्रदेश के पहले ई-चार्जिंग स्टेशन का उदघाटन किया। इसमें सभी प्रकार के इलैक्ट्रिक वाहनों को फ्री चार्जिंग की सुविधा प्रदान की गई है।

For Detailed News-


इस मौके पर उनके साथ महानिदेशक एवं सचिव अक्षय एवं नवीनीकरणीय विभाग के डा. हनीफ कुरेशी, महानिदेशक परिवहन आर आर फुलिया, उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा भी उपस्थित थे।


पैट्रोलियम एवं नैचूरल गैस मंत्रालय के सचिव तरूण कपूर ने बताया कि यदि इलैक्ट्रोनिक वाहनों के लिए पर्याप्त मात्रा में ई चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध होंगें तो लोग इन वाहनों का अधिक उपयोग कर सकेगें। उन्होंने कहा कि पैट्रोल एवं डीजल को बाहर से मंगवाना पड़ता है, लेकिन हमारे पास सौर ऊर्जा का पर्याप्त भण्डार हैं। इसलिए ई चार्जिंग के लिए केन्द्र देश के हर कोने में स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अब इलेक्ट्रोनिक युग में ई-वाहनों का प्रचलन बढना अनिवार्य है। इसके लिए पैट्रोल पम्पों पर भी चार्जिंग प्वांईट की सुविधा मुहैया करवाने के लिए सरकार द्वारा केन्द्र बनाए जा रहे है।

https://propertyliquid.com


नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विभाग के एसीएस टी सी गुप्ता ने कहा कि अक्षय ऊर्जा सरंक्षण करने वाला हरियाणा भारत का पहला प्रदेश है। इसके उपयोग के लिए हरियाणा सरकार ने अनेक आवश्यक कदम उठाए है जिसका अधिक लाभ नागरिकों को मिला है। उन्होंने कहा कि ई चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो जाने से नागरिकों का ई वाहनों की ओर रूझान होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के दौरान हरियाणा के विभागों में हायर की जाने वाली गाड़ियों में ई-वाहनों को ही लिया जाएगा। यदि कोई ई वाहन नहीं है तो उन्हें विभागों में हायर नहीं किया जाएगा। इसलिए जनता को सरकारी कार्यालयों में यह सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में 500 स्थानों पर ई चार्जिंग स्टेशन लगाने का निर्णय लिया है ताकि हर तीन किलोमीटर के क्षेत्र में एक इलेक्ट्रोनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो सके। इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर भी ई चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवाने के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इससे वाहनों की प्रति किलोमीटर डीजल की खपत भी बहुत कम होगी जो कि 7 से 8 किलोमीटर के लगभग है। सरकार की ओर से इन पर सबसिडी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ई-वाहनों की आवाज ओर प्रदूषण भी बहुत कम होगा ओर ई-स्टेशन ई-वाहनों के क्षेत्र में क्रांति लाने में कारगर साबित होगा।    
इस मौके पर करनाल, गुरूग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला सहित 5 ई-वाहनों को चाबी सौंप कर रवाना किया। कार्यक्रम में कवंरजेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड सीईएसएल के साथ हरेडा ने एमओयू भी साईन किया गया जिसके तहत ई-वाहनों के लिए राज्य में इन्फ्रास्क्रचर विकसित किया जाएगा। महाप्रबंधक रजनीश राणा, अतिरिक्त निदेशक ओमदत शर्मा, पीओ पंचकूला राजेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।