पंचकूला अप्रैल 13: ’आजादी का अमृत महोत्सव’’ को लेकर आज केन्द्रीय माल और सेवाकर क्षेत्र, चंडीगढ़ और पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रर्मों का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए अनिल कुमार, प्रिंसीपल कमिश्नर, जीएसटी आॅडिट, पंचकूला ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इस संबंध में 30 मार्च से कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत बनाने व वर्तमान पीढ़ी को देश को आजादी दिलाने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात सेनानीयों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
इसी संदर्भ में आज लगभग 6 किलोमीटर की दौड़ सुखना झील से जीएसटी भवन, सैक्टर-17 चंडीगढ़, लगभग 30 किलोमीटर की साइकिलिंग जीएसटी भवन, सैक्टर-17 चंडीगढ़ से जीएसटी भवन, सैक्टर-25, पंचकूला के बीच आयोजित की गई। जिसे मुख्य आयुक्त सुरेश किशनानी, सीजीएसटी चंडीगढ़ और पंचकूला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोरोना महामारी जिससे पिछले एक वर्ष से सभी जूझ रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए पंचकूला के सैक्टर-25 स्थित जीएसटी भवन में रक्तदान शिविर एवं मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 33 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । वहीं पहली बार ग्रेड बी व सी के 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी कर्मचारियों का मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप लगाने की भी शुरूआत की गई है। पहले मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप ग्रेड ए के अधिकारियों के लिए ही लगाया जाता था।
मुख्य आयुक्त सुरेश किशनानी, सीजीएसटी चंडीगढ़ और पंचकूला द्वारा पंचकूला में पुरस्कार वितरण किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-13 17:35:372021-04-13 17:35:39’आजादी का अमृत महोत्सव’’ को लेकर आज केन्द्रीय माल और सेवाकर क्षेत्र, चंडीगढ़ और पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रर्मों का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 13 अप्रैल- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने करोना के खिलाफ एक और बड़े युद्ध की शुरूआत करते हुए ’टीका उत्सव’ प्रारंभ किया है। यह उत्सव सुप्रसिद्ध समाज सुधारक श्री ज्योतिराव फूले की 194वीं जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल से शुरू किया गया है जो डॉ. बाबा साहेब अबेंडकर की 130वीं जयंती अर्थात 14 अप्रैल 2021 तक चलेगा।
प्रधानमंत्री ने देश की उच्च घनत्व वाली जनसंख्या का हवाला देते हुए लोगों से यह अनुरोध किया कि वे व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने इस संदर्भ में 4-कदम सुझाए ताकि हम इस वायरस को फैलने से रोक सकें और उन लोगों की सहायता करने का महत्व समझाया जो कम पढ़े-लिखे हैं तथा बुजुर्ग है और स्वयं टीका लगवाने के लिए नहीं जा सकते हैं। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि उन वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखा जाए जो संवेदनशील हैं और जिन पर इस वायरस की चपेट में जल्दी आ कर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है।
टीका उत्सव पर प्रधानमंत्री के संदेश के अनुरूप, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। श्री मोदी द्वारा संप्रेषित संदेश की सराहना करते हुए श्री कटारिया ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ पिछले कुछ महीनों में मंत्रालय के योगदान को उजागर किया।
श्री कटारिया ने सूचित किया कि इस मंत्रालय ने, स्वास्थ्य मंत्रालय और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ’एम्स’ के साथ मिलकर इस संकट की घड़ी में वरिष्ठ नागरिकों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में वरिष्ठ नागरिकों के वास्ते उन कार्यों की सूची दी गई है जो करने हैं और जो नहीं करने हैं। यह एडवाइजरी आश्रित वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल रखने वालों के लिए तथा उनकी मानसिक स्थिति को ठीक रखने के लीए भी है। मंत्रालय ने अनुदेशों और उपायों की एक सूची का उल्लेख करते हुए एक कार्यालय ज्ञापन भी जारी किया है, जिनका अनुपालन एकीकृत व्यसनी पुनर्वास केंद्रों/वृद्धाश्रमों/एससी आवासीय/गैर-आवासीय स्कूलों/छात्रावासों में गैर.सरकारी संगठनों और क्षेत्रीय संसाधन प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने न इस संकट का सामना करने के लिए सुरक्षित पारिस्थितिकीय प्रणाली सुनिश्चित करने हेतु सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों की भी चर्चा की। राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक कार्य-योजना ’एनएपीएसआरसी’की एक उप-स्कीम,एकीकृत वरिष्ठ नागरिक कार्यक्रम ’आईपीएसआरसी’ के अंतर्गत, यह मंत्रालय अन्य संगठनों के साथ-साथ, गैर-सरकारी संगठनों ’एनजीओ’ को वरिष्ठ नागरिक गृहों ’वृद्धाश्रमों’ डिमेंशिया/अल्जाइमर से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों हेतु सतत देखभाल गृहों, 50 वृद्ध महिलाओं के लिए गृहों का संचालन और अनुरक्षण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। मंत्री जी ने आईपीएसआरसी के अंतर्गत किए गए प्रयासों पर ध्यान आकृष्ट किया जिनके माध्यम से निर्धन वरिष्ठ नागरिकों को ऐसे गृहों में आश्रय दिया जाता है, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है और उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाता है।
श्री कटरिया ने इस बात पर प्रकाश डाला की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने आईपीएसआरसी के अंतर्गत अग्रिम किश्त के रूप में संगठनों को लगभग 63 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए हैं। श्री कटारिया ने यह उल्लेख भी किया कि सरकार बीपीएल श्रेणी से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों, जो आयु-जन्य विकलांगता/अशक्तताओं से पीड़ित हैं, उनको निःशुल्क सहायक यंत्र और जीवन सहायता उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वयोश्री योजना का भी कार्यान्वयन कर रही है। तथापि कोविड-19 और लॉकडाउन की घोषणा के कारण, अक्टूबर, 2020 से पहले वितरण शिविरों का आयोजन नहीं किया जा सका। तब से, सभी सुरक्षोपाय करते हुए, 37 शिवरों का आयोजन किया जा चुका है जिनमें इस कठिन समय के दौरान 20337 वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिला है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वरिष्ठ नागरिक, समाज के वंचित वर्गों में से एक वर्ग है और उनकी अपनी आयु-जन्य समस्याएं होती हैं जिनके साथ इस वैश्विक महामारी से संबंधित अन्य समस्याएं भी जुड़ गई हैं। इसके अलावा, निर्धन वरिष्ठ नागरिक इतने संवेदनशील होते है कि वे आयु-जन्य बीमारियों के शिकार जल्दी हो जाते हैं। तथापि श्री कटारिया ने यह बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि निर्धन वरिष्ठ नागरिकों को कोई कठिनाई नहीं हो और उनका बहुत ध्यान रखा जाए तथा उन्हें पुनर्वासित किया जाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-13 17:29:162021-04-13 17:29:19प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने करोना के खिलाफ एक और बड़े युद्ध की शुरूआत करते हुए ’टीका उत्सव’ प्रारंभ किया है।
पंचकूला, 12 अप्रैल- सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने गत वर्ष के दौरान अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में मोदी सरकार के ऐतिहासिक निवेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीएमएस-एससी स्कीम के फंडिंग पैटर्न में बदलाव के बाद पहली धनराशि जारी की गई है। सरकार ने कुल लगभग 4000 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2020-21 में जारी किये। इस में सबसे अधिक धनराशि 892.36 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश को, उसके बाद महाराष्ट्र को 558 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश को 450 करोड़ रुपये जारी किये गए है।
कटारिया ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को पूरी तरह से बदल दिया है। केंद्र और राज्यों के बीच फंडिंग पैटर्न को प्रतिबद्ध दायित्व (कमिटेड लायबिलिट) सूत्र से बदल कर 60ः40 के निश्चित शेयरिंग पैटर्न पर कर दिया गया था (पूर्वोत्तर के लिए 90ः10) इससे सरकार की प्रतिबद्धता लगभग चार गुणा बढ़ गई है और सरकार द्वारा रुपये 35,534 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है । इस योजना के लिए 2025-26 तक यह अनुमान है कि इस अवधि के दौरान अनुसूचित जाति समुदाय के लगभग 4 करोड़ युवा लाभान्वित होंगे। उन्होंने आगे बताया कि योजना में केंद्रीय हिस्सेदारी बढ़ाने के अलावा, सरकार ने डीबीटी प्रणाली का उपयोग करके छात्रवृत्ति के भुगतान में देरी से बचने के लिए कई प्रक्रिया सुधार लाए हैं।
रतन लाल कटारिया ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि शिक्षा वह आधारशिला है जिस पर सामाजिक प्रगति की छाप बनती है। नरेंद्र मोदी जी ने अपनी अधिकतम क्षमता हासिल करने के लिए, अज्ञानता और अंधविश्वास के प्रभावों को दूर करने के लिए एवं एक व्यक्ति को ढालने में, गुणवत्ता शिक्षा के महत्व पर कई बार जोर दिया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-12 15:10:562021-04-12 15:10:58अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
पंचकूला, 12 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को रियायती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने https://news7world.com/?cat=33के उद्देश्य से 2015 में पंचकूला के नागरिक अस्पताल से पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप में सीटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ किया गया था। वर्तमान में हरियाणा में पंचकूला सहित कुल 12 सेंटर द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मणिपाल हेल्थ मैप काॅरपोरट हेड आर एस खोखर ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार का यह प्रयास रहा है कि प्रदेश के नागरिको को राडीओलाॅजी कम दाम पर मुहैया करवाई जाये।
उन्होंने बताया कि कोरोना के इस दौर में सीटी स्कैन का महत्व और भी बढ़ गया है। कई बार कोरोना कैरियर होने की सही जानकारी सीटी स्कैन द्वारा ही पता लग पाती है। कोरोना मरीजों का चैकअप किया जाता है तथा सीटी स्कैन केंद्र को कई बार सेनीटाईज किया जाता है। सभी की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7 लाख से अधिक सीटी स्कैन तथा एमआरआई किये जा चुके है। जिसमें से 1 लाख 90 हजार लोग बीपीएल परिवारों से, हरियाणा कर्मचारी तथा एक्सीडेंट में घायल हुए अनजान व्यक्ति इत्यादि को यह सुविधा निशुल्क दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा बाजार से लगभग 30 से 50 प्रतिशत कम दामों पर दी जा रही है। इसके अलावा डायलसिस व कार्डियोलाॅजी की सुविधा भी पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप पर दी जा रही है। भारत में हरियाणा न्यूनतम दरों पर सेवायें देने वाला पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी में केेंसर को डिटेक्ट करने के लिये कोई भी पेट स्कैन सेंटर नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की अनुमति से इस सेंटर को पंचकूला में खोलने का प्रयास किया जायेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-12 15:07:152021-04-12 15:07:17पंचकूला के नागरिक अस्पताल से पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप में सीटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ किया गया था।
पंचकूला, 12 अप्रैल- जिला उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि 13 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिये कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।
श्री मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि श्रद्धालु ई-टोकन के माध्यम से ही माता के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पुलिस द्वारा 20 नाके लगाये गये है। पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने फेस मास्क पहन रखा हो और कम से कम दो गज की दूरी बना रखी हो। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में जगह-जगह पर सेनिटाईजर की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें श्रद्धालु अपना कोविड टेस्ट करवाने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन भी करवा सकेंगे।
श्री मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे लंगर, सांस्कृतिक संध्या, मनोरंजन की गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जायेगा। साथ ही मंदिर की धर्मशालायें भी बंद रहेंगी।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जितना संभव हो सके वे आॅन-लाईन माध्यम से ही माता के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये फेसबुक पेज जय माता मनसा देवी और यूट्यूब पर माता के लाईव दर्शन की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठाये और घर से ही माता के दर्शन करें। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि वे बाहर से प्रसाद न लाये। बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये रियायती दामों पर प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर की सेनिटाईजेशन और फोगिंग की जायेगी। इसके अलावा मेले के दिनों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा स्थापित सूचना केंद्र के माध्यम से समय-समय पर श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के बारे मेें जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180 के हिसाब से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जबकि काली माता मंदिर कालका में 15 मिनट में 120 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु बोर्ड की वेब साईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाया सकता है। हालांकि फिलहाल एक घंटे में लिफ्ट द्वार के माध्यम से 100 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-12 15:07:122021-04-12 15:07:14चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिये कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।
पंचकूला, 9 अप्रैल- केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने सभी देशवासियों से जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्रियों से यह अपील की कि वें कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुझाए गए कार्यक्रम 11 से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए !
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का यह आह्वान 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जयंती और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आया है !
रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना महामारी से जंग उस समय भी फ्रंट पर आकर लड़ी जब हमारे पास न तो टैस्टिंग लैब,मास्क, और न ही वेंटिलेटर थे, और आज हमारे पास अनुभव संसाधन और वेक्सिन भी है आज हम देश के न केवल 9.25 करोड़ लोगों को करोना का टीका लगा चुके हैं बल्कि हम करोना की वैक्सीन भी उपलब्ध करा रहे हैं !
रतनलाल कटारिया ने कहा कि माना करोना कि यह दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है और कल ही एक दिन में करोना वायरस के मामलों में 1 लाख 30 हजार का आंकड़ा पार किया है आज हमें माइक्रो कैंटोनमेंट जोन बनाने पर ज्यादा जोर देना चाहिए, प्रधानमंत्री ने रात्रि कर्फ्यू को करोना कर्फ्यू की संज्ञा देकर एक अग्रणी पहल की है !
रतनलाल कटारिया ने कहा कि भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने पिछले एक साल में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करोना के विरुद्ध एक बहुत बड़ी जंग लड़ी है जो विपक्षी नेता भारत की कोरोना वैक्सीन पर तरह-तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे थे अब वह भारत के कोरोना महामारी से निपटने के मिशन की सफलता से दाएं बाएं बगले झांकने लगे हैं, आज देश में 4.5 करोड़ से भी ज्यादा टीके उपलब्ध हैं, रतन लाल कटारिया ने लोगो से अपील करते हुए कहा की आओ हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी ने कोरोना से निपटने के लिए जो 6 बड़े लक्ष्य जो हैं 1. 5 फ़ीसदी से नीचे लानी है पॉजिटिव रेट 2. 70 फ़ीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट किए जाएं
3. संक्रमित के 30 कॉन्टेक्ट्स चिन्हित हो
4. वैक्सिंग की बर्बादी पर रोक के समुचित उपाय हो
5. ऑक्सीजन,वेंटिलेटर व् एंबुलेंस की समीक्षा की जाए 6.दवाई भी और कड़ाई के मंत्र को हमेशा याद रखना होगा तभी हम इस कोरोना की लड़ाई पर जीत हासिल कर पाएंगे
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-09 18:44:282021-04-09 18:49:45कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुझाए गए कार्यक्रम 11 से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए !
पंचकूला, 9 अप्रैल-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देश को कोरोना मुक्त करने की मुहिम को और आगे बढ़ाते हुए आज हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) सेक्टर-6 पंचकूला द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में एक मेगा कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव का आयोजन किया गया, जिसमें एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
एचएसआईआईडीसी से श्री एम.पी. सिंह (एचओडी बीडीसी, माइनिंग और पीआर) ने बताया कि एचएसआईआईडीसी ने चेयरमेन श्री वी उमाशंकर और प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड महामारी के दौरान भी चुनौतियों का सामना करते हुए उल्लेखनीय कार्य किया, तथा कोविड के समय में भी हरियाणा में करोड़ो रुपये का निवेश आया।
उन्होंने बताया कि यह एचएसआईआईडीसी कार्य कर रहें अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक परिश्रम का ही फल है कि कोविड के समय में भी हरियाणा में करोड़ो रुपये का निवेश आया और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही निगम ने कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईव का आयोजन किया गया।
वैक्सीनेशन के लिए पात्र 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के निगम में कार्यरत कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों पहले ही वैक्सीनेशन कराया था तथा शेष 63 ने इस ड्राइव के दौरान स्वयं आगे आकर वैक्सीनेशन करवाया और अब एचएसआईआईडीसी के पंचकूला स्थित हेडक्वार्टर में कार्यरत अधिकतर पात्र अधिकारियों व कर्मचारियों की वैक्सीनेशन हो गई है।
एचएसआईआईडीसी में आकर इस मुहिम के अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने के लिए श्री एम.पी. सिंह (एचओडी बीडीसी, माइनिंग और पीआर) ने वैक्सीनेशन टीम के सभी सदस्य डा. रिमझिम, ऐएनएम कुलवंत व संगीता तथा उषा का धन्यवाद किया और बताया कि वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी समय पर दी जायेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-09 18:40:252021-04-09 18:40:28एचएसआईआईडीसी में मेगा कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन
पंचकूला, 9 अप्रैल- जिला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिले के विभिन्न विभागों और सभी इंसीडेंट कमांडरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में तेजी से फैल रहा है परंतु पंचकूला में इसे हम सभी ने मिलकर फैलने से रोकने के लिये ठोस कदम उठाने हैं।
उन्होंने जनता से भी अपील की कि कोरोना के नये स्टे्रन को हल्के में न लें। भारत सरकार व मनिस्ट्री आॅफ होम अफेयर और एमएचए व हरियाणा सरकार की गाईड लाईन की पालना करें। दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, सोशल डिस्टेंश रखने में लापरवाही न करें। उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर व अन्य अधिकारियों को कोविड की रेगुलर मोनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये और जो लोग कोरोना की गाईड लाईन का पालन न करें तो उनके विरूद्ध चालानिंग और उचित कार्रवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये किसी भी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य मण्डली सभाओं को आयोजित करने के लिये पूर्व अनुमति आवश्यक है। जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 और 34 के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर जारी किये गये है। इन आदेशो की उल्लंघना करने पर राष्ट्रीय निर्देश व अपराध के उपायों के लिए आईपीसी की धारा 188, 1860 के तहत कानूनी कार्रवाई के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 और 60 के तहत तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने सभी इंसीडैंट कमांडरों को हेल्थ विभाग से तालमेल कर नानकपुरा मढावाला में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता करने के भी निर्देश दिये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन करवाकर कोविड-19 से बच सके।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, सीटीएम सिमरनजीत कौर, सीएमओ जसजीत कौर, एसीपी विजय कुमार, एचएसबीपी के कार्यकारी अधिकारी एन के पायल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अंकित, सहायक लेबर कमीशनर नवीन शर्मा, पाॅलुशन बोर्ड, डीएसडब्ल्यू और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-09 18:35:342021-04-09 18:35:37अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिले के विभिन्न विभागों और इंसीडेंट कमांडरों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
पंचकूला, 8 अप्रैल- आज जिला सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में आगामी 13 से 21 अप्रैल 2021 तक श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चै़त्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति प्रदान की जायेगी। श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180 के हिसाब से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जबकि काली माता मंदिर कालका में 15 मिनट में 120 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाया सकता है। हालांकि फिलहाल एक घंटे में लिफ्ट द्वार के माध्यम से 100 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है। चै़त्र नवरात्र मेले में श्रद्धालु प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर सकेंगे माता के दर्शन।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्राईंन बोर्ड द्वारा माता के दर्शन के लिये ई-टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन प्राप्त करने के लिये इच्छुक श्रद्धालुओं को केवल बोर्ड की वैब साईट www.mansadevi.org.in पर साधारण सी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी, जिसके तुरंत पश्चात उनके मोबाईल नंबर पर एक ई-टोकन भेजा जायेगा, जिसे दिखाकर वे माता के दर्शन कर सकेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि श्री माता मनसा देवी में लोगों की आस्था को देखते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशा का पालन करते हुए मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान माता के दर्शन को छोड़कर भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजन जैसी गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में सड़क किनारे लगने वाली प्रसाद व अन्य सामान की दुकानों को भी अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये रियायती दामों पर 100 और 50 रुपये में पैक्ड प्रसाद की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए माता के दर्शन करते समय कोविड-19 नियमों व दिशा निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क व सेनीटाईजर का अवश्य पालन करें। उन्होंने कहा कि श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये माता के लाईव दर्शन की भी व्यवस्था की गई है। वे फेसबुक पेज जय माता मनसा देवी और यूट्यूब के माध्यम से माता के लाईव दर्शन कर सकेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर निगम के कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे श्री माता मनसा देवी पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में प्रतिदिन फोगिंग, सेनीटाईजेशन और समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पर्याप्त संख्या में मोबाईल शौचालयों की व्यवस्था भी की जाये। इसके अलावा सीएमओ पंचकूला मेले के दौरान सभी दिन चैबीस घंटे पर्याप्त संख्या में मैडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। इसके लिये उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसी जगहों की पहचान करने के निर्देश दिये, जहां ये सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से की जायेगी।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष एमएस यादव, एसीपी विजय कुमार, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. विकास सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-08 17:48:082021-04-08 17:48:10कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्रद्धालु चैत्र नवरात्र मेले में टोकन से ही कर सकेंगे माता के दर्शन-अतिरिक्त उपायुक्त
पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिये सरकार द्वारा नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग की वैबसाईट http://tcpharyana.gov.in/uac को तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप उपरोक्त वर्णित वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करके आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ऐसी काॅलोनियो में लोगों की क्या-क्या जरूरतें है या उन्हें क्या-क्या सुविधायें चाहिए, उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। इस डाॅटा को अपलोड करने की अंतिम तिथि 31.03.2021 थी, जिसको सरकार ने बढाकर 30.04.2021 कर दिया है। उन्होंने जनसाधारण, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और काॅलोनाईजरस से अपील की है कि उपरोक्त दी गई वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन शीघ्र अति शीघ्र करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठायें।
उन्होनंे बताया कि शहर की रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन, स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर, शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बारे जानकारी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585130 से संपर्क किया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-04-08 17:43:442021-04-08 17:43:46हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।